Saturday, November 14, 2020

रियलमी 6 को 5000 रुपए और पोको M2 प्रो को 4000 रुपए सस्ता खरीदने का मौका, जानिए क्या है डील? November 13, 2020 at 11:51PM

फ्लिपकार्ट ने अपनी दिवाली धमाका डेज सेल के दौरान रियलमी 6 की प्राइस ड्रॉप कर दी है। वहीं, पोको M2 प्रो पर भी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर का फायदा 16 नवंबर तक मिलेगा। फेस्टिव सीजन की ये आखिरी सेल है। ऑफर के मुताबिक, रियलमी 6 को 5 हजार रुपए और पोको M2 प्रो को 4000 रुपए सस्ता खरीदा जा सकता है। इन पर बैंक ऑफर के साथ EMI का फायदा अलग मिलेगा।

क्या है पूरा ऑफर?

  • रियलमी 6 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। सेल के दौरान इस फोन को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी ये 5000 रुपए सस्ता मिल रहा है। फोन पर 12,450 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसे 1,084 रुपए की मंथली नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। वहीं, HDFC बैंक पर 10% का डिस्काउंट अलग मिलेगा।
  • दूसरी तरफ, पोको M2 प्रो के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। सेल के दौरान इस फोन को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी ये 4000 रुपए सस्ता मिल रहा है। फोन पर 13,200 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसे 1,167 रुपए की मंथली नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। वहीं, HDFC बैंक पर 10% का डिस्काउंट अलग मिलेगा।

रियलमी 6 के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इससे गेमिंग ज्यादा स्मूद चलेगा और रिफ्लेक्शन के दौरान स्क्रीन ब्लर नहीं होगी। इस पर पबजी और मोबाइल लीजेंड जैसे गेम पर इसकी टेस्टिंग भी की गई है। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • फोन का रियर कैमरा नाइटस्केप मोड 3.0, ट्राइपोड मोड, हैंड-हेल्ड मोड और एक्सपर्ट मोड को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें UIS फीचर दिया है, जो वीडियो स्टेबलाइजेशन में मदद करता है। रियल टाइम वीडियो में बोकेह इफेक्ट काम करता है।
  • फोन में पर्सनल इनफॉर्मेशन प्रोटेक्शन का फीचर मिलेगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि इससे यूजर की कॉल हिस्ट्री, मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट पूरी तरह प्रोटेक्ट रहेगी। वहीं, आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे कई जरूरी डॉक्युमेंट्स के लिए डॉकवॉलेट मिलेगा। छोटी वीडियो क्लिप को एडिट करने के लिए फोन में सोलो टूल मिलेगा।
डिस्प्ले 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G90T
रैम 4GB/6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 64+8+2+2 मेगापिक्सल
बैटरी 4300mAh, 30 वॉट चार्जर
चार्जिंग 60 मिनट में फुल चार्ज

पोको M2 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • स्मार्टफोन में 6.67-इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिजोल्यूशन 1080*2400 पिक्सल है। फोन के फ्रंट और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है। ये एंड्रॉयड 10 पर रन करता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल, और तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो फोटोग्राफी कैमरा दिया गया है। फोन में चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ V5.0, USB टाइप-सी, 4G LTE मिलेगी। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Diwali Dhamaka Days Realme 6 and Poco M2 Pro Price Drop in India

होंडा ने अपनी न्यू जनरेशन सिविक प्रोटोटाइप का वीडियो शेयर किया, 17 नंवबर को होगी लॉन्च November 13, 2020 at 10:41PM

होंडा अपनी न्यू-जनरेशन सेडान सिविक का प्रोटोटाइप मॉडल 17 नवंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल प्लेटफॉर्म पर इसकी एक क्लिप शेयर की है, जिसमें लॉन्चिंग डेट दी गई है। क्लिप में कार के पार्ट्स को जल्दी-जल्दी दिखा गया है। कार के डिजाइन को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाया गया है। वीडियो के मुताबिक, इसमें नई LED लाइटिंग के साथ मल्टी-स्पॉक अलॉय मिलेंगे।

न्यू होंडा सिविक डिजाइन डिटेल

  • कार का डिजाइन कुछ महीने पहले लीक हुई इमेज से मिलता नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है न्यू सिविक अपने आइकॉनिक नुकीले मॉडल से कुछ अलग रहने वाला है। इसके डिजाइन का कुछ हिस्सा 5th जनरेशन होंडा सिटी और होंडा अकॉर्ड से मिलता दिख रहा है।
  • वीडियो में न्यू सिविक में एंगुलर LED डे-टाइम रनिंग लाइट, गनमेटल फिनिश वाले मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, होंडा डिजाइन मोटिफ्स, रैप-अराउंड टेल-लाइट्स में स्लिम एलईडी एलिमेंट्स और बूट लिप स्पॉइलर दिख रही है।
  • इस वीडियो क्लिप में कार के इंटीरियर को नहीं दिखाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि एक्सटीरियर की तरह कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए होंगे। साथ ही, इसमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स भी मिलेंगे।
  • इसके इंजन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे एक 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसे अलग-अलग ट्यून के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • 10th जनरेशन होंडा सिविक को कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.94 से 22.35 लाख रुपए तक है। कंपनी अभी इस पर 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट और बेनीफिट्स दे रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New Honda Civic prototype to debut on November 17

