लेनोवो ने भारतीय बाजार में योगा स्लिम 7i को नए प्रीमियम लैपटॉप के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें 60Wh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसकी स्क्रीन 180 डिग्री तक खुलती है, साथ ही इसमें लाइटवेट और स्लिम डिजाइन मिलता है। लैपटॉप में डेडिकेटेड जीपीयू ऑप्शन मिलता है और यह लेनोवो के क्यू-कंट्रोल इंटेलीजेंट कूलिंग फीचर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह एआई बेस्ड अटेंशन सेसिंग फीचर के साथ आता है जो यूजर को सिंपल टास्क में लगने वाले प्रयासों को बचाता है।
लेनोवो योगा स्लिम 7i: भारत में कीमत और उपलब्धता
लेनोवो योग स्लिम 7i की भारत में कीमत 79,990 रुपए और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यह 20 अगस्त से ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसे लेनोवो डॉट कॉम समेत अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर लेनोवो योग स्लिम 7i की बिक्री शुक्रवार 14 अगस्त से शुरू होगी।
लेनोवो योगा स्लिम 7i: स्पेसिफिकेशन
लेनोवो योगा स्लिम 7i प्री-इंस्टॉल विंडोज 10 के साथ आता है। इसमें 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो के साथ एक फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन) आईपीएस डिस्प्ले है, जो 180 डिग्री तक खुलती है। इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है। लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल आइस-लेक कोर i7 सीपीयू से लैस है, जो 10nm आर्किटेक्चर पर आधारित है और 2GB VRAM के साथ Nvidia GeForce MX350 GDDR5 ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR4X रैम है, जो 3200MHz पर क्लॉक्ड है। स्टोरेज के लिए, लेनोवो योगा स्लिम 7i को 512GB SSD तक से लैस किया जा सकता है।
ऑडियो को इसके इनबिल्ट 4.0W डॉल्बी एटमॉस स्पीकर सिस्टम द्वारा कंट्रोल किया जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2X2 AX वाई-फाई 6 और थंडरबोल्ट 3 मिलते हैं। यह रैपिड चार्ज प्रो तकनीक के साथ 60Wh की बैटरी के साथ आता है। लेनोवो योग स्लिम 7i का माप 320.6x208x14.9 मिमी और वजन 1.36 किलोग्राम है।
एपल अगले महीने अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन 12 को लॉन्च कर सकती है। सोशल मीडिया पर फोन से जुड़ी डिटेल भी सामने आती रहती है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इस बात का पता नहीं होता। अब ऐसी खबरें हैं कि नए आईफोन में अमेरिकन बिजनेसमैन एलन मस्क और स्पेसएक्स की थीम मिल सकती है। इस थीम वाले आईफोन 12 की कीमत 3.5 लाख रुपए से भी ज्यादा होगी।
दरअसल, फोन एक्सेसरीज बनाने वाली रूसी की कंपनी कैवियार ने आईफोन 12 के कस्टमाइज्ड डिजाइन 'मस्क बी ऑन मार्श' के प्री-ऑर्डर की बात एक्सेप्ट की है।
दूसरी तरफ, फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स थीम वाले आईफोन के लिए ग्राहक को करीब 5,000 डॉलर (लगभग 3.7 लाख रुपए) खर्च करने होंगे। इसमें उन्हें मस्क के सिग्नेचर भी मिलेंगे। बता दें कि कैवियार आईफोन के लग्जरी वर्जन तैयार करती है। जिसमें गोल्ड, डायमंड के साथ दूसरे कीमती मेटल का इस्तेमाल किया जाता है।
बीते साल बनाए थे 99 लग्जरी आईफोन
पिछले साल, इस रूसी लक्जरी ब्रांड ने आईफोन XS और XS मैक्स के 99 लग्जरी मॉडल तैयार किए थे। इनमें से एक की कीमत 8,370 डॉलर (करीब 6,27,000 रुपए) रुपए थी। इन फोन की मैकेनिकल वॉच और डायल में नीलम का इस्तेमाल किया गया था।
इन लग्जरी आईफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि वो उन्हें दुनियाभर में फ्री डिलिवरी देती है। साथ ही, कंपनी ईजी रिटर्न और रिफंड की गारंटी भी देती है। इस बार कंपनी का कहना है कि आईफोन में उसे स्पेसएक्स के टुकड़े का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अंतरिक्ष में गया था। इससे पहले, कैवियार ने सॉलिड गोल्ड वाले आईफोन 12 की भी घोषणा की थी, जिसकी कीमत 23,000 डॉलर (करीब 17,21,000 रुपए) से भी ज्यादा होगी।
