ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पोको डेज सेल शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान पोको X3, पोको C3, पोको M2 और पोको M2 प्रो पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर 6 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मिनिमम 3 हजार और मैक्सिमम 4 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। पोको दो साल तक शाओमी का पार्ट रही है, लेकिन अब ये कंपनी इंडिविजुअल काम कर रही है।
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट के साथ अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर फ्लैट 5000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इन स्मार्टफोन को नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
इन स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट
पोको C3 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को सेल के दौरान 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन को आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
पोको M2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन ब्रिक रेड और स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद है।
पोको M2 प्रो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपए में और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये फोन ग्रीन, ग्रीनर, ब्लू और ब्लैक के दो शेड्स में खरीद सकते हैं।
पोको X3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 19,999 रुपए है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं, इसका टॉप वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिल रहा है।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि अब उनकी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का उत्पादन कर्नाटक स्थित टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में नहीं किया जाएगा, जैसा कि पहले तय किया गया था।
कंपनी ने कहा कि वह विटारा ब्रेजा के स्थान पर अब कुछ अन्य मॉडल आवंटित किए जाएंगे, जिसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) प्लांट में बनाया जाएगा। हालांकि इस वक्त उन मॉडल्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जिन्हें उत्पादन अब टीकेएम प्लांट में किया जाएगा, जहां वर्कर यूनियन और मैनेजमेंट के बीच किसी मुद्दे को लेकर अस्थायी तौर पर काम बंद पड़ा है।
विटारा की जगह दूसरे मॉडल बनाए जाएंगे
एमएसआई ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 'बोर्ड ने आज विटारा ब्रेजा से टीकेएम में निर्मित मॉडल को दूसरे मॉडल में बदलने के लिए मंजूरी दे दी है।' इस संबंध में जब टीकेएम के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा: "सुजुकी और टोयोटा के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद, दोनों कंपनियों ने इस तरह का निर्णय लिया है। हम अपनी भविष्य की उत्पाद योजनाओं के बारे में इस समय और टिप्पणी करने से बचना चाहेंगे।"
टीएमके के प्लांट में प्रोडक्शन होना तय हुआ था
पिछले साल मार्च में, एमएसआई बोर्ड ने टीकेएम के बिदादी प्लांट में विटारा ब्रेजा के उत्पादन की अनुमति दी थी जो 2022 से शुरू होगी।
पुरानी है मारुति-टोयोटा की साझेदारी
पहले से ही, टोयोटा और सुजुकी के बीच एक वैश्विक सहयोग के अनुसार, एमएसआई विटारा ब्रेजा को टीकेएम को बेचता है, जो कुछ डिजाइन परिवर्तन करने के बाद घरेलू बाजार में उसे अर्बन क्रूजर के रूप में मॉडल को बेचता है। इसी अनुबंध के तहत, टीकेएम को एमएसआई की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी मिलती है और इसे बाजार में टोयोटा ग्लैंजा के रूप में बेचती है।
मार्च 2018 में, 2017 में अपनी साझेदारी की चर्चाओं को जारी रखते हुए, सुज़ुकी ने टोयोटा को प्रीमियम हैचबैक बलेनो और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की आपूर्ति करने पर सहमति व्यक्त की, जबकि टोयोटा ने बदले में सुजुकी को कोरोला सेडान की आपूर्ति करने का फैसला किया।
