Tuesday, August 25, 2020

भारत में अगले महीने खुलेगा एपल का ऑनलाइन स्टोर, अभी थर्ड पार्टी के जरिए होती है आईफोन और अन्य उत्पादों की बिक्री August 25, 2020 at 03:15AM

आईफोन बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी एपल इंक सितंबर से शुरू हो रहे भारत के फैस्टिव सीजन को भुनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एपल अगले महीने अपना ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर सकती है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल का ऑनलाइन स्टोर दिवाली से पहले ऑपरेशन में आ जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिवाली का फेस्टिव सीजन देश में सबसे ज्यादा खरीदारी के लिए माना जाता है।

अभी थर्ड पार्टी के जरिए होती है एपल के उत्पादों की बिक्री

एपल के आईफोन या अन्य उत्पाद अभी भी देश में मिलते हैं। लेकिन इन उत्पादों की बिक्री थर्ड पार्टी वेंडर या अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए की जाती है। इस साल की शुरुआत में एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि भारत में एपल का पहला रिटेल स्टोर 2021 में खुल सकता है। कुक ने कहा था कि भारत में 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन यूजर हैं। इसमें से एक तिहाई यूजर बेसिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में भारत में स्मार्टफोन मेकर्स के लिए काफी संभावनाएं हैं। इसके अलावा सस्ता श्रम भी मोबाइल फोन के निर्माण के लिए उपलब्ध है।

भारत में भी आईफोन का निर्माण शुरू

एपल बीते काफी समय से भारतीय बाजार पर फोकस कर रही है। यही कारण है कि एपल ने भारत में आईफोन का निर्माण शुरू कर दिया है। अभी भारत में आईफोन-11 समेत कई अन्य मॉडल का भी निर्माण हो रहा है। इन आईफोन का निर्माण एपल की असेंबली पार्टनर फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के प्लांट में किया जा रहा है। दोनों कंपनियों ने दक्षिण भारत में अपने प्लांट लगाए हैं।

पेगाट्रॉन भी लगाएगी भारत में प्लांट

एपल की एक और असेंबली पार्टनर पेगाट्रॉन भी चीन को छोड़कर भारत में प्लांट लगाने की योजना बना रही है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेगाट्रॉन भी दक्षिण भारत में प्लांट लगाने की संभावना तलाश रही है। पेगाट्रॉन ताइवान की कंपनी है और यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईफोन असेंबलर है। पेगाट्रॉन का आधे से ज्यादा कारोबार एपल पर निर्भर है। पेगाट्रॉन आईफोन एसई की असेंबलिंग करती है।

ऑनलाइन स्टोर खुलने से सस्ते हो सकते हैं आईफोन

जानकारों के मुताबिक, कंपनियां अपने उत्पाद बेचने के लिए थर्ड पार्टी वेंडर या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को भारी-भरकम कमीशन देती हैं। अपने ऑनलाइन स्टोर से इस कमीशन की बचत होती है। कंपनियां इस बचत का फायदा कीमतों में कमी करके सीधे ग्राहकों को भी देती हैं। अब यदि एपल का ऑनलाइन स्टोर भी खुल जाता है तो इस कदम से भारत में आईफोन समेत अन्य उत्पाद सस्ते हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी कंपनी एपल ने भारत में आईफोन का निर्माण भी शुरू कर दिया है।

नोकिया ने लॉन्च किए चार नए फोन, जिओनी ने एंट्री लेवल फोन के साथ की वापसी, ओप्पो लाया A53 का अपग्रेड वर्जन तो बोल्ट ने उतारा किफायती नेकबैंड August 25, 2020 at 01:04AM

स्मार्टफोन कंपनी नोकिया भारतीय बाजार में दोबारा अपनी जगह बनान की लगातार कोशिश कर रही है। इसी को देखते हुए कंपनी में मंगलवार को तीन नए फोन लॉन्च किए, जिसमें दो स्मार्टफोन और एक फीचर फोन शामिल है। दूसरी ओर ओप्पो ने भी भारत में तीन रियर कैमरे और पंच होल सेल्फी कैमरे के साथ ओप्पो A53 2020 मॉडल लॉन्च किया। ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली बोल्ट ने भी अपनी सस्ता नेकबैंड कर्व प्रो लॉन्च किया। आइए एक-एक कर इन प्रोडक्ट्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करते हैं...

