Wednesday, January 8, 2020

रिलायंस जियो ने लॉन्च की वाई-फाई पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा January 08, 2020 at 02:47AM

गैजेट डेस्क. अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन उत्पाद और अनुभव प्रदान करने के लिए, जियो ने वाई-फाई पर चलने वाली वॉयस और वीडियो कॉलिंग लॉन्च सर्विस लॉन्च की है। जियो पिछले कुछ महीनों से इस सर्विस का परीक्षण कर रहा था, ताकि लॉन्चिंग के समय हर ग्राहक को एक बेहतरीन अनुभव दिया जा सके।

Jio Wi-Fi कॉलिंग से जुड़ी जरूरी बातें

1. ग्राहक जियो वाईफाई कॉलिंग के लिए किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
2. वॉयस और वीडियो कॉल निर्बाध रूप से VoLTE और वाई-फाई के बीच स्विच-ओवर कर सकेंगी। इससे कॉलिंग के अनुभव में सुधार होगा।
3. जियो वाई-फाई कॉलिंग, हैंडसेट के ज्यादा बड़े इकोसिस्टम पर काम करेगा।
4. जियो ग्राहक वाई-फाई कॉल पर भी वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे।
5. इस सर्विस कतो 7 और 16 जनवरी, 2020 के बीच पूरे भारत में एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

इस सर्विस की लॉन्चिंग पर आकाश अंबानी, निदेशक, जियो ने कहा, "जियो में हम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में जब औसत जियो उपभोक्ता हर महीने 900 मिनट से अधिक वॉयस कॉल करता है और उपभोक्ताओं का आधार लगातार बढ़ रहा है, जियो वाई-फाई कॉलिंग की शुरूआत हर जियो उपभोक्ता की वॉयस कॉलिंग अनुभव को और अधिक बढ़ाएगी। जोकि भारत में पहले VoLTE नेटवर्क के साथ पहले ही उद्योग जगत के लिए एक बेंचमार्क है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jio Wi-Fi Calling Service Launched with Supports Over 150 Mobile Devices

टाटा स्काई का बिंजप्लस सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च, कीमत 5999 रु; 7 दिन पुनारा कंटेंट देख पाएंगे January 08, 2020 at 12:39AM

गैजेट डेस्क. टाटा स्काई ने अपना नया एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स बिंजप्लस (Binge+) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। इस सेट-टॉप बॉक्स पर टाटा स्काई द्वारा दिखाए जाने वाले रेगुलर चैनल्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे दूसरे ओटीटी ऐप्स का कंटेंट भी देख पाएंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा। यानी वॉयस सर्चिंग से भी पंसदीदा कंटेंट देखा जा सकता है।

मंथली रिचार्ज और लॉन्चिंग ऑफर

कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपए तय की है। लॉन्चिंग ऑफर में ग्राहकों को महीनेभर का फ्री टायल मिलेगा। इसके बाद मंथली 249 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स और डिश स्मार्ट हब की तुलना में महंगा है। इन दोनों कंपनियों के स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 4000 रुपए के करीब है।

> लाइव टीवी और ऐप्स को बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है।
> पिछले 7 दिन का कंटेंट भी सेट-टॉप बॉक्स पर प्ले कर पाएंगे।
> इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ कई दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।
> ये 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।

टाटा स्काई बिंजप्लस के अन्य स्पेसिफिकेश

ये एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स है जिसके चलते यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 5 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस मिलता है। इसमें 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस पर हॉटस्टार, सननेक्स, इरॉज नाउ, जी5, हंगामा प्ले, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे कई ओटीटी ऐप्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Sky Binge+ Android TV-Based Set-Top Box Launched: Price in India Rs 5999, Features, Offers

खाना बनाने वाला बॉट शेफ पेश किया, कमांड सुनते ही शुरू कर देता है कुकिंग January 07, 2020 at 11:48PM