बाद में, दोनों कंपनियां अपने सहयोग के दायरे का विस्तार करने और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट, व्हीकल प्रोडक्शन और मार्केट डेवलपमेंट के क्षेत्र में नई संयुक्त परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए सहमत हुईं।
समझौते के तहत, टीकेएम अपने संबंधित ब्रांड नेटवर्क के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए सुजुकी द्वारा विकसित मॉडल का निर्माण करेगी।
इसके अलावा, दोनों फर्मों ने सुजुकी द्वारा विकसित मॉडलों के निर्यात में सहयोग को देखने का फैसला किया, जिनमें टीकेएम द्वारा उत्पादित - टोयोटा की भारतीय शाखा- भारत से अफ्रीका और अन्य बाजारों में अपने वैश्विक बिक्री नेटवर्क के माध्यम से शामिल हैं।
बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने आज घरेलू बाजार में नया 2 सीरीज ग्रैन कूपे 'ब्लैक शैडो' एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे चेन्नई में ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनाया जाएगा। यह ऑनलाइन 7 दिसंबर से उपलब्ध होगी और इसके इंटीरियर-एक्सटीरियर में बेहतरीन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पाहा ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि- अक्टूबर के मध्य में ही कंपनी ने 39.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के साथ एंट्री-लेवल 2 सीरीज ग्रैन कूप को पेश किया। अब जब कंपनी ने एंट्री-लेवल लग्जरी कार पसंद करने वाले ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए ब्लैक शैडो एडिशन को लॉन्च किया है। इसमें सेडान की कंफर्टनेस और कूपे जैसी स्पोर्टनेस मिलेगी।
24 ग्राहकों के लिए है इन्ट्रोडक्टरी कीमत
कार को अधिक एक्सक्लूसिव बनाने के लिए, ब्लैक शैडो एडिशन को इन्ट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो केवल पहले 24 ग्राहकों के लिए एलिजिबल है।
बीएमडब्ल्यू 220d M स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन की कीमत 42.30 लाख (एक्स-शोरूम) है और M-स्पोर्ट डिजाइन पैकेज में प्रस्तुत किया गया है।
यह दो पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा, जो पहले से मौजूद हैं: अल्पाइन व्हाइट (नॉन-मैटेलिक) और ब्लैक सैफायर (मैटेलिक)।
नए डिजाइन एलिमेंट्स ब्लैक शैडो एडिशन के एक्सटीरियर को बढ़ाते हैं ताकि इसे और भी अधिक डायनामिक लुक दिया जा सके।
'M' परफॉर्मेंस पार्ट न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि लाइटवेट कंस्ट्रक्शन कॉन्सेप्ट एलिमेंट्स से लैस है।
कार के सभी कंपोनेंट कार के कैरेक्टर से पूरी तरह से मेल खाते हैं और परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन क्वालिटी और डिजाइन के संबंध में सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
एक्सटीरियर ग्लॉसी ब्लैक मेश-स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक मिरर कैप्स, बीएमडब्ल्यू 'एम' परफॉर्मेंस रियर स्पॉइलर इन ब्लैक ग्लॉसी, ब्लैक क्रोम आउट टेल पाइप फिनिशर, 18 इंच एम-प्रदर्शन वाई-स्पोक स्टाइलिंग 554 एम फॉर्ज्ड व्हील्स इन जेट ब्लैक मैट और बीएमडब्ल्यू लोगो के साथ आते हैं।
इंटीरियर की बात करें तो, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप ब्लैक शैडो एडिशन हाई क्वालिटी मटेरियल, बड़े पैनोरमा ग्लास सनरूफ, इलेक्ट्रिक मेमोरी फंक्शन और स्पोर्ट सीट्स और ड्राइवर-फोकस्ड कॉकपिट के साथ आता है।
इसके अलावा इसमें 430 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है, जिसे 40/20/40 स्प्लिट सीट बैक-रेस्ट को फोल्ड कर बढ़ाया जा सकता है।
बोनट के नीचे, आपको 2.0-लीटर चार-पॉट ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है जो 1,750-2,500 आरपीएम पर 190 हॉर्सपावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
कंपनी का दावा है कि यह केवल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचता है और इसमें ईको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड मिलते हैं।
कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है कार
इसमें 3डी नेविगेशन के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट, जैश्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट, रिवर्सिंग असिस्टेंट, और वायरलेस कैमरा कारप्ले भी मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एबीएस विद बीए, छह एयरबैग, एटेंटिविटी असिस्टेंस, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल (ईडीएलसी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर शामिल हैं।
