Tuesday, June 23, 2020

गूगल ने इंट्रोड्यूस किया नया इमेज फैक्ट चेकिंग टूल, फर्जी इमेज और वीडियो पर रोक लगेगी रोक June 23, 2020 at 07:01AM

फर्जी इमेज और वीडियो पर रोक लगाने के लिए सर्च इंजन गूगल(Google) ने खास पहल शुरू की है। फर्जी फोटो और वीडियो की पहचान के लिए इमेज सर्च टूल शुरू किया गया है। फेक इमेज की पहचान के लिए एक नया फैक्ट चेक मार्कर को जोड़ा गया है, जो गूगलसर्च रिजल्ट वाली इमेज के साथ दिखेगा।
बता दें कि यह टूल फेक फोटो की पहचान करके उनकी लेबलिंग करेगा। यह लेबल इमेज और वीडियो के वेब पेज के नीचे दिखेगा। फैक्ट चेक में इमेज के सोर्स से लेकर अन्य सभी जानकारी मिलेगी।

फोटो और वीडियो खास सोर्स

गूगलके प्रोडक्ट मैनेजर Harris Cohen ने कहा कि दुनियाभर में जानकारी का अहम सोर्सफोटो और वीडियो को माना जाता हैं। ऐसे में कई बारगलत विजुअल्स व इमेज कीवजह से लोगों कोनुकसान झेलना पड़ता है। गूगलने कहा कि सर्च रिजल्ट के फैक्ट की जांच प्रत्येक दिन 11 मिलियन से अधिक बार होती है।

इस्तेमाल करने के लिए क्या करें-

Google पर इमेज सर्च करने पर फोटो के नीचे एक फैक्ट चेक लेबल दिखेगा, जो फोटो के नीचे thumbnail के तौर पर दिखेगा। यानी किजब आप फोटो को लार्जफारमैट में देखेंगे, तो वेब पेज के नीचे साइज एक फैक्ट चेक लेबल नजर आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फर्जी फोटो और वीडियो की पहचान के लिए इमेज सर्च टूल शुरू किया गया है। फेक इमेज की पहचान के लिए एक नया फैक्ट चेक मार्कर को जोड़ा गया है

4.84 लाख रु. शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ मारुति सुजुकी एस-प्रेसो S-CNG मॉडल, कंपनी का दावा- 31.2km/kg का माइलेज मिलेगा June 23, 2020 at 12:52AM

मारुति सुजुकी ने भारत में एस-प्रेसो का एस-सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपए है। सीएनजी एस-प्रेसो चार वैरिएंट LXi, LXi(O), VXi and VXi(O) में उपलब्ध है। कंपनी ने सबसे पहले इस दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वैरिएंट की कीमत समकक्ष स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में 75,000 रुपए अधिक है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो: कम्पलीट लाइनअप की वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम)
एस-प्रेसो स्टैंडर्ड 3.71 लाख रुपए
एस-प्रेसो स्टैंडर्ड (O) 3.77 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi 4.09 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi(O) 4.15 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi CNG 4.84 लाख रुपए
एस-प्रेसो LXi(O) CNG 4.90 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi 4.33 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi(O) 4.39 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi AMT 4.76 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi(O) AMT 4.82 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi CNG 5.08 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi(O) CNG 5.14 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi + 4.56 लाख रुपए
एस-प्रेसो VXi + AMT 4.99 लाख रुपए

सीएनजी एस-प्रेसो में मिलता है 31.2km/kg का माइलेज
सीएनजी पावर्ड एस-प्रेसो में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 58hp की ताकत और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि पेट्रोल इंजन 67hp की ताकत और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी एस-प्रेसो में स्टैंडर्ड तौर पर 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी मॉडल 31.2km/kg का माइलेज देती है।

कंपनी भारत में बेच चुकी है 1,06,443 फैक्ट्री-फिटेड CNG वाहन
मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि उसने भारत भर में कुल 1,06,443 फैक्ट्री-फिटेड CNG वाहनों की बिक्री की है और पिछले पांच वर्षों में अपने CNG मॉडल की बिक्री में 15.5 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ (CAGR) देखी है। हाल ही में कंपनी सीएनजी पोर्टफोलियो में सेलेरियो एस-सीएनजी और अर्टिगा एस-सीएनजी को जोड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वैरिएंट की कीमत समकक्ष स्टैंडर्ड वैरिएंट LXi की तुलना में 75,000 रुपए अधिक है

एपल कार-की से लैस पहली कार होगी बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, फोन टच करते ही खुल जाएंगे कार के दरवाजे June 22, 2020 at 11:20PM

बीएमडब्लू ने अपनी कारों और एसयूवी में वर्चुअल कार-की फंक्शन के लिए एपल के साथ साझेदारी की है। सोमवार को हुए इवेंट में एपल ने अपना एपल कार-की फीचर पेश किया। इस फीचर की मदद से बिना फिजिकल-की के भी कार को अनलॉक किया जा सकेगा। यह एनएफसी चिप के जरिए से काम करता है। बीएमडब्ल्यू इस फंक्शन को सबसे पहले अपनी फेसलिफ्ट 5 सीरीज सेडान में पेश करेगी। बीएमडब्ल्यू इसे अपने वाहनों में बीएमडब्ल्यू डिजिटल-की के तौर पर बाजार में पेश करेगी।

वर्चुअल कार-की क्या होती है?

