Saturday, July 18, 2020

स्मार्टफोन मार्केट करीबन 50% घटा, बावजूद शाओमी, विवो टॉप पर, बाजार पर पकड़ बनाए रखने के लिए त्यौहारी सीजन में भारी भरकम खर्च की योजना July 18, 2020 at 05:29AM

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते स्मार्टफोन की बिक्री पर काफी असर देखने को मिला है। देशव्यापी लॉकडाउन ने स्मार्टफोन मार्केट को लगभग आधा कर दिया है। बावजूद इसके चाइना ब्रांड विवो और शाओमी बाजार हिस्सेदारी के मामले में टॉप पर हैं।
मार्केट एनालिस्ट रिसर्च फर्म कैनालिस (Canalys) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट 48 फीसदी गिरकर 17.3 मिलियन यूनिट ही रह गया।

पहली तिमाही में 12% वृद्धि देखी गई थी

वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन के शिपमेंट में गिरावट दर्ज की गई है जबकि पहली तिमाही में यह 12 प्रतिशत बढ़कर 33.5 मिलियन यूनिट रही है। हालांकि कैनलेज का अनुमान था कि शिपमेंट दूसरी तिमाही में लॉकडाउन की वजह से घट सकता है।

लॉकडाउन में प्रोडक्शन प्रभावित रहा

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन कंपनियों व विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जहां एक तरफ प्रोडक्शन कम हुआ, वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स को भी फोन बेचने से मना कर दिया गया था।

चीनी ब्रांड शाओमी का टॉप स्थान बरकार

स्मार्टफोन मार्केट आधा होने के बावजूद चीनी ब्रांड शाओमी (Xiaomi)टॉप स्थान पर है। शाओमी के पैकिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव नहीं आया है। हालांकि, चाइनीज ब्रांड शाओमी टॉप पोजीशन पर रहा है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 30.9 प्रतिशत रही है। दूसरी तिमाही में रियलमी की हिस्सेदारी 1.7 प्रतिशत गिरकर चौथे पोजीशन पर आ गई है। इसकी जगह पर तीसरे नंबर पर ओपो आ गया है। शाओमी के शिपमेंट वोल्यूम में 10.3 मिलियन की गिरावट 2020 की पहली तिमाही में आई है।दूसरी तिमाही में यह 5.3 मिलियन रही है

ओपो की 3.5 मिलियन से घटकर 2.2 मिलियन रही है

विवो में 3.7 मिलियन यूनिट की कमी आई है और यह 6.7 मिलियन रहा है। इसी तरह सैमसंग की यूनिट 6.3 मिलियन से गिरकर 2.9 मिलियन पर आ गई है। रिलय मी की यूनिट 3.9 मिलियन से घटकर 1.7 मिलियन और ओपो की 3.5 मिलियन से घटकर 2.2 मिलियन रही है।

चाइनीज स्मार्टफोननई स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है

खबर यह भी है किचीन के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड विवो, शाओमी और ओपो, वन प्लस अपनी मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग खर्च की समीक्षा कर रहे हैं। ये सभी त्यौहारी सीजन में निवेश और खर्च की योजना बना रहे हैं। ये सभी लोकल प्रोडक्शन पर फोकस कर रहे हैं और मेक इन इंडिया को हाइलाइट कर एडवर्टाइजिंग अभियान शुरू करेंगे। प्रोडक्ट की पैकेजिंग भी बदल देंगे। ये सभी ब्रांड नए मॉडल्स और नई कैटिगरी में इंट्री कर रहे हैं। विवो का एडवर्टाइज नए मॉडल पर होगा। यह अखबारों, टेलीविजन पर होगा। हेयर ब्रांड दक्षिण भारत के ओणम त्यौहार पर फोकस कर रहा है। भारत में चीन के स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड सालाना 2,500 करोड़ रुपए एडवर्टाइज पर खर्च करते हैं। स्मार्टफोन में इनकी बाजार हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन कंपनियों व विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

