Monday, October 12, 2020

हीरो ने ग्लैमर का नया ब्लेज एडिशन लॉन्च किया, इसमें स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा मिलेगा; जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में October 12, 2020 at 02:57AM

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक ग्लैमर का नया ब्लेज एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को फेस्टिवल सीजन को देखते हुए उतारा है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,200 रुपए है। वहीं, इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। बाइक को मैट वर्नियर ग्रे कलर और फंक-लाइम येलो ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया गया है।

इंजन का दम
हीरो ग्लैमर ब्लेज में 125cc का BS6 इंजन दिया है जो कि एक्ससेंस प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 7500 Rpm पर 10.7 BHP की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की i3S (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) और ऑटो सेल टेक्नोलॉजी के साथ ब्लेज परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के साथ आती है।

बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। बाइक रियल रोड प्रेजेंस के साथ राइडिंग कंफर्ट देती है। खास बात है कि बाइक में हैंडल पर यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया गया है। यानी लंबी यात्रा करने वाला राइजर को अब स्मार्टफोन चार्जिंग की टेंशन नहीं सताएगी।

नए एडिशन से युवाओं के ऑप्शन मिला
इस बाइक को लेकर हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स और आफ्टर सेल्स के हेड नवीन चौहान ने कहा, ''ग्लैमर देशभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐसा ब्रांड जो स्टाइल और परफॉर्मेंस को लीड करता है। बीते दिनों लॉन्च हुई नई ग्लैमर को लेकर ग्राहकों की सकारात्मक फीडबैक मिला है। अब इस बाइक के नए एडिशन के साथ ये ब्रांड देश में युवाओं को और ज्यादा पसंद आएगा।''

दूसरी तरफ, हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रेटजी हेड मालो ले मासोन ने कहा, ''आगामी फेस्टिव सीजन आने से पहले हमारे पास टू-व्हीलर्स की मजबूत लाइन-अप है। नई ग्लैमर ब्लेज एक हाई ऑन एनर्जी एडिशन है जो कि युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आएगी।''

हीरो ग्लैमर के सभी एडिशन की कीमत

मॉडल कीमत
ग्लैमर (सेल्फ स्टार्ट, ड्रम ब्रेक, अलॉय व्हील) 71,000 रुपए
ग्लैमर (सेल्फ स्टार्ट, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील) 74,500 रुपए
ग्लैमर ब्लेज एडिशन 72,200 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाइक में हैंडल पर यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया गया है

6 TV मॉडल के साथ आईटेल ने टीवी सेगमेंट में की एंट्री, तो पहली बार वनप्लस टीवी फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत-फीचर्स October 11, 2020 at 11:52PM

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी आईटेल ने अब टीवी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने 6 अफोर्डेबल टीवी लॉन्च किए हैं, जिसमें 32 इंच से 55 इंच तक के मॉडल शामिल हैं। अपने मेक-इन-इंडिया इनिशिएटिव के तहत कंपनी ने इन टीवी का निर्माण भारत में ही किया है। कीमत के हिसाब से टीवी I-सीरीज, A-सीरीज और C-सीरीज में उपलब्ध है। चलिए बात करते हैं इन टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में...

I-सीरीज 55 इंच 4K UHD I5514IE 34499 रुपए
43 इंच 4K UHD I4310IE 24499 रुपए
43 इंच FHD I4314IE 21999 रुपए
32 इंच HD ready I32101IE 11999 रुपए
C-सीरीज C3210IE HD Internet TV 9499 रुपए
A-सीरीज A3210IE Soundbar LED TV 8999 रुपए
  • I-सीरीज की 55 इंच 4K UHD I5514IE टीवी में अल्ट्रा स्लिम और बेजल-लेस डिजाइन के साथ सुपर ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा। थिएटर एक्सपीरियंस के लिए इसमें इलेक्ट्रोअकुस्टिक साउंड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। टीवी 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज आता है। यह स्मार्ट ओएस 9.0 पर काम करता है। इसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाते हैं। इसमें आईटेलकास्ट फीचर मिलता है, जिससे फोन-टैबलेट या लैपटॉप का कंटेंट सीधे टीवी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
  • इसके अलावा 4K UHD I4310IE, FHD I4314IE और HD ready I32101IE तीनों में ही फ्रेम-लेस डिजाइन, A+ ग्रेड पैनल मिलता है। इसमें 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज है और ये स्मार्ट ओएस 9.0 पर काम करते हैं। इनमें भी आईटेलकास्ट फीचर मिल जाता है। टीवी डॉल्बी-ऑडियो साउंड विद 20W स्पीकर, ओवर-वोल्टेज प्रोटेक्शन और यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे प्री-लोडेड ऐप्स से लैस हैं।
  • C3210IE HD इंटरनेट टीवी में 32 इंच पैनल है, जो 1366*768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है। इसमें भी 20W साउंड आउटपुट के साथ इलेक्ट्रोअकुस्टिक साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई का फीचर मिलता है।
  • A3210IE साउंडबार एलईडी टीवी एचडी-रेडी टीवी है और अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है। टीवी में 16W का साउंड आउटपुट और बिल्ट-इन मल्टी सिनारियो साउंड इफेक्ट मिल जाता है।

