Sunday, May 17, 2020

19 मई को लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला फ्लैगशिप फोन मोटो एज प्लस, 21 मई को भारतीय बाजार में एंट्री करेगा बजट फोन मोटो G8 पावर लाइट May 17, 2020 at 01:51AM

मोटोरोला भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 19 मई को फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो एज+ लॉन्च करेगी। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर किया, जिसमें इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6.7 इंच का कर्व्ड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। अमेरिका में इसे 75300 रुपए कीमत में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा कंपनी 21 मई को बजट फोन मोटो G8 पावर लाइट लॉन्च करेगी। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 13780 रुपए है। इसमें 5000 एमएएच बैटरी और 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

मोटोरोला एज प्लस: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
  • फ्लिपकार्ट पर इसके टीजर जारी होने मे उम्मीद की जा रही है कि फोन को खासतौर से फ्लिपकार्ट के जरिए ही बेचा जाएगा।
  • कंपनी का दावा है कि यह पहला 5G स्मार्टफोन है जिसमें इतनी दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है।
  • अमेरिका में मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन $999 (लगभग 75,300 रुपए) में लॉन्च हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।
डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सर्टिफिकेशन
सिम टाइप सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12GB तक
स्टोरेज 256GB UFS 3.0 (नॉन एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एंबिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

मोटो G8 पावर लाइट: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत EUR 169 यानी लगभग 13870 रुपए है, उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसकी कीमत लगभग इतनी ही होगी।
  • फ्लिपकार्ट ने इसकी लॉन्चिंट डेट कंफर्म की है। इसे 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह रॉयल ब्लू और आर्कटिक ब्लू कलर में अवेलेबल होगा।
  • फोन में तीन रियर कैमरे मिलेगें और इसे स्प्लैस रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। यह लगभग 200 ग्राम वजनी होगा। इसे 4GB रैम, 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
डिस्प्ले 6.5 इंच, वॉटरड्रॉप नॉज
डिस्प्ले टाइप HD+,IPS LCD मैक्स विजन पैनल
ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P35
रैम/स्टोरेज 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज ( माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट)
रियर कैमरा

16MP(मेन सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)

सपोर्ट: बोकेह, फेस ब्यूटी, एचडीआर, गूगल लेंस

फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 10W चार्जिंग
कनेक्टिविटी 4G, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
सिक्योरिटी रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोटोरोला एज+ 6.7 इंच फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले, तो मोटो G8 पावर लाइट में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है

5100 रुपए तक महंगी हुई केटीएम की 8 मोटरसाइकिल, 200cc मॉडल्स की कीमत में 4096 रुपए की बढ़ोतरी की गई May 16, 2020 at 11:40PM

केटीएम ने हाल ही में ऐलान किया है कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उन्होंने अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है साथ ही देशभर की कई डीलरशिप भी शुरू कर दिए गए हैं। 1 अप्रैल के बाद यह पहली बार ऐसा होगा जब कंपनी बीएस6 मॉडल्स की बिक्री करेगी। वहीं केटीएम ने अब अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमत में 5100 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है।

कंपनी ने 200 सीसी प्लेटफार्म की कीमत में 4096 रुपए जबकि आरसी 390 और 390 एडवेंचर प्लेटफार्म में 5109 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं केटीएम की सबसे अफॉर्डेबल मॉडल केटीएम 125 की कीमत में भी 4223 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है, अब ये 2018 में लॉन्च हुए मॉडल से 25 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।

बढ़ोतरी के बाद वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल

पुरानी कीमत

(दिल्ली एक्स-शोरूम)

नई कीमत

(दिल्ली एक्स-शोरूम)

अंतर
ड्यूक 125 1,38,042 रु. 1,42,265 रु. 4,223 रु.
ड्यूक 200 1,72,749 रु. 1,76,845 रु. 4,096 रु.
ड्यूक 250 2,00,576 रु. 2,05,312 रु. 4,736 रु.
ड्यूक 390 2,52,928 रु. 2,57,906 रु. 4,978 रु.
RC125 1,55,277 रु. 1,59,629 रु. 4,352 रु.
RC200 1,96,768 रु. 2,00,864 रु. 4,096 रु.
RC390 2,48,075 रु. 2,53,184 रु. 5,109 रु.
390 एडवेंचर 2,99,001 रु. 3,04,110 रु. 5,109 रु.


