6 जनवरी को डेब्यू करेगा रियलमी 5i, 13 हजार रुपए तक होगी कीमत, मिलेंगे चार रियर कैमरे
January 01, 2020 at 08:50PM
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन X50 के अलावा रियलमी 5i को भी बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत 13200 रुपए तक होगी। कंपनी ने पिछले महीने ही रियलमी 5s, 5प्रो और 5 को बाजार में लॉन्च किया है। यानी 5i चौथा स्मार्टफोन होगा जिसे इस सीरीज में शामिल किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह 6 जनवरी को बाजार में डेब्यू करेगा, यानी इसे X50 के ठीक एक दिन बाद बाजार में उतारा जाएगा। इसे सबसे पहले वियतनाम में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इसे भारत समेत अन्य बाजारों में उतारा जाएगा। हाल ही में रियलमी वियतनाम ने अपने फेसबुक पेज पर लॉन्चिंग डेट कि पुष्टि की। हालांकि तारीख के अलावा फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई डिटेल जारी नहीं की गई है।
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.