8 सितंबर को लॉन्च हो सकती है आईफोन 12
आईफोन की जानकारी शेयर करने वाले टिपस्टर iHacktu प्रो के ट्वीट में बताया कि, एपल के पास सितंबर और अक्टूबर के लिए दो स्पेशल इवेंट हैं। 8 सितंबर को होने वाले इवेंट में कंपनी अपने मोस्ट अवेटेड नए 5G आईफोन 12 मॉडल को लॉन्च करेगी (लॉन्चिंग के समय इसे कुछ और नाम भी दिया जा सकता है), साथ ही नई एपल वॉच भी लॉन्च करेगी। उनके मुताबकि, एपल एयरपॉवर ( जो कि एक वायरलेस चार्जिंग पैड है) को भी पेश किया जाएगा।
49 हजार रुपए होगी एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत
यूट्यूबर जॉन प्रोसर के मुताबिक, आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। इसके एंट्री लेवल आईफोन 12 की कीमत 49,000 रुपए होगी, इसमें 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इन्होंने पहले भी आईफोन SE 2020 की बारे में जानकारियां लीक की थीं, जो सही निकली। जॉन का कहना है कि यह अफॉर्डेबल फोन होगा जिसमें 5G सपोर्ट मिलेगा।
इन दिनों फोन एक्टिविटी शेयरिंग ऐप या स्क्रीन शेयरिंग ऐप काफी पॉपुलर हो रही है। प्ले स्टोर पर ऐसी कई ऐप्स मौजूद हैं, इन ऐप्स के जरिए कुछ ही सेकंड में किसी भी फोन के स्क्रीन कंट्रोल्स अन्य फोन पर लिए जा सकते हैं। कुछ लोग इन्हें दूसरों की मदद के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कुछ दूसरों की निगरानी के लिए इन्हें यूज करते हैं, आइए बात करते हैं कौन-कौन सी स्क्रीन शेयरिंग ऐप प्लेस स्टोर पर मौजूद हैं, ये कैसे काम करती है और क्या हैं इनके फायदे और नुकसान....
क्या होती है स्क्रीन शेयरिंग, कैसे काम करती है?
स्क्रीन शेयरिंग का मतलब एक डिवाइस की स्क्रीन और कंट्रोल्स को दूसरे डिवाइस पर पहुंचाना। यह फोन-टू-फोन, फोन-टू-टीवी और फोन-टू-कम्प्यूटर भी हो सकती है।
स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स ज्यादातर फोन, टैबलेट पर काम करती है, कुछ पीसी में भी काम करती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दोनों (शेयर किए जाने वाले और एक्सेस करने वाले) डिवाइस में इन ऐप्स इंस्टॉल करना होता है। जिसे डिवाइस को कंट्रोल करना है उसे विक्टिम डिवाइस भी कहा जाता है। विक्टिम डिवाइस में ऐप इंस्टॉल करने पर यह कोड या पासवर्ड जनरेट करता है, जिसे दूसरे डिवाइस में डालने पर यह आपस में कनेक्ट हो जाते हैं। इस प्रोसेस के पूरा करने के बाद विक्टिम डिवाइस में जो भी एक्टिविटी की जाएगी, वो दूसरे डिवाइस में दिखाई देगा।
1. इंकवायर ऐप (Inkwire)
यह ऐप प्ले स्टोर पर लंबे समय से मौजूद है। कंपनी इसे एंड्ऱॉयड स्क्रीन शेयरिंग और रिमोट असिस्ट ऐप भी कह रही है। यह एंड्ऱॉयड ओएस वर्जन 5.0 और उससे ऊपर के वर्जन में काम करेगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए दोनों फोन में ऐप होना जरूरी है। ऐप ओपन करते ही दोनों फोन में शेयर और एक्सेस का ऑप्शन दिखाई देगा। शेयर पर क्लिक करते ही एक एक्सेस कोड जनरेट होगा, जिसे दूसरे फोन में डालना होगा। दूसरे फोन में कोड भर कर एक्सेस पर क्लिक करना होगा। ऐसे करने से चंद सेकंड में पहले फोन की गतिविधी दूसरे फोन पर देखी जा सकेगी। इसमें माइक्रोफोन इनेबल करना का ऑप्शन भी मिलता है
इस ऐप को यूज करने के लिए भी दोनों फोन में यह ऐप होना चाहिए। इस्तेमाल करना का तरीका इन ऐप्स में एक जैसा ही होता है। पहले फोन सिर्फ ऐप को ओपन कर होम पेज पर जाना होगा। जबकि विक्टिम फोन में ऐप इंस्टॉल करके मीन्यू ऑप्शन में सेटिंग्स में जाकर Alias और पासवर्ड सेट करने होंगे और इन्हीं, Alias और पासवर्ड को डालना होगा। ऐसा करने से विक्टिम फोन की स्क्रीन दूसरे फोन पर दिखने लगेगी, अब विक्टिम अपने फोन में जो भी एक्टिविटी करेगी, वो आपको अपने फोन में दिखाई देंगी।
3. एयरमिरर ऐप (AirMirror)