अब फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकेंगे वनप्लस टीवी

  • वनप्लस आखिरकार देश में अमेजन से आगे बढ़ रहा है। ब्रांड कई साल पहले से अमेजन पर ही अपने प्रोडक्ट बेचता आ रहा है लेकिन अब वनप्लस के प्रोडक्ट अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे। ग्राहक अब वनप्लस टीवी Y-सीरीज फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी खरीद पाएंगे। यह पहली बार होगा जब वनप्लस टीवी अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अन्य प्लेटफार्म पर देश में उपलब्ध होगा।
  • वनप्लस स्पष्ट रूप से अब अमेजन के बाहर अपने पार्टनर रिलेशन का निर्माण करना चाहता है। अभी के लिए, वनप्लस फ्लिपकार्ट पर Y-सीरीज टीवी की बिक्री करेगा, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं। आप 12-इंच एचडी और 43-इंच की फुल एचडी Y-सीरीज टीवी 12 अक्टूबर से खरीद पाएंगे।
  • इसके अलावा, टीवी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल का भी हिस्सा होंगे। 32 इंच और 43 इंच का टीवी क्रमशः 14,999 रुपए और 24,999 रुपए में बिकेगा। लेकिन बिक्री के दिनों में, खरीदारों को दोनों टीवी पर 1,000 रुपए की छूट मिलती है। जिसका मतलब है कि आप इन्हें 13,999 रुपए और 23,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इसके अलावा भी कई बैंकों के कैशबैक बेनेफिट भी ले पाएंगे।
  • Y-सीरीज टीवी में बेजल-लेस डिस्प्ले मिलता है। जैसा कि हमने बताया, Y-सीरीज टीवी दो आकारों में 32-इंच और 43-इंच में मिलता है। दोनों ही वैरिएंट 93 प्रतिशत DCI-PR कलर गामट के साथ आते हैं। ये टीवी OxygenOS वर्जन पर चलता है जो एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यही कारण है कि इसमें वॉयस कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट, ऐप्स के लिए गूगल प्ले और क्रोमकास्ट मिल जाता है। इसमें डॉल्बी ऑडियो तकनीक के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं और इन-हाउस सुविधाएं जैसे वनप्लस कनेक्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
I-सीरीज में चार टीवी मॉडल उपलब्ध हैं, टॉप मॉडल की कीमत 34499 रुपए है।

इस त्योहार अपनों को गिफ्ट करें लो बजट वाले ये 10 पावरफुल स्मार्टफोन, 4G नेटवर्क के साथ ट्रिपल रियर कैमरा तक मिलेगा; कीमत भी 5000 रुपए से कम October 11, 2020 at 10:11PM

इस फेस्टिवल सीजन में आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार, दोस्त या किसी काम करने वाले को स्मार्टफोन गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तब हम आपको कम कीमत वाले 10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। इन सभी स्मार्टफोन को सिलेक्शन हमने ई-कॉमर्स फ्लेटफॉर्म से किया है। खास बात है कि कम कीमत के बाद भी ये कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं। इन फोन के खरीदने के लिए आपको 5000 रुपए भी खर्च नहीं करने होंगे।

फेस्टिवल सेल के चलते इनमें से कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इन पर बैंक ऑफर्स के चलते कैशबैक जैसे फायदे भी मिलेंगे। वहीं, इन्हें नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। कुछ फोन की EMI तो 150 रुपए से शुरू है।

