Sunday, November 22, 2020

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई वीवो V20 प्रो 5G की कीमत, जानिए खरीदने के लिए कितने बजट रखना होगा November 22, 2020 at 02:57AM

वीवो V20 प्रो 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा लेकिन फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन पहले से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और अब भारत में वीवो V20 प्रो की संभावित कीमत लीक हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो V20 प्रो 5G की कीमत 30,000 रुपए से कम होगी और इसका वनप्लस नॉर्ड समेत इस प्राइस बैंड के अन्य स्मार्टफोन से देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो V20 प्रो 5G की भारत में कीमत 29,990 रुपए होगी। फोन का सिर्फ सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

जहां तक वीवो V20 प्रो 5G की रिलीज डेट का सवाल है, तो कहा जाता है कि स्मार्टफोन को दिसंबर के फर्स्ट-हाफ में लॉन्च किया जाएगा, जिसे देखते हुए देशभर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से 10 प्रतिशत कैशबैक, आसान ईएमआई ऑप्शन और अन्य चीजों के साथ जियो लाभ मिलेगा।

वीवो V20 के फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से एक साथ कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग, अट्रैक्टिव है इसका मल्टीपल कलर वाला बैक पैनल

वीवो V20 प्रो 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन

  • वीवो V20 प्रो 5G का भारतीय वर्जन, ग्लोबल वर्जन के समान ही रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि वीवो V20 प्रो 5G में 6.44-इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आएगा।
  • यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट पर काम करेगा, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा है। सॉफ्टवेयर फ्रंट की बात करें तो, फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस 11 पर काम करेगा।
  • कैमरे के लिहाज से, वीवो V20 प्रो 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा।
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस होगा। वीवो फोन में 33 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 Pro 5G price in India leaked ahead of launch, Know Price, Features and Specifications

बीएस 6 इंजन के साथ जल्द वापसी करेगी होंडा CB300R, जानिए कितनी होगी कीमत और किसे मिलेगी चुनौती November 22, 2020 at 12:15AM

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने हाल ही में हाईनेस सीबी 350 को लॉन्च किया, जिसने कंपनी की सब-400 सीसी मॉडर्न-क्लासिक सेगमेंट में एंट्री करने में मदद की। लॉन्चिंग के बाद हाईनेस सीबी 350, देश में बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बन गई है, जबकि पहली इस स्थान पर CB300R थी।

गौर करने वाली बात यह है कि CB300R वास्तव में कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम बाइक थी, और इसकी लोकप्रियता केवल समय के साथ बढ़ती दिख रही थी। हालांकि, बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स इसी साल 1 अप्रैल को लागू हुए, और CB300R को लाइनअप से हटा दिया गया, क्योंकि इसे नए एमिशन नॉर्म्स का पालन करने के लिए अपग्रेड नहीं किया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद की जा रही है कि CB300R जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी कर सकती है। होंडा अपने बिगविंग डीलरशिप लाइनअप रेंज का दायरा बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे देशभर में प्रीमियम मोटरसाइकिलों के अधिक खरीदार मिलने में मदद मिलेगी। जैसा की हाईनेस सीबी 350 मोटरसाइकिल को बिगविंग डीलरशिप पर सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल कहा जा रहा है, इसे बढ़ते डीलरशिप नेटवर्क से निश्चित रूप से CB300R को भी लाभ मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड मीटियर 350:इसके सभी वैरिएंट की कीमत और कलर की डिटेल आई सामने, पहली बार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल रही

बीएस 4 होंडा CB300R की शुरुआती कीमत 2.42 लाख रु. थी
बीएस 4 होंडा CB300R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपए है, हालांकि, यह देखा जाना अभी बाकी है कि बीएस 6 कंप्लेंट वर्जन की कीमत में बढ़ोतरी होगी या नहीं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि फरवरी 2019 में ही इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, और इसे पूरी तरह से कंप्लीटली क्नोक्ड डाउन यानी सीकेडी रूट के जरिए भारत लाया जा रहा था।

