ओप्पो ने चीन में अपने कमर्शियल 5G प्रयासों के एक वर्ष का जश्न मनाने के लिए अपने आधिकारिक वीबो (Weibo) पेज पर एक इंफोग्राफिकपोस्ट किया है। इस लंबे से इंफोग्राफिक के निचले भाग में मौजूदा प्रोडक्ट्स के ग्रिड में टीवी का इमेज भी नजर आ रहा है, जिसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही नया टीवी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है और यह वनप्लस और सैमसंग टीवी की तरह स्मार्ट फीचर्स से लैस होगी। वर्तमान में, कंपनी की प्रोडक्ट लाइनअप में स्मार्टफ़ोन के साथ वियरेबल डिवाइस शामिल हैं और कंपनी नए IoT उत्पादों को लॉन्च करने के लिए भी काम कर रही है।
इंफोग्राफिक के निचले भाग में नीचे मौजूदा प्रोडक्ट्स के ग्रिड में टीवी का इमेज भी नजर आ रहा है
दूसरी तिमाही तक हो सकती है लॉन्चिंग
इससे पहले, ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट लियू बो ने भी मीडिया को बताया था कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो अब स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है और इस साल की दूसरी छमाही में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी। ओप्पो स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग पर काम करेगी और उम्मीद की जा रही है कि इसमें वनप्लस और सैमसंग टीवी में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।
सैमसंग और वनप्लस जैसे ब्रांड्स को मिलेगी चुनौती
स्मार्ट टीवी की मांग बढ़ रही है और कई ब्रांड टीवी बाजार में अपने प्रोडक्ट को आजमाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। शाओमी, रियलमी, हुवावे, ऑनर, मोटोरोला और वनप्लस जैसी स्मार्टफोन कंपनियां पहले ही अपना स्मार्ट टीवी बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं और नोकिया ने भी हाल ही में स्मार्ट टीवी का नया वैरिएंट भारतीय बाजार में उतारा है।
रेडमी 9 फोन के बारे में नया लीक सामने आया है। इस बार स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की जानकारी ऑनलाइन उजागर हुई है। रेडमी 9 के कलर ऑप्शन्स की भी जानकारी साझा की गई है और साथ में एक रिटेल बॉक्स इमेज भी सामने आई है जो फोन के डिज़ाइन के बारे में बताती है। उम्मीद की जा रही है कि रेडमी 9 में वाटरड्रॉप नॉच और क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर कैमरे के ठीक नीचे होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की शुरुआती कीमत 10500 रुपए के लगभग होगी। इसे 25 जून को लॉन्च किया जा सकता है। एक हालिया लीक से पता चलता है कि रेडमी 9 को मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर पर काम करेगा और यह 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा।
रेडमी 9 कीमत और कलर ऑप्शन (संभावित)
GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी 9 दो वैरिएंट में लॉन्च होगा। इसमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलेगा। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 139 डॉलर यानी लगभग 10,500 रुपए बताई गई है, जबकि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 149 डॉलर यानी लगभग 11,200 रुपए बताई जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, सनसेट पर्पल और ग्रीन अवेलेबल होंगे।
रेडमी 9 लॉन्च डेट (संभावित)
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे 25 जून को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन GizmoChina को लगता है कि यह इससे भी जल्द लॉन्च हो सकता है। शाओमी ने रेडमी 9 सीरीज के लॉन्च के संबंध में कोई जानकारी जारी नहीं की है। हालांकि, लीक की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए यह संभावना काफी है कि रेडमी 9 जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
रेडमी 9 डिजाइन(संभावित)
GizmoChina ने एक कथित रेडमी 9 रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी साझा की है, जिसमें यह फोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ दिखाई देता है। इसका बैक भी हाल के लीक हुए फोटो के समान दिखता है। रेडमी 9 में पीछे की तरफ एक लाइन में तीन इमेज सेंसर दिखाई देते हैं और एक चौथा कैमरा सेंसर फ्लैश के साथ साइड में फिट किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे के पैनल के टॉप सेंटर में तीन कैमरा सेंसर के ठीक नीचे दिया गया है।
रेडमी 9 स्पेसिफिकेशन (संभावित)
पिछले लीक्स के अनुसार रेडमी 9 फोन 6.5 इंच फुलएचडी एलसीडी डिस्प्ले व मिडल होल-पंच डिज़ाइन के साथ आएगा। फोन मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसके साथ 3 जीबी/ 4 जीबी रैम के ऑप्शनंस होंगे। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इसमें आपको 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है।
रेडमी 9 क्वाड रियर कैमरा के साथ आ सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और चौथा व आखिरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा रेडमी 9 में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