  • वर्चुअल-की एक डिजिटल-की है, जो यूजर के फोन में लगी एनएफसी चिप की मदद से वाहन को अनलॉक करती है। फिलहाल यह सुविधा वैश्विक रूप से कुछ ही वाहनों में उपलब्ध है, एपल डिवाइसों में इसे पहली बार पेश किया जा रहा है। बीएमडब्ल्यू पहले से ही कुछ मॉडलों में एंड्रॉयड बेस्ड डिवाइस के लिए इस टेक्नोलॉजी को ऑफर करती है, हालांकि यह पहली बार है जब सिस्टम एपल डिवाइस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

एपल कार-की क्या है और कैसे काम करती है?

  • सोमवार से शुरू हुई एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में कंपनी ने एपल कार-की को iOS14 आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के नए फीचर के तौर पर पेश किया। जो आने वाले महीनों में रिलीज़ किया जाएगा। यह फीचर अपडेटेड iOS 13 में भी काम करेगा।
  • सबसे पहले बीएमडब्लू मॉडल में पेश की जाने वाली एपल कार-की आईफोन के UWB U1 चिप पर बनाया गया है। एपल के अनुसार यह सभी कार निर्माताओं को वाहन के नजदीक होने का पता लगाने की अनुमति देगा, भले ही वह की वाहन मालिक के पर्स में रखी हो या बैग में।
  • अपने वाहन को अनलॉक करने के लिए यूजर को एनएफसी से लैस एपल डिवाइस जैसे आईफोन या एपल वॉच को वाहन के एनएफसी रीडर पैनल के बगल में पकड़ना होगा, जो आमतौर पर दरवाज़े के हैंडल में लगे होता हैं।
  • इसके बाद सिस्टम वाहन को अनलॉक करने के लिए फेस आईडी या टच आईडी के जरिए से वाहन अनलॉक करने की रिक्वेस्ट की पुष्टि करेगा। यह पूरी प्रोसेस 'एक्सप्रेस मोड' के माध्यम से तेजी से होती है।
  • वाहन मालिक इस वर्चुअल-की की कॉपी तेजी से बनाकर iMessageto की मदद से अपने पांच फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि वे भी बिना फिजिकल-की के कार को अनलॉक कर सके।
  • कार के अंदर जाने पर यूजर को अपना एपल डिवाइस कार के वायरलेस चार्जर पैनल पर रखने होगा, जिसके बाद कार का इग्निशन बटन दबाएं जाने पर कार स्टार्ट होगी।
  • बीएमडब्ल्यू का कहना है कि सिस्टम तब भी काम करेगा जब यूजर की आईफोन की बैटरी खत्म हो जाएगी। डिवाइस के मॉडल के आधार पर भी एपल कार-की कई घंटों तक काम करेगी। हालांकि, यदि यूजर डिवाइस को मैन्युअली स्विच ऑफ करना चाहते हैं तो फीचर केवल एक बार डिवाइस को वापस चालू करने पर काम करेगा।

कौन की कार और एसयूवी में एपल कार-की काम करेगी?

  • एपल कार-की को पहली बार जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाली बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ सेडान में देखा जाएगा और भविष्य में उम्मीद की जा रही है यह तकनीक वैश्विक स्तर पर बिकने वाली अन्य बीएमडब्ल्यू कार और एसयूवी में भी देखने को मिलेगी।

क्या यह तकनीक भारत आएगी?

  • भारत में यह तकनीक आएगी या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में यह तकनीक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ के साथ आ सकती है। जो अगले साल तक लॉन्च की जा सकती है।

iOS14 से एपल कार प्ले में कौन से नए फीचर्स मिलेंगे?

