Friday, September 18, 2020

किआ सोनेट लॉन्च; एक्स शोरूम कीमत 6.71 रुपए; कंपनी का दावा- 24.1kmpl तक का माइलेज और 30+ सेगमेंट फर्स्ट फीचर September 17, 2020 at 09:18PM

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किआ ने अपनी नई सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सोनेट को भारत में लॉन्च किय। कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में सोनेट की कीमतों का ऐलान किया। भारत में सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना पहले ही शुरू कर दिया था, जिसके लिए 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट रखा था। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इसे 6 हजार से ज्यादा ग्राहक बुक कर चुके थे। वहीं, अबतक इसे 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि इसे भारत में बनाया जाएगा और 70 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। किआ का दावा है कि इसमें 30 से ज्यादा ऐसे फीचर्स है, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे।

कंपनी का दावा: इसमें बेस्ट इस सेगमेंट माइलेज

D1.5 CRDi WGT 6MT 24.1kmpl
D1.5 CRDi VGT 6AT 19.0kmpl
Smartstream G1.2 5MT 18.4kmpl
G1.0T-GDi 6iMT 18.2kmpl

किओ सोनेट में मिलेंगे बेस्ट इन क्लास फीचर्स

  • सेल्टॉस की तरह किआ सोनेट भी डुअल ट्रिम कॉन्सेप्ट के साथ आएगी। इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ भी दिया गया है।
  • इसमें नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर भी मिलेगा। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, मल्टी ड्राइव जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
  • सोनेट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो सब 4 मीटर कैटेगरी में सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें बोस का प्रीमियम 7 स्पीकर सिस्टम और UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 57 कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं।
  • यह कार वेंटिलेटेड फ्रंट सीट वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड MT के साथ ऑप्शनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो किसी कार में नहीं है।
  • सेल्टॉस की तरह इसमें LED साउंड मूड लाइट्स दी गई है जो म्यूजिक की बीट्स के मुताबिक बदलती रहती हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा। इस सेंगमेंट में ऐसे फीचर वाली ये पहली कार है।

पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे

  • सोनेट में दो पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर और 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, इसमें 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन भी मिलेगा। इन इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
  • सोनेट को कुल 10 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेज गोल्ड, इंटेलीजेंसी ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, बेज गोल्ड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इसे 6 हजार से ज्यादा ग्राहक बुक कर चुके थे। वहीं, अबतक इसे 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...