Tuesday, August 11, 2020

360 डिग्री तक घूम जाती है इन लैपटॉप की स्क्रीन, जरूरत पड़ने पर टचस्क्रीन टैबलेट भी बन जाएंगे; कीमत 26990 रुपए से शुरू August 11, 2020 at 01:09AM

वर्क फ्रॉम होम के लिए लैपटॉप सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि इसके साथ घर के किसी भी कौने में बैठकर काम किया जा सकता है। यदि लैपटॉप, टैबलेट का भी काम करता है, तब तो काम और भी आसान हो जाता है। भारतीय बाजार में डेल, लेनोवो, एचपी, माइक्रोसॉफ्ट, आसुस जैसी कई कंपनियां के 2-इन-1 लैपटॉप मौजूद हैं। इनमें से कई तो बजट लैपटॉप भी हैं।

हम यहां आपको ऐसे 10 कन्वर्टेबल लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं सबसे सस्ते 2-इन-1 लैपटॉप से...

इस 2-इन-1 लैपटॉप की कीमत 26,990 रुपए है। कंपनी इसमें 12.5-इंच का फुल HD टचस्क्रीन दे रही है। खास बात है की स्क्रीन को कीबोर्ड से अलग भी किया जा सकता है। यानी इसका टैबलेट की तरह अलग से इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्प्ले 12.5-इंच फुल HD डिटेचिबल टचस्क्रीन
प्रोसेसर इंटेल कोर M-5Y51
रैम और स्टोरेज 4GB DDR3 रैम, 4GB SSD
ओएस विंडोज 8.1

लेनोवो का आइडियापैड C340 की कीमत 44,990 रुपए है। इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दिया है। जो ग्लॉसी टच के साथ आता है। लैपटॉप की स्क्रीन पर डिजिटल पेन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

डिस्प्ले 14-इंच FHD IPS ग्लॉसी टच
प्रोसेसर इंटेल कोर i3-10110U प्रोसेसर
रैम और स्टोरेज 4GB DDR4 रैम, 256GB SSD
ओएस विंडोज 10 होम सिंगल

लेनोवो का इस लैपटॉप की कीमत 47,990 रुपए है। इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD WVA डिस्प्ले दिया है। जो ग्लॉसी टच के साथ आता है। लैपटॉप की स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

डिस्प्ले 14-इंच FHD IPS ग्लॉसी टच
प्रोसेसर इंटेल कोर i3-1005G1
रैम और स्टोरेज 8GB DDR4 रैम, 512GB SSD
ओएस विंडोज 10 होम सिंगल

माइक्रोसॉफ्ट का ये 2-इन-1 लैपटॉप स्मॉल स्क्रीन के साथ आता है, ताकि टैबलेट के तौर पर इसका इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं हो। लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 10-इंच है। इसकी कीमत 49,999 रुपए है।

डिस्प्ले 10-इंच HD LED बैकलिट टचस्क्रीन डिस्प्ले
प्रोसेसर इंटेल पैंटियम गोल्ड
रैम और स्टोरेज 8GB रैम, 128GB स्टोरेज
ओएस विंडोज 10 होम सिंगल

एचपी के इस लैपटॉप की कीमत 69,600 रुपए है। इसमें कन्वर्टेबल स्क्रीन के साथ फ्रिंगरप्रिंट रीडर, इंकिंग पेन, बैकलिट कीबोर्ड भी दिया है। इसमें गेमिंग के लिए एनवीडिया जीफोर्स ग्राफिक्स कार्ड के साथ डायरेक्टएक्स भी दिया है।

डिस्प्ले 14-इंच डायगोनल FHD IPS WLED टचस्क्रीन
प्रोसेसर 8th जनरेशन इंटेल कोर i3-8130U
रैम और स्टोरेज 4GB DDR4 रैम, 1TB SSD
ओएस विंडोज 10 होम सिंगल

डेल के इस लैपटॉप की कीमत 75,700 रुपए है। इस लैपटॉप की स्क्रीन को एक फ्रेम में फिक्स किया गया है, जिसे निकालकर इसका इस्तेमाल टैबलेट की तरह कर सकते हैं।

डिस्प्ले 12.5-इंच कन्वर्टेबल टचस्क्रीन
प्रोसेसर 4th जनरेशन इंटेल कोर i7
रैम और स्टोरेज 8GB रैम, 256GB
ओएस विंडोज 8.1

इस लैपटॉप की कीमत 82,445 रुपए है। इसमें 11.6-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। वहीं, ये गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यानी यूजर को टैबलेट का परफेक्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।

डिस्प्ले 11.6-इंच HD टचस्क्रीन
प्रोसेसर मीडियाटेक MT8173C प्रोसेसर
रैम और स्टोरेज 4GB रैम, 64GB स्टोरेज
ओएस गूगल क्रोम ओएस


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HP, Lenovo, Dell, Microsoft; Best 2-in-1 Convertible and Hybrid Laptops for 2020

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...