  • इसी इवेंट में एपल ने यह भी घोषणा की कि iOS 14 पर एपल कार प्ले में कस्टम वॉलपेपर एड करने की सुविधा, मैप्स में इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानकारी, पार्किंग डिटेल्स, फास्ट-फूड टेक आउट ऐप्स समेत कई सुविधाएं मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार से शुरू हुई एपल की वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) में कंपनी ने एपल कार-की को iOS14 आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के नए फीचर के तौर पर पेश किया

माइक्रोसॉफ्ट ने चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए पेश किया टीम्स ऐप; इस पर वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट की फाइलें भी शेयर कर पाएंगे June 22, 2020 at 09:53PM

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पॉपुलर वर्क इंटरैक्शन प्लेटफॉर्म टीम्स ऐप का नया वर्जन पेश किया है। कंपनी का ये पर्सनल वर्जन है, जिसमें प्रोफेशनल वर्जन की तरह ही फीचर्स दिए हैं। हालांकि, इसे पर्सनल अकाउंट से ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कंपनी का ऐसा मानना है कि इंस्टेंट मैसेजिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कई प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन टीम का नया वर्जन उन यूजर्स को टारगेट करेगा, जो रेगुलर किसी ग्रुपमें कई प्रकार के मीडिया और इन्फॉर्मेशन जैसे लोकेशन, डॉक्युमेंट्स शेयर करते हैं।

एंड्रॉयड और iOS दोनों पर मिलेगा
कंपनी ने टीम्स ऐप का प्रिव्यू वर्जन पेश है, जिसे इसके एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नए वर्जन का उपयोग चैटिंग, वीडियो कॉलिंग, लिस्ट शेयर करने, डॉक्युमेंट्स, कैलेंडर और लोकेशन के लिए किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस वर्जन को पहले ही रोलआउट कर दिया गया है। आने वाले दिनों में ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

वर्चुअल ग्रुप से कनेक्ट रहेंगे मेंबर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने इस बारे में कहा, "जैसे आप एक टीम की तरह काम करते हैं, उसी तरह इस पर अपने दोस्तों के साथ मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। ग्रुप बनाकर चैट और कॉल कर सकते हैं। इससे आप अपने फैमिली मेंबर्स के साथ वर्चुअल क्लब की मदद से कनेक्ट रहेंगे।"

कंपनी ने बताया कि टीम्स ऐप एक तरह का मैसेजिंग हब है, जहां पर सभी यूजर्स चैट, वीडियो और वॉयस कॉल कर पाएंगे। साथ ही, GIF, फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स को भी शेयर कर पाएंगे। इस ऐप पर वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट की फाइल भी शेयर कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि ऐप का फाइनल वर्जन साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने गेमिंग सर्विस मिक्सर को बंद किया

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी लाइव वीडियो गेमिंग स्ट्रीमिंग सर्विस मिक्सर को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इस गेमिंग सर्विस को फेसबुक के साथ मिलकर शुरू किया था।

मिक्सर टीम ने इस बारे में बताया कि ये साफ है कि लाइवस्ट्रीमिंग कम्युनिटी गेमिंग को डेवलप करने के लिए हमारे पास समय है। हमने जैसा काम एक्सबॉक्स पर किया, वैसा काम यहां नहीं हो रहा था। हम आगे एक्सबॉक्स पर फोकस करना चाहते हैं, इसी वजह से मिक्सर को बंद करने का फैसला लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का कहना है कि इसे आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

कोई भी ऐप कैमरा या माइक्रोफोन एक्सेस करेगा तो स्क्रीन पर मिल जाएगा अलर्ट, एपल लाई नया ऐप प्राइवेसी फीचर June 22, 2020 at 09:18PM

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2020 में एपल ने अपनी ऐप प्राइवेसी फीचर में भी काफी इम्प्रूवमेंट किया है। डेटा प्राइवेसी को लेकर कंपनी हमेशा से ही काफी सजग रही हैं। डेटा चोरी जैसी समस्याओं से बचने के लिए एपल ने नए iOS14 के साथ ऐप प्राइवेसी फीचर को भी अनाउंस किया है। इस नए ऐप प्राइवेसी फीचर के जरिए यूजर्स ट्रैक कर सकेंगे कि कहीं कोई ऐप उनकी लोकेशन डेटा या कोई भी निजी जानकारी शेयर तो नहीं कर रहा है। साथ ही, यह भी पता लग सकेगा कि किसी ऐप ने आईफोन के माइक या कैमरा तो एक्सेस नहीं किया है। कोई भी ऐप अगर यूजर शेयर कर रही होंगी तो यूजर को स्क्रीन पर इंडिकेटर के जरिए अलर्ट मिल जाएगा।