ग्लोबल स्मार्टफोन प्रोडक्शन के तीसरे क्वार्टर में क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़त रही है। ट्रेंडफोर्स के मुताबिक, इस दौरान 336 मिलियन (33 करोड़) यूनिट का प्रोडक्शन किया गया है। तीसरे क्वार्टर के दौरान दक्षिण कोरियन कंपनी सैमसंग सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर्स कंपनी रही। कोविड महामारी के बीच बाजार में मोबाइल डिवाइसेस की मांग बढ़ गई थी।
सैमसंग ने जुलाई-सितंबर के दौरान 78 मिलियन (7.8 करोड़) यूनिट्स के साथ स्मार्टफोन प्रोडक्शन में अव्वल रही। इससे पहले वाले क्वार्टर के आधार पर उसकी ग्रोथ 42 प्रतिशत रही। ट्रेंडफोर्स के मुताबिक, सैमसंग का कुल मार्केट शेयर 23.2 प्रतिशत रहा।
चीनी कंपनियों की बिक्री में सुधार हुआ
ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस अपने स्पेसिफिक रीजनल मार्केट जैसे नोर्थ अमेरिकी और यूरोप पर किया। आर्थिक प्रोत्साहन पॉलिसी और सब्सिडी के चलते बाजारों में स्मार्टफोन की बिक्री में सुधार देखने को मिला। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के बाद चीनी कंपनी ओप्पो और शाओमी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। ओप्पो का मार्केट शेयर 13.4 प्रतिशत और शाओमी का मार्केट शेयर 13.2 प्रतिशत रहा।
पिछले क्वार्टर से ज्यादा रहा प्रोडक्शन
ओप्पो, वनप्लस और रियलमी ने तीसरे क्वार्टर में 45 मिलियन (4.5 करोड़) स्मार्टफोन का प्रोडक्शन किया। ये पिछले क्वार्टर से 64 प्रतिशत ऊपर था। वहीं, शाओमी ने 44.5 मिलियन (4.45 करोड़) स्मार्टफोन का प्रोडक्शन किया, जो पिछले क्वार्टर से 51 प्रतिशत ज्यादा था।
एपल ने तीसरे क्वार्टर में चीनी कंपनी हुवावे के साथ 12.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथा स्थान शेयर किया। अमेरिका के टेक टाइटन में आईफोन का प्रोडक्शन तीसरे क्वार्टर में 2 प्रतिशत क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर बढ़कर 42 मिलियन (4.2 करोड़) यूनिट हो गया।
चौथे क्वार्टर से पहले ट्रेंडफोर्स ने दुनियाभर में स्मार्टफोन के प्रोडक्शन को 351 मिलियन (35.1 करोड़) यूनिट तक पहुंचने का अनुमान लगाया था, जो पिछले क्वार्टर से 4 प्रतिशत अधिक था।
चौथे क्वार्टर में एपल को फायदा का अनुमान
ट्रेंडफोर्स को उम्मीद है कि चौथे क्वार्टर में एपल 21.1 प्रतिशत मार्केट शेयर और 74.1 मिलियन (7.41 करोड़) यूनिट के प्रोडक्शन के साथ शीर्ष स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी। वहीं, सैमसंग 17.7 प्रतिशत मार्केट शेयर और 62 मिलियन (6.2 करोड़) यूनिट के साथ शीर्ष पर रहेगी।
ओप्पो और शाओमी को क्रमशः 47 मिलियन (4.7 करोड़) और 46 मिलियन (4.6 करोड़) स्मार्टफोन का प्रोडक्शन करने का अनुमान लगाया गया था, जबकि वीवो चौथे क्वार्टर में 35 मिलियन (3.5 करोड़) यूनिट के साथ पांचवें सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता रहेगा।
अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण हुवावे को चौथी तिमाही में केवल 30 मिलियन (3 करोड़) स्मार्टफोन बनाने की उम्मीद थी, जो पिछली तिमाही से 30 प्रतिशत कर होगी।
पिछले साल की तुलना में प्रोडक्शन घटेगा
ट्रेंडफोर्स को उम्मीद है कि पूरे साल के लिए ग्लोबल स्मार्टफोन प्रोडक्शन 1.25 अरब यूनिट तक पहुंच जाएगा, जो महामारी के कारण पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत कम रहेगा। हालांकि, 2021 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 1.36 बिलियन यूनिट होने का अनुमान है।
किफायती स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन जीरो 8i लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन का सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने इसे काफी प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ लॉन्च किया है, जिसे देख कर उम्मीद की जा रही है कि इसे कॉन्फिग्रेशन के अन्य स्मार्टफोन्स को कड़ी चुनौती देगा। पढ़िए क्या खास है इंफिनिक्स जीरो 8i में....