यह ऐप भी प्लेस्टोर पर उपलब्ध है और इसे 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह ऐप थोड़ी अलग है। पहली बताई गई ऐप में जहां दोनों फोन में एक ही ऐप्स इंस्टॉल करना था वहीं एयरमिरर ऐप में दोनों फोन में दो अलग-अलग ऐप्स इंस्टॉल करना होगा। पहले फोन में एयरमिरर ऐप इंस्टॉल करना होगा जबकि विक्टिम फोन में एयरड्रॉय (AirDroid) ऐप इंस्टॉल करना होगा। साइन-अप, साइन-इन प्रोसेस से गुजरने के बाद जब दोनों को ओपन किया जाएगा, तो इनके इंटरफेस में एक-दूसरे के नाम दिखाई देंगे (डिवाइस के नाम)। इसके बाद इसमें कंट्रोल, कैमरा और स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। इनमें से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद यह आपस में कनेक्ट हो जाएंगी। ऐसे करने से AirMirror ऐप वाले डिवाइस की सारी एक्टिविटी AirDroid ऐप से लैस फोन में दिखाई देंगी।
4. टीमव्यूवर (TeamViewer)
प्लेस्टोर पर इस ऐप को 3.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। जिस फोन को कंट्रोल करना है उसमें टीमव्यूवर क्विक सपोर्ट और जिससे कंट्रोल करना है उसमें टीमव्यूवर ऐप इंस्टॉल करना होगा। दोनों ही फोन के इंटरफेस अलग अलग है। टीमव्यूवर क्विक सपोर्ट ऐप को ओपन करने पर एक पार्टनर आईडी जनरेट होगी, जिसे दूसरे फोन की टाइप करना होगा। इसके बाद रिमोट कंट्रोल पर क्लिक करते ही दोनों फोन आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। अब टीमव्यूवर क्विक सपोर्ट ऐप से लैस फोन की पूरी स्क्रीन दूसरे फोन से एक्सेस की जा सकेंगी।
5. एपावरमिरर (ApowerMirror)
प्लेस्टोर पर इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इसे फोन, टीवी और पीसी तीनों के लिए यूज किया जा सकता है। इसे एंड्रॉयड-टू- एंड्रॉयड/आईओएस डिवाइस या आईओएस-टू-आईओएस डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें स्क्रीन रिकॉर्डर भी इस्तेमाल किया जा सकता, जो स्क्रीन पर की गई सारी एक्टिविटी रिकॉर्ड करेगा साथ ही इसमें किसी भी समय स्क्रीनशॉट भी लिए जा सकते हैं।
दूसरों को फोन देते वक्त सतर्क रहें
कई बार हमारे दोस्त यार हमसे फोन मांग लेते हैं, लेकिन किसी को भी फोन देते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि आपको बिना बताए फोन में स्क्रीन शेयरिंग ऐप इंस्टॉल की जा सकती है, और पर्सनल चैट, बैंकिंग ट्रांजेक्शन और अन्य निजी गतिविधियों की निगरानी की जा सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ऑटो कंपनियों और ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने मार्च में लॉकडाउन से पहले बेचे गए BS-IV के रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी है। इस फैसले का फायदा केवल उन वाहनों को मिलेगा, जिनकी जानकारी सरकार के वाहन पोर्टल पर पहले से अपलोड है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से वाहन कंपनियों और वाहन खरीदने वाले ग्राहक दोनों को फायदा होगा, क्योंकि इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था।
31 जुलाई को लगा दी थी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई को इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि अगले आदेश तक BS-IV वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाए। साथ ही कोर्ट ने मार्च में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री पर नाराजगी जताई थी। गुरुवार को जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च के बाद बेचे गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जिन वाहनों डाटा वाहन पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा, उनका भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि हम दिल्ली-एनसीआर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी नहीं दे सकते हैं। यह फैसला दिल्ली-एनसीआर में लागू नहीं होगा।
सख्त लॉकडाउन में बेचे गए ढाई लाख वाहन
