टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड 2020 अपाचे RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है। इसमें नए BS6 इंजन के साथ मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ एडजेस्टेबल सस्पेंशन मिलेंगे। ये दोनों फीचर्स इस सेगमेंट की बाइक में पहली बार मिल रहे हैं। हालांकि, इस वजह से इस बाइक की कीमत में भी अंतर आया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की एक्स-शोरूम कीमतें
RTR 200 4V सिंगल चैनल ABS की कीमत 1.25 लाख रुपए
RTR 200 4V डुअल चैनल ABS की कीमत 1.31 लाख रुपए
टीवीएस मोटर कंपनी के मार्केटिंग चीफ (प्रीमियम मोटरसाइकल) मेघश्याम दिघोले ने कहा कि अपाचे सीरीज 2005 में पहली बार बाजार में आने के बाद से ग्राहकों को टेक्नीकल स्किल मुहैया कराने की प्रतीक है।
बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में स्पोर्ट, अर्बन और रेन के तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इसमें फ्लाई मोड पर जाने के लिए भी डेडिकेटेड स्विच मिलेगा। बाइक में एडजेस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन मिलेगा।
इसमें क्लच और लीवर एडजेस्टेबल है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम, ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी (GTT+), एलईडी हैडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 198cc सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये 8500 Rpm पर 20.2 bhp की पावर और 7000 Rpm पर 18.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
बाइक का फ्रंट सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है और रियर में मोनोशॉक यूनिट ही दी है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल और डुअल चैनल एबीएस का ऑप्शन दिया है।
चीनी स्मार्टफोन मेकर हॉनर अपना 10X लाइट स्मार्टफोन 10 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी का ये डिजिटल इवेंट होगा। कंपनी ने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि 9X लाइट की सक्सेस के बाद 10X लाइट को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन से जुड़ी डिटेल पहले लीक भी हो चुकी है।
कंपनी के इनवाइट के मुताबिक, इस 10X लाइट 10 नवंबर को भारतीय समय अनुसार 6:30pm पर लॉन्च होगा। इस वर्चुअल इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर काई जानकारी सामने नहीं आई है। रूस की वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलेगा और इसे ग्रीन और पर्पल कलर में लॉन्च किया जाएगा।
www.hihonor.com वेबसाइट के मुताबिक, सऊदी अरब में इस स्मार्टफोन की कीमत SAR 799 (करीब 15,900 रुपए) है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में भी इसके 128GB वैरिएंट की कीमत 15 हजार से कम हो सकती है।
हॉनर 10X लाइट के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
पुराने लीक्स के मुताबिक, ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड हॉनर मैजिक UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फोन में 6.67-इंच IPS बेस्ड LCD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा। फोन में किरीन 710A प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी स्नैपर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी लवर्स के लिए 8व मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा मिलेगा।
फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगा, जो 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, 2.4 GHz Wi-Fi, LTE, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
वॉट्सऐप जंक मैसेज रिमूव करने के लिए री-डिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को रोल आउट कर रही है। इस टूल को इस साल की शुरुआत में ऑनलाइन देखा गया था। नया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल वॉट्सऐप यूजर्स को अपने फोन पर स्टोरेज कैपेसिटी को खाली करने के लिए आसानी से पहचानने, रिव्यू करने और बल्क डिलीट करने में मदद करता है।
यह टूल उन अनावश्यक फाइलों को देखने और डिलीट करने को भी आसान बनाता है, जिन्हें ऐप पर बार-बार शेयर किया गया था। स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को इस सप्ताह दुनिया भर के वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। यह यूजर को क्लीन-अप सजेशन भी प्रदान करेगा।
कैसे यूज कर पाएंगे वॉट्सऐप का नया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल
रोल आउट होने के बाद जब यह टूल आपके फोन में आ जाएगा, तो आप वॉट्सऐप सेटिंग्स> स्टोरेज और डेटा> मैनेज स्टोरेज में जाकर री-डिजाइन किए गए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को एक्सेस कर पाएंगे।