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग नए गैजेट्स और टेक्नोलॉजी के साथ रोबोटिक एलिमेंट भी पेश कर रही है। इवेंट के पहले दिन उसने खाना बनाने वाला बॉट शेफ रोबोट किया। ये कस्टमर की कमांड पर लिमिटेड डिश तैयार कर सकता है। इस शेफ में रोबोटिक आर्म्स दिए हैं। इवेंट के दौरान ये लोगों को सलाद, सेंडविच और कुछ फास्ट फूड जैसे आइटम भी बनाकर दिखा रहा है।

ऐसे काम करता है बॉट शेफ

इस शेफ रोबोट में सिर्फ आर्म्स दी हैं। इसके साथ एक टेलीविजन लगा हुआ है। इन दोनों को किचन में फिक्स कर दिया जाता है। साथ ही, इसकी जरूरत के हिसाब से किचन के प्लेटफॉर्म पर इंडक्शन कुकटॉप, फूड ऑयल, मसाले, बर्तन और दूसरी चीजें दी जाती हैं। जब इसे फूड तैयार करने की कमांड दी जाती है। जैसे इसे कहा जाए, 'Hey, Bot Chef, let's make a salad', तब उसकी डिटिल टीवी पर दिखाई देने लगती है। इसके बाद ये आर्म्स फूड को तैयार करने में लग जाती है। हालांकि, ह्यूमन की तुलना में रोबोट का काम बेहद धीमा है। फूड तैयार होने पर टीवी पर कम्पलीट का मैसेज आ जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cook chef introduced, starts cooking as soon as he hears the command

पहले दिन चीनी कंपनियों का दबदबा, AI बेस्ड लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की रही धूम January 07, 2020 at 08:50PM

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) का पहलेदिन चीनी कंपनियां का दबदबा रहा।एक तरफ जहां लेनोवो, आसुस, एचपी, एलजी जैसी कई कंपनियों ने अपने नए गैजेट्स लॉन्च किए। तो दूसरी तरफ, सोनी ने इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को पेश करके सरप्राइज कर दिया। कई कंपनियों ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (AI) बेस्ड प्रोडक्ट पेश किए।इसके साथ कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी भी सामने आई जो लोगों का लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदलने वाली है।

पहली बार TCL के स्मार्टफोन

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल अब मोबाइल इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। इवेंट के दौरान कंपनी ने एक साथ तीन स्मार्टफोन TCL 10 5G, TCL 10 प्रो और TCL 10L पेश किए। ये पहला मौका है जब कंपनी ने कोई स्मार्टफोन बनाया है। इन सभी फोन की कीमत 500 डॉलर (करीब 36,000 रुपए) से कम होगी।

TCL 10 5G : ये कंपनी का 5G स्मार्टफोन है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7-सीरीज चिपसेट (स्नैपड्रैगन 765G) दिया है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। इसमें क्वाड रियर मिलेगा। जिसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल है। फोन में डुअल LED फ्लैश मिलेगा।

TCL 10 प्रो : ये फोन देखने में TCL 10 5G के जैसा है, लेकिन 5G नहीं है। इसमें नॉच एमोलेड स्क्रीन दी है। इसका डिजाइन वनप्लस 7 प्रो के ग्लो पैटर्स से काफी मिलता जुलता है। इसमें दो सिंगल LED फ्लैश दिए हैं। इसमें भी 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। सिक्योरिटि की लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

TCL 10L : ये कंपनी का बेस मॉडल है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 10 सीरीज के इन स्मार्टफोन को फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में फुली लॉन्च कर सकती है।

वीजिओ का घूमने वाला साउंडबार

यूएस की कंपनी वीजिओ (Vizio) ने इवेंट में रोटेटिंग साउंडबार लॉन्च किया है। ये साउंडबार म्यूजिक के दौरान रोटेड होता है। इसमें 18 ड्राइवर्स, दो सेटेलाइट स्पीकर्स और एक सबवूफर दिया है। इन सभी के कॉम्बिनेशन से लिविंग रूम का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है। इन स्पीकर्स में डॉल्बी एटम्स साउंड क्वालिटी दी है। ये स्पेशल साउंड इफेक्ट्स के साथ आता है। इसमें 48-इंच का स्पीकर दिया है। इसके साथ ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं। बता दें कि वीजिओ टीवी, स्पीकर, साउंडबार, स्मार्टकास्ट टैबलेट रिमोट जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है।

