Friday, January 24, 2020

1 रुपए में आटा, शक्कर या किराने का अन्य सामान; ग्राहकों को लुभाने वाले ऑनलाइन ऑफर्स का पूरा सच January 23, 2020 at 11:55PM

गैजेट डेस्क. ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां कई शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं। वे गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, होम अप्लायंस, एक्सेसरीज पर तो 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट का दावा करती हैं। इसका असर ऑफलाइन मार्केट पर दिखाई देता है। वहीं, सैमसंग, श्याओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कई अन्य बड़ी कंपनियां सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही सेल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में अब ग्रॉसरी का डिस्काउंट भी शामिल हो गया है। कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां तो 1 रुपए की लुभावनी डील भी दे रही हैं, लेकिन क्या वाकई ऐसी किसी डील से ग्राहकों को फायदा मिलता है।

1 रुपए में ग्रॉसरी

फ्लिपकार्ट ने ग्रॉसरी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सुपरमार्ट तैयार किया है। यहां पर लगभग सभी प्रोडक्ट को उनकी एमआरपी से सस्ता खरीदा जा सकता है। वहीं, ग्राहकों को लुभाने के लिए 1 रुपए में ग्रॉसरी के कई प्रोडक्ट जैसे आटा, शक्कर, दाल, कोल्ड ड्रिंक, कुकिंग ऑयल, स्नैक्स, पैक्ड आइटम जैसे कई फूड शामिल हैं। हालांकि, इस डील को लेकर कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन भी होती हैं। साथ ही, 1 रुपए वाली डील में लगातार बदलाव भी होते रहते हैं।

1 रुपए वाली ग्रॉसरी से ग्राहकों की बचत

इस डील से ग्राहकों को लगभग 100 प्रतिशत फायदा मिल जाता है। यानी ग्राहकों को एमआरपी पर महज 1 रुपया ही देना होता है। जैसे मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 50 रुपए है, तब उसे केवल 49 रुपए ही देने होंगे। हालांकि, 1 रुपए वाली डील में कंपनी की एक कंडीशन ये भी है कि ग्राहक सिर्फ 3 प्रोडक्ट ही खरीद पाएगा।

1 रुपए में ग्रॉसरी खरीदने की कंडीशन

सुपरमार्ट पर 1 रुपए में ग्रॉसरी खरीदने की कुछ कंडीशन्स हैं। यदि ग्राहक इन्हें फॉलो नहीं करता तब वो 1 रुपए वाली डील को क्रेक नहीं कर पाएगा। इसके लिए जरूरी कंडीशन कुछ इस तरह हैं...

> मिनिमम 450 रुपए की शॉपिंग करने पर ही कोई ग्राहक 1 रुपए वाले प्रोडक्ट को कार्ट कर पाएगा
> 450 रुपए की शॉपिंग के बाद भी ग्राहक को 50 रुपए का डिलिवरी चार्ज चार्ज अलग देना होगा
> ग्राहक 1 रुपए वाले तीन प्रोडक्ट ही खरीद सकता है, इनकी क्वांटिटी भी एक से ज्यादा नहीं होगी
> मिनिमम 1200 रुपए की शॉपिंग करने पर डिलीवरी चार्ज से बचा जा सकता है

1200 रुपए खर्च करने पर भी नहीं होगा फायदा

यदि कोई ग्राहक 1 रुपए की डील के लालच में 1200 रुपए खर्च करता है, तब उसको फायदा हो ये जरूरी नहीं। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है। आशीर्वाद का दस किलोग्राम आटा की एमआरपी 410 रुपए है, लेकिन अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कीमतें...

> ग्रोफर्स पर 10 किलो आटा की कीमत 323 रुपए
> ऑनडोर पर 10 किलो आटा की कीमत 329 रुपए
> बिग बास्केट पर 10 किलो आटा की कीमत 336.05 रुपए
> सुपरमार्ट पर 10 किलो आटा की कीमत 390 रुपए

ग्रोफर्स के 323 रुपए के मुकाबले सुपरमार्ट पर इसकी कीमत 390 रुपए है। यानी दोनों की कीमतों में 67 रुपए का अंतर है। इसी तरह दूसरे ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स पर भी कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। वहीं, ऑफलाइन इन आइटम को ज्यादा कम दाम पर भी खरीदा जा सकता है। कुल मिलाकर जब ग्राहक 1200 रुपए खर्च करेगा तब वो दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तुलना में औसतन 200 रुपए ज्यादा खर्च करेगा। यानी उससे 200 रुपए ज्यादा लेने के बाद 3 प्रोडक्ट 1 रुपए की कीमत में दिए जाएंगे। जो हो सकता है 100 रुपए की भी नहीं हो।

सभी ग्राहक नहीं कर सकते शॉपिंग

ज्यादातर ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म का फायदा सभी ग्राहकों को नहीं मिलता। ये देश की मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद या अन्य पर ही डिलिवरी कर रही हैं। इन ग्राहकों को थोड़ी राहत बैंक ऑफर्स या ऑनलाइन वॉलेट प्लेटफॉर्म से मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Grocery Deal | Flipkart Supermart Grocery Rs 1 Deal Offer Today Latest News and Updates On Flipkart Grocery Deal; Everything You Need to Know

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...