Sunday, April 19, 2020

20 अप्रैल से मोबाइल-फ्रिज जैसे गैर-जरूरी सामान नहीं बेच सकेंगी ई-कॉमर्स कंपनियां, गृह मंत्रालय का नया फरमान April 19, 2020 at 02:40AM

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को साफ किया है कि 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स कंपनियों को सिर्फ जरूरी उत्पाद को ही बेचने का अधिकार होगा। गैर जरूरी उत्पादों की बेचने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही साथ ई-कॉमर्स से जुड़े वाहनों को इसके लिए परमिशन लेना होगा। गृह मंत्रालय ने यह आदेश ऐसे समय में दिया है जब ई-कॉमर्स कंपनियों ने मोबाइल फोन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी जैसी गैर-जरूरी सामान की डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी है।

ANI पर जारी ट्वीट

गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह ही दी थी छूट
पिछले सप्ताह शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्री समूह की एक बैठक हुई थी। बैठक में कोरोना से सुरक्षित इलाकों में लॉकडाउन में छूट पर सहमति बनी थी। बैठक के बाद कहा गया था कि बंद के दौरान कोई छूट गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही होगी। लेकिन राज्य सरकारें अपने तरीके से नियमों को सख्ती से भी लागू कर सकती हैं। बाद में गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स कंपनियों समेत कई अन्य सेक्टर्स को काम शुरू करने की इजाजत दी थी। मंत्रालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों से कहा था कि सामान की डिलीवरी के लिए वाहनों के लिए जरूरी मंजूरी लेनी होगी।

ई-कॉमर्स कंपनियों ने शुरू कर दी थी बुकिंग
गृह मंत्रालय की ओर से कारोबार करने की छूट मिलने के बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने मोबाइल फोन की बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर कहा था कि वे 20 अप्रैल से बाद डिलीवरी शुरू कर देंगी। हालांकि, कंपनियों ने कहा था कि वह देश के चुनिंदा शहरों में ही डिलीवरी देंगी। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ई-कॉमर्स कंपनियां मोबाइल फोन, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन जैसे गैर जरूरी सामानों की 20 अप्रैल से डिलीवरी कर सकेंगी। गृह मंत्रालय ने नए आदेशों के बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपनी वेबसाइट से 20 अप्रैल से डिलीवरी की सूचना हटा दी है।

20 अप्रैल से ये सेवाएं और दुकानें शुरू होंगी

  • किराना और राशन की दुकानें।
  • फल-सब्जी के ठेले, साफ-सफाई का सामान बेचने वाली दुकानें।
  • डेयरी और मिल्क बूथ, पोल्ट्री, मीट, मछली और चारा बेचने वाली दुकानें।
  • इलेक्ट्रीशियन, आईटी रिपेयर्स, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, कारपेंटर, कुरियर, डीटीएच और केबल सर्विसेस।
  • ई-कॉमर्स कंपनियां काम शुरू कर सकेंगी। डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों के लिए जरूरी मंजूरी लेनी होगी।
  • जिला प्रशासन की यह जिम्मेदारी होगी कि वो सभी जरूरी सेवाओं की होम डिलीवरी का इंतजाम करे।

इन पर जारी रहेगी पाबंदी

  • ट्रेनें, मेट्रो रेल, बसें, उडानें
  • ऑटो रिक्शा, कैब सर्विसेज
  • सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, बार
  • स्कूल कॉलेज, कोचिंग इस्टीट्यूट
  • धार्मिक आयोजन, धार्मिक स्थल


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
E-commerce companies will not be able to sell non-essential items like mobile-fridges from April 20, Home Ministry's new decree

BS6 हुंडई वरना में मिलेगा 25kmpl तक का माइलेज, 3 इंजन ऑप्शन में अवेलेबल, जानें किस वर्जन में कितना माइलेज मिलेगा April 19, 2020 at 01:12AM

हुंडई ने पिछले महीने ही अपनी पॉपुलर सेडान वरना का बीएस6 मॉडल पेश किया। कार की शुरुआती कीमत 9.31 लाख रुपए है और यह वायरलेस चार्जिंग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। लुक्स और फीचर्स के अलावा नई वरना इंजन के मामले में भी पूरी तरह से नई है। पुरानी वरना में जहां 1.6 लीटर पेट्रोल समेत 1.4 लीटर और 1.6 लीटर डीजल इंजन अवेलेबल था। जबकि नई वरना में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल समेत 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन अवेलेबल है। हाल ही में बीएस6 वरना के ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा माइलेज के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके मुताबिक, इसमें 21.3kmpl तक का माइलेज मिलेगा।