इंफिनिक्स जीरो 8i: भारत में कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने फोन का एकमात्र वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा।
इसकी कीमत 14999 रुपए है। यह इन्ट्रोडक्टरी प्राइस है, यानी आगे इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। पहली सेल 9 दिसंबर, दोपहर 12PM बजे शुरू होगी।
फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपए का एक्सचेंज बोनस समेत कई बेनीफिट भी ऑफर कर रही है। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी)
इंफिनिक्स जीरो 8i में जेम कट डुअल फिनिश टेक्चर दिया गया है, जिसमें मैट के साथ रेनबो ऑरोरा फिनिश शामिल है। फोन ब्लैक डायमंड और सिल्वर डायमंड कलर में उपलब्ध होगा।
फोन में 6.85 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो काफी बड़ा है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश्ड रेट और 180 हर्ट्ज का सैंपलिंग रेट मिल जाता है। डिस्प्ले में ही डुअल पंच होल कटआउट है।
गेमिंग और मल्टीटास्किंग से फोन गर्म न हो, इसके लिए फोन में मल्टी-डायमेंशनल लिक्विड-कूलिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
फोन में डायमंड कट कैमरा मोड्यूल है। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 48MP प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस + 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस शामिल है। साथ में क्वाड एलईडी फ्लैश सेटअप भी दिया है।
सेल्फी के लिए फोन में दो फ्रंट कैमरे मिलते हैं, जिसमें 16MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है।
फोन में 4500 mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक/ 32 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक/ 6.3 घंटे का गेमिंग टाइम / 12 घंटे वेब सर्फिंग/ 49 घंटे टॉकटाइम और 25 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS7 पर काम करता है, जिसमें रिफ्रेश्ड यूजर इंटरफेस, इम्प्रूव्ड गेम मोड, इम्प्रूव्ड स्मार्ट पैनल, 360 डिग्री फ्लैश लाइट, पावरमैराथॉन टेक्नोलॉजी और वीडियो रिंगटोन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
जर्मन कंपनी सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में अपना नया हेडफोन HD 560S लॉन्च किया है। इस हेडफोन में नेचुरल साउंड एक्सपीरियंस के लिए ओपन बैक इयरकप दिए हैं। सेनहाइजर के मुताबिक, इस हेडफोन से सिर और कान को एकदम क्लियर साउंड क्वालिटी मिलेगी।
सेनहाइजर HD 560S वायर्ड हेडफोन 6Hz से 38kHz तक की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स करते हैं। इससे ज्यादा बैलेंस साउंड क्वालिटी मिलती है। सेनहाइजर का दावा है कि इसका पेयर शानदार साउंडस्टेज और पावरफुल बास देता है।
सेनहाइजर HD 560S की कीमत
भारतीय बाजार में इस हेडफोन की कीमत 18,990 रुपए तय की गई है। यूजर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस से खरीद सकते हैं। सेनहाइजर के मुताबिक, HD 560S हेडफोन टेलर-मेड है जो लिसनर्स को ट्यून की सभी डिटेल देता है।
सेनहाइजर HD 560S के स्पेसिफिकेशन
इस हेडफोन की फ्रीक्वेंसी की रिस्पॉन्स रेंज 6Hz से 38 kHz है। इसे ओपन बैक डिजाइन दिया गया है जिससे नेचुरल साउंड वेव्स मिलती है। इस हेडफोन के साथ 3 मीटर की डिटेचिबल केबल मिलती है। इसमें 6.3mm जैक और 3.5mm एडॉप्टर के साथ 15cm फ्लेक्सिबल लीड दी है। इस हेडफोन का वजन 240 ग्राम है।
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ा रही है और जल्द ही स्मार्ट ट्रैकिंग ऑब्जेक्ट सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने सैमसंग स्मार्ट थिंग्स इकोसिस्टम पोर्टफोलियो के अंतर्गत स्मार्ट ट्रैकर पर काम कर रही है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी।
एपल भी स्मार्ट ट्रैकर पर काम कर रहा है
यह टेक्नोलॉजी ठीक वैसी होगी, जो एपल अपने ब्लूटूथ इनेबल्ड ऑब्जेक्ट ट्रैकर 'एयरटैग्स' के साथ पेश करेगा। एपल पिछले कुछ समय से टाइल-ट्रैकर्स पर काम कर रहा है, हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा इसे बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम से लॉन्च हो सकता है ट्रैकर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिवाइस को गैलेक्सी स्मार्ट टैग कहा जा सकता है और इंडोनेशियाई अथॉरिटीज द्वारा इसे मॉडल नंबर EI-T5300 के साथ सर्टिफाइड किया गया था।
किसी को सामान की लोकेशन ट्रैक करने में सक्षम
एक स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस का प्राथमिक उद्देश्य है कि आप अपने व्यक्तिगत सामान जैसे अपने बैग, गैजेट या शायद एक व्यक्ति का भी ध्यान रख सकें।
स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस को किसी भी ऑब्जेक्ट से जोड़ा जा सकता है और ऐप की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।
आमतौर पर, एक ट्रैकर आकार में छोटा होता है और एक इनबिल्ट लॉन्ग-लाइफ बैटरी पैक के साथ आता है जो महीनों तक चल सकता है।
