Wednesday, January 8, 2020

रिलायंस जियो ने लॉन्च की वाई-फाई पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा January 08, 2020 at 02:47AM

गैजेट डेस्क. अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन उत्पाद और अनुभव प्रदान करने के लिए, जियो ने वाई-फाई पर चलने वाली वॉयस और वीडियो कॉलिंग लॉन्च सर्विस लॉन्च की है। जियो पिछले कुछ महीनों से इस सर्विस का परीक्षण कर रहा था, ताकि लॉन्चिंग के समय हर ग्राहक को एक बेहतरीन अनुभव दिया जा सके।

Jio Wi-Fi कॉलिंग से जुड़ी जरूरी बातें

1. ग्राहक जियो वाईफाई कॉलिंग के लिए किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।
2. वॉयस और वीडियो कॉल निर्बाध रूप से VoLTE और वाई-फाई के बीच स्विच-ओवर कर सकेंगी। इससे कॉलिंग के अनुभव में सुधार होगा।
3. जियो वाई-फाई कॉलिंग, हैंडसेट के ज्यादा बड़े इकोसिस्टम पर काम करेगा।
4. जियो ग्राहक वाई-फाई कॉल पर भी वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे।
5. इस सर्विस कतो 7 और 16 जनवरी, 2020 के बीच पूरे भारत में एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

इस सर्विस की लॉन्चिंग पर आकाश अंबानी, निदेशक, जियो ने कहा, "जियो में हम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे समय में जब औसत जियो उपभोक्ता हर महीने 900 मिनट से अधिक वॉयस कॉल करता है और उपभोक्ताओं का आधार लगातार बढ़ रहा है, जियो वाई-फाई कॉलिंग की शुरूआत हर जियो उपभोक्ता की वॉयस कॉलिंग अनुभव को और अधिक बढ़ाएगी। जोकि भारत में पहले VoLTE नेटवर्क के साथ पहले ही उद्योग जगत के लिए एक बेंचमार्क है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jio Wi-Fi Calling Service Launched with Supports Over 150 Mobile Devices

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...