बीएस 6 होंडा CB300R का इंजन बीएस 4 मॉडल के समान ही होगा- रिपोर्ट
केटीएम
390 ड्यूक और बीएमडब्ल्यू G310R जैसी प्रतिद्वंद्वी मोटरसाइकिल को चुनौती देने वाली बीएस 4 होंडा CB300R में 286 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्व, डीओएचसी इंजन, जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था। इस इंजन से 27.4 एनएम पीक टॉर्क और अधिकतम 31.4 एचपी का पॉवर मिलता था। उम्मीद की जा रही है कि होंडा CB300R के बीएस 6 मॉडल में किसी भी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 2.48 लाख रुपए; रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS से मुकाबला

दो साल के अंदर 250 से 300 नए बिगविंग डीलरशिप लॉन्च होंगे
नई विस्तार योजना के साथ, होंडा ने पहले ही महज एक महीने के अंतराल में बिगविंग डीलरशिप को चार से आठ कर दिया है। उम्मीद है कि होंडा अगले दो वर्षों के भीतर 250 से 300 नए बिगविंग डीलरशिप का उद्घाटन करेगी, जिससे ब्रांड को एक मजबूत पहुंच मिलेगी।

होंडा हाईनेस CB350 की कीमतों का सस्पेंस खत्म, देखें वैरिएंट वाइज कीमतें और जानिए अपने कॉम्पीटिटर्स से कितनी महंगी है ये मोटरसाइकिल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा ने पहले ही महज एक महीने के अंतराल में बिगविंग डीलरशिप को चार से आठ कर दिया है। उम्मीद है कि होंडा अगले दो वर्षों के भीतर 250 से 300 नए बिगविंग डीलरशिप का उद्घाटन करेगी।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट November 21, 2020 at 10:54PM

यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए हर दूसरे सप्ताह में वॉट्सऐप नए फीचर्स जारी कर रहा है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में कई नए फीचर्स पेश किए हैं जिनमें डिसअपीयरिंग मैसेज, डिलीट इन बल्क, शॉपिंग और भी बहुत कुछ शामिल हैं। प्लेटफॉर्म विश्व स्तर पर यूजर्स के लिए अधिक से अधिक फीचर्स को जारी करने के लिए कमर कस रहा है। आने वाली कई फीचर्स में से हमने पांच फीचर्स को लिस्टेड किया है, जो वॉट्सऐप पर आपके अनुभव को पहले से बेहतर बना देंगे। नीचे देखें लिस्ट...

1. रीड लेटर (Read Later)
वॉट्सऐप रीड लेटर फीचर कथित रूप से मौजूदा आर्काइव्ड चैट फीचर को रिप्लेस करेगा। फीचर लंबे समय तक अफवाह में रहे वैकेशन मोड के समान काम करेगा। एक बार चैट के लिए फीचर सक्षम हो जाने के बाद, आपको चुनिंदा कॉन्टैक्ट से मैसेज या कॉल नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे। जब भी आवश्यकता हो आप चैट के लिए विकल्प को इनेबल या डिसेबल कर सकेंगे। आर्काइव्ड चैट फीचर के विपरीत, रीड लेटर फीचर, जब कोई सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट मैसेज भेजेगा, तो यूजर को नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

2. म्यूट वीडियो बिफोर सेंडिंग (Mute videos before sending)
यह एक महत्वपूर्ण फीचर है जिसपर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म काम कर रहा है। सबसे पहले इस फीचर को WABetaInfo द्वारा देखा गया था। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह फीचर आपको इंस्टाग्राम और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के समान कॉन्टैक्ट में भेजने से पहले वीडियो म्यूट करने की अनुमति देगा। वर्तमान में इस सुविधा की टेस्टिंग की जा रही है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

आपके फोन में आया डिसअपीयरिंग फीचर, गूगल मैप्स देगा कोविड संक्रमितों की लाइव डिटेल; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट

3. रिपोर्ट टू वॉट्सऐप (Report to WhatsApp)
यह भी एक महत्वपूर्ण फीचर है, जिस पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अभी काम कर रहा है। इस फीचर के मिल जाने के बाद, यूजर संवेदनशील या अनवांटेड मैसेज भेजने वाले वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर सकेगा। कहा जा रहा है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही रिपोर्ट-टू-वॉट्सऐप ऑप्शन को जारी करेगी, जिससे यूजर्स के लिए किसी कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करना आसान हो सके।