इससे पहले, वॉट्सऐप केवल 'स्टोरेज यूसेज' सेक्शन के तहत चैट को लिस्टेड कर रहा था, जिसके माध्यम से यूजर अपने फोन के सिर्फ कुछ स्थान खाली कर सकते थे।
हालांकि, नया बदलाव एक ऑल-न्यू इंटरफेस के साथ एक नया एक्सपीरियंस प्रदान करेगा, जो अन्य ऐप्स के साथ-साथ वॉट्सऐप मीडिया कंटेंट द्वारा कितने स्टोरेज कंज्यूम किया गया है यह बताने के लिए एक डेडिकेटेड बार प्रदान करता है।
कई बार शेयर की जा चुकीं मीडिया फाइलों को देखने के लिए ऐप में एक डेडिकेटेड ऑप्शन भी मिलेगा। इससे अनावश्यक फॉर्वर्ड फाइलों को आसानी से ढूंढने और हटाने में मदद मिलेगी।
री-डिजाइन किया गया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल उन फाइलों को लिस्टेड करता है, जिनका साइज 5MB से बड़ा है। इससे आपको फाइलों को साइज के अनुसार क्रमबद्ध करने और हटाने से पहले उनका रिव्यू करने की सुविधा मिलेगी।
री-डिजाइनिंग मौजूदा चैट लिस्ट को बनाए रखता है जहां से आप उन थ्रेड को देख सकते हैं जो अधिक स्टोरेज का कंज्यूम कर रहे हैं।
नए टूल में जैसे ही वॉट्सऐप यूजर का स्टोरेज फुल होगा, उन्हें तुरंत चैट के टॉप पर मैसेज मिल जाएगा। यूजर्स इस मैसेज पर क्लिक करके सीधे री-डिजाइन स्टोरेज मैनेजमेंट टूल पर पहुंच सकते हैं।
री-डिजाइन किए गए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल के प्रारंभिक संकेत जून में देखे गए थे जब वॉट्सऐप को बड़ी फाइलों के साथ-साथ फॉर्वर्ड कंटेंट को हटाने के लिए स्पेसिफिक ऑप्शन को जोड़ते देखा गया था। नए टूल को फाइनल टेस्टिंग के सितंबर के अंत में बीटा टेस्टर के लिए जारी किया गया था।
चीनी कंपनी रियलमी ने नई स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग के साथ अपने स्मार्ट लाइफ पोर्टफोलियो को बढ़ा दिया है। मंगलवार को कंपनी ने सर्कुलर डायल के साथ अपनी पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च किया। फिलहाल यह पाकिस्तान में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक देगी। वहीं, दूसरी ओर नॉइज ने अपने ट्रूली वायरलेस इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में....
1. रियलमी स्मार्टवॉच एस
रियलमी स्मार्टवॉच एस को अपने नई स्मार्टवॉच के रूप में किया गया है। नई रियलमी स्मार्टवॉच सर्कुलर डायल, ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसे रियलमी वॉच की लॉन्चिंग के 5 महीने बाद बाजार में उतारा गया है, जिसे स्क्वायर शेप डायल दिया गया है। पुराने मॉडल की तरह इसमें भी IP68 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग है और यह कई वॉच फेस और स्पोर्ट मोड स्पोर्ट के साथ आती है।
पाकिस्तान में रियलमी वॉच एक की कीमत PKR 14,999 यानी लगभग 7,000 रुपए रखी गई है। फिलहाल यह पाकिस्तान तक ही सीमित है। सीमित समय के लिए यह डिस्काउंट रेट लगभग 5,800 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में रियलमी वॉच एस को 3999 रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता। हालांकि, वॉच के वैश्विक लॉन्च के बारे में अभी कोई सफाई नहीं दी गई है।
रियलमी स्मार्टवॉच एस: स्पेसिफिकेशन
वॉच एस में 1.3 इंच की सर्कुलर, ऑटो-ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ 360x360 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
कंपनी का दावा है कि राउंड डिस्प्ले रियलमी वॉच के स्क्वायर डिस्प्ले की तुलना में 157 प्रतिशत बड़ा डिस्प्ले एरिया प्रदान करता है।
डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है।
यह रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए PPG सेंसर और ब्लड-ऑक्सीजन लेवल की निगरानी के लिए SpO2 सेंसर के साथ आता है। हालांकि, कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्टवॉच के डेटा का उपयोग चिकित्सा उपचार या निदान के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
नॉइज एयर बड्स को कंपनी ने ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) के तौर पर लॉन्च किया है। यह एयरपॉड्स जैसे स्टेम डिजाइन समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, जिसमें टच कंट्रोल्स, वॉयस असिस्टेंट, वॉटर रेजिस्टेंट और लाइटवेट डिजाइन शामिल है। नॉइज एयर बड्स ग्लॉसी फिनिश के साथ सिंगल कलर ऑप्शन में आते हैं और केस टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से लैस है। कंपनी का दावा है कि इन इयरबड्स में 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है हालांकि इसका चार्जिंग केस, फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता।
भारत में इनकी कीमत 2,499 है और एकमात्र आइसी व्हाइट कलर के साथ आते हैं।
इन्हें ऑफिशियल साइट और अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
नॉइज एयर बड्स: स्पेसिफिकेशन