अमेजन पर आज रात से ऐपल डेज सेल शुरू, सस्ते में आईफोन, आईपैड और ऐपल वॉच खरीदने का है शानदार मौका, 25 जुलाई तक मिलेगी भारी छूट July 18, 2020 at 03:20AM

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon)पर आज रात से ऐपल डेज सेल शुरू हो रहा है। अमेजन का यह सेल 25 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान ग्राहकों को आईफोन 11 सीरीज और आईफोन 8 प्लस जैसे नए और पुराने दोनों ही मॉडल्स पर छूट का फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को ऐपल आई पैड सीरीज और ऐपल वॉच सीरीज पर भी डिस्काउंट मिलेगा।

अमेजन के मुताबिक, प्रोडक्ट्स के साथ कई बैंक ऑफर्स जैसे नो-कॉस्ट ईएमआई और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ एडिशनल डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा।

जानिए किस Iphoneपर कितने तक की छूट मिलेगी-

  • अमेजन ऐपल डेज सेल के तहत ग्राहक आईफोन 11 के 64GB वेरिएंट को 68,300 रुपए की जगह 62,900 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी ग्राहकों को इसमें 5,400 रुपए की छूट का फायदा मिलेगा।
  • आईफोन-11 प्रो और आईफोन-11 प्रो मैक्स पर भी भारी छूट मिलेगी। प्राइस डिस्काउंट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ग्राहक को HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 4000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
  • आईफोन-7 सीरीज की बात की जाए तो इसपर भी आकर्षक छूट मिलेगी। वहीं, आईफोन-8 प्लस 64GB को आप 41,500 रुपए में खरीद पाएंगे। बता दें कि इसकी मौजूदा कीमत 41,900 रुपए है।

ऐपल आईपैड सीरीज पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट

ऐपल डेज सेल के दौरान ऐपल आईपैड सीरीज पर 5,000 रुपए तक के डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं ऐपल वॉच सीरीज पर ग्राहक HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। वहीं ऐपल MacBook Pro की बात की जाए तो HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स को 7,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रोडक्ट्स के साथ कई बैंक ऑफर्स जैसे नो-कॉस्ट ईएमआई और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ एडिशनल डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा।

बारिश के सीजन में फोन को वाटरप्रूफ बनाने के 3 तरीके, पानी के साथ धूल और मिट्टी से भी रहेगा सेफ July 18, 2020 at 02:50AM

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय सबसे ज्यादा ध्यान फोन का रखना होता है, क्योंकि आपका फोन वाटरप्रूफ नहीं है तब पानी की वजह से वो खराब हो सकता है। हालांकि, फोन को कुछ टिप्स और प्रोडक्ट की मदद से वाटरप्रूफ बनाया जा सकता है।

1. वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल

कई बार तो सेफ्टी के बाद भी फोन में पानी चला जाता है। ऐसे में जरूरी है कि यूजर के पास एक ऐसा स्मार्ट कवर हो जो फोन को वाटरप्रूफ बना दे। हम जिन कवर्स के बारे में बता रहे हैं वे बारिश में फोन को पूरी तरह सेफ रखेंगे। वाररप्रूफ केस भी हार्ड केस और सॉफ्ट केस में आते हैं।

इस केस की खासियत

  • इन कवर्स की खास बात होती है कि ये फोन के साथ कम्फर्टेबल होते हैं।
  • इनमें फीचर फोन के साथ स्मार्टफोन भी आसानी से आ जाते हैं।
  • यूजर इन कवर्स में फोन को रखकर बारिश के साथ स्विमिंग पूल में भी जा सकते हैं।
  • इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि फोन के किसी भी पार्ट में पानी ने जाए।

कीमत : 200 से 1000 रुपए तक

कवर के फायदे : इन केस में स्मार्टफोन का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के सभी तरह के बटन, कंट्रोल और दूसरे पोर्ट के लिए इनमें एक्सेस होता है। ये वाटरप्रूफ होने के साथ शॉकप्रूफ और डस्टप्रूफ भी होते हैं।