4 मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (Multi-device support)
कई महीनों से इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और बहुत जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होने वाला है। यह फीचर इस समय और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि हम घर से काम कर रहे हैं और कई डिवाइसेस से कनेक्टेड हैं ताकि सहकर्मियों के साथ नियमित संपर्क बना रहे और अपना रोजमर्रा का काम कर सकें।

वीडियो भेजने से पहले कर पाएंगे म्यूट, रीड लेटर फीचर भी मिलेगा; जानिए कैसे काम करेंगे दोनों फीचर?

5. एडवांस्ड वॉलपेपर (Advanced Wallpaper)
अभी वॉट्सऐप आपको वॉलपेपर बदलने की अनुमति देता है और इसे सभी कॉन्टैक्ट के लिए बनाए रखा जाता है। एडवांस्ड वॉलपेपर ऑप्शन के साथ, यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट के लिए एक स्पेसिफिक वॉलपेपर का चयन करने में सक्षम होंगे। वर्तमान में यह सुविधा डेवलपमेंट फेज में है और बहुत जल्द सभी यूजर्स के लिए इसे जारी किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट टू वॉट्सऐप फीचर मिल जाने के बाद, यूजर संदेवनशील या अनवांटेट मैसेज भेजने वाले कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर सकेंगे।

अंडर डिस्प्ले कैमरे के साथ आएगा गैलेक्सी Z फोल्ड 3, तो सस्ते गैलेक्सी Z फ्लिप लाइट पर भी काम कर रही सैमसंग November 21, 2020 at 09:19PM

सैमसंग ने अपने अगले गैलेक्सी एस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है। गैलेक्सी S21 सीरीज को डेवलप करने के अलावा, सैमसंग अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन पर भी काम कर रहा है, जिसे गैलेक्सी Z फोल्ड 3 कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अगले फोल्डेबल फोन को 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने गैलेक्सी Z फोल्ड 3 पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

पहली बार फोल्डेबल फोन में मिलेगा इनोवेटिव कैमरा
एक कोरियाई पब्लिकेशन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी Z फोल्ड 3 अपने पुराने मॉडल के विपरीत एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा। ईटी न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता अपने अपकमिंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 के लिए एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक को अपना रहे हैं। यह पहली बार है जब सैमसंग अपनी फोल्डेबल सीरीज के लिए इस तरह की इनोवेटिव कैमरा तकनीक का विकल्प चुन रहा है।

सितंबर 2022 में लॉन्च होगा एपल का पहला फोल्डेबल आईफोन, फिलहाल चल रही है टेस्टिंग-रिपोर्ट

इसके लिए स्पेशल डिस्प्ले डिजाइन यूज करेगी कंपनी

  • पहले भी देखा जा चुका है कि स्मार्टफोन निर्माता अपने डिवाइसेस में अंडर डिस्प्ले कैमरा सिस्टम का उपयोग करते हैं, लेकिन इसके क्लिक की गई तस्वीरें इतनी खास नहीं होती। इस समस्या को हल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 का कैमरा पुराने मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की तुलना में बेहतर है। सैमसंग इसके लिए कुछ विशेष डिस्प्ले डिजाइन का उपयोग कर सकता है, जो कैमरा सेंसर पर पिक्सल को फैलाता है, जिससे ज्यादा लाइट प्रकाश की अनुमति मिलती है।
  • रिपोर्ट में आगे लिखा गया है, "सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक स्पेशल डिस्प्ले डिजाइन के साथ समस्या को हल करने की योजना बना रहा है। "यह सुनने में आया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक डिस्प्ले डिजाइन कर रहा है जिसमें वाइडर पिक्सल एरिया है, जिसमें यूडीसी को ओपनिंग रेशो को सुरक्षित करने के लिए रखा जाएगा और ताकि फोटो खींचते समय कोई समस्या न हो।"

10 हजार रु. सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन स्मार्टफोन, जानिए नई कीमत और ऑफर्स

