Thursday, December 26, 2019

पीएम मोदी ने शेयर की ग्रहण देखने की फोटो, यूजर्स उनके चश्मे की कीमत बता रहे डेढ़ लाख रुपए December 25, 2019 at 08:52PM

सोशल मीडिया डेस्क. गुरुवार सुबह देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण देखा गया। दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ। भारत में ग्रहण काल 2:52 घंटे तक रहा। पीएम मोदी भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साहित थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कई भारतीयों की तरह मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। दुर्भाग्यवश बादल छाए रहने की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका। हालांकि मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड से ग्रहण की झलक देखी। '

पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। कुछ लोग उनके फोटो पर मीम बना रहे हैं तो कुछयूजर्सउनके चश्मे की कीमत ढूंढ़ रहे हैं और इस वेबसाइट की लिंक शेयर कर रहे हैं https://www.goodseeco.com/products/maybach-eyewear-the-diplomat-i

यूजर ने तंज करते हुए लिखा, अगर आप जर्मन सपने जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे से देखें...

##
  • ट्वीट पर एक यूजर @RoflGandhi_ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यदि आप जर्मन सपना जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे के जरिए देखें। मेबैक वर्थ 1.6 लाख। यूजर ने हैशटेग करते हुए ब्रांडेडफकीर भी लिखा
  • यूजर ने तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में पीएम मोदी चश्मे के जरिए बादलों की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में यूजर ने चश्मे पर बना मेबैक कंपनी का लोगो दिखाया है। तीसरी फोटो में मेबैक की कीमत बताई है, जो 2159 डॉलर बताई गई है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 1 लाख 53 हजार रुपए होती है।
  • यूजर के इस ट्वीट पर कई अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Narendra Modi | Surya Grahan Social Media Reaction [Updates]; Narendra Modi Tweet Photos Of Him Watching Solar Eclipse 2019 Dec 26th

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...