इन स्मार्टफोन की खासियत

  • इन सस्ते स्मार्टफोन के कुछ मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा तक मिलेगा, जिससे आप बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। वहीं, सेल्फी या वीडियो चैटिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया है।
  • ये स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में आप जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या किसी भी 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कुछ स्मार्टफोन में डुअल 4G सिम के साथ मेमोरी कार्ड भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर तक दिया है।

1. जिफो आईस्मार्ट 58i 4G


इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।

2. आईकॉल K800


स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480x960 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2500mAh की बैटरी दी है।

3. आईस्मार्ट i1 इपिक


स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2800mAh की बैटरी दी है।

4. कूलपैड मेगा 5C


स्मार्टफोन में 5.45-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2500mAh की बैटरी दी है।

5. विजफोन WP003


स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2400mAh की बैटरी दी है।

6. टशन TS-981


स्मार्टफोन में 5.1-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 1MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2800mAh की बैटरी दी है।

7. रिंगमी ME 10 प्रो


स्मार्टफोन में 5.99-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1980x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2800mAh की बैटरी दी है।

8. जूम Me M2


स्मार्टफोन में 5.0-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 960x480 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2400mAh की बैटरी दी है।

9. सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर


इस स्मार्टफोन में 5.3-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। फोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।

10. जेन एडमायर नियो+


इस स्मार्टफोन में 4.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Affordable Android Smartphones Under Rs. 5000 For Diwali 2020 Gifts

13 अक्टूबर को वीवो V20, 14 को वनप्लस नॉर्ड का स्पेशल एडिशन तो 15 को 108MP कैमरे वाला शाओमी का नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च October 11, 2020 at 09:49PM

13 अक्टूबर को एपल अपना 'Hi, Speed' होस्ट करने वाली है, उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए आईफोन मॉडल लॉन्च करेगी। अब ऐसे में चीनी कंपनियां भी कहां पीछे रहने वाली थीं। शाओमी, वीवो और वनप्लस भी भारत में अपने नए फोन बैक-टू-बैक लॉन्च कर रही हैं। चलिए बात करते हैं इन अपकमिंग फोन्स के बारे में...

13 अक्टूबर: वीवो V20

  • मंगलवार को वीवो नया स्मार्टफोन V20 लॉन्च करेगी। लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 30 हजार के अंदर हो सकती है, हालांकि वास्तविक कीमत की जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी।
  • फोन में 7.38 एमएम मैट ग्लास डिजाइन, 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग, आई ऑटोफोकस वीडियो समेत कई दिलचस्प फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोन में 6.44 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले विद वॉटरड्रॉप नॉच मिलने की भी उम्मीद है।

14 अक्टूबर: वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन

  • पिछले महीने वनप्लस ने 8T को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जिसमें कई नए डिजाइन एलीमेंट्स जोड़े गए थे। ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, वनप्लस अब नॉर्ड का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है।
  • कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट और अमेजन के मुताबिक, कंपनी नॉर्ड में नया कलर वैरिएंट जोड़ेगी, जो सैंडस्टोन फिनिश के साथ आएगा। कलर चारकोल ग्रे की तरह होगा और इसमें वैसी ही फिनिश देखने को मिलेगी जैसी वनप्लस 5T स्टार वॉर्स एडिशन में थी।

15 अक्टूबर: एमआई 10T सीरीज

  • शाओमी अपने एमआई सब-ब्रांड के तहत नया एमआई 10T सीरीज 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। ऑफिशियल साइट पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 144 हर्टज़ इंटेलीजेंट डिस्प्ले मिलेगा, जोकि अल्ट्रा-स्मूद फ्लैगशिप डिस्प्ले होगा।
  • कंपनी की कहना है कि यह इंडस्ट्री का पहला कंटेंट अवेयर एडॉप्टिप सिंक डिस्प्ले होगा। फोन स्नैपड्रैगन 865G प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें बड़ी बैटरी मिलेगी। बैटरी कितनी क्षमता की होगी, इसे लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई सफाई नहीं दी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo V20 To Be Launched On October 13, Special Edition of OnePlus Nord To Be Launched On 14 October and Mi 10T Series 5G To Be Launched On 15 October

सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए कब होगी लॉन्च कितनी होगी कीमत October 11, 2020 at 08:20PM