कवर के नुकसान : यदि कवर हार्ड मटेरियल में है तब वो भारी हो सकता है, या फिर उसका साइज इतना बड़ा हो जाएगा कि फोन को जेब में आसानी से नहीं रख पाएंगे। कॉल की आवाज कम हो जाएगी।

नोट : वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल बारिश के दौरान ही करना चाहिए। फोन को हमेशा ऐसे कवर में नहीं रखना चाहिए।

2. नैनो कोटिंग (वाटर रेजिस्टेंस)

नैनो कोटिंग एक हाइड्रोफोबिक लिक्विड होता है, जो अपनी सतह पर पानी को टिकन नहीं देता। इसका उपयोग वाटप्रूफ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर किया जाता है, क्योंकि इसकी वजह से पानी डिवाइस के अंदर नहीं जा पाता। हालांकि, इस कोटिंग से फोन वाटरप्रूफ नहीं बनाता, बल्कि उसे हल्की बारिश, बूंदों से बचाया जा सकता है। नैनो कोटिंग को फोन के ऊपर से आसान से रगड़कर हटाया जा सकता है।

कीमत : 500 से 1000 रुपए तक

नैनो कोटिंग के फायदे : इस कोटिंग के इस्तेमाल से फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। यानी फोन की स्क्रीन पर इस कोटिंग को लगाने से वो पहले जैसा ही काम करती है।

नैनो कोटिंग के नुकसान : इस लगाने के बाद फोन को पानी में डुबोने की गलती नहीं करें। ये शॉकप्रूफ नहीं होती। फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस काफी कम हो जाती है।

नोट : ये फोन को डेली पानी के छींटे, डस्ट से बचाती है। अच्छी क्वालिटी की कोटिंग की लाइफ 6 महीने तक होती है।

3. वाटरप्रूफ फोन स्किन

फोन को वाटरप्रूफ बनाने का ये सबसे सस्ता तरीका है। वाटरप्रूफ फोन स्किन एक पतली चिपकाने वाली फिल्म होती है, जो फोन पर डायरेक्ट लगाई जा जाती है। स्किन में फोन को फिक्स करने के बाद पीछे की तरफ से कवर कर दिया जाता है। हालांकि, ये स्थाई समाधान नहीं होता है और इसे कुछ दिन ही इस्तेमाल कर पाते हैं।

कीमत : 200 से 2000 रुपए तक

वाटरप्रूफ स्किन के फायदे : सस्ती होती है और किसी भी नॉर्मल फोन के साथ इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

वाटरप्रूफ स्किन के नुकसान : फोन चार्ज करने के लिए स्किन को हटाना पड़ता है। साउंड क्वालिटी खराब हो जाती है। सीमित समय तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट : डेली के लिक्विड डेमेज से फोन को बचाता है। पानी के साथ धूल और मिट्टी से भी फोन को सेफ रखता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Smartphone Tips: How to Make Your Phone Waterproof & What Mistakes to Avoid in Raining Season

लाॅकडाउन के दौरान मेट्रो सिटी में बढ़ी 50% साइकिल की डिमांड, कंपनियों के पास स्टॉक खत्म, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से बचने से लेकर जिम का विकल्प के तौर पर किया जा रहा इस्तेमाल July 18, 2020 at 02:03AM

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद जहां कारोबार पटरी पर वापस आने के लिए संघर्ष कर रहा है वहीं साइकिल इंडस्ट्री तेजी से रिकवर कर रही है। मई और जून में साइकिल की मांग में 50 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। साइकिल की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि अब साइकिल की दुकानों पर तेजी से स्टॉक खत्म हो रहा है। ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के अनुसार, मांग में तेजी लेकिन सीमित प्रोडक्शन के कारण मैन्यूफैक्चर्स डिमांड को पूरा करने में असमर्थ हैं।

