Tuesday, May 26, 2020

35 शहरों में शुरू हुई जूमकार की सर्विस, ग्राहकों के लिए लाॅन्च किया गया 'जूम टू आत्मनिर्भरता' ऑफर May 26, 2020 at 03:48AM

लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद सेल्फ-ड्राइव रेंटल प्लेटफॉर्म जूमकार ने देशभर के 35 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू की है। कार रेंटल फर्म ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद देश के विभिन्न राज्यों में परिचालन फिर से शुरू कर दी गई है। साथ ही जूमकार ने ग्राहकों के लिए 'जूम टू आत्मनिर्भरता' नाम से स्पेशल सेल स्कीम भी लॉन्च की है।

26 मई-29 मई के बीच शॉर्ट टर्म रेंटल बुकिंग पर छूट
जूमकार ने अपनी स्पेशल सेल स्कीम के बारे में कहा है कि कंपनी 100 फीसदी डिस्काउंट ऑफर करेगी। 50 फीसदी का डिस्काउंट इनिशियल बुकिंग अमाउंट पर दिया जाएगा। 50 फीसदी डिस्काउंट कैशबैक के रूप में दिया जाएगा। यह सुविधा 26 मई से 29 मई के बीच हुई शॉर्ट टर्म रेंटल बुकिंग पर मिलेगी। बता दें कि जूमकार सेल्फ-ड्राइव रेंटल प्लेटफॉर्म है। कोई व्यक्ति जूमकार से किराए पर कार ले सकता है। उसे कार को खुद ड्राइव करना होगा। इस्तेमाल के बाद वह कार जूमकार को लौटा देगा।

जूमकार की सर्विस दक्षिण और पूर्वी जोन में शुरू की गई है
जूमकार की सर्विस दक्षिण और पूर्वी जोन में शुरू की गई है। बेंगलुरू, मैंगलोर, हैदराबाद, विजाग, चेन्नई, कोयम्बटूर, कोच्चि, कालीकट, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, और भुवनेश्वर समेत 35 शहरों के लोग कंपनी के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि नॉर्थ और वेस्ट जोन और मैसूर जैसे कुछ शहरों में उनकी सेवाएं सिर्फ सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध होंगी। कोविड-19 के चलते पर्सनल मोबिलिटी सॉल्यूशंस की अहमियत बढ़ गई है। कंपनी ने कहा है कि वह देश के ज्यादातर शहरों में सेवाएं शुरू होने से उत्साहित है।

हर एक उपयोग के बाद कार को किया जाएगा सैनिटाइज
जूमकार ने सीईओ और सह-संस्थापक ग्रेग मोरान ने कहा, 'हम सरकार दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर एक उपयोग के बाद वाहनों को अच्छी तरह से साफ किया जाएगा। हम अपने ग्राहकों को विभिन्न शहरों की स्थिति और सुरक्षा निर्देशों के बारे में अपडेट भी करते रहेंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार रेंटल फर्म ने मंगलवार को कहा कि लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद देश के विभिन्न राज्यों में परिचालन फिर से शुरू की गई है

रियलमी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया X3 सुपरजूम स्मार्टफोन, फोटोग्राफी के लिए दिया है 60x जूम May 26, 2020 at 02:45AM

चीनी कंपनी रियलमी ने ग्लोबल मार्केट में रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये न्यू जनरेशन स्मार्टफोन है जो कैमरा फोकस्डहै। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है। खास बात है कि इसमें 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो कैमरा दिया है। ये 5x ऑप्टिकली जूम फोटो क्लिक कर सकता है।

जब स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर के साथ कनेक्ट किया जाता है, तब इस फोन के कैमरा से 60x जूम करके फोटो क्लिक कर सकते हैं। फोन में 64 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल लेंस के साथ एक अन्य 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस भी दिया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-लेंस दिया है। दोनों पंचहोल डिस्प्ले के साथ फिक्स किए गए हैं।

स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी के यूजर इंटरफेस पर काम करता है।
  • फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया है, जो एड्रेनो 640 GPU के साथ आता है। इसमें 12GB LPDDR4x रैम और 256GB का UFS 3.1 स्टोरेज दिया है। हालांकि, ये माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा।
  • फोन के रियर में 64+8+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32+8 मेगापिक्सल का डुअल पंच होल कैमरा दिया है।
  • फोन में 4,200mAh की बैटरी दी है, जो 30W डार्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0, डुअल-बैंड Wi-Fi, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है।

