Friday, December 27, 2019

टिकटॉक ने रोते को हंसाया, इंस्टाग्राम ने यूजर्स को फेमस बनाया तो टिंडर ने टूटे दिलों को मिलाया December 27, 2019 at 04:19AM

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के लोग सालना 75 घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में बिता देते हैं यानी देखा जाए तो हर भारतीय दिनभर में औसतन 5 से 6 घंटे सोशल मीडिया, चैटिंग और वीडियो देखने में बिता देता है। बीते दस सालों कई ऐप बाजार में आई जिनका लोगों के जीवन के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। कुछ ऐसी ऐप भी जो अब लोगों के लिए कमाई का जरिए बन चुकी हैं। टिकटॉक ने जहां लोगों को वीडियो बनाना सिखाया और घर-घर में सुर्खियां बटोरी वहीं इंस्टाग्राम में लोगों फोटो शेयर करना सिखाया। कड़ी स्पर्धा और तेजी से बदलते बाजार के कारण गूगल प्लस, ऑरकूट और याहू जैसे कई ऐप्स को बाजार से बाहर भी होना पड़ा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - gfycat

बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ नया फीचर, तय समय पर डिलीट हो जाएंगे मैसेज December 27, 2019 at 04:13AM

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने ग्रुप के लिए नया फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का नाम डिलीट मैसेजेस है। कंपनी पिछले कई समय से इसकी टेस्टिंग कर रही थी। टेस्टिंग के दौरान इसे डिसअपेयरिंग मैसेज का नाम दिया गया था। इस फीचर की मदद से ग्रुप के मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएंगे।

एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर मिलेगा

वॉट्सऐप ने इस फीचर को क्लीनिंग टूल की तरह तैयार किया है। पहले इसका बेनीफिट एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर मिलेगा। इसके लिए वॉट्सऐप के अपडेट वर्जन 2.19.275 चाहिए। इस फीचर की मदद से मैसेज को 1 घंटे से लेकर 1 साल तक की अवधि में डिलीट किया जा सकेगा। यूजर चाहे तो इस फीचर को ऑफ भी रख सकता है। इस फीचर का राइट ग्रुप एडमिन के पास होगा। फीचर ऑन करने की सेटिंग...

Group setting => Delete messages => Off / Time => OK

यूजर यहां से किसी मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का टाइम सिलेक्ट कर सकता है। यहां पर 1 घंटा, 1 दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल का टाइम दिया है।

फोटो क्रेडिट :WABetaInfo

आईओएस पर भी जल्द मिलेगा

WABetaInfo के मुताबिक iOS प्लेटफॉर्म पर यह अपडेट 2.20.10.23 वर्जन पर मिलेगा। इस फीचर को ग्रुप एडमिन्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि इस फीचर को ग्रुप के साथ अलग-अलग चैट के लिए भी जल्द रोलआउट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New feature rollout for beta users, messages will be deleted on time

वॉलेट में रखा हो ATM कार्ड तब भी चोरी हो सकता है पैसा, पुलिस कमिश्नर ने बताया कैसे बचें December 27, 2019 at 02:43AM

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया पर वारंगल पुलिस कमिश्नर डॉक्टर वी रविंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने नए आरएफआईडी (RFID) सायबर फ्रॉड के बारे में बताया है। ये फ्रॉड कैसे किया जाता है और इससे बचने का क्या तरीका है, इस बारे में भी बताया गया है। इस वीडियो से लोगों को जागरूर करना है, ताकि वे इस तरह के फ्रॉड के शिकार नहीं हों। दरअसल, ये ऐसा साइबर क्राइम है जिसमें लोगों के बैंक अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

क्या है RFID साइबर फ्रॉड?

आरएफआईडी को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) कहा जाता है। ये एटीएम कार्ड स्किमिंग है। दरअसल, नए कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से दो हजार रुपए तक की शॉपिंग के लिए किसी भी तरह के पिन कोड या ओटीपी की जरूरत नहीं होती। बस कार्ड को स्वाइप मशीन के पास लेने जाने पर ही पेमेंट हो जाता है। ये कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) को सपोर्ट करते हैं, जिसके चलते वॉलेट में होने के बाद भी इनसे आसानी से पेमेंट किया जा सकता है। यही वजह है कि आपके साथ आसानी से साइबर फ्रॉड हो सकता है।

