Wednesday, November 18, 2020

मीडियाटेक ने खरीदा इंटेल का पावर मैनेजमेंट चिप कारोबार, 630 करोड़ रुपए में हुई डील November 17, 2020 at 11:30PM

ताइवान की फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडिया टेक ने इंटेल इनपीरियन पावर मैनेजमेंट चिप प्रोडक्ट लाइन से जुड़े असेट को खरीद लिया है। मीडियाटेक ने यह खरीदारी अपनी सब्सिडियरी रिचटैक के जरिए की है। यह डील 85 मिलियन डॉलर करीब 630 करोड़ रुपए में हुई है।

प्रोडक्ट लाइन के विस्तार में मदद मिलेगी

इस खरीदारी से मीडिया टेक को अपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करने में मदद मिलेगी। कंपनी एंटरप्राइजेज स्तर पर FPGA, SoC, CPU, और ASIC में इंटीग्रेटिड पावर सॉल्यूशन उपलब्ध करा सकेगी। इंटेल इंपीरियन का पावर सिस्टम-ऑन-चिप (PowerSoC) मॉडयूल पावर सप्लाई के उपकरणों के बेहतर प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। FPGAs, ASICs, प्रोसेसर और अन्य सेमीकंडक्टर की पावर जरूरतों से जुड़ी चुनौतियों पर यह ईजी-टू-यूज उत्पाद खरा उतरता है।

स्मार्टफोन मार्केट में बेहतर होगी मीडियाटेक की स्थिति

मीडियाटेक ने कहा है कि इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद कंपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करेगी। साथ ही ऑपरेशन के विस्तार पर भी फोकस करेगी। कंपनी का लक्ष्य एंटरप्राइजेज-लेवल सिस्टम एप्लीकेशन तैयार करना होगा। इस सौदे का स्मार्टफोन मार्केट पर भी काफी प्रभाव होगा और इससे मीडियाटेक की मार्केट स्थिति बेहतर होगी। कंपनी ने उम्मीद जताई कि इससे स्मार्टफोन मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। मीडियाटेक को हाल ही में गूगल से इंटेल इंपीरियन प्रोडक्ट लाइन को इंटीग्रेट करने का ऑर्डर भी मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीडियाटेक को हाल ही में गूगल से इंटेल इंपीरियन प्रोडक्ट लाइन को इंटीग्रेट करने का ऑर्डर भी मिला है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...