Sunday, May 17, 2020

BS6 डटसन गो और गो+ लॉन्च, ऑफर के तहत डाउनपेमेंट देकर गाड़ी घर ले जा सकेंगे ग्राहक, EMI 2021 से शुरू होगी May 16, 2020 at 10:05PM

डटसन ने BS6 गो और गो+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। गो की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए और गो+ की शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपए है। कार के डिजाइन और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें BS6 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT ट्रांसमिशन मिलेगा। गो के CVT मॉडल की कीमत 6.25 लाख और गो+ CVT की कीमत 6.69 लाख रुपए है।

गो और गो+: इंजन पावर और माइलेज

  • CVT ट्रांसमिशन से लैस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 6000 आरपीएम पर 77 पीएस और 4400 आरपीएम पर 104 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।
  • 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस मॉडल 5000 आरपीएम पर 68 पीएस और 4000 आरपीएम पर 104 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।
  • कंपनी का कहना है कि दोनों मॉडल्स के ऑटोमैटिक वर्जन में स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा, जिसमें ओवरटेक के दौरान ज्यादा पावर का एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • गो मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 19.02 kmpl का माइलेज मिलेगा, जो पहले 19.83 kmpl था जबकि गो CVT में 19.59 kmpl का माइलेज मिलेगा जो पहले 20.7 kmpl था।
  • वहीं, गो+ मैनुअल में 19.02 kmpl का माइलेज मिलेगा, जो पहले19.72 kmpl था जबकि CVT मॉडल में 18.57 kmpl का माइलेज मिलेगा, जो पहले 19.41 kmpl था।

गो और गो+: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • गो और गो+ दोनों ही मॉडल्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग असिस्ट मिलेगा।
  • इसके अलावा इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट मिलता है।
  • यह 6 कलर ऑप्शन रूबी रेड, ब्रॉन्ज ग्रे, अंबर ऑरेंज, क्रिस्टल सिल्वर, विविड ब्लू और ओपल व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
  • नए मॉडल्स में डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी DRLs और 180 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।

गो और गो+: ऑफर्स

  • दोनों ही मॉडल्स पर कंपनी Buy Now और Pay in 2021 ऑफर दे रही है। जिसमें ग्राहक डाउनपेमेंट देकर गाड़ी घर ले जा सकता है और ईएमआई 2021 से शुरू करवा सकते हैं। इसके अलावा डटसन 100 फीसदी फाइनेंस ऑप्शन, लो-ईएमआई बेनेफिट्स और ईएमआई बीमा बेनेफिट्स दे रही है।
  • इसके अलावा स्टैंडर्ड दो साल वारंटी भी दी जा रही है, जिसे पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। दोनों कार पर दो साल के लिए फ्री रोड साइड असिस्टेंट भी मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोनों ही मॉडल्स पर कंपनी Buy Now और Pay in 2021 ऑफर दे रही है। जिसमें ग्राहक डाउनपेमेंट देकर गाड़ी घर ले जा सकता है और ईएमआई 2021 से शुरू करवा सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...