वर्तमान में, कई थर्ड-पार्टी वेंडर्स हैं, जो स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस की सप्लाई करते हैं और 500 रुपए से 3,000 रुपए के बीच उपलब्ध है।
यह स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस पर सैमसंग का पहला प्रयास नहीं है। कंपनी ने लगभग दो साल पहले स्मार्ट-थिंग्स LTE-इनेबल ट्रैकर लॉन्च किया था।
फिलहाल गैलेक्सी स्मार्ट टैग किस तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन पर काम करेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
इसे काम करने के लिए एंड्रॉयड 8 या इसके बाद के वर्जन की भी आवश्यकता होगी।
उम्मीद की जा रही है कि नए स्मार्ट ट्रैकर को अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के साथ उतारा किया जाएगा, जिसकी अगले साल जनवरी के मध्य में लॉन्च होने की अफवाह है।
गैलेक्सी स्मार्ट टैग की कीमत और डिटेल्स के बारे में कंपनी ने फिलहाल भी कोई जानकारी नहीं दी है।
फौजी (FAU-G) मोबाइल गेम के लिए 3 दिन में प्री-रजिस्ट्रेशन 1 मिलियन (10 लाख) से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G: Fearless and United Guards नाम से लिस्टेड किया गया है। वहीं, यूजर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस गेम को अक्टूबर में लॉन्च होना था, लेकिन इसे अब तक लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, 30 नवंबर से इसका प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।
इस गेम को स्टूडियो nCore प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। FAU-G से पहले इस कंपनी ने Tappi गेम भी बनाया है। FAU-G गेम का ऐलान अक्षय कुमार ने किया है। ये पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम भी है। अक्षय ने इस गेम को लेकर कहा था कि PUBG बैन के चलते लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब वे आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए नया गेम FAU-G का मजा लेंगे।
पबजी बैन होने के दो दिन बाद हूई थी FAU-G की घोषणा
टीजर की तुलना में प्ले-स्टोर लिस्टिंग में इसकी थोड़ी डिटेल्स भी दिखाई दे रही है। भारत में FAU-G, पबजी मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा और इसकी घोषणा सितंबर में पबजी समेत 117 चीनी ऐप्स के बैन होने की ठीक दो दिन बाद की गई थी। लेकिन पबजी के लिए एक भारतीय विकल्प से अधिक, FAU-G को देशभक्ति के खेल के रूप में भारी बढ़ावा दिया जा रहा है जो सशस्त्र बलों के योगदान पर प्रकाश डालता है।
प्ले स्टोर पर कर सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशन
FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स' है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
जो यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक पुश मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
एलिजिबल डिवाइसेस में गेम ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल होगा।
डाउनलोड साइज और वर्जन के बारे में अन्य डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा
लिस्टिंग में सामने आई FAU-G की संक्षिप्त जानकारी
जैसा कि टीजर ने खुलासा किया था, खेल में एक स्तर होने की उम्मीद थी जो एक्चुअल कंट्रोल लाइन (एलएसी) के साथ भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गलवान घाटी संघर्ष का अनुकरण करता है।
लेकिन अब खेल की डिटेल से पता चलता है कि पूरा गेम-प्ले भारतीय सैनिकों के आसपास "भारत की उत्तरी सीमा की चोटियों" पर केंद्रित होगा।
कैरेक्टर्स में खतरनाक क्षेत्रों में गश्त करने वाले भारतीय सैनिकों के एलीट ग्रुप को FAU-G कमांडो कहा जाएगा।
FAU-G और PUBG, दोनों की लॉन्चिंग नजदीक
FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।
पहला टीजर 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था। गेम को लॉन्च भी इसी दौरान किया जाना था लेकिन इसे किसी कारण वश लॉन्चिंग टालना पड़ी।
तब डेवलपर्स ने इसे नवंबर में रिलीज करने की घोषणा की, जो PUBG मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा।
दोनों खेल कुछ कारणों से देरी का सामना कर रहे हैं और दोनों ही अपने गेम को 'coming soon' के साथ टीज कर रहे हैं।
मौजूदा वातावरण में कई गुना बढ़े साइबर अटैक, रोजाना 4 लाख से ज्यादा मैलवेयर की पहचान
रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवारों के लिए
FAU-G गेम को "आत्मनिर्भर भारत" मुहीम के तहत तैयार किया जा रहा है। nCore Games ने कहा है कि खेल से जनरेट होने वाले नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर को समर्पित किया जाएगा, जो सरकार द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं।
भारत में युवाओं के बीच केटीएम बाइक्स काफी लोकप्रिय है, जिसकी वजह है इसका स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में केटीएम 125 ड्यूक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर लीक हुई इमेज से इसकी कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। जानिए नए मॉडल में क्या नया मिलेगा...