इस साल की शुरुआत में हुए 2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने 'eXUV300' नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल को शोकेस किया था, जो XUV300 पर बेस्ड है। शो के दौरान यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी रही, जिसमें कई संभावित खरीदार भी शामिल थे। कंपनी अब इसे बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अगले साल की दूसरी छमाही के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सन ईवी से होगा, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है। सिंगल चार्ज में इसमें 300 किमी. से ज्यादा की रेंज मिलती है।

मिल सकते हैं दो बैटरी ऑप्शन

  • महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपए के लगभग हो सकती है। बैटरी स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है लेकिन कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग में इसमें 370 किमी से ज्यादा की रेंज मिलेगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कंपनी eXUV300 को दो बैटरी स्पेसिफिकेशन में लॉन्च कर सकती है।
  • लोअर वैरिएंट में काफी कम ड्राइविंग रेंज (200 किमी से 250 किमी) होगी, लेकिन साथ ही यह अधिक सस्ती होगी। यह शहरी खरीदारों के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है, जो घर से ऑफिस जाने के लिए या शहर में ही चलाने के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं। इसके हायर वैरिएंट, लॉन्ग-रेंज वर्जन के रूप में काम करेगा, जो हाईवे पर चलने के लिए या टूरिंग के लिए एक शानदार विकल्प होगा, हालांकि ये इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी निर्भर करेगा।

इन-हाउस प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी eXUV300

  • महिंद्रा eXUV300 MESMA 350 (महिंद्रा इलेक्ट्रिक स्टेबल एंड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) पर आधारित होगी, जिसे कंपनी द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है।
  • प्लेटफॉर्म 80 kWh तक की बैटरी कैपेसिटी और 60 kW से 280 kW तक की इलेक्ट्रिक मोटर को सपोर्ट कर सकता है, बाद वाला एक डुअल मोटर सेटअप (AWD इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन) है। XUV300 ईवी केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव वाहन के रूप में उपलब्ध होगा।
  • eXUV300 का प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल, रेगुलर XUV300 के लगभग समान होगा, जिसमें केवल एक्सटीरियर स्टाइलिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • लुक्स में सबसे बड़ा अंतर शायद फ्रंट ग्रिल के लिए एक नया डिज़ाइन होगा साथ ही अंदर और बाहर की तरफ ब्लू हाईलाइट्स होंगी, जो टाटा की नेक्सन ईवी में भी देखने को मिलती है।

सरकार भी ईवी खरीदने पर कई तरह के लाभ दे रही है
बेशक, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को सफल होने के लिए, ईवी बुनियादी ढांचे में भारी सुधार करना होगा। शुक्र है कि पूरे देश में अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशन जोड़े जा रहे हैं। साथ ही, भारत सरकार ईवी खरीदारों को प्रोत्साहन और टैक्स लाभ प्रदान करके, हमारे बाजार में ईवी को बढ़ावा देने के लिए विकासशील नीतियों पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है महिंद्रा eXUV300 के बाजार में आने तक, ईवी खरीदने की संभावना बेहद आकर्षक हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा ने साल की शुरुआत में हुए 2020 ऑटो एक्सपो में eXUV300 को शोकेस किया था। यह महिंद्रा XUV300 पर आधारित है।

13 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, इनके फीचर्स और कीमत हुई लीक; जानिए इवेंट में क्या होगा खास? October 11, 2020 at 07:25PM

एपल ने अपने नए आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इनवाइट के मुताबिक, कंपनी 13 अक्टूबर को आईफोन 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इन इवेंट को 'हाय, स्पीड' का नाम दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। बता दें कि एपल 15 सितंबर वाले इवेंट में एपल वॉच 6 सीरीज, एपल आईपैड 8th जनरेशन के साथ एपल फिटनेस प्लस सर्विस और एपल वन सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

सेल्फ ड्राइविंग कार, वर्चुअल रियलटी, स्मार्ट सिटी टेक्नोलॉजी, रोबोट जैसे कई चीजें 5G स्पीड से जुड़ी हैं। ऐसे में नया आईफोन कई मायने में खास हो जाता है। 5G हैंडसेट के साथ एपल गूगल, मोटोरोला, सैमसंग, हुवावे जैसी कंपनियों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी। ये सभी कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी हैं।

रिसर्च फर्म कैनालिस के एनालिस्ट बेन स्टैंटन के अनुसार, 2020 की पहली छमाही में 5G कैपेबिलिटी वाले सिर्फ 13% स्मार्टफोन ही बिके। वहीं, सिर्फ 6% ग्राहक ही अगला स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी वाला खरीदेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल 5G स्मार्टफोन बनाने में लेट नहीं हुई है, क्योंकि अभी बड़े पैमाने पर 5G फोन की डिमांड नहीं है।

एपल इवेंट में खास क्या हो सकता है?

एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल हैं। यह स्मार्टफोन OLED सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आएंगे। सभी नए स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं। आईफोन 12 की लॉन्चिंग से पहले मैग्नेटिक केस के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिससे फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलने का दावा किया जा रहा है।

आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएंगे। वहीं आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स गोल्ड, सिल्वर, ग्रेफाइट और ब्लू शेड में आ सकता है। नए आईफोन 12 के साथ इस इवेंट में कंपनी होमपैड मिनी को भी पेश किया जा सकता है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार वैरिएंट वाइस कीमतें

  • लीक के अनुसार, आईफोन 12 मिनी की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $649 (लगभग 47,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $699 (लगभग 51,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) होगी।
  • आईफोन 12 की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $899 (लगभग 66,000 रुपए) होगी।
  • लीक रिपोर्ट में प्रो मॉडल की कीमतें भी बताई गई हैं। आईफोन 12 प्रो की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $999 (लगभग 73,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए) होगी और टॉप-एंड 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1299 (लगभग 95,600 रुपए) होगी।
  • आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1199 (लगभग 88,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए) होगी।
आईफोन 12 मिनी

64GB: $649 (लगभग 47,000 रुपए)

128GB: $699 (लगभग 51,000 रुपए)

256GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

आईफोन 12

64GB: $749 (लगभग 55,000 रुपए)

128GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

256GB: $899 (लगभग 66,000 रुपए)

आईफोन 12 प्रो

128GB: $999 (लगभग 73,000 रुपए)

256GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

512GB: $1299 (लगभग 95,600 रुपए)

आईफोन 12 प्रो मैक्स

128GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

256GB: $1199 (लगभग 88,000 रुपए)

512GB: $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए)

नए आईफोन 12 सीरीज में क्या खास मिलेगा

  • आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। दूसरी ओर आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।
  • रेगुलर आईफोन 12 के भी 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। सभी नए आईफोन मॉडल्स के नए A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जो कि एपल के हालिया इवेंट टाइम फ्लाइज में सामने आया था।
  • इसके अलावा एपल नॉच के आकार को कम करने के लिए फ्लैट एज और आईपैड प्रो जैसा डिजाइन पेश करने के लिए तैयार है। आईफोन 12 मिनी को छोड़कर सभी आईफोन 12 मॉडल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेंगे।
  • आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 16 और 17 अक्टूबर से और बिक्री 23 और 24 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। वहीं, आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 या 7 नवंबर से और बिक्री 13 और 14 नवंबर से शुरू हो सकती है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की बुकिंग 13 और 14 नवंबर से और बिक्री 20 और 21 नवंबर से शुरू हो सकती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है

वीवो Y20 और रियलमी 6i की कीमतें एक समान लेकिन स्पेसिफिकेशन में है बड़ा अंतर, देखिए कौन किस पर भारी और किसे खरीदने फायदा का सौदा October 11, 2020 at 05:00PM

कुछ समय पहले ही वीवो Y20 स्मार्टफोन लॉन्च किया। अपनी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर फोन काफी सुर्खियों में रहा। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है और इसलिए इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है। सस्ता होने के बावजूद अपने खूबसूरत बैक पैनल की बदौलत यह फ्लैगशिप फोन का फील देता है। वीवो Y20 में क्या कुछ नया मिलेगा, कौन से फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं और क्या यह फोन वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं...

कितनी है वीवो Y20 की कीमत?

  • ऑफिशियल साइट पर फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 12990 रुपए जबकि 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13990 रुपए है।
  • कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज बोनस और कैश बैक समेत कई ऑफर दे रही है। फोन प्यूरिस्ट ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 12400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है, हालांकि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।

फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?