होंडा कार इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़ पर 32,000 रुपए तक का बेनेफिट दे रही है। देश में अमेज को लॉन्च किए हुए दो साल हो चुके हैं, ऐसे में एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत तौर पर यह छूट दी जा रही है, जिसमें एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी ऑफर्स और कैश डिस्काउंट शामिल है। ऑफर अमेज़ के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों पर उपलब्ध है। 2018 में जब अमेज लॉन्च हुई थी, उस समय इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपए थी।
बीएस6 होंडा अमेज कीमत
हुंडई एक्सेंट और मारुति सुजुकी डिजायर के प्रतिद्वंदी के तौर पर उतारी गई अमेज के बेस वैरिएंट की कीमत 6.09 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। यह E, S, V और VX वैरिएंट में अवेलेबल है। इस साल की शुरुआत में इसका बीएस 6 कंप्लेंट मॉडल लॉन्च किया गया जिसमें NSC (Nox स्टोरेज उत्प्रेरक) और DPF (डीजल पार्टिकुलेट फ़िल्टर) के कार्यान्वयन के बाद उन्नत निकास गैस के साथ उपचार किया गया था।
वैरिएंट वाइस कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
वैरिएंट
पेट्रोल
डीजल
E MT
6,09,900* लाख रु.
7,55,900* लाख रु.
S MT
6,81,900* लाख रु.
8,11,900* लाख रु.
V MT
7,44,900* लाख रु.
8,74,900* लाख रु.
S CVT
7,71,900* लाख रु.
8,91,900* लाख रु.
VX MT
7,92,900* लाख रु.
9,22,900* लाख रु.
V CVT
8,34,900* लाख रु.
9,54,900* लाख रु.
VX CVT
8,75,900* लाख रु.
9,95,900* लाख रु.
बीएस6 होंडा अमेज इंजन परफॉर्मेंस
होंडा की यह कॉम्पैक्ट सेडान अमेज 90PS/110Nm जनरेट करने वाले चार सिलेंडर 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 100PS/200Nm जनरेट करने वाले चार-सिलेंडर 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन का उत्पादन किया जाता है। होंडा अमेज़ एक CVT गियरबॉक्स से लैस है जो पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल में उपलब्ध है। भारत में पहली बार होंडा ने CVT के साथ एक डीजल इंजन के साथ पेश किया। डीजल ऑटोमैटिक इंजन में 80PS और 160Nm का टार्क मिलता है, जो मैनुअल वर्जन की तुलना में कम हैं।
सोमवार से इंफिनिक्स हॉट 9 की बिक्री भारत में शुरू हो रही है। इसे फ्लिपकार्ट से दोपहर 12:00 PM बजे से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 8499 रुपए है। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही बजट फोन यूजर्स के लिए इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो भारत में लॉन्च किया है। दोनों में 5000 एमएएच बैटरी, चार रियर कैमरे और 6.6-इंच की डिस्प्ले है। कैमरे के अलावा दोनों फोन में कोई अंतर नहीं है।
हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज: भारत में कीमत और ऑफर
इंफिनिक्स हॉट 9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है जबकि इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9499 रुपए है।
हॉट 9 स्मार्टफोन को ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड की खरीदी करने पर 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोनपर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर मिल रहा है, जिसकी शुरुआत 709 रुपए प्रतिमाह से है।
इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
हॉट 9 सीरीज के दोनों ही मॉडल में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है, यह एंड्ऱॉयड 10 ओएस पर बेस्ड XOS 6.0 पर काम करता है।
दोनों में ही 6.6 इंच का एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले मिलता है, इसमें पंच होल LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशो और 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो और 480 निट्स ब्राइटनेस है।
यह 2.0 गीगाहर्ट्ज हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो IMG PowerVR GE8320 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए हॉट 9 प्रो और हॉट 9 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जो बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं।
इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एडिशनल लो लाइट सेंसर दिया गया है। इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश है।
हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और ट्रिपल एलईडी फ्लैश है। कैमरा में कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर और एआई 3D ब्यूटी मोड मिलते हैं।
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है, साथ ही एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है। दोनों ही फ्रंट कैमरा पंच होल कटआउट में लगे हैं। फ्रंट कैमरा एआई पोर्ट्रेट, एआई 3D फेस ब्यूटी, वाइड-सेल्फी और एआर एनीमोजी सपोर्ट मिलता है।