कैमरा या माइक्रोफोन एक्टिवेट हुआ तो यूजर को अलर्ट मिलेगा
एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्रेग फेडेरिगी ने इस फीचर को अनाउंस करते हुए कहा कि हमारे सारे प्रोडक्ट्स प्राइवेसी प्रिसिंपल्स के दायरे में रहते हैं। इन नए फीचर के जरिए यूजर्स अपनी लोकेशन की जानकारी को सीमित कर सकते हैं। एपल ने इसके लिए रिकॉर्डिंग इंडिकेटर जोड़ा है। जैसे ही डिवाइस का कैमरा या माइक्रोफोन एक्टिवेट होगा, यह इंडिकेटर स्टेटस बार के पास ब्लिंक करने लगेगा।

थर्ड पार्टी ऐप को ब्लॉक कर सकेंगे यूजर
एपल का यह नया अपडेट यूजर्स के डिवाइस की लोकेशन इन्फॉर्मेंशन किसी भी ऐप के जरिए शेयर नहीं करेगा और उसे सीमित कर देगा। एपल ने इसके अलावा ऐप परमिशन के लिए लेबल को भी इंट्रोड्यूस किया है। जो कि यह तय करेगा कि किसी भी ऐप के लिए कितना डेटा जरूरी होगा। यह फीचर यूजर को इन लेबल्स को दो कैटेगरी के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें यूजर्स ऐप के साथ लिंक डेटा और ट्रैक में इस्तेमाल डेटा देख सकेंगे। साथ ही एपल थर्ड पार्टी ऐप ब्लॉकिंग और लोकेशन ट्रैकिंग ब्लॉकिंग फीचर को भी iOS 14 के साथ पेश किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल ने इसके लिए रिकॉर्डिंग इंडिकेटर जोड़ा है, जैसे ही डिवाइस का कैमरा या माइक्रोफोन एक्टिवेट होगा, यह इंडिकेटर स्टेटस बार के पास ब्लिंक करने लगेगा

एपल ने आईपैड, वॉच और एयरपॉड्स के लिए नए ओएस किए लॉन्च; महामारी की वजह से हाथ धोने का फीचर भी जोड़ा June 22, 2020 at 07:04PM

एपल ने सोमवार को देर रात वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2020 (WWDC) में आईपैड, एपल वॉच और एयरपॉड्स के अपडेट ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिए। इनमें iPadOS 14, watchOS 7 और AirPods प्रो सॉफ्टवेयर शामिल हैं। ओएस के इन अपडेट वर्जन में यूजर्स को कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

iPadOS 14 में क्या नया मिलेगा?

  • एपल ने iPad और iPad प्रो मॉडल के यूजर इंटरफेस में कई अपडेट किए हैं। अब इसमें एपल म्यूजिक, ईमेल, कैलेंडर, नोट्स और फोटो के साथ कई ऐप्स को जोड़ा गया है। साइडबार की मदद से यूजर सेक्शन के बीच में जल्दी एंटर कर पाएंगे। साथ ही, प्लेलिस्ट और फोटो गैलरी के बीच में कंटेंट को ड्रैग एंड ड्रॉप कर पाएंगे।
  • एपल म्यूजिक में अब कई तरह के कंट्रोल मिलेंगे। लाइव म्यूजिक के दौरान गाने के लिरिक्स को स्क्रॉल करके सिंक कर सकते हैं। कई ऐप्स के लिए अब नया ड्रॉप-डाउन टूलबार यूआई एलिमेंट मिलेगा, जिससे एक ही जगह पर कई काम कर पाएंगे।
  • iPadOS 14 के इंटरफेस के सभी फंक्शन को मैकओएस के स्पॉटलाइट पॉप-अप सर्च बार की तरह बनाया गया है। यानी यूजर्स एप्लिकेशन लॉन्च कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट ढूंढ सकते हैं, यहां तक कि वेबसाइटों पर भी जा सकते हैं।
  • एपल पेंसिल की मदद से अब आईपैड पर ज्यादा बेहतर तरीके से काम किया जा सकेगा। यानी अब इससे ज्यादा बेहतर हैंडराइटिंग आएगी। वहीं, सर्च इंजन सफारी के ऐड्रेसबार पर भी लिखा जा सकेगा। नए iPadOS में अंग्रेजी के साथ मंदारिन हैंडराइटिंग में भी काम कर पाएंगे।
  • एपल पेंसिल का इस्तेमाल स्केच बनाने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में अब स्केच को ज्यादा प्रोफेशनल बना पाएंगे। यूजर ने पेंसिल से जो लिखा है उसे तुरंत टेक्स्ट में भी बदल पाएंगे। पेज पर नए कंटेंट की जगह बनाने के लिए अब टेक्स्ट को मिटाकर अरेंज किया जा सकता है। यूजर कॉन्टैक्ट, ऐड्रेस, फोन नंबर जैसी चीजों को भी रिकॉग्नाइ कर पाएंगे।
  • नए iPadOS 14 का इस्तेमाल iPad Air 2 और उसके बाद के मॉडल, iPad (5th Gen) और उसके बाद के मॉडल, iPad Mini 4 और उसके बाद में मॉडल, सभी iPad Pro मॉडल में किया जा सकेगा।

watchOS 7 में क्या नया मिलेगा?