कीमत और उपलब्धता
रियलमी X3 सुपरजूम स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोप में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 499 यूरो (लगभग 41,500 रुपए) है। कंपनी ने इसकी इंडिया लॉन्चिंग के बारे में कुछ नहीं बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन के रियर में 64+8+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है

रेडमी ईयरबड्स S लॉन्च, कीमत 1799 रुपए; सिर्फ 4.1 ग्राम वजनी, कंपनी का दावा- यह अबतक का सबसे हल्का ट्रूली वायरलेस ईयरफोन है May 26, 2020 at 12:24AM

शाओमी ने अफॉर्डेबल ट्रूली वायरलेस ईयरफोन के तौर पर रेडमी ईयरबड्स एस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 1799 रुपए है। फिलहाल यह सिंगल ब्लैक कलर में अवेलेबल है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। यह सिर्फ 4.1 ग्राम वजनी है। दावा किया जा रहा है कि ये अबतक के सबसे हल्के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन है। इसेIPX4 रेटिंग दी गई है,इस पर पसीने और पानी की हल्की बौछारों का काई असर नहीं पड़ता। ईयरबड्स एस की पहली सेल 27 मई दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी, इन्हें अमेजन, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर और एमआई स्टूडियो आउटलेट से खरीदा जा सकेगा।

रेडमी ईयरबड्स एस: कीमत

  • भारत में इसे 1799 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चीन में लॉन्च हुए रेडमी एयरडॉट्स एस का इंडियन वर्जन है। चीन में इसकी कीमत 1100 रुपए है। यानी भारत में इसे 799 रुपए अधिक कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4499 रुपए है।

रेडमी ईयरबड्स एस: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • कंपनी ने इसमें दोनों साइड 7.2 एमएम ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है। इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर रेजिस्टेंट है।
  • यह सिर्फ 4.1 ग्राम वजनी है, इसलिए इसे बाजार में अवेलेबल सबसे हल्के ट्रूली वायरलेस ईयरफोन भी कहा जा रहा है।
  • कोडेक सपोर्ट की बात करें तो इसमें SBC कोडेक का इस्तेमाल किया गया है और यह लो-लेटेंसी मोड सपोर्ट करता है, जो गेमिंग के लिए बढ़िया है।
  • कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 4 घंटे तक चलता है, वहीं चार्जिंग केस के एडिशनल चार्ज को जोड़ लिया जाए तो इसे 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें वॉयल असिस्टेंट, नॉइस रिडक्शन और मल्टी फंक्शन बटन मिलते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में एमआई ट्रू वायरलेस ईयरफोन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4499 रुपए है

स्कोडा ने लॉन्च की 2020 रेपिड सेडान, शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए; पॉपुलर एसयूवी कारोक भी उतारी May 25, 2020 at 11:26PM

स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी 2020 रेपिड 1.0 TSI सेडान लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख से लेकर 11.49 लाख रुपए तक है। BS6 नॉर्म्सवाली इस कार को कंपनी ने 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लॉकडाउन शुरू होने से पहले मिड-मार्च में कर दी थी। दूसरी तरफ, कंपनी ने अपनी कारोकSUV भी लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है।

2020 स्कोडा रेपिड 1.0 TSI की कीमत

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
Rapid Rider 7.49 लाख
Rapid Ambition 9.99 लाख
Rapid Onyx 10.19 लाख
Rapid Style 11.49 लाख
Rapid Monte Carlo 11.79 लाख

सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी BS6 रेपिड
नई स्कोडा रेपिड में कंपनी ने नया BS6 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TSI इंजन दिया है जो 5250 rpm पर 110bhp की पावर और 1750-4000 rpm पर 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं, कंपनी ने इसमें 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। इसमें पुराने 1.6 लीटर यूनिट के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा आउटपुट और 14 फीसदी ज्यादा टॉर्क आउटपुट देता है। ये 18.79 kmpl की माइलेज देगी।

कई फीचर्स पुराने वैरिएंट जैसे
इसका डिजाइन और डाइमेंशन पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसे स्पोर्टी बनाया है। इसमें नए एलिमेंट्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील्स, LED हेडलैंप्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRLs), रियर डिफ्यूजर और ब्लैक लिप स्पॉयलर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पहले जैसी बटरफ्लाइ ग्रिल मिलेगी। वहीं, रैपअराउंड हेडलैंप्स, बड़ी मेश-पैटर्न एयरडैम और हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप्स दिया है। टॉप वैरिएंट में वाइब्रैंट बॉडी कलर और स्पोर्टी ब्लैक अलॉय व्हील्स दिया है।