12 मिनी और 12 प्रो मैक्स को 6000 रुपए कम में खरीदने का मौका, जानिए क्या है पूरा ऑफर? November 13, 2020 at 08:25PM

आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 प्रो मैक्स की सेलिंग अब भारतीय बाजार में शुरू हो चुकी है। दोनों नए मॉडल की प्री-बुकिंग बीते सप्ताह आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के बाद शुरू हुई थी। दोनों फोन में कंपनी ने नए A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। वहीं, ये iOS 14 पर रन करते हैं। इन फोन पर HDFC बैंक कई शानदार ऑफर लेकर आई है।

आईफोन 12 सीरीज की खास बातें

  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
  • आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
  • फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

आईफोन 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स की कीमत

आईफोन 12 मिनी की शुरूआती कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 69,000 रुपए है। ये फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है। वहीं, आईफोन 12 प्रो मैक्स की शुरूआती कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,29,900 रुपए है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं। यूएस की तुलना में ये फोन भारत में महंगे हैं

आईफोन मॉडल भारत यूस
आईफोन 12 मिनी 64GB 69,900 रुपए $699
आईफोन 12 मिनी 128GB 74,900 रुपए $749
आईफोन 12 मिनी 256GB 84,900 रुपए $849
आईफोन 12 प्रो मैक्स 128GB 1,29,900 रुपए $1,099
आईफोन 12 प्रो मैक्स 256GB 1,39,900 रुपए $1,119
आईफोन 12 प्रो मैक्स 512GB 1,59,900 रुपए $1,399

आईफोन 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स पर सेल ऑफर

एक्सचेंज ऑफर के चलते कंपनी आईफोन 12 मिनी पर पर 22,000 और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 34,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसके साथ, आईफोन 12 मिनी HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 6,000 रुपए तक की छूट और आईफोन 12 प्रो मैक्स पर 5,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। HDFC डेबिट कार्ड पर भी 1,500 रुपए का बेनीफिट मिल रहा है।

आईफोन 12 मिनी के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है। फोन में A14 बायोनिक चिप दी है।

फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। आईफोन 11 की तुलना में इसकी लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

आईफोन 12 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778x1284 पिक्सल है। इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसे भी 8GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro Max Now on Sale in India; Price, Discounts

SUV की 11000 रु में हो रही बुकिंग, 5 लाख हो सकती है कीमत; 360 डिग्री कैमरा वाली सेगमेंट की पहली कार November 13, 2020 at 07:32PM

निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपनी न्यू कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट 26 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। कपंनी ने लॉन्चिंग से पहले कार की अनऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक फेस्टिवल सीजन में कंपनी के शोरूम जाकर 11,000 और 25,000 रुपए तक की राशि के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी जल्द ही इसकी ऑफिशियली बुकिंग भी शुरू कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी।

निसान मैग्नाइट की संभावित एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट कीमत
1.0 XE 5.50 लाख रुपए
1.0 XL 6.25 लाख रुपए
1.0 XV 6.75 लाख रुपए
1.0 XV प्रीमियम 7.65 लाख रुपए
1.0 टर्बो XL 7.25 लाख रुपए
1.0 टर्बो XV 7.75 लाख रुपए
1.0 टर्बो XV प्रीमियम 8.65 लाख रुपए

नोटिफिकेशन जारी: 1 जनवरी से पुराने वाहनों के लिए FASTag होगा अनिवार्य, जानिए क्या है नया नियम?

भारत में इनसे होगा मुकाबला

यदि ऐसा माना लिया जाए कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होती है, तब ये अपने सेगमेंट की कई कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भारी पड़ा सकती है।

मॉडल शुरुआती कीमत
निसान मैग्नाइट 5.50 लाख (संभावित)
किआ सोनेट 6.71 लाख
हुंडई वेन्यू 6.75 लाख
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 8.19 लाख

निसान मैग्नाइट का इंजन

इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन

  • इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
  • इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
  • मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

कार कम्पेरिजन: एक जैसे पेट्रोल इंजन से लैस हैं टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और न्यू हुंडई i20; इनमें कौन बेहतर?

निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स

निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।

निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nissan Magnite bookings open; booking amount starts at Rs 11,000

जम्मू कश्मीर के दो भाइयों ने बनाया टिकटॉक जैसा शॉर्ट वीडियो ऐप, 60 सेकेंड तक की वीडियो बना सकते हैं यूजर November 13, 2020 at 04:20PM

जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले के दो भाइयों ने चीनी के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक जैसा ऐप बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए दोनों भाइयों ने यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।

ऐप डेवलपर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं दोनों भाई

ऐप डेवलपर टीपू सुल्तान वानी और उसके बड़े भाई मोहम्मद फारुख ने मिलकर नूक्यूलर (Nucular) नाम का यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। फारुख सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इससे पहले वानी ने चीनी ऐप SHAREit जैसा ऐप 'फाइल शेयर टूल' (File Share Tool) भी बनाया था। फाइल शेयर टूल ऐप 40 MB प्रति सेकेंड की गति से फाइल ट्रांसफर करता है। फाइल शेयर टूल ऐप को बनाने के बाद दोनों भाइयों ने टिकटॉक जैसा ऐप बनाने का फैसला किया था।

एक महीने में बनाया नूक्यूलर

टीपू सुल्तान वानी ने कहा कि शेयरचैट जैसा ऐप फाइल शेयर टूल बनाने के बाद हमें लोगों से बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला। कई लोगों ने ई-मेल भेजकर कहा कि हमें टिकटॉक जैसा ऐप बनाना चाहिए। इसके बाद हमने नूक्यूलर ऐप बनाने पर काम शुरू किया। इसमें हमें करीब एक महीने का समय लगा। मैंने यह ऐप बड़े भाई के साथ मिलकर बनाया है। वानी ने कहा कि इस ऐप पर सॉन्ग, डायलॉग या ड्यूट बनाया जा सकता है।

ऐप बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

वानी ने कहा कि अच्छे यूजर अनुभव के लिए इस ऐप को बनाने में गूगल प्ले पर उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वानी ने कहा कि हमने उस तकनीक का इस्तेमाल किया है जो स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी तेजी से वीडियो लोड करने में मदद करती है। हमने इस ऐप पर वास्तविक प्रभाव उपलब्ध कराए हैं। इन फीचर्स वाला कोई भी वीडियो शेयरिंग ऐप भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है।

ऐप में कई प्रकार के फिल्टर मौजूद

वानी ने बताया कि इस ऐप में ARmask, ब्यूटी फिल्टर, VR बैकग्राउंड के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस ऐप में और फिल्टर व एडिटिंग टूल्स जोड़ेंगे। वानी के मुताबिक, इस ऐप पर 5 से 60 सेकेंड तक के वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूजर किसी भी वीडियो को एडिट, कट या उसमें म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यह एक 4K रेजोल्यूशन ऐप है।

5000 फॉलोवर जोड़ने वालों को नकद मिलेंगे 2000 रुपए

वानी के मुताबिक, इस ऐप पर एक प्रतियोगिता भी लॉन्च की गई है। जो भी यूजर इस ऐप पर सबसे पहले 5 हजार फॉलोअर जुटाएगा, उसे 2000 रुपए की नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अगले अपडेट पर काम कर रहे हैं ताकि यूजर लाइक और शेयर के आधार पर भी कमाई कर सकें। दोनों भाइयों की ओर से टिकटॉक का वैकल्पिक ऐप बनाए जाने पर बडगाम के लोगों में खुशी का माहौल है।

प्ले स्टोर पर मिल रहा है बेहतर रेस्पॉन्स

नूक्यूलर (Nucular) को गूगल प्ले स्टोर पर बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस ऐप का साइज 46MB है। इस ऐप के अभी तक 1 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4 स्टार रिव्यू मिला है। 12 नवंबर को ही ऐप का ताजा अपडेट रिलीज हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद सरकार ने इसी साल जून में टिकटॉक पर बैन लगा दिया था।

फेसबुक का मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए नया फीचर 'वैनिश मोड'; अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज November 13, 2020 at 03:49PM

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया फीचर वैनिश मोड लाॅन्च करने जा रही है। मैसेंजर यूजर्स के लिए इसे पहले रोलआउट किया जाएगा।

इस फीचर के इनेबल होने के बाद जैसे ही आप मैसेज पढ लेंगे और चैट से बाहर आते ही वह खुद व खुद गायब हो जाएगा। वैनिश मोड में टैक्स्ट, इमोजी, इमेजेज, वाॅयस मैसेज और स्टिकर सभी रीड करने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे।

कैसे करेगा यह फीचर काम

फेसबुक के इस नए फीचर को यूज करना काफी आसान है। वैनिश मोड का अपडेटशन आने के बाद मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही फीचर इनेबल हो जाएंगे। इसके बाद स्क्रीन डार्क हो जाएगी। वहीं, स्वाइप अप करने के बाद फिर से नार्मल मोड में आ जाएंगे।

अगर आप इस फीचर को डिसेबल करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन के ऊपर दिखाई दे रहे टर्न ऑफ वैनिश मोड बटन पर टैप करना पडेगा। इसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।

वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर

बता दें कि हाल ही में फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डिसअपेयरिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स को सात दिन बाद चैट से अपने आप मैसेज गायब करने की सुविधा दी जा रही है।

वॉट्सऐप का यह मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए है। हालांकि, ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, यह फीचर फॉरवर्डेड मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज कॉपी करके सेव कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After WhatsApp, Facebook Messenger introduces new ‘Vanish Mode’: Here’s how it works
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...