गैलेक्सी S21 सीरीज पर भी काम कर रही कंपनी
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता गैलेक्सी S21 सीरीज पर पहले से ही काम कर रहा है, जिसके तहत कंपनी ने गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा सहित तीन प्रमुख डिवाइस लॉन्च करने की बात कही जा रही है। तीन सैमसंग फ्लैगशिप फोन के ग्लोबल वर्जन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि इनके भारतीय वर्जन में सैमसंग का एक्सिनोस 2100 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। ये भी कहा जा रहा है कि सभी तीन फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन यूआई 3.1 पर काम करेगा।

गैलेक्सी Z फ्लिप लाइट पर काम कर रही कंपनी-रिपोर्ट

  • सैमसंग उन दो स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है जो अपने प्रीमियम फोन में फोल्डिंग डिस्प्ले तकनीक को आगे बढ़ा रही है। इस साल, हमने फोल्डिंग स्मार्टफोन के तौर पर गैलेक्सी जेड फ्लिप और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को बेंचमार्क सेट करते देखा। ये दोनों फोन जहां कूल हैं, वहीं ये काफी महंगे भी हैं। इसलिए, सैमसंग जाहिर तौर पर फ्लिप फोल्डिंग फोन के नए सस्ते वर्जन के साथ आने की कोशिश कर रही है।
  • फोल्डिंग फोन लीक के लिए विश्वसनीय ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले एनालिस्ट रॉस यंग के अनुसार,कंपनी गैलेक्सी जेड फ्लिप के एक सस्ता वर्जन पर काम कर रही है। फोन को जाहिरा तौर से गैलेक्सी जेड फ्लिप लाइट कहा जाएगा और इसमें जेड फ्लिप के साथ-साथ जेड फोल्ड 2 से अल्ट्रा-थिन ग्लास की सुविधा होगी। इस फोन के बारे में कोई अन्य जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि सैमसंग इसे अपकमिंग नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी S21 के साथ लॉन्च कर सकता है।
  • वर्तमान में, सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप को 256GB वैरिएंट के लिए 84,999 रुपए की कीमत पर भारत में बेच रहा है। गैलेक्सी जेड फ्लिप स्नैपड्रैगन 855+ चिप पर चलता है और इसे 6.7 इंच का फुल एचडी + फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Galaxy Z fold 3 will come with an Under Display Camera, Samsung is also Working on Cheap Galaxy Z flip lite

भारत में जनवरी 2021 तक लॉन्च करेगी अपना पहला ई-स्कूटर, पहले साल ही 10 लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य November 21, 2020 at 07:59PM

ओला अभी तक राइड-शेयरिंग कंपनी के तौर पर काम कर रही है, जो टैक्सी, किराए की गाड़ी और फूड डिलीवरी सुविधाएं मुहैया करा रही है। हालांकि, कंपनी जनवरी 2021 में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतरने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला भारत में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण शुरू करने की योजना बना रही है।

हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआत तौर पर नीदरलैंड स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा, जिसे न केवल भारतीय बाजार बल्कि यूरोप में भी बेचा जाएगा। कुछ महीने पहले, ओला ने एक अघोषित राशि के साथ एम्स्टर्डम बेस्ड इटरगो बीवी (Etergo BV) के अधिग्रहण की घोषणा की है।

ब्रिटेन में 2030 से नहीं बिकेगी नई पेट्रोल-डीजल कार और वैन, सरकार ने लगाई रोक, हाइब्रिड व्हीकल 2035 तक बिक सकेगी

यह अधिग्रहण घरेलू कंपनी की डिजाइन और इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ावा देगी। उस समय, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि इसका उद्देश्य 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करना है, और कंपनी इस ओर तेजी से कदम भी बढ़ा रही है। हालांकि, ओला को अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

अब माइलेज से नो-समझौता! इन 10 सस्ती बाइक्स में मिलेगा 104 kmpl तक का माइलेज, देखें लिस्ट