BS6 हुंडई वरना: वैरिएंट वाइस माइलेज
वर्जन गियरबॉक्स माइलेज (ARAI सर्टिफाइड)
1.5 पेट्रोल (मैनुअल) 6-स्पीड 17.7kmpl
1.5 पेट्रोल (ऑटोमैटिक) CVT 18.45kmpl
1.0 पेट्रोल (ऑटोमैटिक) 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटो 19.2kmpl
1.5 डीजल (मैनुअल) 6-स्पीड 25kmpl
1.5 डीजल (ऑटोमैटिक) 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो 21.3kmpl

वरना पेट्रोल माइलेज (न्यू Vsओल्ड)

  • BS4 हुंडई वरना में 123 हॉर्स पावर वाला 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध था, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस था। हालांकि अपडेटेड BS6 वरना में नया 1.5 लीटर का इंजन है, जिसमें 115 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। यह ताकत के मामले में पीछे है लेकिन माइलेज में थोड़ा आगे है। BS6 वरना के 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन में 17.7kmpl का माइलेज मिलता है जबकि पुराने वरना में 17.4kmpl का माइलेज था।
  • ऑटोमैटिक वर्जन की बात करें तो नई वर्जन पेट्रोल ऑटोमैटिक में 18.45kmpl का माइलेज है जबकि पुरानी वरना में 15.9kmpl माइलेज मिलता था।
  • बात करें अगर नई वरना के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन की तो यह नया वैरिएंट है लेकिन पेट्रोल से काफी फ्यूल एफिशिएंट है। ARAI के अनुसार इसमें 19.2kmpl का माइलेज मिलेगा।

वरना डीजल माइलेज (न्यू Vsओल्ड)

  • 2017 में वरना 100 हॉर्स पावर वाले 1.4 लीटर डीजल इंजन जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस था और 126 हॉर्स पावर वाले 1.6 लीटर डीजल जो 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस था के साथ लॉन्च हुई थी।
  • नई वरना 115 हॉर्स पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है, जो माइलेज के मामले में पुराने मॉडल से बेहतर है। बीएस6 वरना 1.5 लीटर डीजल मैनुअल में 25kmpl का माइलेज मिलता है जो पुराने वर्जन में 24.7kmpl था। वहीं नई वरना डीजल के ऑटोमैटिक में 21.3kmpl जो पुराने मॉडल से सिर्फ 0.3kmpl ही ज्यादा है।

इंजन में कितना है दम

  • कार में 1.5 लीटर का नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 114 हॉर्स पावर की ताकत और 144 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड और CVT ऑप्शन भी मिलेगा।
  • 1.0 लीटर टर्बो यूनिट में 119 हॉर्स पावर और 172 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
  • 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें 114 हॉर्स पावर और 250 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक सेटअप भी मिलेगा।

इसमें 8 ऐसे फीचर को सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं


1. ब्लू लिंक टेलीमैटिक सिस्टम
वेन्यू, एलेंट्रा और क्रेटा के बाद वरना फेसलिफ्ट में हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टिविटी मिलेगी जिसमें 45 फीचर्स मिलेंगे। इसमें वॉयस कमांड फॉर इन-कार फंक्शन, रिमोट इंजन और एयर-कॉन ऑपरेशन (सिर्फ ऑटोमैटिक के लिए)। इन फंक्शन को स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

2. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद 4.2 इंच एमआईडी
वरना फेसलिफ्ट पहली मिड-साइज सेडान है जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 4.2 इंच का मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले भी है, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बीचोंबीच रहेगा।

3. वायरलेस चार्जर
वरना फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। यह वायरलेस चार्जिंग पैड गियर लीवर के पास स्थित है।

4. रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

5. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
यह सेगमेंट की पहली सेडान कार है जिसमें कूल्ड फ्रंट सीट्स मिलती है। गर्मी के मौसम में ड्राइवर को रिलेक्स और कूल रहने में मदद करेगा।

6, हैंड्स फ्री बूट ओपनिंग
वरना फेसलिफ्ट हैंड्स-फ्री ओपनिंग फंक्शनैलिटी से लैस है। इस फीचर की मदद से चाबी बूट स्पेस की पास ले जाने पर यह डिक्की को ऑटोमैटिक ओपन कर देता है।

7. इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल मिलता है। इमरजेंसी में तेजी से ब्रेक लगाने पर हजार्ड्स लाइट्स फ्लैश करने लगती है, ताकि पीछे आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट न हो।

8. आर्केमीज ऑडियो सिस्टम
इसमें आर्केमीज का प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जो वरना फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट में भी मिलेगा।

वैरिएंट वाइस कीमत

मॉडल कीमत
वरना 1.5 MPI MT S
वरना 1.5 MPI MT SX
वरना 1.5 MPI CVT SX
वरना 1.5 MPI MT SX(O)
वरना 1.5 MPI CVT SX(O)
वरना 1.0 TRUBO DCT SX(O)
वरना 1.5 CRDi MT S+
वरना 1.5 CRDi MT SX
वरना 1.5 CRDi AT SX
वरना 1.5 CRDi MT SX(O)
वरना 1.5 CRDi AT SX(O)