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के हवाले के केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए डाटा के मुताबिक, 12 से 31 मार्च के बीच 11 लाख BS-IV वाहन बेचे गए हैं। डाटा के मुताबिक अकेले ढाई लाख वाहन केवल 29 से 31 मार्च के बीच बेचे गए। इस अवधि में पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू था।
फाडा के मुताबिक 2.25 लाख वाहनों की बिक्री
वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से पेश किए गए डाटा के मुताबिक, कुल 2,25,247 वाहनों की बिक्री की गई है। इसमें से 94,076 वाहनों की बिक्री फाडा के सदस्यों ने की है, जबकि 1,31,717 वाहनों की बिक्री फाडा के गैर सदस्य डीलर्स ने की है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 2017 में BS-IV वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर 1 अप्रैल 2020 से रोक लगाने का आदेश दिया था।
कोर्ट ने मार्च में दी थी आंशिक छूट
सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च को 10 फीसदी BS-IV वाहन बेचने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने यह आंशिक छूट देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खराब हुए समय की भरपाई के लिए दी थी। कोर्ट ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिनों के भीतर इन वाहनों की बिक्री की जा सकती है। 24 जुलाई को सुनवाई के दौरान सड़क परिवहन मंत्रालय ने 31 मार्च के बाद वाहन पोर्टल पर अपलोड होने वाले वाहनों की जानकारी कोर्ट को दी थी। कोर्ट ने कहा था कि जिन वाहनों की जानकारी वाहन पोर्टल पर अपलोड है, वह केवल उनकी सुरक्षा कर सकती है।
लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार वो लम्हा आने वाला है जिसका इंतजार पिछले कई महीनों से हो रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं माइक्रोसॉफ्ट के पहले डुअल फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन सरफेस डुओ की। कंपनी इसे 10 सितंबर को लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा होगी। यानी ये दुनिया के महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल रहेगा। कंपनी स्मार्टफोन सेगमेंट में 4 साल के बाद वापसी कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट ने इस स्मार्टफोन को बीते साल अक्टूबर में अपनी हार्डवेयर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया था। इस इवेंट में कंपनी ने डुअल स्क्रीन वाले टैबलेट नियो, सरफेस लैपटॉप 3, सरफेस प्रो 7 और सरफेस प्रो एक्स को भी पेश किया था। ये सभी डिवाइस की स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सरफेस डुओ की शुरुआती कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 1,04,700 रुपए) होगी। कंपनी इसकी बिक्री सबसे पहले यूएस में करेगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर पर 128GB या 256GB स्टोरेज को सिलेक्ट करके बुक किया जा सकता है।
वैरिएंट
कीमत
128GB
1399.99 डॉलर (करीब 1,04,700 रुपए)
256GB
1499.99 डॉलर (करीब 1,12,200 रुपए)
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ का हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन
इस डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन में दो 5.6-इंच की OLED स्क्रीन मिलेंगी। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,350x1,800 पिक्सल होगा। दोनों स्क्रीन को अनफोल्ड करने के बाद ये 8.1-इंच के टैबलेट में कन्वर्ट हो जाता है। तब इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2,700x1,800 पिक्सल हो जाता है। स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा।
इस स्मार्टफोन में सिर्फ एक 11 मेगापिक्सल कैमरा लेंस मिलेगा, जो फ्रंट और रियर दोनों का काम करेगा। इसका अपरचर f/2.0 होगा। इससे फोटो और वीडियो कैप्चर तो होंगे ही, वीडियो कॉलिंग के दौरान भी इसका इस्तेमाल होगा। कैमरा के दूसरे फीचर्स जैसे बोकेह इफेक्ट, ऑप्टिकल जूम, ब्लर इफेक्ट काम करेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस है।