सेफ्टी के लिए 4 एयरबैग्स
न्यू रेपिड के टॉप वैरिएंट में चार एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलाइट और वाइपर्स, लेदर कवर, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग इनसाइड मिरर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कालप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी के साथ आता है।

स्कोडा कारोकSUV भी लॉन्च

ये 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

कंपनी ने अपनी स्कोडा कारोकSUV को भी लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। ये 5-सीटर एसयूवी सिंगल लेकिन फुली लोडेड वर्जन में लॉन्च की गई है। इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। जो 150hp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 14.49 किलोमीटर प्रति लीटर है।

स्कोडा कारोकSUV के फीचर्स
स्कोडा कारोकफुली लोडेड एसयूवी है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच अलॉय व्हील्स, फुल LED हेडलाइट्स, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट, फुल LED हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 नॉर्म्स वाली इस कार को कंपनी ने 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है

नाबालिगों की सुरक्षा के लिए फेसबुक ने आया नया फीचर, 18 साल से कम उम्र के यूजर को भेजी जा रहीं मैसेज रिक्वेस्ट की निगरानी करेगा May 25, 2020 at 10:50PM

सोशल मीडिया पर बच्चों पर होने वाले दुर्व्यवहारको रोकने के लिए फेसबुक काफी तेजी से काम कर रही है। मैसेंजर को सुरक्षित बनाने के लिए फेसबुक ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो लाखों लोगों समेत खासकर नाबालिगों को हानिकारक चैट और स्कैम से बचाएगा। इस फीचर के तहत बच्चों की निजता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मैसेंजर यूजर्स को अब चैट में सुरक्षा के नोटिस पॉप-अप होते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही उन्हें टिप्स भी दिए जाएंगे ताकि वे संदेहास्पद गतिविधियों या लोगों की पहचान कर सकें और उसे ब्लॉक या इग्नोर करने के लिए सही कदम उठा सकें। एंड्रायड डिवाइस यूजर्स के लिए यह फीचर मार्च में रोलआउट होना शुरू हो गया था। इस हफ्ते दुनियाभर के आईओएस यूजर्स तक इसे पहुंचाया जाएगा।नाबालिगों को सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है

  • प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक बाइ जे सुलिवान ने कहा, निजता, बचाव और सुरक्षा मैसेंजर का आधार हैं। हम मैसेंजर को मेल-मिलाप का सुरक्षित प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि लोग अपने खास दोस्तों से जुड़ सकें और उनकी निजता पूरी तरह से बरकरार रहे। फेसबुक मैसेंजर एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन की तकनीक पर काम करता है।
  • हमने यह सेफ्टी टिप्स मशीन लर्निंग की मदद से विकसित किया है जो एक वयस्क की तरह व्यवहार के संकेतों पर ध्यान देता है। उन्होंने आगे बताया कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को भेजे जा रहे मैसेज रिक्वेस्ट की पूरी निगरानी की जा रही है। इस प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों को सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

नया फीचर घोटालेबाजों से बचने के लिए भी शिक्षित करता

  • नई सुविधा 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को शिक्षित करती है कि एक अनजान वयस्क के साथ बातचीत करते समय वे कैसे सावधान रहें और उन्हें संदेश का जवाब देने से पहले कार्रवाई करने का अधिकार भी देता है। नए सेफ्टी नोटिस लोगों को घोटालेबाजों से बचने के लिए भी शिक्षित करता है और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने का अधिकार देते हैं ताकि उन्हें कोई ठग न सके।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंड्रायड यूजर्स के लिए यह फीचर मार्च में रोल आउट होना शुरू हो गया था, इस हफ्ते दुनियाभर के आईओएस यूजर्स तक इसे पहुंचाया जाएगा

लॉन्चिंग से पहले सामने आई अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच की कीमत, 4999 रुपए कीमत के साथ 3 जून को भारत में लॉन्च होगी May 25, 2020 at 09:07PM

स्मार्ट वियरेबल डिवाइस बनाने वाली कंपनी हुआमी 3 जून को भारतीय बाजार में अपनी नए स्मार्टवॉच अमेजफिट बिप S लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत सामने आ गई है। अमेजन पर जारी टीजर पेज के मुताबिक इसकी कीमत 4999 रुपए होगी। इसमें चार कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। यह सिर्फ 31 ग्राम वजनी होगी और इसमें 40 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें ट्रांसफ्लेक्टिव कवलरफुल डिस्प्ले मिलेगा, जो धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी देता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले इसे जनवरी में हुए CES 2020 में शोकेस किया गया था।