आरएफआईडी एटीएम कार्ड स्किमिंग करने वाले लोग स्वाइप मशीन को किसी सख्श के वॉलेट के पास ले जाते हैं। मशीन 4 से 5 सेंटीमीटर की दूरी से ही उस कार्ड को कैच कर लेती है। फिर मशीन में तय अमाउंट डालकर पेमेंट कर लिया जाता है। इस तरह का फ्रॉड चलते-फिरते या फिर खड़े हुए लोगों के साथ भी हो जाता है। मार्केट में आरएफआईडी चिप रीडर आसानी से उपलब्ध हैं।

एक्सपर्ट भी मानते हैं ऐसे कार्ड से खतरा

साइबर सुरक्षा के एक्सपर्ट पवन दुग्गल मानते हैं कि इस तरह के कार्ड से होने वाला लेन-देन असुरक्षित हो सकता है और साइबर फ्रॉड को बढ़ावा दे सकता है। इसकी सुरक्षा को लेकर और अधिक स्पष्टता लाने और ग्राहकों को जागरूक करने की जरूरत है। ग्राहकों को भी इस कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। दूसरी तरफ, आईडीबीआई बैंक, भोपाल के डीजीएम श्रीजीत ने कहा, "इन कार्ड्स से सुरक्षा को खतरा तो है। कम से कम दो हजार रुपए तक तो बिना पिन कोड शॉपिंग की जा सकती है। हालांकि बैंक के ऐप के जरिए इसकी लिमिट तय कर सकते हैं।"

इस तरह के फ्रॉड से बचने के उपाए

1. अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को एल्युमिनिय फॉइल में लपेटकर रखें। ये RFID फ्रीक्वेंसी ब्लॉक करता है।
2. अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को RFID फ्रीक्वेंसी को ब्लॉक करने वाले पाउच में रखें।
3. RFID फ्रीक्वेंसी ब्लॉक करने वाले वॉलेट का इस्तेमाल करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police commissioner told that ATM card ford is being done in a new way;

सुर्खियों में रहे वनप्लस, सोनी और श्याओमी समेत ये 10 स्मार्ट टीवी, घर पर ही देती है मल्टीप्लेक्स का एक्सपीरियंस December 27, 2019 at 01:07AM

गैजेट डेस्क. यह साल भारतीय टीवी बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। टीसीएल ब्लाउपुंक्ट, थॉमसन और वीयू कई इंटरनेशनल ब्रांड्स ने भारत में अपने नए टीवी लॉन्च किए। वनप्लस, मोटोरोला और नोकिया जैसी स्मार्टफोन कंपनियां भी भारत में स्मार्ट टीवी की बढ़ती लोकप्रियता को हुए अपने आप को इस सेगमेंट में आने से नहीं रोक पाईं। मोटोरोला और नोकिया से फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी कर बाजार में एंट्री की।


श्याओमी पहले ही अपने आपको एक सफल ब्रांड के तौर पर स्थापित कर चुकी है। कंपनी ने इस साल कई मॉडल बजार में लॉन्च किए जो काफी लोकप्रिय हुए। इतने सारे ऑप्शन बाजार में आने के बाद कस्टमर फायदें है तो कहीं न कहीं असमंजस की स्थिति में हैं कि कौनसा ब्रांड उसके लिए फायदेमंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 10 smart TVs, including OnePlus, Sony and Xiaomi, are in the headlines, giving multiplex experience at home

सितंबर 2019 तक 55 मिलियन जीबी डेटा की खपत कर चुके हैं भारतीय, 2014 में यह आंकड़ा 828 मिलियन जीबी था December 26, 2019 at 10:26PM

गैजेट डेस्क. भारत का नाम ऐसे देशों में आता है जहां डेटा सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध है। जियो के आने के बाद डेटा खपत कई गुना बढ़ गई है। ट्राई की लेटेस्ट रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि भारतीयों की डेटा इस्तेमाल करने की दीवानगी किस हद तक बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में वायरलेस डेटा की कुल खपत 828 मिलियन गीगाबाइट थी जो 2018 में 47 मिलियन गीगाबाइट तक पहुंच गई। ट्राई ने अपनी एनालिसिस में बताया कि 2019 में यह काफी बड़े मार्जिन से पिछले साल का रिकार्ड तोड़ेगी क्योंकि सितंबर 2019 तक भारतीय 55 मिलियन गीगाबाइट डेटा इस्तेमाल कर चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