2021 केटीएम 125 ड्यूक: डिजाइन में क्या बदलाव मिलेगा?
अपडेट के साथ, केटीएम 125 ड्यूक में वही डिज़ाइन है जो आप वर्तमान केटीएम ड्यूक 200 पर देखते हैं। इसके अधिकांश हिस्से जैसे - हेडलाइट, फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, टेल पैनल और यहां तक कि इसके एलसीडी स्क्रीन भी 200 ड्यूक के समान ही दिखाई पड़ती है।
इमेज में मोटरसाइकिल में व्हाइट फ्यूल टैंक और बोल्ड ऑरेंज एक्सटेंशन हैं, जिससे कंपनी ने युवाओं को टार्गेट करने की कोशिश की है। हालांकि, लॉन्च के करीब आते-आते तक अधिक कलर ऑप्शन और डिटेल सामने आने की उम्मीद है।
स्टाइलिंग के अपडेट के साथ, केटीएम 125 ड्यूक भी उसी प्लेटफॉर्म पर स्विच किया गया है, जो 200 ड्यूक में देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि यह बोल्ट-सब-सबफ्रेम के साथ एक ही स्टील ट्रेलिस फ्रेम प्राप्त करता है। पहिए, ब्रेक, यूएसडी फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक पहले जैसे ही हैं।
125 ड्यूक को एक बड़ा 13.4-लीटर फ्यूल टैंक मिलने की संभावना है। कर्ब वेट संभवत: बढ़ जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे केटीएम 200 ड्यूक अपडेट होने के बाद 148 किग्रा से 159 किग्रा तक वजनी हो गई है।
2021 केटीएम 125 ड्यूक: इंजन
अपडेट किए गए 2021 केटीएम 125 ड्यूक को बीएस 6 कंप्लेंट 124 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन से लैस किया जाएगा, जो 14.5 हॉर्स पावर और 12 एनएम टॉर्क बनाता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
2021 केटीएम 125 ड्यूक: कीमत और उपलब्धता
स्टाइलिंग के अपडेट को देखते हुए, 2021 केटीएम 125 ड्यूक की कीमत में 5,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। 2021 केटीएम 125 ड्यूक के लिए बुकिंग ओपन हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंत तक मोटरसाइकिल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
ऑग्मेंटेड रियलिटी मोबाइल गेमिंग कंपनी क्रिकी (Krikey) ने भारत में यात्रा गेम लॉन्च किया है। ये ऑग्मेंटेड रियलिटी गेम है जिसे रिलायंस जियो के साथ मिलकर लॉन्च किया गया है। इस गेम को नई दुनिया की नई यात्रा की टैग लाइन दी गई है। जियो ने इसकी सीरीज ए के लिए फंडिंग भी की थी, जिसे वो 22 मिलियन डॉलर (करीब 163 करोड़ रुपए) तक ले गई थी।
इसके लॉन्चिंग इवेंट में क्रिकी फाउंडर्स जाह्नवी और केतकी श्रीराम ने कहा, "क्रिकी के साथ हमारा विजन इंस्पिरेशन और रियलिटी को एक साथ लाना है। ऑग्मेंटेड रियलिटी से एक काल्पनिक दुनिया आपके घर में आ जाएगी। ये सब आप स्मार्टफोन की मदद से कर पाएंगे।" इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और iOS स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
काल्पनिक दुनिया में होगी लड़ाई
खिलाड़ी अपने मोबाइल के कैमरा के साथ एडवेंचर से भरी काल्पनिक दुनिया में जाएंगे, जहां राक्षस सेना को हराने के लिए वे अपनी यात्रा शुरू करेंगे। वे धनुष और तीर, चक्र, बिजली और आग के गोले जैसे कई हथियारों का इस्तेमाल कर पाएंगे। खिलाड़ियों को गेम की अलग-अलग स्टेप पर पहेलियां सुलझानी होंगी और कई खतरनाक जीवों से मुकाबला होगा।
एक बार जब यूजर्स अपना गेमप्ले को पूरा कर लेंगे, तब वे दोस्तों के साथ एक व्यक्तिगत वीडियो शेयर कर सकते हैं। अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किए गए गेमप्ले वीडियो और एक डिजिटल ट्रेनिंग ग्राउंड देखने के लिए वीडियो फीड भी होगी, जहां खिलाड़ी फिर से खेलने से पहले अपने धनुष और तीर की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
