Thursday, December 3, 2020

इंफिनिक्स जीरो 8i लॉन्च, मिलेंगे वीडियो रिंगटोन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर; जानिए कीमत से लेकर ऑफर्स तक सबकुछ December 02, 2020 at 10:27PM

किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन जीरो 8i लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन का सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने इसे काफी प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ लॉन्च किया है, जिसे देख कर उम्मीद की जा रही है कि इसे कॉन्फिग्रेशन के अन्य स्मार्टफोन्स को कड़ी चुनौती देगा। पढ़िए क्या खास है इंफिनिक्स जीरो 8i में....

इंफिनिक्स जीरो 8i: भारत में कीमत और उपलब्धता

फोन ब्लैक डायमंड और सिल्वर डायमंड कलर में उपलब्ध होगा।
  • कंपनी ने फोन का एकमात्र वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा।
  • इसकी कीमत 14999 रुपए है। यह इन्ट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी आगे इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
  • फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। पहली सेल 9 दिसंबर, दोपहर 12PM बजे शुरू होगी।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपए का एक्सचेंज बोनस समेत कई बेनीफिट भी ऑफर कर रही है। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी)

भारत में लॉन्च हुआ V20 प्रो 5G, इसमें 44MP का डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा

इंफिनिक्स जीरो 8i: क्या है फोन में खास?

फोन में डायमंड कट कैमरा मोड्यूल है। इसमें चार रियर कैमरे लगे हैं।
  • इंफिनिक्स जीरो 8i में जेम कट डुअल फिनिश टेक्चर दिया गया है, जिसमें मैट के साथ रेनबो ऑरोरा फिनिश शामिल है। फोन ब्लैक डायमंड और सिल्वर डायमंड कलर में उपलब्ध होगा।
  • फोन में 6.85 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो काफी बड़ा है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश्ड रेट और 180 हर्ट्ज का सैंपलिंग रेट मिल जाता है। डिस्प्ले में ही डुअल पंच होल कटआउट है।
  • गेमिंग और मल्टीटास्किंग से फोन गर्म न हो, इसके लिए फोन में मल्टी-डायमेंशनल लिक्विड-कूलिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
  • फोन में डायमंड कट कैमरा मोड्यूल है। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस शामिल है। साथ में क्वाड एलईडी फ्लैश सेटअप भी दिया है।
  • सेल्फी के लिए फोन में दो फ्रंट कैमरे मिलते हैं, जिसमें 16MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है।
  • फोन में 4500 mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक/ 32 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक/ 6.3 घंटे का गेमिंग टाइम / 12 घंटे वेब सर्फिंग/ 49 घंटे टॉकटाइम और 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS7 पर काम करता है, जिसमें रिफ्रेश्ड यूजर इंटरफेस, इम्प्रूव्ड गेम मोड, इम्प्रूव्ड स्मार्ट पैनल, 360 डिग्री फ्लैश लाइट, पावरमैराथॉन टेक्नोलॉजी और वीडियो रिंगटोन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

इंफिनिक्स जीरो 8i: बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन में 4500 mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
डिस्प्ले साइज 6.85 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+
ओएस XOS7 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G90T
रैम+स्टोरेज 8+128GB
रियर कैमरा 48MP+8MP+2MP+AI लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP+8MP
बैटरी 4500 mAh

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेल्फी के लिए फोन में दो फ्रंट कैमरे मिलते हैं, जिसमें 16MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...