1. नोकिया 5.3 और नोकिया C3: मिलेगा स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
फिनिश स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में लेटेस्ट 5.3 और C3 मॉडल को लॉन्च किया। कंपनी ने नोकिया 2.3 की लॉन्चिंग के बाद लगभग 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद इन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने नोकिया 5.3 का ग्लोबल अनाउंसमेंट मार्च में नोकिया 1.3 और 8.3 5G के साथ किया था। जबकि नोकिया C3 को पिछले महीने ही कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। नोकिया 5.3 और C3 दोनों ही फोन में स्टॉक एंड्रॉयड 10 का एक्सपीरियंस मिलेगा।

नोकिया 5.3 और C3: वैरिएंट वाइस कीमतें

मॉडल वैरिएंट कीमत कलर
नोकिया 5.3

4GB+64GB

6GB+64GB

13999 रु.

15499 रु.

केयान, सैंड, चारकोल
नोकिया C3

2GB+16GB

3GB+32GB

7499 रु.

8999 रु.

केयान और सैंड

नोकिया 5.3 और C3: उपलब्धता और ऑफर
नोकिया 5.3 भारत में 1 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बुधवार (26 अगस्त) से ऑफिशियल साइट के जरिए इसकी प्री-बुकिंग की जा सकेगी।
नोकिया 5.3 की खरीदी पर ग्राहकों को 4000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिलेंगे, जिसमें 2000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 2000 रुपए के वाउचर मिलेंगे। ऑफर जियो के नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए है।
नोकिया C3 17 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 10 सितंबर से नोकिया साइट के जरिए इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। कंपनी इस पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।

नोकिया 5.3 और C3: स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन नोकिया 5.3 नोकिया C3
डिस्प्ले 6.55 इंच, HD+ 5.99 इंच, HD+ IPS
सिम डुअल नैनो सिम डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 Unisoc SC9863A
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+64GB 2GB+16GB/3GB+32GB
एक्सपेंडेबल 512GB 128GB
रियर कैमरा 13MP+5MP+2MP+2MP 8MP
फ्रंट कैमरा 8MP 5MP
बैटरी 4000mAh 3040mAh

नोकिया 125 और 150 (2020) फीचर फोन: मिलेगा 23.4 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम
नोकिया 5.3 और C3 स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने दो फीचर फोन नोकिया 125 और नोकिया 150 (2020) भी लॉन्च किए। इन्हें बेसिक फोन लवर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। दोनों में ही ओल्ड बार डिजाइन और फिजिकल की-बोर्ड के साथ छोटी स्क्रीन दी गई है। दोनों में ही डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।

2. नोकिया 125 और 150 (2020): मॉडल वाइस कीमत

मॉडल कीमत कलर उपलब्धता
नोकिया 125 1999 रु. चारकोल ब्लैक, पाउडर व्हाइट 25 अगस्त
नोकिया 150 (2020) 2299 रु. ब्लैक, केयान, रेड

नोकिया 125 और 150 (2020): फीचर्स

  • नोकिया 125 और 150 (2020) दोनों फीचर फोन में डुअल मिनी सिम सपोर्ट मिलता है, ,साथ ही यह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • इनमें 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले है साथ ही यह फिजिकल T9 कीबोर्ड और नेविगेशन बटन के साथ आते हैं। इसमें MTK CPU है और यह 4MB रैमे और 4MB स्टोरेज के साथ आता है।
  • दोनों में ही 1020mAh रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 23.4 दिन तक का स्टैंडबायम टाइम मिलता है।
  • अंतर बस इतना है कि नोकिया 125 में कोई कैमरा नहीं मिलता जबकि नोकिया 150(2020) VGA कैमरा के साथ आता है। नोकिया 150(2020) में मेमोरी को 32GB बढ़ा सकते हैं, इसमें MP3 प्लेयर और ब्लूटूथ v3.0 कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