जूनो कूलिंग मशीन

जूनो कंपनी ने शो के दौरान रेपिड कूलिंग मशीन को शोकेस किया है। इस मशीन की खास बात कि ये 1 मिनट से भी कम समय में पानी को ठंडा कर देती है। इसे माइक्रो रेफ्रिजरेटर भी कहा जा सकता है। दरअसल, इस मशीन के अंदर एक बॉक्स है जिसमें कंटेंट को किसी बोतल में डालकर रखा जाता है। वो 1 मिनट से भी कम वक्त में ये उसे ठंडा या चिल्ड बना देती है। ठंडी बियर, कोल्ड कॉफी पीने वालों के लिए ये बेस्ट मशीन है। कंपनी ने इसका प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। प्री-ऑर्डर के दौरान इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 14,000 रुपए) है। बाद में इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 21,500 रुपए) कर दी जाएगी। इसे साल के तीसरे क्वार्टर में रिलीज किया जा सकता है।

खर्राटे रोकने वाला तकिया

मोशन पिलो ने इवेंट में अपना खर्राटे रोकने वाला तकिया पेश किया है। इसमें चार एयरबैग्स और सेंसर-बेस्ड प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम दिया है। ये सभी चीजें प्लास्टिक बॉक्स के साथ कनेक्ट होती है, जिसमें माइक्रोफोन दिया है। ये माइक्रोफोन खर्राटे को डिटेक्ट करता है। बाद में सोने और खर्राटे का पूरा डेटा ऐप पर भेज देता है। इस पिलो के फर्स्ट वर्जन की कीमत 378 डॉलर (लगभग 27,000 रुपए) है। इसका अपडेट मॉडल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत 420 डॉलर (लगभग 30,000 रुपए) होगी।

सैमसंग सेल्फी टाइप इनविजिबल कीबोर्ड

कंपनी ने इस इवेंट में अपने सेल्फी टाइप इनविजिबल कीबोर्ड को भी शोकेस कर दिया है। ये एक वर्चुअल कीबोर्ड है जो सभी तरह के फ्लैश सरफेस पर काम करेगा। सेल्फी टाइप कीबोर्ड सैमसंग की एक्सपेरिमेंटल सी-लैब प्रोग्राम का हिस्सा है। जो पहले भी कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर चुकी है। सेल्फीटाइप यूजर के स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा से ऑपरेट होता है। कैमरा यूजर की फिंगर्स के मोशन को ट्रैक करता है। यानी कीबोर्ड में जिस तरह से टाइप किया जाता है, उसी तरह से ये उंगलियों के मूवमेंट को कैप्चर करके रियल टाइम में टाइप करता है। ये कीबोर्ड स्मार्टफोन, टैबलेट सभी तरह डिवाइस पर काम करता है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसके कमर्शियल रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

सैमसंग बैली रोबोट

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सीईएस 2020 में बॉल की तरह दिखने वाला बैली रोबोट पेश किया। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस ये रोबोट सिक्योरिटी और फिटनेस असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह घर में मौजूद अन्य स्मार्ट डिवाइस से संपर्क में रहेगा। यह यूजर की भावनाओं को समझेगा, उसे सपोर्ट करेगा और जरूरत के हिसाब से काम करेगा। यह घर में मौजूद बच्चों और पेट्स के साथ भी खेलेगा।

लेनोवो थिंकपैड X1 फोल्ड

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में लेनोवो ने थिंकपैड X1 फोल्ड लॉन्च किया है। इसकी स्क्रीन को फोल्ड किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया का पहला फोल्डेबल पीसी भी है। फोल्ड होने के बाद ये किसी बुक या डायरी के जैसा नजर आता है। जिसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है। इसमें 13.3-इंच की फोल्डिंग OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इस लैपटॉप के साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड भी आता है। ये कीबोर्ड फोल्ड स्क्रीन में फिक्स हो जाता है। इसमें फोन की तरह लॉक/अनलॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर्स भी दिए हैं। इसे बनाने में कार्बन फाइबर की प्लेट्स और मिक्स्ड अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे मजबूत बनाती हैं। इसकी कीमत 2,499 डॉलर (1,79,466 रुपए) हो सकती है। इसकी बिक्री इस साल के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है।