जियो यूजर्स को एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा
- 3D अवतार फीचर
- गेमप्ले टोकन (अतिरिक्त हथियारों और पावर को अनलॉक करने के लिए))
- गेम लेवल
हमारा विजन बेस्ट एक्सपीरियंस देना: आकाश
लॉन्चिंग मौके पर जियो के डायरेक्टर, आकाश अंबानी ने कहा, "क्रिकी ऑग्मेंटेड रियलिटी से यूजर्स को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। हमारा विजन भारतीयों को दुनियाभर के बेस्ट एक्सपीरियंस देना है और यात्रा उसी दिशा में उठाया गया कदम है। ऑग्मेंटेड रियलटी यूजर को एक अलग दुनिया में ले जाएगी। हम इस यात्रा के लिए सभी जियो यूजर्स के साथ नॉन जियो यूजर्स को भी इनवाइट करते हैं।"
इस समय भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में ढेरों बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन अगर खास तौर से क्रूजर मोटरसाइकिल की बात कि जाएं, तो फिर ऑप्शंस कम तो नहीं होते लेकिन सीमित जरूर हो जाते हैं।
ज्यादा हाइट वाले लोगों की पर्सनैलिटी पर क्रूजर बाइक सूट करती है लेकिन कम हाइट वाले राइडर्स इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं, वजह है इसमें लो-सीट हाइट मिलती है। अगर आप लो-सीट हाइट वाली बाइक ढूंढ रहे हैं, तो हमने यहां एक लिस्ट तैयार की है, ताकि आपको बाइक ढूंढने में कुछ मदद मिल सके। नीचे देखें लिस्ट...
बजाज की एवेंजर स्ट्रीट 160 और क्रूज 220 दो ऐसी भारतीय मोटरसाइकिल हैं, जो सबसे कम सीट हाइट ऑफर करती हैं, ताकि कम कद के राइडर्स भी आसानी से राइड का मजा ले सकें। दूसरी खास बात यह है कि बाइक में फॉरवर्ड-सेट फूट रेस्ट मिलता है, जिससे लंबे राइडर्स को भी इसमें एक रिलैक्स सीटिंग पोजिशन मिलती है।
एवेंजर स्ट्रीट 160 और क्रूज 220, कंपनी के उन मॉडल में से एक है, जिन्हें सबसे पहले कंपनी ने बीएस 6 नॉर्म्स में अपग्रेड किया। एवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 1,01,094 रुपए जबकि क्रूज 220 की कीमत 1,22,630 रुपए है। (कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली)
सुजुकी इंट्रूडर में सीट की ऊंचाई 740 एमएम है, एवेंजर मॉडल से सिर्फ 3 मिमी अधिक है। बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद बाइक में नया इग्निशन सिस्टम, एग्जॉस्ट और ईसीयू आ गया है, जिससे पावर और टॉर्क के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिलता है। एंट्री-लेवल क्रूजर का बीएस 6 मॉडल 13.6 हॉर्स पावर और 13.8 एनएम टॉर्म जनरेट करता है, जबकि बीएस 4 मॉडल में 14.6 हॉर्स पावर और 14 एनएम का टॉर्क मिलता था।
बीएस 6 में अपग्रेड होने के बाद बाइक का वजन भी 3 किलो बढ़ गया है, और इसका वजन 152 किलो हो गया है। इतना ही नहीं बाइक ओरिजनल कार्बोरेटेड बीएस 4 बाइक की तुलना में लगभग 20,000 रुपए, और फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस 4 वर्जन की तुलना में लगभग 13,000 रुपए अधिक महंगी हो गई है। बाइक की कीमत 122,141 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली)
पेराक तीन जावा मॉडल्स में सबसे आखिरी में लॉन्च किया गया था, हालांकि, तीनों मॉडल्स को कंपनी ने एक साथ पेश किया था। यह कंपनी के बाकी दो मॉडलों से बिल्कुल अलग दिखता है और इसकी वजह है इसका लो एंड लॉन्ग डिजाइन है, जो इसे बॉबर स्टाइल देता है। और एक ट्रू बॉबर फैशन के तौर पर इसमें सिर्फ 750 एमएम की सीट हाइट मिलती है।