3. ओप्पो A53 2020: ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ

रियलमी, सैमसंग और शाओमी को चुनौती देने के लिए चीनी कंपनी ओप्पो में भारत में A53 2020 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल मिलेगा। इसे 2015 में लॉन्च किए गए A53 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। नए ओप्पो A53 2020 में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz डिस्प्ले दिया गया है।

ओप्पो A53 2020: कीमत, कलर और उपलब्धता

वैरिएंट कीमत कलर उपलब्धता
4GB+64GB 12990 रु. इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी व्हाइट, फैंसी ब्लू 25 अगस्त
6GB+128GB 15490 रु.

ओप्पो A53 2020: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.5 इंच, HD+ विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट
सिम डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 विद ColorOS 7.2
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर 460
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 13MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग

4. बोल्ट ऑडियो कर्व प्रो: फास्ट चार्जिंग और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा

  • रियलमी बड्स को चुनौती देने के लिए ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बोल्ट ने सस्ता नेकबैंड लॉन्च किया है। इसका नाम है बोल्ट ऑडियो कर्व प्रो और इसकी कीमत 1499 रुपए है। कंपनी ने इसे फिटनेस फोकस्ड उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है।
  • इसे फ्लिपकार्ट-अमेजन से रेड, ग्रे और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि यह IPX5 रेटेड है यानी इस पर पानी और पसीने का कोई असर नहीं होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, एक बार चार्ज हो जाने पर यह 12 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी जैसे वॉयस असिस्टेंट फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

5. जिओनी मैक्स: एंट्री लेवल स्मार्टफोन के साथ बाजार में की वापसी

  • लंबे समय बाद चीनी कंपनी जिओनी ने जिओनी मैक्स स्मार्टफोन के साथ वापसी की है। इसकी कीमत 5999 रुपए है। इसे 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन में 6.1 इंच, एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ ड्यू-ड्ऱॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है।
  • कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। वहीं सिंगल चार्ज में फोन में 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं, या 9 घंटे से ज्यादा समय तक मूवी देखा जा सकती है या 42 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है या 12 घंटे तक लगातार गेम खेले जा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और बोकेह लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • फोन में फेस अनलॉक, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज (एक्सपेंडेबल 256 जीबी तक) मिलता है। यह ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी, सैमसंग और शाओमी को चुनौती देने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो में A53 2020 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 12990 रु. है।

1GB डाटा के लिए ग्राहकों से 100 रुपए लेना चाहती है एयरटेल, कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल ने बताई इसकी वजह August 25, 2020 at 12:35AM

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल के बयान को सुनकर एयरटेल यूजर्स मायूस हो सकते हैं। दरअसल, उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि अगले 6 महीने में मोबाइल डाटा की कीमतों को बढ़ाया जा सकता है।

भारती एंटरप्राइजेज के कार्यकारी अखिल गुप्ता के बुक लॉन्चिंग इवेंट में सुनील मित्तल ने कहा, "कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना दूरसंचार उद्योग के लिए लंबे समय तक व्यवहारिक नहीं है। अभी 160 रुपए प्रति महीने 16GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में आप हर महीने 1GB डाटा के लिए 45 रुपए का पेमेंट करते हैं, तो आपका बिल जल्द ही दोगुने से अधिक 100 रुपए प्रति माह हो सकता है।"