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उन्होंने अपना कामकाज दोबारा शुरू कर दिया है

BS6 डटसन गो और गो+ लॉन्च, ऑफर के तहत डाउनपेमेंट देकर गाड़ी घर ले जा सकेंगे ग्राहक, EMI 2021 से शुरू होगी May 16, 2020 at 10:05PM

डटसन ने BS6 गो और गो+ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। गो की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए और गो+ की शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपए है। कार के डिजाइन और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसमें BS6 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT ट्रांसमिशन मिलेगा। गो के CVT मॉडल की कीमत 6.25 लाख और गो+ CVT की कीमत 6.69 लाख रुपए है।

गो और गो+: इंजन पावर और माइलेज

  • CVT ट्रांसमिशन से लैस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 6000 आरपीएम पर 77 पीएस और 4400 आरपीएम पर 104 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।
  • 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस मॉडल 5000 आरपीएम पर 68 पीएस और 4000 आरपीएम पर 104 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।
  • कंपनी का कहना है कि दोनों मॉडल्स के ऑटोमैटिक वर्जन में स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा, जिसमें ओवरटेक के दौरान ज्यादा पावर का एक्सपीरियंस मिलेगा।
  • गो मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन में 19.02 kmpl का माइलेज मिलेगा, जो पहले 19.83 kmpl था जबकि गो CVT में 19.59 kmpl का माइलेज मिलेगा जो पहले 20.7 kmpl था।
  • वहीं, गो+ मैनुअल में 19.02 kmpl का माइलेज मिलेगा, जो पहले19.72 kmpl था जबकि CVT मॉडल में 18.57 kmpl का माइलेज मिलेगा, जो पहले 19.41 kmpl था।

गो और गो+: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • गो और गो+ दोनों ही मॉडल्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और रिवर्स पार्किंग असिस्ट मिलेगा।
  • इसके अलावा इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट मिलता है।
  • यह 6 कलर ऑप्शन रूबी रेड, ब्रॉन्ज ग्रे, अंबर ऑरेंज, क्रिस्टल सिल्वर, विविड ब्लू और ओपल व्हाइट कलर में अवेलेबल है।
  • नए मॉडल्स में डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी DRLs और 180 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।

गो और गो+: ऑफर्स

  • दोनों ही मॉडल्स पर कंपनी Buy Now और Pay in 2021 ऑफर दे रही है। जिसमें ग्राहक डाउनपेमेंट देकर गाड़ी घर ले जा सकता है और ईएमआई 2021 से शुरू करवा सकते हैं। इसके अलावा डटसन 100 फीसदी फाइनेंस ऑप्शन, लो-ईएमआई बेनेफिट्स और ईएमआई बीमा बेनेफिट्स दे रही है।
  • इसके अलावा स्टैंडर्ड दो साल वारंटी भी दी जा रही है, जिसे पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। दोनों कार पर दो साल के लिए फ्री रोड साइड असिस्टेंट भी मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोनों ही मॉडल्स पर कंपनी Buy Now और Pay in 2021 ऑफर दे रही है। जिसमें ग्राहक डाउनपेमेंट देकर गाड़ी घर ले जा सकता है और ईएमआई 2021 से शुरू करवा सकते हैं

अप्रैल में फेसबुक गेमिंग में 238 फीसदी की भारी बढ़ोतरी, 1.65 बिलियन घंटों के साथ Twitch पर सबसे ज्यादा समय तक गेम खेला गया May 16, 2020 at 08:54PM

लॉकडाउन की वजह लोग घर बैठे ऑनलाइन गेमिंग के जरिए अपना समय काट रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल (साल-दर-साल) महीने के दौरान फेसबुक गेमिंग के घंटों में 238 फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखी गई। जिसके बाद लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ट्विच का स्थान आता है, जिसमें गेमिंग के घंटों में 101 फीसदी और यूट्यूब व्यूअरशिप में 65 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