  • एपल ने नए watchOS 7 में कई फीचर्स को आसान और व्यवस्थित बनाने का काम किया है। अब यूजर सिंगल ऐप से कई काम एक साथ कर पाएंगे। वॉच फेस को विभिन्न वेबसाइट्स या मैसेज से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • स्लीप ट्रैकिंग लॉन्ग-अवेटेड फीचर है, जो अब वॉच में मिलेगा। ऐसे में अब वॉच में यूजर को डाउनटाइम रूटीन, प्री-सेट स्लीप गोल्स, और सुबह की जरूरी इन्फॉर्मेशन दिखाई देंगी। साइलेंट हैप्टिक अलार्म फीचर यूजर को किसी दूसरे को परेशान किए बिना जागने में मदद करेगा।
  • कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए एपल ने हाथ धोने से जुड़ा फीचर भी दिया है। ये फीचर यूजर की हाथ धोने में मदद कर सकता है।
  • नए ओएस में डांस और कोर ट्रेनिंग जैसे वर्कआउट फीचर को भी जोड़ा गया है। नॉइस लेवल को भी अपडेट किया गया है, जिससे हेडफोन यूज करने के दौरान यूजर को बेहतर साउंड मिलेगा। एपल मैप्स, सिरी ट्रांसलेशन और मोबिलिटी मेट्रिक्स में साइकलिंग डायरेक्शन को शामिल किया गया है।

AirPods और AirPods प्रो में क्या नया मिलेगा?

  • AirPods और AirPods प्रो को अब एपल के दूसरे डिवाइसेज के बीच तुरंत स्विच कर सकते हैं। ये इस बात पर भी डिपेंड करेगा कि ऑडियो किस डिवाइस पर प्ले हो रहा है। AirPods प्रो अब व्हीकल चलाने के दौरान यूजर के सिर को मूव करने का इशारा समझकर ऑडियो कंट्रोल करेगा।

WWDC 2020 इवेंट से जुड़ी खबरें

1.ऐप लाइब्रेरी, अपग्रेडेड सिरी समेत कई नए फीचर्स के साथ एपल ने पेश किया iOS14
2. मैक लाइनअप के लिए खुद का प्रोसेसर बनाएगी एपल, साल के अंत तक आएगा पहला डिवाइस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple Unveils iPadOS 14, watchOS 7, and New AirPods Software at WWDC 2020

मैक लाइनअप के लिए खुद का प्रोसेसर बनाएगी एपल, साल के अंत तक बाजार में आएगा एपल सिलिकॉन पर बेस्ड पहला डिवाइस June 22, 2020 at 06:40PM

इवेंट में एपल ने औपचारिक रूप से पूरे मैक लाइनअप को अपने इन-हाउस प्रोसेसर में बदलने की घोषणा भी की। कंपनी ने बताया कि एपल सिलिकॉन पर बेस्ड पहला मैक 2020 के अंत तक बाजार में आएगा। हालांकि इसके बारे में कंपनी ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। लेकिन महज अफवाह है कि नए आर्किटेक्चर पर बेस्ड एपल का पहला मैक पूरी तरह से रीडिजाइन आईमैक और मैकबुक प्रो होगा। एपल ने कहा है कि सभी मैक डेस्कटॉप और लैपटॉप को नए आर्किटेक्चर में पूरी तरह से बदलने में दो साल लगेंगे लेकिन कंपनी ने यह भी संकेत दिया कि एपल को नए प्रकार के कंप्यूटर डेवलप करने के लिए यह कदम जरूरी था।
इस साल ऑनलाइन हुई एपल की वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की ओपनिंग कीनोट के साथ हुई जिसमें एपल के सीईओ टिम कुक और हार्डवेयर टेक्नॉलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी सोरजी के बताया कि यह प्रयासों पर लंबे समय के काम किया जा रहा था।

MacOS बिग सुर के प्रीव्यूज जारी होने के साथ इनके बदलाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। Mac बिना किसी संशोधन के iOS और iPadOS ऐप्स चला पाएंगे। डेवलपर्स अपने मौजूदा सॉफ़्टवेयर को Xcode 12 बीटा का उपयोग करके इन्हें कम्पैटिबल बनाना आरंभ कर सकते हैं, जिसमें कंपाइलर और डीबगिंग टूल शामिल होंगे। वर्चुअलाइजेशन तकनीक के साथ रोसेट्टा 2 नामक एक नया फ्रेमवर्क कम्पैटिबिलिटी मुद्दों के साथ मदद करेगा।