मौजूदा कीमत में 1.6GB ही मिलना चाहिए
इवेंट में मित्तल ने कहा कि इतनी कीमत में यूजर 1.6GB इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करें, या फिर डाटा के कीमतें बढ़ने के लिए तैयार रहें। हम नहीं चाहते कि आपको अमेरिका या यूरोप की तरह 50 से 60 डॉलर (3750 से 4500 रुपए) खर्च करने पड़ें, लेकिन एक महीने में 2 डॉलर (करीब 160 रुपए) में 16GB डाटा टेलीकॉम इंडस्ट्रीज के लिए सही नहीं है।

मित्तल ने आगे कहा कि डिजिटल सामग्री के उपभोग पर अगले छह महीने में प्रति उपयोक्ता औसत आय 200 रुपए पार कर जाने का अनुमान है। हमें 300 रुपए एआरपीयू की जरूरत है, इस व्यवस्था में ग्राहकों को हर महीने 100 रुपए में लिमिटेड डाटा मिलेगा। यदि ग्राहक ज्यादातर वक्त टीवी, फिल्म, एंटरटेनमेंट और दूसरी जगहों पर खर्च कर रहे हैं, तब उन्हें ज्यादा पेमेंट करना होगा। एयरटेल के तिमाही परिणामों के मुताबिक, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में उसका ARPU बढ़कर 157 रुपए हो गया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे उद्योग दूरसंचार सेक्टर में नहीं है उन्हें भी डिजिटल होने की जरूरत है। ऐसे में अगले 5 से 6 महीने में एआरपीयू बढ़ना चाहिए, ताकि टेलीकॉम इंडस्ट्रीज व्यवहारिक बनी रहे। अब इस क्षेत्र में दो-तीन कंपनियां ही बची हैं। अगले 6 महीने में हम 200 रुपए एआरपीयू के स्तर को निश्चित तौर पर पार कर लेंगे।

इंटरनेट डाटा की कीमतें इस तरह घटती गईं

साल 1GB डाटा की कीमत
2014 268.97 रुपए
2015 226.30 रुपए
2016 75.57 रुपए
2017 19.35 रुपए
2018 11.78 रुपए
2020 6.20 रुपए

इन 5 देशों में सबसे सस्ता और महंगा मोबाइल डाटा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मित्तल ने कहा कि इतनी कीमत में यूजर 1.6GB इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करें, या फिर डाटा के कीमतें बढ़ने के लिए तैयार रहें

बच्चों के स्टडी नोट्स बनाने से लेकर ऑफिस के काम तक, सभी जगह काम करेगा ये पॉकेट प्रिंटर; कागज के साथ कपड़े, ग्लास, लकड़ी पर भी करेगा प्रिंट August 24, 2020 at 11:16PM

कई बार ऐसा मौका आता है जब हम किसी चीज पर कुछ प्रिंट करने के बारे में सोचते हैं। जैसे, किसी कप पर अपना नाम या कोई दूसरा डिजाइन। या फिर, टीशर्ट, बैग यहां तक की किसी वुडन मटेरियल पर भी प्रिटिंग का खयाल आ जाता है। ऐसी सिचुएशन में कई बार हमें मन मारना पड़ता है। अब आप अपनी इस तरह की परेशानी को सेलपिक S1 हैंडी प्रिंटर से दूर कर सकते हैं।

क्या है हैंडी प्रिंटर?
आप इसे पोर्टेबल, छोटा या फिर पॉकेट प्रिंटर भी बोल सकते हैं। इन प्रिंटर का साइज इतना छोटा होता है, आप इन्हें पॉकेट में डालकर कहीं भी ले जा सकते है। ये आम प्रिंटर की तरह काम करते हैं। फर्क सिर्फ इतना होता है कि ऐसे प्रिंटर को हाथ में पकड़कर सरफेस पर प्रिंट करना होता है। मार्केट में इस तरह के कई प्रिंटर मौजूद हैं। इनका ज्यादातर इस्तेमाल बॉक्स पर लिखने, बारकोड बनाने में किया जाता है।