सबसे ज्यादा 1.65 बिलियन घंटे ट्विच को देखा गया
लाइव स्ट्रीमिंग डेटा एनालिटिक्स प्लेटफार्म स्ट्रीमएलीमेंट और आर्सेनल ने अपने रिपोर्ट में बताया कि- अगल बात करें कि सबसे ज्यादा घंटे किन प्लेटफार्म पर बिताए गए तो, इसमें सबसे ऊपर ट्विच का नाम आता है, जिसे 1.65 बिलियन घंटे देखा गया। वहीं, यूट्यूब को 461 बिलियन घंटे और फेसबुक गेमिंग को 291 घंटे तक देखा गया। हालांकि सबसे कम बढ़ोतरी माइक्रोसॉफ्ट मिक्सर में देखी गई, जिसके गेमिंग के घंटों में सिर्फ 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

पहली तिमाही में यूट्यूब को 1.1 बिलियन घंटे देखा गया
लाइव-स्ट्रीमिंग सॉफ्टवेयर सेवा स्ट्रीमलाब्स के नए आंकड़ों के मुताबिक, यूट्यूब के लिए 1.1 बिलियन और ट्विच के लिए 3.1 बिलियन की तुलना में इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में, फेसबुक के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लगभग 554 मिलियन घंटे देखा गया।

पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था फेसबुक गेमिंग ऐप
फेसबुक ने पिछले महीने एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अपना खुद का गेमिंग ऐप लॉन्च किया था। फेसबुक गेमिंग ऐप मुफ्त है बल्कि इस पर लाखों उपयोगकर्ताओं को अपने स्मार्टफोन से लाइव गेम देखने और स्ट्रीम कर सकते हैं। फेसबुक ने व्यक्तिगत विकास के मामले में सबसे महत्वपूर्ण छलांग देखी, अपने स्टैंडअलोन गेमिंग ऐप को जारी करने और कई सफल सेलिब्रिटी टूर्नामेंट की मेजबानी करने से बहुत लाभ हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाइव स्ट्रीमिंग डेटा एनालिटिक्स प्लेटफार्म स्ट्रीमएलीमेंट और आर्सेनल ने अपने रिपोर्ट में जारी किए आंकड़ें

हुंडई एलांट्रा का बेस S वैरिएंट डिस्कंटीन्यू, अपडेटेड लाइनअप में सिर्फ 3 वैरिएंट उपलब्ध, शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपए May 16, 2020 at 07:38PM

हुंडई ने अपनी पॉपुलरसेडान एलांट्रा की रिफ्रेश लाइनअप पेश कर दी है। नई लाइनअप से कंपनी ने बेस S वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, यानी अब इसका प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा। एलांट्रा अब सिर्फ तीन वैरिएंट SX मैनुअल, SX ऑटोमैटिक और SX(O) ऑटोमैटिक में मिलेगी। बेस वैरिएंट हटने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 18.49 लाख रुपए हो गई है। बेस S वैरिएंट की कीमत 15.89 लाख रुपए थी। इसमें बीएस6 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।

हुंडई एलांट्रा 2020 वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट

कीमत (दिल्ली, एक्स शोरूम)
SX MT 18.49 लाख रुपए
SX AT 19.49 लाख रुपए
SX(O) AT 20.39 लाख रुपए

14.6kmpl का माइलेज मिलेगा

नई हुंडई एलांट्रा में बीएस6 कंप्लेंट 2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 6200 आरपीएम पर 152 पीएस का पावर और 4000 आरपीएम पर 192 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दो ट्रांसमिशन मोड अवेलेबल है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। दोनों में 14.6 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, जोकि ARAI सर्टिफाइड है। अपडेटेड एलांट्रा के साथ ऑफर के तहत 3 साल/ अनलिमिटेड वारंटी और तीन साल के लिए रोड-साइड असिस्टेंट मिलेगा।

बेस SX वैरिएंट की एडवांस्ड फीचर्स

अपडेटेड एलांट्रा के नए SX वैरिएंट में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मैनुअल सीट हाइट एडजस्टमेंट फॉर ड्राइवर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एजडस्टमेंट, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्ऱॉयड ऑटो/ एपल कार प्ले, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हैंड्स-फ्री स्मार्ट ट्रंक, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल आउटर मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

जल्द ही डीजल वर्जन भी उतारे कंपनी

कंपनी जल्द ही इसका डीजल वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो हुंडई की अन्य कारें जैसे न्यू-जनरेशन क्रेटा, वेन्यू और वरना फेसलिफ्ट में भी मिलता है। इसमें 115 पीएस और 250 एनएम टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिस्कंटीन्यू किए गए बेस वैरिएंट S की कीमत 15.89 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स शोरूम) थी।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...