दोनों फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 30 घंटे तक का 4G टॉकटाइम, 130 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 13 घंटे गेमिंग और 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, यूएसबी-ओटीजी, VoWiF और माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा इसमें जी-सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट हैं। फोन में DTS सराउंट साउंड सपोर्ट मिलता है।
इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले दोनों काफी हद तक एक समान है, हालांकि इनमें कैमरा सेटअप का अंतर है। हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा मिलेगा जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। दोनों ही पंच-हल डिस्प्ले डिजाइन और हीलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं।
इंफिनिक्स हॉट 9 स्मार्टफोन सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता
इंफिनिक्स हॉट 9 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है जबकि इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9499 रुपए है। दोनों की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
हॉट 9 प्रो की पहली सेल 5 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। जबकि हॉट 9 की पहली सेल 8 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। दोनों ही फोन ऑशियन ब्लू और वायलेट कलर में अवेलेबल है।
हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है जबकि हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है
इंफिनिक्स हॉट 9 और हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
हॉट 9 सीरीज के दोनों ही मॉडल में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है, यह एंड्ऱॉयड 10 ओएस पर बेस्ड XOS 6.0 पर काम करता है।
दोनों में ही 6.6 इंच का एचडी प्लस (720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले मिलता है, इसमें पंच होल LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशो और 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो और 480 निट्स ब्राइटनेस है।
यह 2.0 गीगाहर्ट्ज हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो IMG PowerVR GE8320 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए हॉट 9 प्रो और हॉट 9 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जो बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नल पर वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं।
इंफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एडिशनल लो लाइट सेंसर दिया गया है। इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश है।
हॉट 9 में 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस और ट्रिपल एलईडी फ्लैश है। कैमरा में कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर और एआई 3D ब्यूटी मोड मिलते हैं।
सेल्फी के लिए दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस है, साथ ही एलईडी फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है। दोनों ही फ्रंट कैमरा पंच होल कटआउट में लगे हैं। फ्रंट कैमरा एआई पोर्ट्रेट, एआई 3D फेस ब्यूटी, वाइड-सेल्फी और एआर एनीमोजी सपोर्ट मिलता है।
दोनों फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 30 घंटे तक का 4G टॉकटाइम, 130 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 13 घंटे गेमिंग और 19 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, यूएसबी-ओटीजी, VoWiF और माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मिलता है।
इसके अलावा इसमें जी-सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट हैं। फोन में DTS सराउंट साउंड सपोर्ट मिलता है।
ओप्पो ने अपनी लेटेस्ट ओप्पो बैंड सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें वैनिला ओप्पो बैंड, ओप्पो बैंड फैशन एडिशन और ओप्पो बैंड ईवा एडिशन शामिल है। बैंड की शुरुआती कीमत 2100 रुपए है। ओप्पो बैंड में प्लास्टिक केसिंग जबकि ओप्पो बैंड फैशन एडिशन में स्टेनलेस स्टील बॉडी समेत TPU और अलॉय बैंड मिलते हैं। इसमें NFC सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, ईवा एडिशन में एक यूनिक स्ट्रैप दिया गया है। इसकी कीमत 3100 रुपए है।
ओप्पो बैंड, ओप्पो बैंड फैशन एडिशन, ओप्पो बैंड ईवा एडिशन की चीन में कीमत
ओप्पो बैंड की कीमत CNY 199 यानी लगभग 2,100 रुपए है। यह ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ओप्पो बैंड फैशन एडिशन की कीमत CNY 249 यानी लगभग 2,600 रुपए है और यह मॉडल ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।
ओप्पो बैंड ईवा एडिशन की कीमत CNY 299 यानी लगभग 3,100 रुपए है।
नए ओप्पो बैंड में 1.1 इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें 100 प्रतिशत P3 वाइड कलर गैमट और 2.5D घुमावदार स्क्रैच रेजिस्टेंट सर्फेस मिलती है।
