बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ और प्रेसिडेंट रुद्रजीत सिंह का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। वह 46 साल के थे। उन्होंने 1 अगस्त 2019 को ही बीएमडब्ल्यू ग्रुप ज्वॉइन किया था। बीएमडब्ल्यू इंडिया से पहले वह भारत की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड में बतौर ग्लोबल प्रेसिडेंट काम कर चुके हैं। इससे पहले 7 अप्रैल को बीएमडब्ल्यू ग्रुप के इंडिया सेल्स डायरेक्टर मिहिर दयाल की कैंसर कारण मौत हो गई थी, वह 40 साल के थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और आईआईएम गाजियाबाद से एमबीए (मार्केटिंग एंड फाइनेंस) की डिग्री ले चुके रुद्रजीत को ऑटोमोटिव और नॉन-ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज में काम करने का 25 साल का अनुभव था। रॉयल एनफील्ड से पहले वे यूनिलीवर के साथ भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 साल तक काम कर चुके थे।
स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए दुनियाभर में हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। मलेशिया के वैज्ञानिकों ने भी एक रोबोट तैयार किया है जिसका नाम है मेडिबोट। इसकी लंबाई लगभग 5 फीट है। इसमें कैमरा और स्क्रीन लगी है, जिसकी मदद से मरीज दूर से ही डॉक्टरों से बात कर सकते हैं। रोबोट कई मेडिकल उपकरणों से लैस है, जिसकी मदद से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए मरीज की जांच की जा सकेगी। इसे बनाने में करीब 27 लाख रुपए का खर्च आया है।
दूर से माप सकेंगे मरीज का तापमान
इसे इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी, मलेशिया के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। इसके पीछे उद्देश्य सिर्फ यही है कि कोरोना संक्रमितों की देखभाल और इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमितों होने से बचाया जा सके। यह रोबोट सभी जरूरी मेडिकल उपकरणों से लैस है। इसमें थर्मामीटर भी लगा है, जिससे मरीज के शरीर का तापमान मापा जा सके।
मलेशिया में कोरोना से 89 लोगों की मौत हो चुकी है
टीम मेंबर्स जुल्किफली ज़ैनल आबिदीन ने बताया कि इसे बनाने में लगभग 27 लाख रुपए का खर्च आया है। जल्द ही प्रायवेट हॉस्पिटल्स में इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा। ट्रायल सक्सेस होने पर इसे गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में इस्तेमाल किया जाएगा, जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। मलेशिया में कोरोनावायरस के अबतक 5425 मामले सामने आ चुके हैं और 89 लोगों की मौत हो चुकी है
कोरोना से निपटने के लिए सिंगापुर हाईटे तरीके अजमा रहा है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें रोबोट सुपर मार्केट की दीवारें साफ करता दिखाई दे रहा है। इस रोबोट को यहां के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है जिसका नाम XDBOT है। यह शहर में जगह-जगह जाकर चीजों को सैनेटाइज कर रहा है। इसके हाथ इंसानों की तरह काम करते हैं। दुनियाभर में कई मामले सामने आ चुके जिसमें दूसरों को बचाते हुए सफाईकर्मी खुद ही संक्रमित हो गए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस रोबोट को तैयार किया गया है ताकि सफाईकर्मियों को सुरक्षित रखा जा सके। सिंगापुर में अबतक कोरोना संक्रमितों के 8014 मामले सामने आ चुके हैं, इनसे से 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 768 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इंसनों के हाथ की मूवमेंट करते हैं रोबोटिक हैंड्स
इसे नायांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU) के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। इसके ऊपर एक हाई पावर्ड नोजल लगा है, जिसकी मदद से यह बड़ी सतह पर डिसइंफेक्टेंट या सैनेटाइजर का छिड़काव कर सकता है। दिखने में XDBOT बॉक्स की तरह लगता है, इसमें व्हील्स लगे हैं जिसकी मदद से यह मूवमेंट करता है। यह ऐसी जगहों पर जाकर भी सैनेटाइज कर सकता है, जहां इंसानों का पहुंचने थोड़ा मुश्किल हो जाता है जैसे टेबल-कुर्सियों की नीचे, पलंग के नीचे की सतह और शॉपिंग मॉल्स की बड़ी-बड़ी दीवारें। इसे लैपटॉप और टैबलेट के जरिए दूर से ही कंट्रोल किया जा सकता है।
हर आकार के ऑब्जेक्ट की सफाई करता है
NTU के शोधकर्ता चेन-आई मिंग ने बताया कि इस रोबोट की मदद से दूर से ही क्लीनर छिड़काव की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है, वो भी बिना किसी सतह को छूए। ये अन्य देशों में इस्तेमाल हो रहे रोबोट्स से अलग है, जो सतह की सफाई तो करते हैं लेकिन ऑड शेप की चीजों को साफ नहीं कर पाते। ऐसे में XDBOT हर ऑब्जेक्ट को अच्छी तरह से सैनेटाइज करता है फिर चाहे ऑब्जेक्ट किसी भी आकार को हो।
अलग-अलग तरह के केमिकल रखे जा सकते हैं
चेन-आई मिंग ने बताया कि हॉस्पिटल और ऑफिस को अलग-अलग केमिकल से सैनेटाइज किया जाता है, ऐसे में यह रोबोट हर तरह के केमिकल को कैरी करने में सक्षम है। किसी रूम को साफ करना हो तो क्लीनर को रूम में जाने की जरूरत नहीं है। वह बाहर से इसे कंट्रोल कर कमांड दे सकता है। इसमें स्प्रेईंग सिस्टम है, जो उन जगहों को भी तेजी से सैनेटाइज करता है, जिसे करने में इंसानों काफी ज्याद वक्त लेते हैं। स्प्रे में इलेक्ट्रिक चार्ज होता है, जिससे केमिकल ऑब्जेक्ट पर खुद अच्छी तरह से लिपट जाता है।
टेक कंपनी एलजी अपनी स्मार्टफोन लाइनअप को रिफ्रेश करने का काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने सीरीज का पहला डिवाइस अनाउंस किया, जिसका नाम एलजी वेलवेट है। कंपनी ने यूट्यूब पर 35 सेकंड का वीडिया टीजर जारी किया, जिसमें फोन में मिलने वाले प्रोसेसर और इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली। वीडियों में रियर और फ्रंट कैमरा के लेआउट के बारे में बताया गया है साथ ही इसके कलर ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है। फिलहाल कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं रियर कैमरे
कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 35 सेकंड का वीडियो टीजर पोस्ट किया। वीडिया गिरती हुई पानी की बूंद के साथ शुरू होता है, जो प्राइमरी कैमरे में कन्वर्ट हो जाता है, जो फोन के रेनड्रॉप कैमरा सेटअप को दर्शाता है। इसमें तीन रियर कैमरे लगे हैं। प्राइमरी कैमरा बॉडी से थोड़ा उभरा हुआ है, जबकि बाकी दो कैमरे और फ्लैश बॉडी के समतल लगे हैं। तीनों कैमरे और फ्लैश वर्टिकल पोजीशन में लगे हुए हैं, जो पानी की गिरती हुई बूंदों जैसा दिखाई पड़ते हैं।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिलेगा
वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन का बैक पैनल भी कर्व्ड शेप में डिजाइन किया गया है। बॉटम में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी गई है। सिम ट्रे और माइक्रोफोन फोन के टॉप पर लगे हैं। फोन में सिंगल सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन में है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके बारे में भी वीडियो में बताया गया है। फोन में चार कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और पीच कलर शामिल है।
चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में लेटेस्ट वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन और नए बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमतों का ऐलान कर दिया है। भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। जबकि वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन की कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने बताया कि भारत में इनकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी लेकिन फिलहाल किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है। यूएस की तुलना में भारत में वनप्लस 8 सीरीज की कीमत काफी कम है। कंपनी ने भारत में वनप्लस 8 स्मार्टफोन का 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसे ग्लोबल मार्केट में अवेलेबल नहीं है।
वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन: भारत में कीमत
यूएस के मुकाबले वनप्लस 8 सीरीज की कीमत भारत में काफी कम है। यूएस में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत लगभग 53 हजार और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 68 हजार रुपए है।
भारत में वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41999 रुपए और वनप्लस 8 प्रो की शुरुआती कीमत 54999 रुपए है। फिलहाल इनकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई पुष्टी नहीं की है लेकिन इनकी बिक्री मई में शुरू होगी। दोनों स्मार्टफो के अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
वनप्लस 8 स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
वैरिएंट
कीमत(भारत)
कीमत(यूएस)
अंतर
6GB+128GB
41,999 रु.
-
-
8GB+128GB
44,999 रु.
53,200 रु.
8,201 रु.
12GB+128GB
49,999 रु.
61,200 रु.
11,201 रु.
वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन: वैरिएंट वाइस कीमत
8GB+128GB
54,999 रु.
68,400 रु.
13,401 रु.
12GB+128GB
59,999 रु.
76,000 रु.
16,001 रु.
वनप्लस 8 और 8 प्रो: फोन में कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले का अंतर
वनप्लस 8 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। जबकि वनप्लस 8 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 3168x1440 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों में ही 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
दोनों ही फोन में 8 जीबी/12जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज वाले दो ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने भारत में वनप्लस का नया 6 जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी लॉन्च किया है। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जो अबतक का सबसे पावरफुल चिपसेट है। दोनों ही मॉडल ऑक्सीजन ओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं।
फोन में डिस्प्ले साइज के अलावा कैमरे सेटअप का भी अंतर है। वनप्ल 8 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
पहली बार कंपनी ने अपने किसी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे रही है जो वनप्लस 8 प्रो में देखने को मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (सोनी IMX689 सेंसर), 8 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर लेंस दिया गया है।
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा (सोनी IMX471 सेंसर) है, जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) और फिक्स्ड फोकस फीचर्स से लैस है।
बैटरी की बात करें तो वनप्लस 8 में 4300 एमएएच बैटरी है ,जो 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वनप्लस 8 प्रो में 4510 एमएएच बैटरी है जो 30T फास्ट चार्जिंग के अलावा 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z ईयरफोन: कीमत और स्पेसिफिकेशन
वनप्सस के नए ईयरफोन बुलेट्स Z ईयरफोन की भारत में कीमत सिर्फ 1,999 रुपए है। यूएस में इसकी कीमत 3,800 रुपए है। इसे पसीने और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। सुपर बेस टोन के अलावा इसमें 9.2एमएम डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। 28 ग्राम वजनी इस ईयरफोन की वायरलेस रेंज 10 मीटर है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।