कई वजहों से साइकिल की डिमांड में तेजी देखी गई है

हीरो मोटर्स कंपनी के चेयरमैन पंकज एम मुंजाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कई वजहों से साइकिल की डिमांड में तेजी देखी गई है। कोरोना के डर से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से बच रहे हैं। कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट न खुलने की वजह से साइकिल चला रहा है तो कोई इसे जिम का विकल्प मान रहा है और इस सब से ऊपर है कोरोना का डर।

वहीं, एक अन्य साइकिल व्यापारी ने कहा है कि उनकी दुकान में अब बहुत ही कम स्टाॅक बचा है, सारी बिक चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि कोरोना टाइम में साइकिल की डिमांड बढ़ जाएगी।

जून में 8.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया गया है

एसीएमए के महासचिव केबी ठाकुर ने कहा कि मई में आर्गनाइज्ड सेक्टर के कारोबारियों ने 35 फीसदी वर्कफोर्स के साथ काम करके लगभग 4.5 लाख साइकिल का निर्माण किया है। जून में इंडस्ट्री ने 65% क्षमता का उपयोग करके 8.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया।

साइकिल निर्माताओं ने सभी कैटेगरी की मांग में वृद्धि देखी है। मेट्रो शहरों में 50% तक की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि प्रीमियम, अर्ध-प्रीमियम और मनोरंजक बाइक कैटेगरी में हुई है। इसका मतलब है कि शहरी ग्राहक ज्यादा साइकिल का उपयोग कर रहे हैं।

फिटनेस टूल के रूप में साइकिल चला रहे हैं लोग

मनोरंजक बाइकिंग में भी एक बड़ा उछाल देखा गया है क्योंकि बहुत से लोग फिटनेस टूल के रूप में साइकिल चला रहे हैं। कोविड महामारी के कारण जिमका बंद होना भी लोगों को साइकिल में निवेश करने के लिए प्रेरित करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के अनुसार, मांग में तेजी लेकिन सीमित प्रोडक्शन के कारण मैन्यूफैक्चर्स डिमांड को पूरा करने में असमर्थ हैं।

डिवाइस की कीमत के बजाए कॉन्फिगरेशन देखें, कस्टमर रिव्यूज से जाने प्रोडक्ट की क्वालिटी; जानिए ध्यान रखने वाली 5 अहम बातें July 18, 2020 at 01:00AM

ब्रायन एक्स चेन. आज के दौर में हम जब भी कोई गैजेट खरीदते हैं तो शायद ही सोचते हैं कि यह कितने दिन टिकेगा। हम उम्मीद करते हैं कि स्मार्टफोन या लैपटॉप का उपयोग तब तक करेंगे,जब तक इसकी बैट्री खत्म नहीं हो जाती या कोई जरूरी सॉफ्टवेयर काम करना बंद न कर दे। किसी न किसी मौके पर हमें लगता है कि हमें अपग्रेड करना होगा। हमारे पास लेटेस्ट कैमरा, तेज काम करने वाली एप्स और बेहतर स्क्रीन होनी चाहिए। हालांकि, यह सब माहौल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स का बनाया हुआ है।

सच्चाई यह है कि फोन, कंप्यूटर या टैबलेट जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सालों तक चल सकते हैं। हमें इसके लिए बस थोड़ी रिसर्च की जरूरत होगी। अब जब हालात आर्थिक संकट वाले बन गए हैं तो यह उपाय काफी जरूरी भी हो गए हैं।

अपनी जरूरत को पहचानें
सस्टेनेबिलिटी कंसोर्टियम में टेक्निकल डेवलपमेंट एंड इनोवेशन के डायरेक्टर कैरोल मार्स के मुताबिक, यह खरीदने की बात है कि आपको क्या चाहिए, न कि कंपनी आपको आपकी जरूरत बताएं। रणनीति के लिहाज से ज्यादा शेल्फ लाइफ वाले टेक चुनना सही नहीं है।

ऐसे ही कुछ सवाल जो आपको टेक चुनने में मदद करेंगे
क्या इसे रिपेयर कराना आसान है?

