Wednesday, March 25, 2020

खासतौर से गेमिंग के लिए बने हैं ये 7 फोन, 12GB तक की रैम से है लैस, गेम खेलते समय फोन न हो इसलिए लगे हैं कूलिंग फैन March 25, 2020 at 01:50AM

गैजेट डेस्क. गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में बड़ी रैम और दमदार प्रोसेसर होना बेहद जरूरी है। वहीं फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश्ड रेट भी अच्छा होना चाहिए ताकि हैवी गेम्स के ग्राफिक्स आसानी और तेजी से रन हो सके। ऐसे में अगर आप अपने फोन में हैवी गेम्स नहीं खेल पा रहे हैं और ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए ही डिजाइन किया गया हो तो नीचे दिए गए कुछ फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

आसुस रोग फोन 2


आसुस ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2 को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 37999 रुपए है। फोन को खासतौर से गेमिंग के लिए बनाया गया है। इसमें 6000 एमएएच की दमदार बैटरी है। फोन में 6.59 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट मिलता है, यानी हैवी गेम के ग्राफिक्स बेहद स्मूद रन करेंगे। फोन में 12 जीबी तक की रैम, 512 जीबी तक का स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है जिसकी बदौलत इसमें पबजी जैसे हैवी गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं।

दो वर्जन में लॉन्च हुआ गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2, शुरुआती कीमत 37,999 रुपए

नुबिया रेड मैजिक 3S

चीनी कंपनी नुबिया का गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन नुबिया रेड मैजिक 3S भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 35999 रुपए है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जिसकी बदौलत फोन में हैवी गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं साथ ही इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें गेम खेलने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें लिक्विड-फिल्ड हीट पाइप, डेडिकेटेड इंटरनल कूलिंग फैन और थर्मल मैनेजमेंट के लिए मल्टी-लेयर ग्रेफाइट शीट मिलती है।

गेमिंग स्मार्टफोन नुबिया रेड मैजिक 3S लॉन्च, मिलेगी 12 जीबी तक की रैम और 5000mAh बैटरी

ब्लैक शार्क 2


श्याओमी की सब-ब्रांड कंपनी ब्लैक शार्क ने भारतीय बाजार में अपने गेमिंग फोक्सड स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 39999 रुपए है। इसके टॉप वैरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6.39 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा। गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए फोन में लिक्विड-कूल्ड 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

12GB रैम वाला ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन लॉन्च, लिक्विड-कूल्ड टेक्नोलॉजी नहीं होने देगी गर्म

वनप्लस 7T
यह पहला स्मार्टफोन था जिसमें प्री-इंस्टॉल एंड्रॉयड 10 ओएस दिया गया था। फोन की कीमत 39999 रुपए है। गेमिंग के लिहाज से भी यह फोन बढ़िया है इसमें 8 जीबी रैम मिलती है और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.55 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश्ड रेट मिलता है। यह स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें डेडिकेटेड एड्रिनो 640 जीपीयू मिलता है।

वनप्लस 7T लॉन्च, पहला फोन जिसमें प्री लोडेड मिलेगा एंड्रॉयड 10 ओएस, शुरुआती कीमत 39,999 रु.

iQOO3 5G
हाल ही में चीनी कंपनी iQOO ने 5जी स्मार्टफोन iQOO3 के साथ भारतीय बाजार में डेब्यू किया। फोन की कीमत 36999 रुपए है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश्ड रेट मिलता है। फोन में है स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर जो अबतक का सबसे दमदार प्रोसेसर है।

चीनी कंपनी iQOO ने भारत में 4G और 5G फोन किए लॉन्च, अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर मिलेगा

रियलमी X50 5G
यह भारत का पहला 5G स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 37999 रुपए है। फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। इसमें अबतक का सबसे दमदार प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 दिया गया है। फोन में 6.44 इंच की बैटरी है। हालांकि फोन में सिर्फ 4200 एमएएच की बैटरी मिलती है लेकिन इसमें 65 वॉच का फास्ट चार्जर भी मिलता है, जो सिर्फ 35 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है।

पहला 5G फोन रियलमी X50 स्मार्टफोन लॉन्च, डुअल म्यूजिक मोड से एक साथ वायर्ड और ब्लूटूथ दोनों हेडफोन पर सुन सकेंगे गाने

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट

सैमसंग का यह फोन भी गेमिंग के लिए बढ़िया है। इसकी कीमत 39999 रुपए है। इसमें 8 जीबी रैम, 128 जीबी का स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलता है जो गेमिंग के लिए परफेक्ट है। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।


गैलेक्सी नोट 10 लाइट और S10 लाइट लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा और स्लिम बेजल डिस्प्ले मिलेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gaming Smartphone Price List| Nubia Red Magic 3S, Black Shark 2, Asus Rog 2 include 7 best gaming focused smartphone know update on price, features and specifications

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...