ऐसा माना जा रहा है कि इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6GB रैम मिल सकती है। हालांकि, कंपनी ये कन्फर्म कर चुकी है कि इसे 128GB और 256GB के दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 3,577mAh कैपेसिटी वाली दो बैटरी मिलेंगी। इसमें 18W का चार्जर मिलेगा।
सरफेस डुओ 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा। इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ, इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन बी मिलेंगे। कंपनी इसके साथ हेंडलाइटिंग और ड्रॉइंग के लिए स्टाइलस पेन भी दे सकती है।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ के फीचर्स
एक साथ दो ऐप्स पर काम: सरफेस डुओ में दो स्क्रीन दी हैं। ऐसे में दोनों स्क्रीन पर अलग-अलग दो ऐप्स को एक साथ एक्सेस किया जा सकेगा। जैसे पहली स्क्रीन पर वॉट्सऐप और दूसरे पर फेसबुक एक साथ चला पाएंगे। ठीक इसी तरह, किन्ही भी दो ऐप्स पर एक साथ काम कर पाएंगे।
एक स्क्रीन पर टाइप, दूसरी पर व्यू: इस स्मार्टफोन की कॉम्पैक्ट लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी जब किसी डॉक्युमेंट की एडिटिंग करते हैं तब एक स्क्रीन पर कीबोर्ड आ जाएगा और दूसरी पर टाइप किया गया कंटेंट दिखाई देगा। इस तरह से आपका टाइपिंग वाला काम बेहद आसान हो जाएगा।
ड्रैग एंड ड्रॉप एक्रॉस स्क्रीन: ये बेहद कमाल का फीचर है। इसमें आप एक पर किसी डॉक्युमेंट के टैक्स्ट को सिलेक्ट करके दूसरी स्क्रीन पर माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स पर ड्रैग कर पाएंगे। यानी बार-बार आपको दो ऐप्स के बीच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टू डू लिस्ट तैयार करने में ये फीचर काम आएगा।
डुअल स्क्रीन व्यू: फोन की फोटो-वीडियो गैलरी जब कोई फोटो सिलेक्ट किया जाएगा, तो उसका व्यू दूसरी स्क्रीन पर देख पाएंगे। इतना ही नहीं, फोन को वर्टिकल करने पर गैलरी डुअल स्क्रीन में ट्रांसफर हो जाएगी।
सरफेस डुओ का किससे होगा मुकाबला
माइक्रोसॉफ्ट ऐसे समय में अपना डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, जब सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप, LG G8X, हुवावे मेट एक्स मौजूद हैं। दूसरी तरफ, आईफोन के टॉप मॉडल जैसे आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत 1.40 लाख रुपए तक है। हालांकि, सरफेस डुओ के मॉडल और स्टाइल को देखते हुए ये आईफोन के साथ दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन की मार्केट खराब कर सकता है।
स्मार्टफोन
कीमत
सैमसंग फोल्ड
1.74 लाख रुपए
सैमसंग जेड फ्लिप
1.69 लाख रुपए
हुवावे मेट एक्स
3.60 लाख रुपए (फिलीपींस)
एलजी G8X
54,990 रुपए
आईफोन 11 प्रो मैक्स
1.40 लाख रुपए
2016 के बाद स्मार्टफोन सेगमेंट में वापसी
माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री नवंबर 2014 को की थी। उसने सबसे पहले स्मार्टफोन लुमिया 535 लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता था। इसके बाद कंपनी ने 11 लुमिया स्मार्टफोन लॉन्च किए। उसका आखिरी स्मार्टफोन लुमिया 650 था, जिसे कंपनी ने फरवरी 2016 में लॉन्च किया था। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज पर भारी पड़ गया, जिसके चलते लुमिया फोन मार्केट से खत्म हो गए।
फेस्टिव सीजन को देखते हुए फोर्ड ने फ्रीस्टाइल सीरीज का विस्तार कर दिया है। कंपनी ने सीरीज में नया टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट फ्रीस्टाइल फ्लेयर जोड़ा है। नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7,69,000 रुपए जबकि डीजल वैरिएंट 8,79,000 रुपए का है। फ्रीस्टाइल फ्लेयर तीन कलर - व्हाइट गोल्ड, डायमंड व्हाइट एवं स्मोक ग्रे में उपलब्ध है।
