गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी अगले हफ्ते भारतीय में नई स्मार्टफोन सीरीज नारजो लॉन्च करने की तैयारी में है। सीरीज में दो स्मार्टफोन नारजो10 और नारजो 10A लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही नारजो10 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आ गई है। हाल ही में टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने फोन को रिटेल स्टोर पर स्पॉट किया और फोन की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की।
रिपोर्ट के मुताबिक, नारजो10 पिछले हफ्ते म्यांमार में लॉन्च हुए रियलमी 6i का ही रीब्रांड वर्जन है। वहीं नारजो 10A को थाईलैंड में लॉन्च हुए रियलमी C3 का रीब्रांड वर्जन कहा जा रहा है। नारजो सीरीज के दोनों फोन 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। इन्हें 26 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
15 हजार से कम होगी भारत में कीमत
ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए ईशान ने बताया कि रियलमी नारजो 10 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर मिलेगा और इसकी कीमत 15 हजार रुपए से कम होगी। म्यांमार में लॉन्च हुए रियलमी 6i की शुरुआती कीमत 13,300 रुपए है जो इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है जबकि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 16,000 रुपए है।
यह हो सकते हैं रियलमी नारजो 10 के स्पेसिफिकेशन
- फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसमें फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के अलावा 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। यह सभी स्पेसिफिकेशन रियलमी 6i से मिलती जुलती है।
- कंपनी ने नारजो सीरीज स्मार्टफोन का डेडिकेटेड पेज भी जारी किया है। हालांकि कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
- पेज पर दी जानकारी के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले मिलेगा साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉज मिलेगा जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा। साथ ही सीरीज के दोनों फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी।
ईशान अग्रवाल का ट्वीट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today