एपल डेवलपर्स एक यूनिवर्सल ऐप क्विक स्टार्ट प्रोग्राम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिसमें एपल A12Z बायोनिक प्रोसेसर पर बेस्ड मॉडिफाइड मैक मिनी के रूप में डॉक्यूमेंटेशन, फ़ोरम, बीटा सॉफ़्टवेयर और एक हार्डवेयर डेवलपर ट्रांज़िशन किट शामिल होगी, जो लेटेस्ट आईपैड प्रो को शक्ति प्रदान करता है।

बैटरी और परफॉर्मेंस से नहीं करना पड़ेगा समझौता

  • मैक के लिए बदलाव को "एक बड़ी छलांग" कहते हुए सोरजी ने A4 की शुरूआत के बाद से पिछले दस वर्षों में आईफोन, आईपैड और एपल वॉच के लिए अपने A-सीरीज प्रोसेसर की सफलताओं को दोहराया। सोरजी ने कहा कि पावर एफिशियंसी और परफॉर्मेंस पर जोर देने के साथ भविष्य में आने वाले मैक के साथ यूजर को नोटबुक की बैटरी और थर्मल बाधाओं से समझौता नहीं करना होगा।

कुछ समय तक इंटेल पर बेस्ड मॉडल के साथ बेचे जाएंगे

  • इस कदम का मतलब यह नहीं है कि इंटेल पर बेस्ड मैक पुराने हो चुके हैं। एपल का कहना है कि नए मॉडल वर्तमान में डेवलपमेंट फेज़ में हैं और कुछ समय के लिए A-सीरीज़ मैक के साथ इनकी शिपिंग की जाएगी। मौजूदा मैक को आने वाले कई वर्षों के लिए नए macOS रिलीज़ के साथ भी सपोर्ट किया जाएगा।

आईफोन CPU का प्रदर्शन दस वर्षों में 100 गुना बढ़ा

  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को एकीकृत करना एपल के लिए महत्वपूर्ण रहा है, जो अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम और अब खुद का प्रोसेसर बनाने वाला एकमात्र कंज्यूमर कंप्यूटर निर्माता है। एपल ने अब तक अपने उत्पादों में 2 बिलियन SoCs और इन हाउस डेवलप कई स्पोर्टिंग चिप्स डिलिवर किए हैं। सोरजी ने कहा कि आईफोन CPU का प्रदर्शन दस वर्षों में 100 गुना बढ़ गया है और आईपैड प्रो वर्तमान में मौजूद अन्य पीसी लैपटॉप से तेज है।
  • एपल का इरादा ए-सीरीज़ प्रोसेसर के कस्टम पॉवर मैनेजमेंट, सिक्योर एन्क्लेव, हाई-परफॉरमेंस इंटीग्रेटेड GPU, मशीन लर्निंग, न्यूरल इंजन, कस्टम विडियो डिस्प्ले और इमेज प्रोसेसिंग इंजन, और Macs को एक नए स्तर के परफॉर्मेंस देने का है।

मोटोरोला प्रोसेसर से की थी शुरुआत
यह कदम एपल को सभी एपल हार्डवेयर प्रोडक्ट्स में कॉमन आर्टिकेक्चर देता है। यह Macs के लिए चौथा आर्किटेक्चर बदलाव होगा, जिसने मोटोरोला प्रोसेसर का उपयोग शुरुआत की और 2006 में इंटेल X86 CPUs को अपनाने से पहले IBM के पावर पर शिफ्ट हो गया।

WWDC 2020 इवेंट से जुड़ी खबरें

  1. एपल ने आईपैड, वॉच और एयरपॉड्स के लिए नए ओएस किए लॉन्च; महामारी की वजह से हाथ धोने का फीचर भी जोड़ा
  2. ऐप लाइब्रेरी, अपग्रेडेड सिरी समेत कई नए फीचर्स के साथ एपल ने पेश किया iOS14, गूगल ट्रांसलेट को चुनौती देने कंपनी ने तैयार किया नया ट्रांसलेट ऐप


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम और अब खुद का प्रोसेसर बनाने वाला एकमात्र कंज्यूमर कंप्यूटर निर्माता है

ऐप लाइब्रेरी, अपग्रेडेड सिरी समेत कई नए फीचर्स के साथ एपल ने पेश किया iOS14, गूगल ट्रांसलेट को चुनौती देने कंपनी ने तैयार किया नया ट्रांसलेट ऐप June 22, 2020 at 05:06PM