नॉइज एयर बड्स में 13 मिमी ड्राइवर लगे हैं जो एक बैलेंस्ड साउंड प्रदान करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है और इसमें 10 मीटर की रेंज मिल जाती है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इयरबड्स 45mAh की बैटरी के साथ आते हैं, जिसमें चार घंटे का प्लेटाइम मिलता है। केस से इन्हें 1.2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
चार्जिंग केस में 500mAh बैटरी है और यह 20 घंटे का एडीशनल प्लेटाइम प्रदान करता है।
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से केस को चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है।
नॉइज एयर बड्स में सिरी और गूगल असिस्टेंट एक्सेस के साथ हैंड फ्री कॉलिंग और टच कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।
टच कंट्रोल्स का उपयोग वॉल्यूम कंट्रोल, कॉल पिक/रिजेक्ट और प्ले/पॉज के लिए किया जा सकता है।
बड्स सिर्फ 4.5 ग्राम वजनी है और यह IPX4 स्वेट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
दोनों बड्स में क्लियर वॉयस कॉलिंग के लिए अलग-अलग माइक लगे हैं।
दिवाली नजदीक है और टेक कंपनियां सेल्स बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देने में व्यस्त हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफिशियल साइट, फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। बीते कुछ दिनो में लो-बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में कई लॉन्चिंग देखने को मिली है।
आपका बजट कम भी है, तो भी ढेरो ऑप्शन उपलब्ध हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने 8 हजार रुपए से कम बजट में लॉन्च हुए 5 नए स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है। जिससे आपको नया फोन खरीदने में सुविधा होगी। नीचे देखें लिस्ट...
1. In 1b (बाय माइक्रोमैक्स)
कीमत: 6999 रुपए
भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स में मंगलवार को In-सीरीज के जरिए भारतीय बाजार में वापसी की। कंपनी ने सीरीज में दो मॉडल 1b और नोट 1 लॉन्च किए है। लेकिन 8 हजार से कम बजट में सिर्फ 1b खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 26 नवंबर से शुरू होगी।
In 1b में 6.52-इंच का HD+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले मिलेगा। फोन के 2GB+32GB वैरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 4GB+64GB मॉडल की कीमत 7999 रुपए है। यानी 8 हजार से कम बजट में दोनों ही वर्जन मौजूद है।
फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
2. रियलमी C12
कीमत: 7999 रुपए
कंपनी ने इसे हाल ही में सिंगल (3GB+32GB) वैरिएंट में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 7999 रुपए है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट, फोन पर 6800 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% तक का ऑफ भी दे रही है। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 6000 एमएएच बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
3. जियोनी F8 निओ
कीमत: 5499 रुपए
जियोनी F8 निओ में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा, माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकेंगे। इस लो-बजट फोन में सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कैमरे में फेस अनलॉक, स्लो मोशन, पेनोरोमिक, नाइट मोड, टाइम लैप्स, बर्स्ट मोड, QR कोड, ब्यूटी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। फोन में 5.45 इंच का LCD डिस्प्ले और 3000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है। फोन की कीमत 5499 रुपए है और ई-कॉमर्स साइट उड़ान से खरीदा जा सकता है।
8 हजार रुपए से कम बजट में टेक्नो स्पार्क गो 2020 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंपनी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए पॉपुलर है। फोन को सिंगल वैरिएंट 2GB+32GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर है।
फ्लिपकार्ट पर फोन का आइस जेडाइट और एक्वा ब्लू कलर 6499 रुपए कीमत और 5950 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है जबकि फोन का मिस्ट्री व्हाइट कलर 7999 रुपए कीमत और 7400 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
कुछ दिन पहले ही पोको ने बजट स्मार्टफोन के तौर पर पोको C3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इसके दो वैरिएंट उपलब्ध हैं। 3GB+32GB की कीमत 7499 रुपए है जबकि 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 8999 रुपए है।
8 हजार से कम बजट में इसके 3GB+32GB वैरिएंट को खरीदा जा सकता है, जिस पर फ्लिपकार्ट, 6950 रुपए का एक्सचेंज बोनस और एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 10% तक का ऑफ भी दे रही है। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)
फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलेगा।