Thursday, June 18, 2020

तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट, एक्स-शोरूम की कीमत 79091 रुपए June 17, 2020 at 11:37PM

बजाज मोटरसाइकिल्स ने 79,091 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत के साथ पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसमें BS6 कंप्लेंट 124.4cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 11.8PS की पावर और 10.8Nm का टार्क जनरेट करता है। बाजार में इसका मुकाबला होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर और होंडा शाइन से होगा।
बाइक में टैंक पर 3D लोगो, ट्रिप मीटर के साथ चौड़ा डिजिटल कंसोल, रियर काउल, स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और ट्विन पायलट लैंप और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रीप एलईडी टेल लैंप के साथ वोल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर दिया है।

तीन कलर में अवेलेबल है नया वैरिएंट

  • बाइक में 31 एमएम फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस शॉक सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 240 एमएम डिस्क और रियर में स्किड या फिसलने से बचने के लिए एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
  • 142kg वजनी इस बाइक के फ्यूल टैंक 11.5 लीटर फ्यूल स्टोर किया जा सकता है। पल्सर 125 स्प्लिट सीट को तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ग्रीन पर मैट ब्लैक, ब्लैक सिल्वर और ब्लैक रेड में उतारा गया है।

नया पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट कंज्यूमर इंटरेस्ट को फिर से बढ़ाएगा
बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, "हम नया पल्सर 125 सीसी वैरिएंट पेश करने के लिए उत्साहित हैं। पल्सर 125 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था, जो लॉन्च के 6 महीने में ही 1 लाख से अधिक बिकने वाली सबसे तेज पल्सर वैरिएंट में से एक बन गई। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जो हमेशा आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस, स्टाइलिश और रोमांच करने वाली स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं। जबकि पिछले कुछ महीने उद्योग और उपभोक्ता दोनों के लिए परीक्षा की घड़ी थी, लेकिन हमें उम्मीद है कि नया पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट कंज्यूमर इंटरेस्ट को फिर से बढ़ाएगा और हम पहले की तरह ही समान प्रेम, प्रशंसा और स्वीकृति प्राप्त करेंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इसका इंजन 11.8PS की पावर और 10.8Nm का टार्क जनरेट करता है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...