यह 12 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है, जिसमें आउटडोर रन, आउटडोर साइकलिंग, आउटडोर वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, इनडोर रनिंग, फैट लॉस रनिंग, फ्री ट्रेनिंग, बैडमिंटन, स्विमिंग, रोइंग मशीन, एलिप्टिकल मशीन और वेट ट्रेनिंग शामिल हैं।
इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं, और सिंगल चार्ज में इसे 14 दिनों तक उपयोग किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5 को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। ओप्पो बैंड फैशन एडिशन NFC को भी सपोर्ट करता है।
ओप्पो बैंड सीरीज 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आती है, इसका मतलब है कि यह 50 मीटर तक पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वियरेबल ब्लड ऑक्सीजन की निगरानी के लिए SpO2 सेंसर और हृदय गति की निगरानी के लिए हार्ट रेट सेंसर से लैस है।
फिटनेस बैंड कदमों की गिनती, कैलोरी जलने और नींद की निगरानी करने में भी सक्षम है। यह 160 से अधिक वॉच फेस के साथ आती है। इसमें ऐप्स, कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नोटिफिकेशन सपोर्ट भी मिलता है। अन्य विशेषताओं में म्यूजिक कंट्रोल, मौसम, अलार्म, फाइंड माई फोन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट सोमवार (8 जून) को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। कंपनी ने ट्विटर पर 8 सेकंड का वीडियो टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी। वहीं, अमेजन ने भी इसका डेडिकेटेड पेज जारी कर दिया है, जिस पर सोमवार से इसके प्री-ऑर्डर शुरू होने की जानकारी दी गई है साथ ही ‘Notify Me' बटन भी लाइव कर दिया गया है। इक्छुक ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसे भारत में बिक रहे गैलेक्सी टैब S6 के सस्ते वर्जन के तौर पर उतारा जा रहा है। इसमें S-पेन सपोर्ट मिलेगा। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 30 हजार रुपए है।
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
भारत में इतनी हो सकती है कीमत
यह टैबलेट कुछ बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट की कीमत चीन में बिक रहे मॉडल जितनी ही हो सकती है। चीन में सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट की शुरुआती कीम RMB 2799 यानी लगभग 30,000 रुपए है। यह कीमत WiFi-only वर्जन के लिए है, इसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। जबकि हाई एंड 128 जीबी स्टोरेज LTE मॉडल की कीमत RMB 3,399 यानी लगभग 36,000 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट के बेसिक स्पेसिफिकेशन
क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए टैबलेट के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। यह एंड्रॉइड 10 ओएस पर बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है और इसमें 10.4 इंच का WUXGA (1200x2000 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो 4 जीबी रैम से लैस है। गैलेक्सी टैब S6 लाइट 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जो डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैक पैनल पर, ऑटो-फ़ोकस से लैस एक सिंगल 8-मेगापिक्सेल कैमरा है। कैमरा 1080p@30fps में वीडियो शूट कर सकता है। डिज़ाइन के संदर्भ में, फ्रंट पैनल में गैलेक्सी टैब S6 के समान मोटी बेजल्स हैं और पंच होल कट आउट में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
टैब में 7040mAh की बैटरी है, और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और जीपीएस सपोर्ट मिलता है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारत स्टेज (बीएस)-6 फोरव्हीलर वाहनों के लिए विशेष पहचान को अनिवार्य कर दिया है। यह नया नियम 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगा।
नंबर प्लेट पर लगेगी हरी पट्टी
मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, बीएस-6 फोरव्हीलर की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स या नंबर प्लेट के ऊपर एक हरी पट्टी लगाई जाएगी।इससे इन वाहनों की आसानी से पहचान हो जाएगी। यह नया नियम पेट्रोल, सीएनजी और डीजल तीनों प्रकार के फोरव्हीलर पर लागू होगा।
1 अप्रैल 2020 से लागू हुए हैं नए एमिशन नॉर्म्स
मंत्रालय का कहना है कि 1 अप्रैल 2020 से पूरे देश में नए एमिशन नॉर्म्स अनिवार्य किए गए हैं। ऐसे वाहनों की पहचान के लिए अन्य देशों में भी विशेष चिह्न लगाए जाते हैं। इसी को देखते हुए भारत में भी यह नया नियम बनाया गया है।
1 सेमी चौड़ी होगी हरी पट्टी
मंत्रालय के मुताबिक, सभी बीएस-6 फोरव्हीलर की नंबर प्लेट के ऊपर 1 सेंटीमीटर चौड़ी पट्टी लगाई जाएगी। वाहन के ईंधन के अनुरूप इस हरी पट्टी पर एक स्टीकर भी लगाया जाएगा। पेट्रोल और सीएनजी वाहनों पर नीले रंग का स्टिकर होगा। वहीं डीजल वाहनों पर ओरेंज रंग का स्टिकर होगा।