हैंडी प्रिंटर के कलर वैरिएंट और कीमत

मॉडल कीमत ऑफर प्राइस
ब्लैक 21728 रुपए 14985 रुपए
व्हाइट 21728 रुपए 14985 रुपए
ऑरेंज 21728 रुपए 14985 रुपए

ऐसे काम करता है प्रिंटर


इस प्रिंटर में एक छोटी से कार्टेज लगती है। जो ब्लैक, रेड, ब्लू किसी भी कलर की हो सकती है। ज्यादातर लोगो ब्लैक कार्टेज का ही इस्तेमाल करते हैं। वहीं, प्रिंटर के अंदर 1200mAh की रिचार्जेबल बैटरी होती है, जो 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है फिर 6 घंटे तक काम कर सकते हैं। इस प्रिंटर का इस्तेमाल Selpic handy printer ऐप की मदद से होता है। फोन में ऐप इन्स्टॉल होने के बाद इस प्रिंटर को ब्लूटूथ की मदद से फोन से कनेक्ट किया जाता है। फिर फोन से कमांड देकर प्रिंट का इस्तेमाल करते हैं।

एक काटरेज से कितना प्रिंट
प्रिंटर में लगने वाली एक कार्टेज में 40ml इंक होती है। कंपनी का कहना है कि 5% इंक कवरेज के हिसाब से A4 साइज के 900 पेज को प्रिंट किया जा सकता है। इससे बनाने वाले फॉन्ट साइज 1/2-इंच के होते हैं। इस इंक की खास बात है कि प्रिंट के साथ ये पूरी तरह सूख जाती है। वहीं, कंपनी का दावा है कि ये इंक वाटरप्रूफ भी है।

ऐप के मिलेंगे ये फीचर्स


इस प्रिंटर के ऐप में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। यहां से आप अपने टैक्स्ट को कई स्टाइल दे सकते हैं। यहां पर कई इमोजी भी मिलेंगे। साथ ही, आप बार कोड या क्यूआर कोड भी तैयार कर सकते हैं। ऐप पर प्रिंटिंग कंटेंट का प्रिव्यू भी देखा जा सकता है।

नोट्स बनाने में मिलेगी मदद
बच्चों की ऑनलाइन स्टडी तो स्कूल और कॉलेज वाले करवा रहे हैं, लेकिन उनके नोट्स बनाने की टेंशन पेरेंट्स को लगी रहती है। इस काम को आप इस प्रिंटर से सॉल्व कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बच्चों की ऑनलाइन स्टडी तो कहीं से भी की जा सकती है, लेकिन आप अपना भारी प्रिंटर साथ लेकर नहीं चल सकते। ऐसे में ये हैंडी प्रिंटर उसकी जगह ले सकता है। ठीक इसी तरह ऑफिस के जरूरी नोट्स भी इससे तैयार कर सकते हैं।

सभी सरफेस पर करेगा काम
इस प्रिंटर की खास बात ये भी है कि इससे सभी तरह के पेपर के साथ लेदर, टेक्सटाइल, वुडन, ऐक्रेलिक जैसे सभी सरफेस पर प्रिंटिंग की जा सकती है। यानी जब भी आपका मन करे उस सरफेस पर प्रिंटिंग कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Selpic S1 Portable Printer Inkjet Printing with Quick-Drying Waterproof Ink, Wireless & Mobile Printing on Any Surface, for Customized Text

सुर्खियों में हैं मोटोरोला, ओप्पो और गूगल समेत इन 6 कंपनियों के स्मार्टफोन, लॉन्चिंग से पहले लीक हो गईं इनकी डिटेल्स August 24, 2020 at 10:04PM

लॉकडाउन खुलते ही तमाम स्मार्टफोन कंपनियां बाजार में नए फोन उतारने में जुट गई हैं। लेकिन कई बार फोन लॉन्च होने से पहले ही उनकी डिटेल्स सामने आ जाती हैं तो कई बार कंपनियां ही अपने प्रोडक्ट का माहौल बनाने के लिए धीरे-धीरे उनके बारे में जानकारियां टीज करने लगती हैं। तो आइए बात करते हैं कुछ ऐसे अपकमिंग फोन्स के बारे में जिनकी जानकारियां लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ चुकी हैं....