9.31 लाख रुपए

10.70 लाख रुपए

11.95 लाख रुपए

12.60 लाख रुपए

13.85 लाख रुपए

13.99 लाख रुपए

10.66 लाख रुपए

12.05 लाख रुपए

13.20 लाख रुपए

13.95 लाख रुपए

15.10 लाख रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai Verna Price|BS6 Hyundai Verna will get mileage up to 25kmpl, available in 3 engine options, know which version will get more mileage

दिवाली के पहले लॉन्च होगी एमजी ग्लोस्टर; 45 लाख रु. तक होगी कीमत, टोयोटा फॉर्च्यूनर को चुनौती देगी April 18, 2020 at 11:05PM

ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स के फैन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ब्रांड न्यू फुल साइज एसयूवी ग्लोस्टर जल्द ही लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे फेस्टिव सीजन के दौरान बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल देशव्यापी लॉकडाउन के कारण तारीख की घोषणा नहीं की है। कंपनी के एमडी और प्रेसिडेंट राजीव छाबा ने बताया कि कोरोना की वजह से इसकी लॉन्चिंग प्रोग्राम में अड़चने आई है लेकिन हम अपने नए प्रोडक्ट (एमजी ग्लोस्टर) को दिवाली के पहले लॉन्च करेंगे। छाबा ने यह भी बताया कि हेक्टर प्लस को जून में लॉन्च किया जाएगा।

45 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत
एमजी ग्लोस्टर को सबसे पहले दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। साइज में यह टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 से भी बड़ी है। भारत में इसका मुकबाल बाजार में पहले से मौजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्ट्रोज G4 जैसे एसयूवी के होगा। ग्लोस्टर की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात स्थित हलोल प्‍लांट में की जाएगी। इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए तक हो सकती है।

गेश्चर कंट्रोल्ड टेलगेट जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे
इस एसयूवी में बड़ा सा केबिन मिलेगा, जिसमें 7 लोग आराम से बैठ सकेंगे। इसके अलावा फीचर्स के मामले में भी यह काफी एडवांस्ड होगी। इसमें एलईडी एडॉप्टिव हेडलाइट्स, पैनोरामिक सनरूफ, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गेश्चर कंट्रोल्ड टेलगेट और थ्री जोन एसी मिलेगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए मॉडल में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रियर डोर्स भी देखने को मिले थे।

मिल सकता है 2.0 लीटर का डीजल इंजन
भारतीय बाजार में इसे कंपनी द्वारा बनाए गया 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 218 हॉर्स पावर की ताकत और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। शुरुआत में इसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है लेकिन बाद में इसके 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल के आने की भी उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MG Gloster Price| MG Gloster to be launched before Diwali; 45 lakhs To be priced, rival of Toyota Fortuner

ओप्पो का मिडरेंज 5G स्मार्टफोन ओप्पो A92s लॉन्च, सिक्योरिटी के लिए साइड में दिया फिंगरप्रिंट सेंसर, दो पंच होल सेल्फी कैमरे मिलेंगे April 18, 2020 at 08:41PM

चीनी कंपनी ओप्पो ने अपनापहलामिडरेंज 5G स्मार्टफोन ओप्पो A92s को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। फोन की खासियत यह है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसे काफी यूनिक डिजाइन दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल पंच होल कैमरा दिया गया है, जिसमें पिल शेप आउटलाइन दी गई है। इसे पिल शेप डिजाइन इसलिए कहते हैं क्योंकि ये कैप्सूल जैसा दिखता है। 5G नेटवर्क सपोर्ट करने वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ओप्पो A92s 5G स्मार्टफोन:चीन में कितनी है कीमत

  • कंपनी ने फोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23700 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 27 हजार रुपए है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

ओप्पो A92s 5G स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल पंच होल कैमरे से लैस 6.57 इंच की स्क्रीन है जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसकी खास बात यह है कि इसका रिफ्रेश्ड रेट 120 हर्ट्ज है, यानी इसमें हैवी ग्राफिक्स वाले गेम्स स्मूदली रन करेंगे, साथ ही इसमें वीडियो देखने का भी बढ़िया अनुभव मिलेगा।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में स्क्वायर शेप कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें चार कैमरे फिट हैं। बेहतर लुक्स के लिए इसमें पिल शेप डिजाइन दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें दो कैमरे दिए गए हैं लेकिनफिलहाल इनकी क्षमता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
  • फोन में 4000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन का कभी काम करता है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर और कलरओएस 7.1 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo A92s 5G Price| Oppo's midrange 5G smartphone Oppo A92s launched, side-mounted fingerprint sensor for security, two punch hole selfie cameras know price, features and latest updates
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...