Monday, July 13, 2020

टेक्नो ने भारत में लॉन्च किया स्पार्क 5 प्रो, 4 रियर कैमरा मिलेंगे; फुल चार्ज करके 2 घंटे वाली 8 मूवी देख पाएंगे July 13, 2020 at 01:52AM

टेक्नो स्पार्क 5 और 5 एयर के बाद कंपनी अब इसके प्रो वैरिएंट टेक्नो स्पार्क 5 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। चार रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,499 रुपए है। इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसे चार कलर वैरिएंट आइस जेडाइट, स्पार्क ऑरेंज, सीबेड ब्लू और क्लाउड व्हाइट में खरीद पाएंगे।

5000mAh की बैटरी से लैस
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 480 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे कॉलिंग, 115 घंटे म्यूजिक सुन पाएंगे। इतना ही नहीं, 17 घंटे नॉनस्टॉप वीडियो देखे जा सकेंगे। यानी 2 घंटे की 8 मूवी आसानी से देख सकते हैं।

टेक्नो स्पार्क 5 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन में 6.6 इंच के एचडी प्लस (720 × 1600) आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है, जिसमें स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में पंच होल कटआउट दिया गया है। यह 90.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो वाला डिस्प्ले प्रदान करता है।
  • फोन मीडियाटेक के MT6762D चिपसेट के साथ आता है। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में ही मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
  • स्पार्क 5 प्रो में 16-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और आखिरी लेंस एआई कैमरा होगा।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके लिए भी कंपनी ने डुअल LED फ्लैश दिया है। ये 4G VoLTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे चार कलर वैरिएंट आइस जेडाइट, स्पार्क ऑरेंज, सीबेड ब्लू और क्लाउड व्हाइट में खरीद पाएंगे

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...