1. मोटोरोला रेजर 5G फोल्डेबल फोन: लॉन्चिंग से पहले ही सामने आया 360 डिग्री लुक

(फोटो क्रेडिट-गूगल)

कंपनी ने पिछले साल ही अपने नए फोल्डेबल फोन मोटो रेजर को बाजार में उतारा था और कंपनी अब इसके 5G वर्जन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 9 सितंबर को वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही टिप्स्टर इवान ब्लास ने ट्विटर पर फोन का 360 डिग्री लुक रिलीज कर दिया है। हालांकि फोन हूबहू ऐसा ही होगा, यह तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा। इमेज में देखने पर फोन पुराने मॉडल जैसा ही दिखता है लेकिन इसमें पहले से बड़ी स्क्रीन मिलेगा साथ ही 5G सपोर्ट भी मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर, 6.2 इंच डिस्प्ले, डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 10 ओएस सपोर्ट, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 20 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा, 2845 एमएएच बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है।

(फोटो क्रेडिट-गूगल)

2. ओप्पो F17 और F17 प्रो: मिलेगा स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर

(फोटो क्रेडिट-Twitter)

ओप्पो के दो नए स्मार्टफोन F17 और F17 प्रो भी जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इनके मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इन्हें टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है। ट्विटर पर शेयर की गई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो F17 स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर जबकि ओप्पो F17 प्रो मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि इन्हें जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इसे सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है और इनकी मोटाई सिर्फ 7.48 एमएम होगी। लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इनकी कीमत 25 हजार से कम होगी। वहीं प्रमोशनल वीडियो शेयर करते हुए कंपनी ने दावा किया है कि यह 2020 का सबसे पतला फोन है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

3. आसुस जेनफोन 7: मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा, रिटेल बॉक्स की इमेज लीक

फोटो क्रेडिट- SlashLeaks
(फोटो क्रेडिट- SlashLeaks)

फोन 26 अगस्त को लॉन्च होगा शुरुआती तौर पर इसे अपने घरेलू बाजार यानी ताइवान में लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल कंपनी ने भारत बाजार में लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी है। इवेंट ने दो मॉडल आसुस जेनफोन 7 और जेनफोन 7 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन का रिटेल बॉक्स की इमेज लीक हो गई है, जिससे इसकी सारी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई हैं। इमेज के मुताबिक, जेनफोन 7 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 5G सपोर्ट, डुअल सिम स्लॉट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं एक अन्य टिप्स्टर ने इसकी लाइव इमेज शेयर की है।

(फोटो क्रेडिट- Twitter/ @diage8888, SlashLeaks)
(फोटो क्रेडिट- Twitter/ @diage8888, SlashLeaks)

4. रियलमी X7 सीरीज: लॉन्चिंग से पहले सामने आई पेंट स्कीम और डिजाइन

(फोटो क्रेडिट-Twitter)

रियलमी ने अपने अपकमिंग X7 सीरीज लाइनअप की पहली लाइव इमेज जारी कर दी है। इसे 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन ट्राय कलर ग्रेडिएंट के साथ आएगा, जिसके साइड में रियलमी लोगो दिया जाएगा। इस कलर को “C Colour” और “Special Gradient” नाम दिया गया है। कंपनी ने सीनियर एग्जीक्यूटिव ने फोटो चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर की। कंपनी का कहना है कि इस कलर को बनाने में 8 महीने का समय लगा। सीरीज में दो मॉडल रियलमी X7 और रियलमी X7 प्रो लॉन्च किए जाएंगे और दोनों में ही 5G सपोर्ट मिलेगा।

(फोटो क्रेडिट-Twitter)

5. गूगल पिक्सल 4a 5G और 5: लाइव इमेज सामने आई

(फोटो क्रेडिट- twitter, androidcentral)
(फोटो क्रेडिट- Twitter, Androidcentral)