यह सिर्फ 31 ग्राम वजनी है जबकि रिस्ट बैंड हटने के बाद इसका वजन मात्र 19 ग्राम रह जाता है

अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच: कीमत और उपलब्धताक

  • अमेजन पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, भारत में इसे 3 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 4999 रुपए होगा। इसे अमेजन समेत फ्लिपकार्ट और मिंत्रा से भी खरीदा जा सकेगा।

अमेजफिट बिप S स्मार्टवॉच: स्पेसिफिकेशन

  • अमेजफिट बिप स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का ट्रांसफ्लेक्टिव कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 176x176 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। वॉट ब्लूटूथ वर्जन 5.0 फीचर के साथ लोकेशन ट्रैकिंग के लिए जीपीएस और GLONASS से लैस होगी।
  • इसमें ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगी। इसके अलावा इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी मिलेगी।
  • वॉच में 200mAh बैटरी मिलेगी, जिसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का दावा है कि बेसिक इस्तेमाल में इसमें 40 दिन की बैटरी लाइफ और टिपिकल इस्तेमाल करने पर इसमें 15 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। लगातार जीपीएस इस्तेमाल करने पर 22 घंटे में बैटरी चलेगी।
  • वॉच अमेजफिट ओएस पर काम करेगी। इसमें PPG बायोट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 3-एक्सिस एक्सेरेशन सेंसर और 3-एक्सिस जियोमैग्निटिक सेंसर मिलेगा।
  • यह हुआमी-पीएआई हेल्थ असेसमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो कंटीन्यूअस हार्ट रेट और रेस्टिंग हार्ट रेट मॉनिटरिंग करती है। यह सिस्टम के जरिए यूजर तक सरल तरीके से सभी आवश्यक जानकारी पहुंचाई जाती है।
  • इसमें बिल्ट-इन 10 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है और वॉच से फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा रिमाइंडर और मौसम का पूर्वानुमान भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है, इसे 50 मीटर तक गहरे पानी में इस्तेमाल किया जा सकता है साथ ही स्वीमिंग के दैरान भी इसे यूज किया जा सकता है
  • यह पॉली कार्बोनेट से बनी है। इसका डायमेंशन 42x35.3x11.4 एमएम है। वॉच का वजन बैंड के साथ 31 ग्राम और बैंड के बिना 19 ग्राम होता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह हुआमी-पीएआई हेल्थ असेसमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो कंटीन्यूअस हार्ट रेट और रेस्टिंग हार्ट रेट मॉनिटरिंग करती है

फ्लैगशिप फोन मोटोरोला एज प्लस की बिक्री शुरू, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 7500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा May 25, 2020 at 06:49PM

फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला एज प्लस की बिक्री आज (26 मई) से भारतीय बाजार में शुरू हो चुकी है। इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 74,999 रुपए है और यह सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 7500 रुपए और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
फोन में पंच होल कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा है। बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ वायर्स और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।

मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन: भारत में कीमत और ऑफर

  • भारतीय बाजार में इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट उतारा गया है। इसकी कीमत 74,999 रुपए है। इसमें स्मोकी सैंगरिया और थंडर ग्रे कलर ऑप्शन मिलेंगे।
  • ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से खरीदी करने पर फ्लैट 7500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर ICICI बैंक डेबिट कार्ड पर मान्य नहीं है। ऑफर का लाभ 18 जून तक ले सकेंगे।
  • एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर का लाभ 31 मई तक ले सकेंगे।
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
  • इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है। अमेरिकी बाजार में भी यह सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत $999 (लगभग 75,300 रुपए) है।

मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज+ अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियों में है। इसमें कर्व्ड एचडी प्लस डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन मिलेगा साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

डिस्प्ले 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी+, OLED विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड HDR10+ सपोर्ट
सिम टाइप सिंगल सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 विद एड्रिनो 650 जीपीयू
रैम 12GB
स्टोरेज 256GB UFS 3.0 (नॉन एक्सपेंडेबल)
रियर कैमरा 108MP(मेन सेंसर)+16MP(अल्ट्रा-वाइड)+8MP(टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5000mAh सपोर्ट 18W टर्बो पावर वायर्ड चार्जिंग, 18W वायरलेस चार्जिंग और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी
सेंसर एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट, सेंसर हब और बारोमीटर
सिक्योरिटी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
वजन 203 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बाजार में इसका 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट उतारा गया है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...