Friday, January 3, 2020

21 जनवरी को लॉन्च होगी हुंडई ऑरा, 12 वैरिएंट में मिलेगी; 10000 रु में शुरू हुई प्री-बुकिंग January 03, 2020 at 02:07AM

ऑटो डेस्क. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग सेडान ऑरा की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग और लॉन्चिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि ग्राहक 10 रुपए का पेमेंट करके इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, इस कॉम्पैक्ट सेडान को 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक हुंडई डीलर्स के पास जाकर या ऑनलाइन भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग की प्रोसेस

> ऑरा की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए www.hyundai.com पर जाएं।
> यहां होम पेज पर ऑरा की बुकिंग का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
> अब मॉडल, फ्यूल टाइप, वैरिएंट, कलर, डीलर स्टेट, डीलर सिटी और डीलर नेम सिलेक्ट करें।
> सभी कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद प्रोसिड टू बुक पर क्लिक करें।
> अब नाम और ईमेल आईड के साथ बुकिंग कर दें।
> यहां पर आपका अकाउंट नहीं है तब रजिस्टर पर जाकर अकाउंट बनाएं।
> FDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए का कैशबेक भी मिलेगा।

12 वैरिएंट में आएगी हुंडई ऑरा

फ्यूल टाइप E S SX SX(O) SX+
1.2 पेट्रोल-MT हां हां हां हां -
1.2 पेट्रोल-AMT - हां - - हां
1.2 पेट्रोल-MT - हां - - -
1.2 पेट्रोल-MT - हां - हां -
1.2 डीजल-AMT - हां - - हां
1.0T डीजल-MT - - - - हां

इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.0 Kappa BS6 टर्बो GDI इंजन और डीजल वैरिएंट में 1.2 BS6 ECOTORQ इंजन मिलेगा। भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और फोर्ड एस्‍पायर से हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura to be launched on January 21, will be available in 12 variants; Pre-booking started at Rs 10000

279 और 379 रु वाले नए डाटा प्लान पेश किए, फ्री कॉलिंग के साथ एक्सट्रीम सर्विस फ्री January 03, 2020 at 01:28AM

गैजेट डेस्क. भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 279 रुपए और 379 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। ये दोनों प्लान हाई स्पीड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग के साथ आ रहे हैं। खास बात है कि इन प्लान के साथ एचडीएफसी लाइफ का 4 लाख का टर्म लाइफ इनश्योरंस प्लान भी मिल रहा है।

एयरटेल वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक 279 रुपए के प्रीपेड प्लान पर रोजाना 1.5GB डेली हाई-स्पीड डाटा और 100 SMS मिलेंगे। साथ ही, 28 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके साथ इसमें विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम के प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस भी मिल रहा है। ग्राहकों को इस प्लान के साथ फास्टटैग खरीदने पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है।

दूसरी तरफ, एयरटेल के 379 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा और 900 SMS मिलेंगे। प्लान पर सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इसकी वैलिडिटी 84 दिन है। इस बार भीर विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस फ्री मिलेगा। इस प्लान के साथ फास्टटैग खरीदने पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Introduced new data plans of Rs 279 and 379, Extreme service free with free calling

7 जनवरी से शुरू होगा सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक शो, अबतक लॉन्च हो चुके हैं 7 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स January 03, 2020 at 01:16AM

गैजेट डेस्क. 7 जनवरी से लॉस वेगास में दुनिया का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो सीईएस 2020 शुरू होने जा रहा है। यह 10 जनवरी तक चलेगा। मीडिया कर्मियों 6 जनवरी से शो में शामिल हो सकेंगे। शो में शामिल होने के लिए 160 देशों के लगभग 1.70 लाख से ज्यादा विजिटर्स पहुंचेंगे। सीईएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इस साल शो का मुख्य फोकस 5जी कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी समेत स्मार्ट सिटी, स्पोर्ट्स और रोबोटिक्स पर रहेगा। शो की शुरुआत जून 1967 में हुई थी। इस साल शो में 4500 से ज्यादा कम्पनियां शामिल होंगी। यह कंपनियां 36 अगल-अगल कैटेगरी में अपने फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट पेश करेंगी, जिसमें 3D प्रिटिंग, डिजिटल हेल्थ, एजुकेशन ड्रोन्स, लाइफस्टाइल, वीडियो शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020 Las Vegas | CES 2020: CES 2020 Las Vegas International CES Consumer Electronics Show Latest News Today Updates

टाटा अल्ट्रोज 22 जनवरी को लॉन्च होगी, कीमत 5.5 से 8.6 लाख रु. के बीच संभव January 02, 2020 at 07:56PM

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज 22 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.5 से 8.6 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। कंपनी की किसी भी डीलरशिप या ऑफिशयल वेबसाइट पर 21,000 देकर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।

घरेलू बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और ह्युंडई एलिट आई20, होंडा जैज, टोयोटा ग्लांज़ा और फॉक्सवैगन पोलो से होगा। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 89वें जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान अल्ट्रोज से पर्दा उठाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Ultraz will be launched on January 22, priced from Rs 5.5 to 8.6 lakhs. Possible between
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...