गूगल ने अपने दो नए स्मार्टफोन पिक्सल 4a और पिक्सल 5 को पिछले महीने टीज किया था। लेकिन अब एक रेडिट (Reddit) यूजर ने पिक्सल 5 और 4a 5G की लाइव इमेज पोस्ट कर दी है, जिसमें इसके बैक पैनल की झलक देखने को मिलती है। हालांकि बाद में इसे डिलीट भी कर दिया गया। इमेज में देखा जा सकता है कि पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G दोनों में ही एक जैसा कैमरा मॉड्यूल और रियर फिंगरप्रिंट रिडर मिलेगा। वहीं कुछ सोर्सेस का कहना है कि दोनों फोन ग्लास बैक कवर के साथ आएंगे। दोनों में ही स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, इसमें दो कैमरा सेंसर होंगे और एक एडिशनल सेंसर और फ्लैश मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिक्सल 4a 5G में 6.1 या 6.2 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 6GB रैम मिल सकती है। इसमें 12.2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है।
वहीं, रिपोर्ट्स में पिक्सल 5 के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें OLED पैनल विद 90Hz रीफ्रेश्ड रेट, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। इसमें भी 12.2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है।

6. शाओमी रेडमी 9: लॉन्चिंग से पहले ही अमेजन पर लिस्ट हुआ

(फोटो क्रेडिट- Twitter)

चीनी कंपनी शाओमी भारत में 27 अगस्त को रेडमी 9 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फोन की कई सारे स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह मलेशिया में लॉन्च हो चुके रेडमी 9C का ही मॉडिफाइड वर्जन है। बता दें कि शाओमी, रेडमी 9 स्मार्टफोन को जून में स्पेन में लॉन्च कर चुका है और हाल ही में कंपनी ने भारत में रेडमी 9 प्राइम लॉन्च किया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी 9 में 6.53 इंच का एलसीडी डिस्प्ले विद एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा। इसमें मलेशिया में लॉन्च हो चुके रेडमी 9C की तरह ही मीडियाटेक G35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं

सैर पर निकले हैं और बॉस का फोन आ गया तो टेंशन न लें! क्योंकि फोन से ही लैपटॉप एक्सेस कर निपटा सकेंगे जरूरी काम, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी

कार के इंटीरियर को प्रीमियम लुक देती हैं ये लाइट्स, 500 रुपए से भी कम खर्च में मिलेगा मर्सिडीज और रॉल्स रॉयस का एक्सपीरियंस



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी की X7 सीरीज लाइनअप सितंबर में लॉन्च होगी। इसकी तस्वीरें भी लीक हो चुकी है। कंपनी को इसकी नई कलर स्कीम तैयार करने में 8 महीने का समय लगा।

जियो ने IPL के लिए 499 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया, सिंगल रिचार्ज पर देख पाएंगे पूरी लीग; इसमें 399 रुपए का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा August 24, 2020 at 07:01PM

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अगले महीने से शुरू होने वाली है। कोरोना माहामारी के चलते ये लीग भारत की बजाए यूएई में हो रही है। लीग का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस लीग को लाइव देखने के लिए जियो ने अपना क्रिकेट प्लान लॉन्च कर दिया है।

सिंगल रिचार्ज पर देख पाएंगे पूरा आईपीएल

इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगी। यानी ये लीग 53 दिन खेली जाएगी। ऐसे में जियो अपने इस क्रिकेट प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी दे रही है, वहीं इसकी कीमत 499 रुपए है। प्लान में डेली 1.5GB डाटा के हिसाब से कुल 84GB डाटा मिलेगा। डाटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहकों को वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन जियो के सभी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।

जियो इस प्लान पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह फ्री दे रही है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज 399 रुपए है। यानी इस प्लान में ग्राहकों को 399 रुपए का फायदा मिलेगा।