विनय रैना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, फोर्ड इंडिया ने कहा, फोर्ड फ्रीस्टाइल अपने शानदार डिज़ाइन, वैल्यू-फॉर-मनी क्रेडेंशियल्स एवं बेहतरीन फन-टू-ड्राइव क्षमताओं के चलते एक बेंचमार्क कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन (UV) बन गया है। ट्रेंडी नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर में इन खूबियों को और बेहतर बनाया गया है तथा यूटिलिटी वाहन प्रेमियों द्वारा आगामी फेस्टिव सीजन में खरीदे जाने के लिए यह एक बहुत ही उत्तम वाहन है।
मिलेगी स्पोर्टी रेड एवं ब्लैक थीम
नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर में एक्सटीरियर व इंटीरियर में स्पोर्टी रेड एवं ब्लैक थीम है, जो फोर्ड को नया लुक देती है। नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट के दरवाजे खास डिज़ाइन के प्रत्यक्ष फ्लेयर बैज के साथ और ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं, जो चारों ओर से ब्लैक एवं रेड ग्राफिक्स से घिरा है।
एग्रेसिव ब्लैक एवं रेड थीम एक्सटीरियर की पूरी सतह पर मौजूद है, जैसे रेड रूफ रेल्स के साथ ब्लैक पेंटेड रूफ, ब्लैक एवं रेड ओआरवीएम (ORVMs), ऑल न्यू ब्लैक अलॉय एवं ब्लैक स्किड प्लेट तथा फ्रंट बंपर पर स्मार्ट रेड-पेंटेड इनसेट के साथ आता है।
इंटीरियर में ऑल-न्यू ब्लैक एवं ग्रे अपहोलस्ट्री है, जो आकर्षक होने के साथ केबिन के ज्यादा विशाल होने का अहसास देती है। ब्लैक डोर हैंडल पर रेड एक्सेंट हैं। सीटों पर भी फ्लेयर बैज़ मोजूद है।
100 पीएस तक का पावर मिलेगा
पॉवर ऑफ च्वाइस प्रदान करते हुए फ्रीस्टाइल फ्लेयर भारत स्टेज 6 का अनुपालन करने वाले पेट्रोल एवं डीज़ल इंजनों के साथ मिलेगी, जो अपने सेगमेंट में क्षमता के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं।
फ्रीस्टाइल का स्मॉल, लाइट एवं फ्यूल एफिशियंट थ्री-सिलेंडर 1.2 लीटर TiVCT पेट्रोल इंजन है, जो 96 पीएस की पीक पॉवर, 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि फोर्ड का मशहूर 1.5 लीटर TDCi इंजन, 100 पीएस का पीक पॉवर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन फाइव-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे।
7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
फ्रीस्टाइल फ्लेयर 7-इंच टचस्क्रीन बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और ऑटोमैटिक एयरकंडीशनर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए फ्रीस्टाइल फ्लेयर फोर्ड का विश्वप्रसिद्ध मोबिलिटी सॉल्यूशन फोर्डपास (FordPass) प्रस्तुत करता है। यह वन-स्टॉप स्मार्टफोन ऐप है, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑनरशिप की विविध जरूरतों को पूरा करता है।
फैक्ट्री-फिटेड क्लाउड-कनेक्टेड डिवाइस के साथ ग्राहक वाहन के अनेक संचालनों, जैसे वाहन की हेल्थ की जांच, बचा हुआ फ्यूल एवं टैंक खाली होने तक चली जाने वाली दूरी को फोर्डपास ऐप (FordPass) द्वारा रियल टाइम में जान सकेंगे।
फ्री मिलेगा जियो सावन का एक साल का सब्सक्रिप्शन
फोर्ड भारत के सबसे बड़े म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, JioSaavn के साथ अपनी तरह की पहली पार्टनरशिप प्रस्तुत कर रहा है। फरवरी, 2021 तक फोर्ड फ्रीस्टाइल का कोई भी वैरिएंट बुक करने वाले सभी ग्राहकों को जियो सावन पर एड-फ्री म्यूजिक का एक साल का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप एक्सक्लूसिव फ्रीस्टाइल प्ले लिस्ट भी होस्ट करेगा।
डेडिकेटेड पोर्टल से कर सकेंगे बुकिंग
ग्राहकों के स्वास्थ्य व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कंपनी नए वाहन की बुकिंग डेडिकेटेड ऑनलाइन पोर्टल www.booking.india.ford.com के माध्यम से कर रही है। नया बुकिंग पोर्टल कंपनी द्वारा हाल ही में घोषित डायल-ए-फोर्ड अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत ग्राहक टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 पर कॉल करके अपनी फोर्ड कार के लिए अनेक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।