लेनोवो योगा 5G

चीनी कंपनी लेनोवो ने अमेरिकन कंपनी क्वालकॉम के साथ मिलकर दुनिया का पहला 5G योगा लैपटॉप पेश किया है। इसे प्रोजेक्ट लिमिटलेस में तहत तैयार किया गया है। ये विंडोज हैलो सिक्योरिटी, डॉल्बी एटम्स साउंड एन्हैन्समेंट और ईसिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 14-इंच फुल-HD IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। यूजर का चेहरे और फिंगरप्रिंट स्कैनर से इसमें लॉगइन किया जाता है। इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gb प्रति सेकंड तक है। यानी बड़ी फाइल्स और मूवी सेकंड्स में डाउनलोड होंगी। इस लैपटॉप का वजन 1.35 किलोग्राम है। इसकी शुरुआती कीमत 1,499 डॉलर (लगभग 1,06,000 रुपए) होगी।

सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक 2-इन-1

इवेंट में कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी क्रोमबुक 2-इन-1 लॉन्च की है। ये क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। इसमें बिल्ट-इन स्टायलस और गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा। इस क्रोमबुक को 360-डिग्री तक घुमाया जा सकेगा। इसमें फोल्डिंग के चार मोड्स टेंट, लैपटॉप, फ्लैट और टैबलट दिए हैं। ये 9.9mm पतला है। वहीं, इसका वजन 1.04 किलोग्राम है। क्रोमबुक में 13.3-इंच का एमोलेड टचस्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 4K (3840x2160 पिक्सल) है। ये इंटेल के 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर और इंटेल UHD ग्राफिक्स से लैस है। इसमें 16GB LPDDR3 रैम और ऑनबोर्ड 1TB SSD स्टोरेज दिया है। ये फिंगरप्रिंट रिकॉग्नाइजेशन और बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 2 वॉट के स्पीकर्स दिए हैं।

आसुस के गेमिंग लैपटॉप

ताइवान की कंपनी आसुस ने इवेंट में अपना स्लिम और लाइटवेट रोग जेफरस G14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। ये कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप है, जिसमें नई 'एनिमी' LED मिलेगी। ये सिस्टम में अलग-अलग एनिमेशन इफेक्ट्स और उनकी इनफॉर्मेशन देगी। हालांकि, ये ऑप्शल रहेगी। ये 17.9mm पतला और 1.6 किलोग्राम वजनदार है। ये मूनलाइनट व्हाइट और इक्लिप्स ग्रे कलर में मिलेगा। > लैपटॉप में एनवीडिया जीफोर्स RTX 2060 GPU, 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया है। बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C एडॉप्टर दिया है। इसमें सेल्फ क्लीनिंग कूलिंग सिस्टम मिलेगा।

आसुस रोग गेमिंग डेस्कटॉप

आसुस ने गेमिंग लैपटॉप के साथ गेमिंग डेस्कटॉप रोग स्ट्रिक्स GA15, रोग स्ट्रिक्स GT15 डुओ और ई-स्पोर्ट्स रेडी रोग स्ट्रिक्स GA35, रोग स्ट्रिक्स GT35 डुओ भी लॉन्च किए हैं। ये सभी विंडोज 10 पर रन करेंगे। इन सभी डेस्कटॉप में कस्टमाइज RGB लाइटिंग कैबिनेट दी है। कैबिनेट में EMI-शील्डेड ग्लास पैनल दिया है, जिससे सीपीयू के अंदर के सभी कम्पोनेंट दिखाई देते हैं। इनमें इंटेल के 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर दिया है। वहीं, एनवीडिया जीफोर्ड GTX 1650 4GB ग्राफिक्स कार्ड दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020 Day 1 : Las Vegas International CES Consumer Electronics Show Event All Gadgets and Technology