एपल ने अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में iOS14 को पेश किया है। नया iOS वर्जन में कई सारे इंटरफेस लेवल चेंजेस किए गए हैं, जिसमें ऐप लाइब्रेरी और रीडिज़ाइन विजेट शामिल हैं। iOS14 अपडेट पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) सपोर्ट के साथ आता है, जिससे आप अपनी स्क्रीन के ऊपर वीडियो चला सकते हैं। साथ ही एपल नेअपग्रेडेड सिरी भी पेश किया है, जिसमें अब फुल-स्क्रीन इंटरफ़ेस नहीं है और अबकिसी भी स्क्रीन पर विजेट ला सकते हैं। इसके अलावा iOS14 मेंएक ट्रांसलेशन ऐप भी जोड़ा गया है, जो दो अलग-अलग भाषाओं में साइड-बाय-ट्रांसलेशन ऑफर करता है। यह गूगल ट्रांसलेट को चुनौती देगा। iOS14 के नएअपडेट में न्यू मैसेज एक्सपीरियंस भी शामिल है, जो नए मेमोजी ऑफर करता है, इसमें फेस मास्कसपोर्ट भी शामिल है।

इन डिवाइस में काम करेगा iOS 14

  • नया iOS14 उन सभी आईफोन पर काम करेगा जो आईओएस 13 के साथ कम्पैटिबल हैं। इसका मतलब है कि नया iOS वर्जन पुराने आईफोन 6s के लेकर नए आईफोन SE (2020) तक केसाथ काम करेगा। iOS14 कम्पैटिबल डिवाइस में आईफोन SE (2020), आईफोन XS, आईफोन XS Max, आईफोन XR, आईफोन X, आईफोन 8, आईफोन 8 Plus, आईफोन 7, आईफोन 7 Plus, आईफोन 6s, आईफोन 6s Plus और आईफोन SE शामिल हैं।

iOS14 के नए फीचर्स

ऐप लाइब्रेरी

  • iOS13 के अपग्रेड के तौर पर पेश किए गए iOS14 में सबसे बड़े बदालाव के तौर पर ऐप लाइब्रेरी व्यू कोजोड़ है, जो कई ऐप्स को एक सिंगल स्क्रीन पर ऑटोमैटिकली ग्रुप करता है। यह होम स्क्रीन पर मल्टीपल फोल्डर होने जैसा अनुभव देता है।
  • एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्रेग फेडेरिगी ने आईओएस 14 पर ऐप लाइब्रेरी के बारे में घोषणा करते हुए बताया कि - हमने पेजों को छिपाने का एक आसान तरीका बनाया।
  • इसमें एक "जिगल मोड" है जो होम स्क्रीन से विभिन्न पेजों को छिपाने और उन्हें ऐप लाइब्रेरी व्यू में भेजने की अनुमति देता है। एडिट व्यू में अपने होम स्क्रीन पेजों में से किसी एक पर सबसे नीचे दिए गए डॉट्स को टैप करने पर यह मोड दिखाई देता है। कुल मिलाकर, ऐप लाइब्रेरी व्यू काफी हद तक एंड्रॉयड डिवाइस पर मिलने वाले ऐप ड्रॉअर की तरह लगता है।
  • ऐप लाइब्रेरी के साथ, iOS14 में रीडिज़ाइन किया गयाविजेट मिलता है, जिन्हें यूजर किसी भी होम स्क्रीन पेज पर रखा सकताहै। इसमें एक विजेट गैलरी भी है, जोस्क्रीन के टॉप पर दिए एडिट व्यू में मिलताहै, इसके लिए टॉप लेफ्ट पर दिए गया प्लस बटन टैप करना होगा। इसके अलावा, आप अपने मौजूदा ऐप आइकन और फ़ोल्डरों के साथ एडजस्ट करने के लिए विजेट साइज एडजस्ट कर सकते हैं।
  • एपल एक स्मार्ट स्टैक फीचर भी लाया है जो पूरे दिन विभिन्न विजेट दिखाता है।

पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट

  • वीडियो लवर्स के लिए iOS14 में पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) सपोर्ट मिलता है, जो आपको वीडियो देखते समय या फेसटाइम कॉल पर बात करते हुए अपने आईफोन पर ऐप्स एक्सेस करने की सुविधा देता है।
  • यह ठीक वैसे ही एक्सपीरियंस देता है जिसा एंड्रॉयड डिवाइस पर PiP काम करता है। हालांकि इसमें pinch-to-zoom सपोर्ट भी मिलता है जिससे PiP व्यू एपल ऐप्स के ऊपर भी काम करता है। वीडियो का ऑडियो सुनने के लिए आप PiP विंडो को साइड में स्वाइप कर सकते हैं।