  • खरीदने से पहले पता करें कि आपका प्रोफेशनल इसे आसानी से सुधार सकता है या नहीं। फिक्सर्स कलेक्टिव के लिए काम करने वाले विंसेंट लाई के मुताबिक इन तरीकों से आप पता कर सकते हैं कि गैजेट सुधर पाएगा या नहीं।

आईफिक्सिट वेबसाइट की मदद लें

यह वेबसाइट आसान रिपेयर पर अपना एनालिसिस देती है। अगर किसी प्रोडक्ट का स्कोर 10 आता है तो इस डिवाइस पर विचार किया जा सकता है।

पता करें कि स्थानीय टेक्नीशियन्स डिवाइस सुधार सकते हैं या नहीं
कई पेशेवर लोकप्रिय ब्रांड्स सुधारते हैं और इनके पार्ट्स भी मौजूद होते हैं। अगर आप किसी कम लोकप्रिय ब्रांड की डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इसकी सर्विस के बारे में पता कर लें।

क्या बैट्री बदली जा सकती है?
बैट्री का बदला जाना किसी प्रोडक्ट के टिकाऊ होने के साफ संकेतों में से एक है। बिना वायर के काम करने वाले गैजेट्स को पावर लीथियम आयन बैट्री से मिलती है, जो खराब होने से पहले तय संख्या तक ही चार्ज हो सकती हैं।

  • ज्यादातर फोन और लैपटॉप्स में ऐसी बैट्री होती है, जिन्हें प्रोफेशनल्स बदल देते हैं। इसके अलावा कई प्रोडक्ट होते हैं, जिनके कंपोनेंट चिपके होते हैं और सील्ड होते हैं। ऐसे में इनकी बैट्री को रिप्लेस करना नामुमकिन हो जाता है।
  • वायरलैस इयरफोन्स इसके उदाहरण हैं। एक बार बैट्री के खराब होने के बाद आपको नए ईयरफोन्स लेने होंगे। अगर आप कोई बैट्री प्रोडक्ट लेने का विचार कर रहे हैं तो इंटरनेट पर रिप्लेसमेंट के बारे में पता कर लें।

क्या प्रोडक्ट भरोसेमंद है?

  • घरेलू उपकरणों की तरह टेक प्रोडक्ट्स में भी असफल दर होती है। यह दर आपको ब्रांड के भरोसेमंद होने का एहसास कराती हैं। कंज्यूमर रिपोर्ट्स सर्वे की मदद से घरेलू उपकरणों के साथ-साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी और प्रिंटर्स का रीलाइअबिलटी डाटा भी जुटाती हैं।
  • लाई वेब फोरम्स पढ़ने की सलाह देते हैं। अगर ज्यादा कस्टमर्स ने इसमें परेशानियां बताईं हैं तो इस पर विचार करें।

क्या मुझे ज्यादा खर्च करना चाहिए?

  • किसी प्रोडक्ट को देर तक चलाने के विचार के साथ आपको सबसे महंगी डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं है। हालांकि वायरकटर के सीनियर स्टाफ राइटर निक गाय के मुताबिक, इसका मतलब है उन कॉन्फिग्यूरेशन्स में पैसा इनवेस्ट करना जो आपको लंबे वक्त तक खुश रखें।
  • अगर आपने ज्यादा खर्च करने के प्लान को बदल दिया है तो भी एक रास्ता है। डॉक्टर मार्स के अनुसार, आप इसी तरह का रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स देख सकते हैं।

क्या सॉफ्टवेयर अपडेट करना आसान है?