पहले साल 10 लाख स्कूटर बेचने का लक्ष्य
ओला की इस ई-स्कूटर की कीमत काफी प्रतिस्पर्धी होगी, जो वर्तमान में बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कड़ी चुनौती देगी, क्योंकि कंपनी भारत के उभरते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहती है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि ओला पहले साल में ही 10 लाख ई-स्कूटर बेचने की योजना बना रही है।

भारत में ओला प्लांट की सालाना क्षमता 20 लाख यूनिट होगी
इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला बैच को नीदरलैंड से लाया जाएगा, वहीं, भारतीय प्लांट स्थानीय मांग को और अधिक कुशलता से पूरा करने में मदद करेगा, और कंपनी को सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहिम का एक हिस्सा होने में भी मदद करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला, भारत में सबसे बड़े ई-स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है, इस प्लांट की सालाना क्षमता लगभग 20 लाख यूनिट होगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने 32 दिनों के फेस्टिव सीजन में 14 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स बेचे

इसमें मिल सकती है स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी
इटरगो भी एक ऑल-इलेक्ट्रिक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट 'ऐपस्कूटर' विकसित कर रहा है, जिसमें 240 किमी तक की रेंज प्रदान करने के लिए स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी का उपयोग किया जाएगा। इस तकनीक को ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर में भी देखा जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद ओला का ई-स्कूटर बाजार में मौजूद टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक के साथ-साथ एथर एनर्जी को चुनौती देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुछ महीने पहले, ओला ने एम्स्टर्डम बेस्ड इटरगो बीवी (Etergo BV) के अधिग्रहण की घोषणा की है। (डेमो इमेज)

आपके फोन में आया डिसअपीयरिंग फीचर, गूगल मैप्स देगा कोविड संक्रमितों की लाइव डिटेल; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट November 21, 2020 at 04:30PM

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. गूगल मैप्स पर कोविड संक्रमितों की लाइव डिटेल
सबसे पहले बात करते हैं गूगल मैप्स की। कोविड-19 से बचने और उससे जुड़े अपडेट के लिए गूगल लगातार मैप्स में नए फीचर्स जोड़ रहा है। ऐसे में अब कंपनी ने मैप्स में गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड जारी किया है। इस मोड से एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को रियल टाइम में कोविड से जुड़ी सटीक जानकारी मिलेगी। यानी आप घर से बाहर निकलने वाले हैं तब आपको पब्लिक प्लेस और ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन या ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड संक्रमितों के बारे में पहले ही पता चल जाएगा।

  • गूगल मैप्स पर यह फीचर ऐसे में वक्त में आया है, जब भारत में एक बार फिर से कोविड-19 से जुड़े मामलों बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार तो भीड़भाड़ वाली जगहों पर फिर से लॉकडाउन की प्लानिंग कर रही है। गूगल मैप यूजर को भीड़भाड़ वाले जगहों की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन देगा। वहीं, पिछले 7 दिनों में दर्ज मामलों, कोविड-19 से होने वाली मौतों की भी जानकारी भी मिलेगी।
  • यूजर्स डिलीवरी ऑर्डर का लाइव स्टेटस भी देख सकते हैं। यह फीचर आपको संभावित ऑर्डर का डिलीवरी टाइम, पिकअप टाइम की जानकारी भी उपलब्ध कराएगा। आपको अनुमानित वेटिंग टाइम, डिलीवरी फीस के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
  • अमेरिका में गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड को एंड्रायड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस फीचर से अब ड्राइविंग करते हुए बार-बार ड्राइवर को फोन की स्क्रीन पर नहीं देखना होगा। यानी ड्राइवर वॉइस कमांड से कॉल को रिसीव और रिजेक्ट कर पाएंगे। इस मोड से यूजर्स मैसेज भी भेज पाएंगे।

2. सभी को मिला वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग फीचर
वॉट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर कुछ दिनों पहले डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर रोलआउट करने की घोषणा की थी और अब यह फीचर सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध है। एक बार वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर इनेबल हो जाने के बाद, मैसेज भेजे जाने के सात दिनों के बाद मीडिया फाइल्स, ऑडियो फाइल्स और अन्य कंटेंट ऑटोमैटिक चैट से गायब हो जाएंगे।