अपग्रेडेड सिरी

  • नए iOS14 में सिरी को एक नए लुक के साथ पेश किया है। जो डिवाइस की पूरी स्क्रीन कैप्चर करने के बजाय डिस्प्ले के निचले भाग में दिखाई देता है। फेडेरिगी ने बताया कि इस साल हमने पूरी तरह से नए कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ सिरी एक्सपीरियंस को रीडिजाइन किया है।
  • एपल ने सिरी एक्सपीरियंस को आंतरिक रूप से भी बढ़ा दिया है। कंपनी का दावा है कि वॉयस असिस्टेंट तीन साल पहले की तुलना में अब20 गुना अधिक सटीकतासे काम करता हैं। अब यह मुश्किल प्रश्नों का भी जवाब देता है, जैसे कि हाइब्रिड कारें कैसे काम करती हैं?
  • सिरी में आईफोन से ऑडियो रिकॉर्डिंग करके ऑडियो मैसेज भेजने की क्षमता के साथ भी अपग्रेड किया गया है, आपको वॉयस मेमो ऐप खोलने की आवश्यकता नहीं है। डिवाइस में ऑन डिक्टेशन सपोर्ट भी मिलता है।

नई ट्रांसलेट ऐप

  • एपल ने नया ट्रांसलेट ऐप भी पेश किया है, जो गूगल ट्रांसलेट को चुनौती देगा और यूजर को विभिन्न भाषाओं के बीच ट्रांसलेट करने की अनुमति देता है। साथ हीजो दो अलग-अलग भाषाओं में साइड-बाय-ट्रांसलेशन ऑफर करता है
  • ऐप फिलहाल 11 भाषाओं का सपोर्ट करता है, जिससेअंग्रेजी, मंदारिन चीनी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इतालवी, जापानी, कोरियाई, अरबी, पुर्तगाली, और रूसी शामिल हैं। अभी इसमेंकोई भी इंडिक भाषा नहीं मिलेगी - हिंदी भी नहीं।

न्यू मैसेज एक्सपीरियंस

  • अपडेट iOS14 में आईफोन पर अपनी पसंदीदा कन्वर्सेशन को पिन करने की क्षमता के साथ नया मैसेज एक्सपीरियंस मिलेगा। मेमोजी के लिए नए इमोजी स्टिकर और 20 नए हेयर और हेडवियर स्टाइल भी हैं। एपल एक फेस मास्क ऑप्शन भी लाया है, जिसे आप अपने मेमोजी कैरेक्टर में जोड़ सकते हैं।

एपल मैप्स

  • iOS14 पर एपल मैप्स को क्यूरेटेड गाइड के साथ अपडेट भी मिला है। यह साइकलिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो शुरुआत में न्यूयॉर्क शहर, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को के खाड़ी क्षेत्र के साथ-साथ बीजिंग और शंघाई तक सीमित होगा। इसके अलावा, एपल मैप्स में एक नया EV रूटिंग फीचर शामिल है, जो विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ऐप क्लिप्स

  • नए iOS14 में एक अपडेटेड ऐप स्टोर भी शामिल है, जिसमें ऐप क्लिप्स का सपोर्ट है, जिसका उद्देश्य आपके आईफ़ोन पर अव्यवस्था को कम करना और पूरा ऐप इंस्टॉल किए बिना आपको स्टैंडअलोन अनुभव प्रदान करना है।
  • ऐप क्लिप्स एक समर्पित ऐप क्लिप्स कोड के साथ काम करताहैजो पारंपरिक क्यूआर कोडजैसा ही है। डेवलपर्स ऐप क्लिप कोड को किसी भी क्यूआर कोड या किसी एनएफसी टैग में शामिल करने में सक्षम होंगे।

अपग्रेडेड फाइंड माय

  • एपल ने थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट और एक्सेसरीज को खोजने के लिए एक सपोर्टेड फाइंड मायको भी शामिल किया है, जो नए फाइंड माय नेटवर्क एक्सेसरी प्रोग्राम का एक हिस्सा हैं। प्राइवेसी रिपोर्ट फीचर के साथ एक नया सफारी भी है, जो आपको यह देखने की सुविधा देता है कि कौन से क्रॉस-साइट ट्रैकर ब्लॉक किए गए हैं।
  • ब्राउज़र में यूजर के सेव किए गए पासवर्ड का पता लगाने में मदद करने के लिए एक पासवर्ड मॉनिटरिंग भी शामिल है, जो डेटा ब्रीच में शामिल हो सकता है। इसके अतिरिक्त, वेबपेजों के लिए बिल्ट-इन ट्रांसलेशन सपोर्ट भी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो लवर्स के लिए iOS 14 में पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) सपोर्ट मिलता है, जो आपको वीडियो देखते समय या फेसटाइम कॉल पर बात करते हुए अपने आईफोन पर ऐप्स एक्सेस करने की सुविधा देता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...