Thursday, February 13, 2020

चीन से सप्लाई बंद होने के कारण भारत में बढ़ी रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन की कीमत, वजह- कोरोनावायरस February 12, 2020 at 08:46PM

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस का असर अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। इसका ताजा उदाहरण है श्याओमी, जिसकी सप्लाई चेन पर कोरोनावायरस का काफी प्रभाव पड़ा है। हाल ही में श्याओमी ने एलान किया कि भारत में रेडमी नोट 8 की कीमत में 500 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ कुछ ही समय के लिए है। यानी कहा जा सकता है सब कुछ ठीक होने तक इसे बढ़ी हुई कीमत के साथ खरीदना होगा। वहीं, अमेजन पर भी यह ऑउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

फिलहाल, कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए ही की गई है। पहले यह 9,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध था लेकिन बढ़ोतरी के बाद यह अब 10,499 रुपए में अवेलेबल है। इसे नई कीमतों के साथ एमआई डॉट कॉम और अमेजन पर लिस्टेड किया गया है। फिलहाल अमेजन पर यह आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है लेकिन अमेजन का कहना है कि 18 फरवरी तक इसका 4 जीबी और 6 जीबी रैम वैरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

रेडमी नोट 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.39 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2280 पिक्सल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन(फ्रंट/बैक), वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर विद एड्रिनो 610 जीपीयू
रैम 4 जीबी / 6 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी
एक्सपेंडेबल 512 जीबी
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+8MP(120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ लेंस)
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी 4000mAh विद 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट
कनेक्टिविटी जीपीएस, वाई-पाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट
सेंसर प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास, रियर फिंगरप्रिंट
डायमेंशन 158.3x75.3x8.35 एमएम
वजन 188 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Redmi Note 8 smartphone price increases in India due to shutdown of supplies from China, reason- Coronavirus

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...