777 रुपए का नया रिचार्ज

जियो ने 777 रुपए वाला नया प्लान लॉन्च किया है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा। साथ ही, 84 दिनों के लिए 5GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। यानी इस प्लान में कुल 131GB डाटा मिलेगा। इसमें जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्क के लिए 3000 मिनिट मिलेंगे। इसके साथ, डेली 100 SMS की सुविधा और जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा।

इस प्लान पर भी कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह फ्री दे रही है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज 399 रुपए है। यानी इस प्लान में ग्राहकों को 399 रुपए का फायदा मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना माहामारी के चलते इस साल इंडियन प्रीमियर लीग भारत की बजाए यूएई में हो रही है

सैर पर निकले हैं और बॉस का फोन आ गया तो टेंशन न लें! क्योंकि फोन से ही लैपटॉप एक्सेस कर निपटा सकेंगे जरूरी काम, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स August 24, 2020 at 05:30PM

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम सैर पर निकले होते हैं और बॉस फोन कर जरूरी काम निपटाने का आदेश दे देते हैं। तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने से फोन के जरिए अपना लैपटॉप या डेस्कटॉप एक्सेस कर जरूरी काम निपटा सकेंगे। आप न सिर्फ फोन से अपना लैपटॉप एक्सेस कर पाएंगे बल्कि आप उसे पूरी तरह कंट्रोल कर पाएंगे। इस ट्रिक से लैपटॉप स्क्रीन की हूबहू रेप्लिका आपके फोन पर नजर आने लगेगी। तो चलिए शुरू करते हैं....

लैपटॉप में क्या करना होगा...

स्टेप 1: सबसे पहले लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर खोल कर remotedesktop.google.com/access साइट ओपन करें।
स्टेप 2: साइट खोलने के बाद, दाए तरफ दिखाई दे रहें Download आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: क्लिक करते ही एक नया टैब ओपन हो जाएगा, जहां क्रोम रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक होगा।
स्टेप 4: यहां दिखाई दे रहें Add to Chrome ऑप्शन पर क्लिक करते ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। डाउनलोड होने के बाद सॉफ्टवेयर को लैपटॉप पर इंस्टॉल कर लें।
स्टेप 5: इंस्टॉलेशन के समय आपको लैपटॉप को कोई नाम देना होगा, साथ ही 6-अंकों का पिन-कोड जनरेट करना होगा, जो आगे काम आएगा, इसलिए पिन कोड ध्यान से बनाए और याद रखें। अब यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाएगा।


अब बारी आती है स्मार्टफोन की, जिससे लैपटॉप को एक्सेस करना है

स्टेप 1: प्ले स्टोर पर जाकर फोन पर भी 'Chrome Remote Desktop' ऐप इंस्टॉल करे।
स्टेप 2: ऐप ओपन करने के बाद उसी ईमेल आईडी से लॉग-इन करना होगा, जिससे लैपटॉप पर लॉग-इन किया है।
स्टेप 3: अब ऐप पर लैपटॉप का नाम दिखने देगा, उसके बाद यहां वहीं 6-अंकों का पिन-कोड डालें, जो लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय जनरेट किया था।
स्टेप 4: पिन डालते ही लैपटॉप की पूरी स्क्रीन आपके लैपटॉप पर आ जाएगी और आप अपने फोन से लैपटॉप को पूरी तरह से एक्सेस या कंट्रोल कर पाएंगे। इससे आप वेब ब्राउजर चला सकते हैं या लैपटॉप की किसी भी फाइल को एक्सेस कर सकेंगे।

नोट- एक बार इस प्रोसेस को करने के बाद आप अपने लैपटॉप को कैरी कर रहे हों या कैरी करना भूल गए हों, आप कहीं से भी अपने लैपटॉप को एक्सेस कर सकेंगे। बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि लैपटॉप इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह प्रोसेस पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जनरेट हुए 6-अंकों के पिन कोड को किसी के साथ शेयर न करें।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...