पहला: फोन का ओवरऑल डिजाइन

  • फोन देखने में काफी खूबसूरत है। अगर आप स्टाइलिश फोन ढूंढ रहे हैं तो इस पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। प्यूरिस्ट कलर में फोन का बैक पैनल काफी प्रीमियम लगता है।
  • साथ ही इसका रेक्टेंगल शेप रियर कैमरा सेटअप, फ्लैगशिप फोन जैसा फील देता है। फोन दिखने में काफी बढ़िया है, लाइटवेट होने के साथ स्लिम भी।
  • इसका वजन सिर्फ 192 ग्राम और डायमेंशन 164.4x76.3x8.4 एमएम है।

दूसरा: साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

  • सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में फेस-अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है लेकिन खास बात यह है कि फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो इस प्राइस सेगमेंट के फोन में कम ही देखने को मिलता है।
  • यह काफी एक्यूरेसी से काम करता है, पलक झपकते ही यह फोन अनलॉक कर देता है। बैक पैनल या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस अन्य फोन की तुलना में वीवो Y20 का फिंगरप्रिंट सेंसर को इस्तेमाल करना काफी आसान और सुविधाजनक है।

तीसरा: मैक्रो लेंस

  • फोन में तीन कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा के तौर पर 13 मेगापिक्सल का लेंस है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर भी है।
  • हमने इसके कैमरे की टेस्टिंग की, जिससे लिए फोटो के सैंपल आप वीडियो में देख सकते हैं। सबसे बढ़िया इसका मैक्रो लेंस लगा। जूम करने पर भी मैक्रो लेंस से लिए गए फोटोज में ब्लर होने जैसी शिकायत नहीं आई।
  • प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसे शॉट्स तो नहीं लिए जा सकेंगे लेकिन रेगुलर फोटो या सेल्फी लेना हो, तो कैमरा निराश नहीं करेगा। हालांकि, जूम करने पर ऑब्जेक्ट ब्लर हो रहा था।

बाजार में किससे होगा मुकाबला

  • कीमत के हिसाब से देखे तो बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी 6i है।
  • रियलमी 6i के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 12999 रुपए जबकि 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13999 रुपए है। चलिए स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से देखते हैं, एक जैसी कीमत के बावजूद कौन किस पर भारी है...
वीवो Y20 रियलमी 6i
डिस्प्ले साइज 6.51 इंच 6.50 इंच विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट
डिस्प्ले टाइप HD+ IPS Full HD+ In-cell LCD
ओएस फनटच ओएस, 10.5 बेस्ड एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 460 मीडियाटेक हीलियो G90T
रैम+रोम 4GB+64GB/6GB+64GB 4GB+64GB/6GB+64GB
एक्सपेंडेबल 256GB 256GB
रियर कैमरा 13MP+2MP+2MP 48MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP (वॉटरड्रॉप नॉच) 16MP (इन-डिस्प्ले)
बैटरी 5000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग 4300mAh विद 30W फ्लैश चार्ज
सिक्योरिटी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • स्पेसिफिकेशन टेबल में देखा जा सकता है कि 5000mAh के साथ बैटरी कैपेसिटी में वीवो Y20 आगे है तो 4300mAh के साथ रियलमी 6i थोड़ा पीछे हैं, हालांकि रियलमी 6i में 30W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है और कंपनी बॉक्स में ही 20W का चार्जर दे रही है जबकि वीवो Y20 में सिर्फ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, बॉक्स में ही 18W चार्जर मिल जाएगा।
  • कैमरा की बात करें तो रियलमी 6i चार रियर कैमरे के साथ कहीं आगे है। रियलमी 6i में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जो पंच-होल कट-आउट में फिट है। जबकि वीवो Y20 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल लेंस, जो वॉटरड्रॉप नॉच में फिट है। यानी कैमरे के मामले में साफतौर पर रियलमी 6i काफी बेहतर नजर आ रहा है।
  • डिस्प्ले की बात करें तो वीवो Y20 में जहां सिर्फ एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है, वहीं रियलमी 6i में उसी प्राइस रेंज में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्टज़ रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है।
  • यानी अब फैसला आपके ऊपर है, अगर आप कैमरा फोकस्ड फोन चाहते हैं तो रियलमी 6i एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है लेकिन अगर आप फ्लैगशिप और स्टाइलिश सा दिखने वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो वीवो Y20 एक बेहतर ऑप्शन नजर आता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. इंफिनिक्स हॉट 10 में है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस पर 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

3. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो Y20 में तीन कैमरे हैं। प्राइमरी कैमर के तौर पर 13 मेगापिक्सल का लेंस है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर भी है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...