Saturday, August 15, 2020

नई जियोफाई डिवाइस पर कंपनी 5 महीने का फ्री डाटा दे रही, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS सुविधा भी शामिल August 14, 2020 at 07:31PM

रिलायंस जियो ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर जियोफाई ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 5 महीने के लिए फ्री डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए ग्राहक को जियोफाई डिवाइस खरीदकर कोई एक प्लान सिलेक्ट करना होगा। बता दें कि जियोफाई डिवाइस की कीमत 1,999 रुपए है।

रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक को कंपनी के रिलायंस डिजिटल स्टोर से या ऑनलाइन स्टोर से जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदकर जियो सिम भी लेना होगी। सिम एक्टिवेट होते ही उसे तीन में से कोई एक प्लान लेना होगा। प्लान एक्टिवेशन को मायजियो ऐप पर जाकर चेक किया जा सकता है। ग्राहक को 99 रुपए में जियो प्राइम मेंबरशिप भी लेनी होगी।

जियोफाई डिवाइस के मॉडल

मॉडल MRP ऑफर प्राइस
राउटर JMR540 (ब्लैक) 2,499 रुपए 1,999 रुपए
राउटर M2 (ब्लैक) 2,499 रुपए 1,999 रुपए

जियोफाई के 3 प्लान की डिटेल

प्लान-1: इसका सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है, जिसमें रोजाना 1.5GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।

प्लान-2: दूसरा प्लान 249 रुपए का है, जिसमें रोजाना 2GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।

प्लान-3: तीसरा प्लान 349 रुपए का है, जिसमें रोजाना 3GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्राहक को कंपनी के रिलायंस डिजिटल स्टोर से या ऑनलाइन स्टोर से जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदकर जियो सिम भी लेना होगी

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...