  • कई मॉडर्न गैजेट्स में उनकी उम्र के मामले में सॉफ्टवेयर अहम भूमिका निभाते हैं। कंपनी जब सॉफ्टवेयर अपडेट्स देना बंद कर देती हैं तो आप डिवाइस में परेशानी की उम्मीद कर सकते हैं। उदाहरण के लिए एप्स का ठीक से काम न करना।
  • इस मामले में आइफोन एंड्रॉयड से आगे है। एप्पल जब भी आईफोन के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज करता है तो आमतौर पर यह पांच साल पुराने फोन में भी काम करता है। इसका मतलब अगर आप आईफोन खरीदते हैं तो हो सकता है अगले पांच साल तक आपको नए फीचर्स और स्टेबिलिटी मिलती रहे।

क्या यह आपकी मुश्किल आसान कर रहे हैं?

  • कई सारे स्मार्ट होम गैजेट्स काफी तरह के फायदे देते हैं, जैसे- कैमरे वाला फ्रिज जो दूध की कमी होने पर आपको अलर्ट भेज देगा। याद रखें कि स्मार्ट प्रोडक्ट्स मदद से ज्यादा परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। अपने आप चलने वाला ट्रेश केन को बैट्री की जरूरत होती है और इसके दूसरे पार्ट्स भी बिगड़ते हैं। आपको जिस चीज की जरूरत हो केवल वही खरीदें। कभी-कभी हल्के प्रोडक्ट्स भी अच्छा काम कर जाते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
See the configuration rather than the price of the device, the quality of the product from customer reviews; Learn 5 things to keep in mind

माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स वन और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन का प्रोडक्शन कर रही बंद July 17, 2020 at 11:09PM

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिशियली एक्सबॉक्स वन और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन का प्रोडक्शन बंद कर रही है। कंपनी ने ये निर्णय एक्सबॉक्स सीरीज एक्स को लॉन्च करने के कुछ महीने पहले ही ले लिया।

वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के स्पोकपर्सन ने कहा, "हम भविष्य में एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के साथ रैंप पर रहेंगे। ऐसे में हमनें एक्सबॉक्स वन एक्स और एक्सबॉक्स वन एस के सभी डिजिटल एडिशन को बंद करने का कदम उठा रहे हैं।"

कोविड-19 से डिमांड में आई कमी
हाल के दिनों में कुछ रिपोर्ट से इस बात का पता चलता है कि कोविड-19 महामारी के दौरान सोनी के करंट जनरेशन कंसोल की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट के एक्सबॉक्स वन एक्स और एक्सबॉक्स वन एस की डिमांड में काफी कमी आई है।

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के लॉन्च पर फोकस करना चाहती है।

23 जुलाई के इवेंट में परदा उठेगा
माइक्रोसॉफ्ट और एक्सबॉक्स टीम सीरीज एक्स को लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। 23 जुलाई के इवेंट में इससे जुड़ी पूरी डिटेल सामने आएगी। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बताया था कि सीरीज एक्स एक्सबॉक्स वन में HDR सपोर्ट मिलेगा। इसमें 360 गेम्स को भी जोड़ा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी एक्सबॉक्स सीरीज एक्स और प्रोजेक्ट एक्स क्लाउड के लॉन्च पर फोकस करना चाहती है

अब खरीदारी करना पहले से ज्यादा इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग होगा, गूगल के मोबाइल वीडियो शाॅपिंग ऐप Shoploop से घर बैठे लें शॉपिंग मॉल जैसा आनंद July 17, 2020 at 09:48PM

कोरोनावायरस महामारी के चलते लोगों की सोशल हैबिट्स में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसमें एक शॉपिेंग हैबिट्स भी है। अब लोग पहले की तरह शॉपिंग के लिए मॉल या फिर मार्केट पसंद नहीं करेंगे। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ा है। गूगल ने इसी कड़ी में अब इंटरैक्टिव वीडियो शॉपिंग प्लेटफॉर्म शॉपलूप (Shoploop) को लॉन्च किया है।