भारतीय वैज्ञानिक ने सैमसंग में रोबोट बनाया, नाम रखा नियॉन; यह हिंदी-अंग्रेजी में बात करता है January 07, 2020 at 05:59PM

लास वेगास/अहमदाबाद.दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस-2020 मंगलवार से लास वेगास में शुरू हुआ। शो के पहले दिन सैमसंग ने ‘आर्टिफिशयल ह्यूमन’ पेश किया। यह दिखने में इंसानों जैसा है। कंपनी का दावा है कि यह असल लोगों की तरह बात करने और सहानुभूति जताने में भी सक्षम है। इस टेक्नोलॉजी के पीछे गुजरात के इंजीनियर प्रणव मिस्त्री का योगदान है। वे इसे बनाने वाली कंपनी स्टार लैब के सीईओ हैं।

‘आर्टिफिशियल ह्यूमन' नियॉन के बारे में सैमसंग की सहायक कंपनी स्टार लैब के सीईओ प्रणव मिस्त्री का कहना है कि ऑर्टिफिशियल ह्यूमन मतलब एक तरह से तकनीक का मनुष्य अवतार है। इस तकनीक की मदद से ऐसे डिजिटल बीइंग्स को तैयार किया जा सकेगा, जो डिस्प्ले या वीडियो गेम्स में नजर आ सकेंगे या जिन्हें टीवी एंकर, प्रवक्ता या फिल्म कलाकार के जैसे भी डिजाइन किया जा सकेगा।

कोर आर 3 टेक्नोलॉजी पर आधारित

रोबोटएआई संचालित डिजिटल अवतार एआई असिस्टेंट नहीं हैं, न ही ये इंटरनेट के लिए कोई इंटरफेस हैं या म्यूजिक प्लेयर हैं। यह सिर्फ एक दोस्त हैं। यह एआई पॉवर्ड आर्टिफिशियल ह्यूमन अपने आप नई भाव-भंगिमाएं, नए मूवमेंट, नए डायलॉग (हिंदी में भी) बना सकता है। नियॉन विशेष रूप से तैयार की गई कोर आर 3 टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका मतलब रिलायबिलिटी, रियल टाइम और रिस्पांस है। इस तकनीक के दम पर नियॉन पलभर में ही रिएक्ट करने में समर्थ है। नियॉन लक्ष्यात्मक कामकाज में सहायक होगी- जहां व्यक्तियों की दरकार होती है। ये बतौर शिक्षक काम कर सकती है। वित्तीय सलाहकार भी हो सकती हैं।

कार पर लिखवाया अपने शहर का नाम-पालनपुर

प्रणव मूल गुजरात के पालनपुर के रहने वाले हैं। वे पिछले दो सालों से नियॉन की एआई तकनीक पर काम कर हैं। उन्होंने अपनी एस्टोन मार्टिन कार पर पालनपुर लिखवाया है। वे कहते हैं कि ये मेरी एक अलग पहचान बनाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नियॉन विशेष रूप से तैयार की गई कोर आर 3 टेक्नोलॉजी पर आधारित है। (लाल ड्रेस में आर्टिफिशियल ह्यूमन)

लास वेगास में शुरू हुआ सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शो, सोनी ने पेश की इलेक्ट्रिक कार विजन-एस January 07, 2020 at 05:38PM

गैजेट डेस्क. दुनिया के सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 ने लास वेगास में शुरू हो चुका है। शो के दौरान कंपनियों ने अपने नए इनोवेशन से पर्दा उठाया। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पर्सनस असिस्टेंट बैली रोबोट को पेश किया वहीं टेक कंपनी सोनी ने शो में अपनी कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार विजन-एस के साथ ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया। देखें शो के दिलचस्प इनोवेशन...


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020 Live updates | CES Las Vegas 2020: see latest gadgets debut in Consumer Electronics Show
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...