  • आप जिस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट पर इस फीचर को अप्लाई करना चाहते हैं उसे ओपन करें
  • अब चैट के प्रोफाइल पर जाएं या फिर कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें
  • यहां नीचे की तरफ आपको Disappearing Messages का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर टैप करें
  • यहां टैप करते ही Continue का प्रॉम्प्ट आएगा, इस पर फिर से टैप कर लें
  • अब उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के लिए ये फीचर ऑन हो जाएगा, जिसका मैसेज चैट बॉक्स में नजर आएगा

3. फालतू खर्च रोकेगा गूगल पे
गूगल ने अपने डिजिटल पेमेंट ऐप गूगल पे को रीडिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि नए बदलाव के बाद इस ऐप से यूजर्स के लिए मनी सेविंग आसान हो जाएगी। नए बदलाव एंड्रायड और iOS दोनों यूजर्स के लिए होंगे। हालांकि, अभी नए चेंजेस अमेरिकी यूजर्स के लिए किए गए हैं, लेकिन जल्द ही इसका अपडेट भारतीय यूजर्स को मिलेगा। नए ऐप में डिजिटल पेमेंट के साथ मैसेजिंग टूल भी मिलेगा। अगर आप किसी कॉन्टैक्ट पर क्लिक करते हैं, तो उसके साथ की पुरानी सभी ट्रांजैक्शन डिटेल दिखेगी।

4. रेडमी नोट 9 को मिला एंड्रॉयड 11 का अपडेट
रेडमी नोट 9 सीरीज के डिवाइस पर एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यानी आपके पास ये हैंडसेट है तब आप भी नए एंड्रॉयड का इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी ने हाल ही में MIUI 12 का अपडेट भी दिया था। शाओमी के मिडरेंज डिवाइस को मिले लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 बेस्ड अपडेट का बिल्ड नंबर V12.0.1.0.RJWINXM है। नया अपडेट स्टेबल बीटा स्टेज में है, यानी कि अभी सेलेक्टेड यूजर्स को ही दिया जाएगा। बीटा अपडेट में मौजूद सारे बग्स और प्रॉब्लम्स को फिक्स करने के बाद इसी बिल्ड नंबर के साथ स्टेबल अपडेट सभी डिवाइसेज पर दिया जा सकता है। इसे सेंटिंग के सिस्टम अपडेट में जाकर चेक कर सकते हैं।

5. शाओमी जल्द फिक्स करेगी रीस्टार्ट प्रॉब्लम
मी, रेडमी और पोको स्मार्टफोन यूजर्स को बूटलूप प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से उनका स्मार्टफोन बार-बार रीस्टार्ट हो रहा है। फोन रीस्टार्ट होने के बाद यूजर्स को एरर मैसेज प्राप्त होता है जिसमें लिखा “Find Device closed unexpectedly”। शाओमी इसकी जांच कर रही है। कंपनी ने वादा किया है कि जल्द ही इस प्रॉब्लम को फिक्स कर लेगी। यूजर्स रिपोर्ट्स के अनुसार, MIUI 12.05 ग्लोबल स्टेबल रोम पर चलने वाले स्मार्टफोन पर इस प्रॉब्लम को देखा गया है। यूजर्स अपनी तरफ से कोई चेंजेस नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि फोन रीस्टार्ट हो रहा है।

6. भारत के लिए तैयार हुआ PUBG
PUBG गेम की भारत में जल्द वापसी होने वाली है। इस गेम को सिक्योरिटी रीजन के चलते सितंबर में बैन कर दिया गया था। पबजी कॉर्पोरेशन ने कहा है कि PUBG मोबाइल के मुकाबले PUBG मोबाइल इंडिया में कुछ बदलाव करके लॉन्च किया जाएगा। इस गेम में इंडियन प्लेयर्स को सिक्योरिटी मिलेगी। नया गेम PUBG मोबाइल इंडिया ग्लोबल वर्जन PUBG मोबाइल से कुछ अलग होगा। कंपनी ने कहा है कि नया गेम यूजर्स के डेटा की सिक्योरिटी को बढ़ाएगा और नियमों का पालन करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discribe: Which Apps and Technology Were Updated 15 to 21 November, 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...