श्याओमी ने पेश किया युनमी इंटरनेट रेफ्रिजरेटर, डोर पर लगी डिस्प्ले में देख सकेंगे नई रेसिपी और उसे बनाने की विधी December 26, 2019 at 09:09PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने ग्लोबल मार्केट में युनमी इंटरनेट रेफ्रिजरेटर को पेश कर दिया है। थ्री-डोर डिजाइन वाले इस फ्रीज की कैपेसिटी 408 लीटर की है। इसकी खासियत यह है कि इसके डोर पर 21 इंच की स्क्रीन लगी है, जिसमें यूजर न सिर्फ नई रेसिपी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकेंगे बल्कि उसे बनाने की विधी भी देख सकेंगे। यह एआई वॉयस कमांड फीचर को सपोर्ट करती है। यूजर इसमें मौसम की जानकारी समेत फ्रीजर के अंदर का टेंपरेचर कितना है जैसे सवाल भी पूछ सकते हैं। यूजर सिंगल टच से ताजी फल-सब्जियों का ऑर्डर भी स्क्रीन के जरिए दे सकते हैं।

युनमी इंटरनेट रेफ्रिजरेटर
युनमी इंटरनेट रेफ्रिजरेटर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

नोकिया 2.3 की बिक्री आज से शुरू; कीमत 8199 रुपए, एक साल के अंदर खराबी आई तो कंपनी देगी नया फोन December 26, 2019 at 07:49PM

गैजेट डेस्क. पिछले महीने लॉन्च हुए नोकिया 2.3 स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इसके सिंगल वर्जन को बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन पर एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है जबकि फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जाएगी।

नोकिया 2.3
नोकिया 2.3


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

नोकिया 2.3 लॉन्च; कीमत 8199 रुपए, एक साल के अंदर हार्डवेयर में खराबी आई तो मिलेगा नया फोन December 26, 2019 at 07:44PM

गैजेट डेस्क. एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बाजार में अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को लॉन्च कर दिया है। इसके सिंगल वर्जन को बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,199 रुपए है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। कंपनी फोन पर एक साल कि रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है जबकि फोन के साथ मिलने वाली एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी दी जाएगी। पहली सेल 27 दिसंबर से शुरू होगी।

नोकिया 2.3
नोकिया 2.3


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

विंडोज 10 और इंटेल पावर्ड है आसुस वीवोस्टिक पीसी, छोटा इतना कि पॉकेट में आ जाए December 26, 2019 at 04:30PM

गैजेट डेस्क. आसुस ने बीते दिनों वीवोस्टिक पीसी लॉन्च किया था। ये पॉकेट साइज साइज पीसी देखने में किसी ट्रिम के जैसा है और इसे डोंगल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इंटेल पावर्ड ये पीसी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 10,889 रुपए है। इस कीमत में ये पॉकेट पीसी कितना इफेक्टिव है। इसकी अनबॉक्सिंग के साथ जानते हैं।

बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा

इस पॉकेट पीसी के बॉक्स में वारंटी कार्ड, यूजर मैनुअल, HDMI एक्सटेंशन, USB टू माइक्रो USB डेटा केबल, पावर एडॉप्टर और एक माउंट मिलता है। माउंड के किसी एक जगह पर चिपकाकर इसमें डिवाइस फिक्स करत है।

वीवोस्टिक पीसी का डायमेंशन और स्पेसिफिकेशन

इस स्टिक के डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 135mm, चौड़ाई 36mm और मोटाई 16.5mm है। डिवाइस के एक तरफ पावर के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसे एडॉप्टर की मदद से पावर दिया जाता है। दूसरी तरफ, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट दिए हैं। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया है। इसमें एक तरफ HDMI मेल पोर्ट, तो दूसरी तरफ पावर बटन दिया है। डिवाइस के साथ कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी या मॉनिटर के HDMI पोर्ट में डायरेक्ट लगाकर काम कर सकते हैं। ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

> इसमें इंटेल एटम x5-Z8350 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB LPDDR3 रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
> आसुस इस डिवाइस के साथ एक साल के लिए 100GB का वेब स्टोरेज स्पेस फ्री दे रही है।
> इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11ac और ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टेविटी दी है।
> डिवाइस में एंटीवायरस, रिमोट गो, मीडिया स्टीरम, ऑफिस, बिजनेस मैनेजर जैसे फीचर्स प्री-इन्स्टॉल हैं।

आसुस वीवोस्टिक पीसी को ट्रैवलिंग के दौरान खासकर प्रेजेंटेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे प्रोजेक्टर में डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं। घर में बच्चों के लिए और बिजनेस के लिए ये बेस्ट पीसी बन सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Windows 10 and Intel Powered Asus VivoStick PC, Small enough to Pocket
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...