बिना दुकान गए दुकान जैसीशाॅपिंग

ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां भी नए-नए प्रयोग करती रहती हैं। गूगल के इस ऐप के जरिए ग्राहक बिना किसी दुकान या मॉल में गए उन प्रोडक्ट्स की जांच परख कर सकते हैं, जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं। प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं, उसे ट्राई कर सकते हैं। प्रोडक्ट को लेकर दूसरों से बात कर सकते हैं। वीडियोज से सीधे तौर पर इन्हें खरीदने के लिए अन्य लोगों की मदद भी कर सकते हैं।

फिलहाल यह ऐप मोबाइल पर उपलब्ध है

कंपनी के मुताबिक प्रायोगिक परियोजनाओं के लिए Area 120 नाम गूगल के इन-हाउस लैब द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है, जो मोबाइल पर अब उपलब्ध है। इसके डेस्कटॉप वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी का फोकस ब्यूटी प्रोडक्ट पर है

गूगल ने कहा कि वर्तमान में कंपनी का फोकस मेकअप, स्किनकेयर, बाल और नेल जैसी कैटेगरी में ब्यूटी प्रोडक्ट्स में सामग्री निर्माताओं और ऑनलाइन स्टोर मालिकों पर केंद्रित है। यदि आप इनमें से किसी भी उत्पाद क्षेत्र में निर्माता या स्टोर के मालिक हैं, तो आप वेबसाइट के माध्यम से एक शॉपलूप निर्माता बन सकते हैं।

शॉपलूप वीडियो 90 सेकेंड से छोटे होते हैं

सभी शॉपलूप वीडियो 90 सेकेंड से छोटे होते हैं और लोगों को नए प्रोडक्ट्स को एंटरटेंनिंग तरीके से खोजने में मदद करते हैं। इसमें चाहे घर पर नेल स्टिकर लगाने की प्रैक्टिस हो या बालों के कलर से लेकर उनके लुक बदलने तक। हर प्रोडक्ट के वीडियो में उसके इस्तेमाल करने के तरीके से लेकर लुक वगैरह सबकुछ दिखाया जाएगा। जिसकी मदद से आप प्रोडक्ट के बारे में अपनी राय बना सकेंगे और फैसला ले सकेंगे कि इसे खरीदना है या नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी के मुताबिक प्रायोगिक परियोजनाओं के लिए Area 120 नाम गूगल के इन-हाउस लैब द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है, जो मोबाइल पर अब उपलब्ध है।

लॉन्चिंग से पहले किआ सोनेट के पिक्चर हुए लीक, कार में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और पतले एलईडी हैडलैंप्स मिलेंगे July 17, 2020 at 07:13PM

भारतीय ऑटो बाजार में अपनी जड़े मजबूत कर चुकी किआ मोटर्स अपनीसबकॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को पेश करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ये कार 7 अगस्त को पेश करेगी। हालांकि, इस गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के पिक्चरलीक हो गए हैं।

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में सोनेट का कॉनसेप्ट दिखाया था। लीक पिक्चरको देखकर इस बात का पता चलता है कि ये कॉन्सेप्ट से काफी अलग है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च भी किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV300 से हो सकता है।

पिक्चरमें ऐसी दिख रही है किआ सोनेट
इस कार के बैक में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स दिए हैं। ये LED गाइडलाइट्स और दो लाइट यूनिट को जोड़ने वाली रैड स्ट्रिप के साथ मिलेगी। इसमें स्टील व्हील के साथ कवर्स भी मिलेंगे। कार के केबिन के बैक साइड में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और रियर एसी वेंट्स भी मिलेंगे। कार में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, पतले एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल मिलेंगे।

सोनेट में मिल सकते हैं ये फीचर्स
किआ मोटर्स इस गाड़ी में डुअल-टोन सनरूफ दे सकती है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और यूवीओ कनेक्टेड ऐप मिलेगी।

सोनेट में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। इस तरह के इंजन ऑप्शन हुंडई वेन्यू में दिया है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के पिक्चर लीक हो गए हैं
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...