जावा पेराक बॉबर में बीएस 6 कंप्लेंट, 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन मिलता है, 30 हॉर्स पावर और 31 एनएम का टार्क जनरेट करता है। बाइक की कीमत 1,94,500 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली)
इस साल अगस्त में, कावासाकी ने बीएस 6-कंप्लेंट वल्कन S क्रूजर के लॉन्च के साथ अपने 650 सीसी प्लेटफॉर्म को बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड करने का काम पूरा किया। बीएस 6 फॉर्म में, 649 सीसी पैरेलल ट्विन यूनिट 7500 आरपीएम पर 61 हॉर्स पावर जनरेट करता है, जबकि टॉर्क में न के बराबर गिरावट देखी गई है, जो 63 एनएम से 62.4 एनएम तक पहुंच गई।
अपने 650 सीसी सिबलिंग निंजा 650 और Z650 के विपरीत, वल्कन के बीएस 6 मॉडल में कोई अन्य अपडेट नहीं मिला। ऑफिशियल साइट पर बाइक की कीमत 5,79,000 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम)
बीएस 6 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन को अगस्त में वापस बोनविले स्पीडमास्टर के साथ लॉन्च किया गया था। 7.45 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ स्ट्रीट ट्विन, कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। स्ट्रीट ट्विन पर इंजन पिछली बाइक की तरह 900 सीसी पैरेलल-ट्विन यूनिट है। पीक टॉर्क पहले की तरह ही 80 एनएम का मिलता है, लेकिन यह अब 3800 आरपीएम के बजाए 3700 आरपीएम पर आता है।
इस बीच, आरपीएम जिस पर यह 65 हॉर्स पावर का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है, वो 7400 आरपीएम से 7500 आरपीएम तक चला गया है। साइट के मुताबिक, बाइक की कीमत 7,45,000 रुपए है। (कीमत एक्स-शोरूम)
पर्सनल कार हमेशा एक रूम की तरह होती है। जहां अक्सर हम कोई भी चीज कहीं पर भी छोड़ देते हैं। कई बार ऐसा मौका भी आता है कि कार में हमारी चीजें गुम हो जाती है। ऐसे में कार के लिए बैक सीट ऑर्गनाइजर आता है। इसमें कई यूटिलिटी पॉकेट होती हैं। जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ पानी की बोतल और कई चीजें अरेंज कर सकते हैं।
ये ऑर्गनाइजर कार की सीट से पूरी तरह फिक्स हो जाता है। इसमें कई अलग तरह के डिजाइन आता है। वहीं, आपकी जररूत के हिसाब से इसमें कई पॉकेट और दूसरे एलिमेंट दिए होते हैं। आज हम आपको इन्हीं ऑर्गनाइजर के बारे में बता रहे हैं।
क्या है कार बैक सीट ऑर्गनाइजर?
इसके नाम से साफ है कि ये एक ऑर्गनाइजर है। इसे हम ओपन बैक भी कह सकते हैं। इसके फ्रंट सीट पर बैक सीट वाले पैसेंजर के लिए फिक्स किया जाता है। इनमें मल्टी पॉकेट के साथ ग्लास और फूट ट्रे भी होती है। पैसेंजर अपनी जरूरत को देखते हुए इस ऑर्गनाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऑर्गनाइजर में मल्टी पॉकेट होती हैं जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, पानी की बोतल फिक्स कर सकते हैं।
इसमें टिशू पेपर रखने के लिए भी पॉकेट होती है। यहां से जरूरत पर एक एककर टिशू बाहर निकाल सकते हैं।
यदि आप अपनी कार में छाता रखना पसंद करते हैं तब इसमें उसके लिए भी पॉकेट होती है।
ये ऑर्गनाइजर बैक सीट से इतना ऊपर होता है कि पैसेंजर को किसी तरह की समस्या नहीं आती।
ऑर्गनाइजर से बैक सीट का लेग स्पेस खत्म नहीं होता और ना ही पैसेंजर को किसी तरह का एडजेस्टमेंट करना होता है।
कार बैक सीट ऑर्गनाइजर की कीमत
इस ऑर्गनाइजर की ऑनलाइन कीमत करीब 500 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं क्वालिटी और डिजाइन के हिसाब से कीमत में अंतर आता जाता है। यदि ये ऑर्गनाइजर लेदर मटेरियल का है तब इसकी कीमत ज्यादा होगी। इन्हें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं।