Wednesday, January 8, 2020

पहले दिन चीनी कंपनियों का दबदबा, AI बेस्ड लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की रही धूम January 07, 2020 at 08:50PM

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) का पहलेदिन चीनी कंपनियां का दबदबा रहा।एक तरफ जहां लेनोवो, आसुस, एचपी, एलजी जैसी कई कंपनियों ने अपने नए गैजेट्स लॉन्च किए। तो दूसरी तरफ, सोनी ने इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को पेश करके सरप्राइज कर दिया। कई कंपनियों ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेस (AI) बेस्ड प्रोडक्ट पेश किए।इसके साथ कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी भी सामने आई जो लोगों का लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदलने वाली है।

पहली बार TCL के स्मार्टफोन

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल अब मोबाइल इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है। इवेंट के दौरान कंपनी ने एक साथ तीन स्मार्टफोन TCL 10 5G, TCL 10 प्रो और TCL 10L पेश किए। ये पहला मौका है जब कंपनी ने कोई स्मार्टफोन बनाया है। इन सभी फोन की कीमत 500 डॉलर (करीब 36,000 रुपए) से कम होगी।

TCL 10 5G : ये कंपनी का 5G स्मार्टफोन है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7-सीरीज चिपसेट (स्नैपड्रैगन 765G) दिया है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। इसमें क्वाड रियर मिलेगा। जिसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल है। फोन में डुअल LED फ्लैश मिलेगा।

TCL 10 प्रो : ये फोन देखने में TCL 10 5G के जैसा है, लेकिन 5G नहीं है। इसमें नॉच एमोलेड स्क्रीन दी है। इसका डिजाइन वनप्लस 7 प्रो के ग्लो पैटर्स से काफी मिलता जुलता है। इसमें दो सिंगल LED फ्लैश दिए हैं। इसमें भी 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। सिक्योरिटि की लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

TCL 10L : ये कंपनी का बेस मॉडल है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 10 सीरीज के इन स्मार्टफोन को फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में फुली लॉन्च कर सकती है।

वीजिओ का घूमने वाला साउंडबार

यूएस की कंपनी वीजिओ (Vizio) ने इवेंट में रोटेटिंग साउंडबार लॉन्च किया है। ये साउंडबार म्यूजिक के दौरान रोटेड होता है। इसमें 18 ड्राइवर्स, दो सेटेलाइट स्पीकर्स और एक सबवूफर दिया है। इन सभी के कॉम्बिनेशन से लिविंग रूम का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है। इन स्पीकर्स में डॉल्बी एटम्स साउंड क्वालिटी दी है। ये स्पेशल साउंड इफेक्ट्स के साथ आता है। इसमें 48-इंच का स्पीकर दिया है। इसके साथ ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं। बता दें कि वीजिओ टीवी, स्पीकर, साउंडबार, स्मार्टकास्ट टैबलेट रिमोट जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है।

जूनो कूलिंग मशीन

जूनो कंपनी ने शो के दौरान रेपिड कूलिंग मशीन को शोकेस किया है। इस मशीन की खास बात कि ये 1 मिनट से भी कम समय में पानी को ठंडा कर देती है। इसे माइक्रो रेफ्रिजरेटर भी कहा जा सकता है। दरअसल, इस मशीन के अंदर एक बॉक्स है जिसमें कंटेंट को किसी बोतल में डालकर रखा जाता है। वो 1 मिनट से भी कम वक्त में ये उसे ठंडा या चिल्ड बना देती है। ठंडी बियर, कोल्ड कॉफी पीने वालों के लिए ये बेस्ट मशीन है। कंपनी ने इसका प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। प्री-ऑर्डर के दौरान इसकी कीमत 199 डॉलर (करीब 14,000 रुपए) है। बाद में इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 21,500 रुपए) कर दी जाएगी। इसे साल के तीसरे क्वार्टर में रिलीज किया जा सकता है।

खर्राटे रोकने वाला तकिया

मोशन पिलो ने इवेंट में अपना खर्राटे रोकने वाला तकिया पेश किया है। इसमें चार एयरबैग्स और सेंसर-बेस्ड प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम दिया है। ये सभी चीजें प्लास्टिक बॉक्स के साथ कनेक्ट होती है, जिसमें माइक्रोफोन दिया है। ये माइक्रोफोन खर्राटे को डिटेक्ट करता है। बाद में सोने और खर्राटे का पूरा डेटा ऐप पर भेज देता है। इस पिलो के फर्स्ट वर्जन की कीमत 378 डॉलर (लगभग 27,000 रुपए) है। इसका अपडेट मॉडल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत 420 डॉलर (लगभग 30,000 रुपए) होगी।

सैमसंग सेल्फी टाइप इनविजिबल कीबोर्ड

कंपनी ने इस इवेंट में अपने सेल्फी टाइप इनविजिबल कीबोर्ड को भी शोकेस कर दिया है। ये एक वर्चुअल कीबोर्ड है जो सभी तरह के फ्लैश सरफेस पर काम करेगा। सेल्फी टाइप कीबोर्ड सैमसंग की एक्सपेरिमेंटल सी-लैब प्रोग्राम का हिस्सा है। जो पहले भी कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर चुकी है। सेल्फीटाइप यूजर के स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा से ऑपरेट होता है। कैमरा यूजर की फिंगर्स के मोशन को ट्रैक करता है। यानी कीबोर्ड में जिस तरह से टाइप किया जाता है, उसी तरह से ये उंगलियों के मूवमेंट को कैप्चर करके रियल टाइम में टाइप करता है। ये कीबोर्ड स्मार्टफोन, टैबलेट सभी तरह डिवाइस पर काम करता है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसके कमर्शियल रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

सैमसंग बैली रोबोट

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सीईएस 2020 में बॉल की तरह दिखने वाला बैली रोबोट पेश किया। ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से लैस ये रोबोट सिक्योरिटी और फिटनेस असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह घर में मौजूद अन्य स्मार्ट डिवाइस से संपर्क में रहेगा। यह यूजर की भावनाओं को समझेगा, उसे सपोर्ट करेगा और जरूरत के हिसाब से काम करेगा। यह घर में मौजूद बच्चों और पेट्स के साथ भी खेलेगा।

लेनोवो थिंकपैड X1 फोल्ड

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में लेनोवो ने थिंकपैड X1 फोल्ड लॉन्च किया है। इसकी स्क्रीन को फोल्ड किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया का पहला फोल्डेबल पीसी भी है। फोल्ड होने के बाद ये किसी बुक या डायरी के जैसा नजर आता है। जिसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है। इसमें 13.3-इंच की फोल्डिंग OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इस लैपटॉप के साथ ब्लूटूथ कीबोर्ड भी आता है। ये कीबोर्ड फोल्ड स्क्रीन में फिक्स हो जाता है। इसमें फोन की तरह लॉक/अनलॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर्स भी दिए हैं। इसे बनाने में कार्बन फाइबर की प्लेट्स और मिक्स्ड अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे मजबूत बनाती हैं। इसकी कीमत 2,499 डॉलर (1,79,466 रुपए) हो सकती है। इसकी बिक्री इस साल के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है।

लेनोवो योगा 5G

चीनी कंपनी लेनोवो ने अमेरिकन कंपनी क्वालकॉम के साथ मिलकर दुनिया का पहला 5G योगा लैपटॉप पेश किया है। इसे प्रोजेक्ट लिमिटलेस में तहत तैयार किया गया है। ये विंडोज हैलो सिक्योरिटी, डॉल्बी एटम्स साउंड एन्हैन्समेंट और ईसिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 14-इंच फुल-HD IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले स्क्रीन दिया है। यूजर का चेहरे और फिंगरप्रिंट स्कैनर से इसमें लॉगइन किया जाता है। इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gb प्रति सेकंड तक है। यानी बड़ी फाइल्स और मूवी सेकंड्स में डाउनलोड होंगी। इस लैपटॉप का वजन 1.35 किलोग्राम है। इसकी शुरुआती कीमत 1,499 डॉलर (लगभग 1,06,000 रुपए) होगी।

सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक 2-इन-1

इवेंट में कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी क्रोमबुक 2-इन-1 लॉन्च की है। ये क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। इसमें बिल्ट-इन स्टायलस और गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा। इस क्रोमबुक को 360-डिग्री तक घुमाया जा सकेगा। इसमें फोल्डिंग के चार मोड्स टेंट, लैपटॉप, फ्लैट और टैबलट दिए हैं। ये 9.9mm पतला है। वहीं, इसका वजन 1.04 किलोग्राम है। क्रोमबुक में 13.3-इंच का एमोलेड टचस्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 4K (3840x2160 पिक्सल) है। ये इंटेल के 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर और इंटेल UHD ग्राफिक्स से लैस है। इसमें 16GB LPDDR3 रैम और ऑनबोर्ड 1TB SSD स्टोरेज दिया है। ये फिंगरप्रिंट रिकॉग्नाइजेशन और बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 2 वॉट के स्पीकर्स दिए हैं।

आसुस के गेमिंग लैपटॉप

ताइवान की कंपनी आसुस ने इवेंट में अपना स्लिम और लाइटवेट रोग जेफरस G14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। ये कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप है, जिसमें नई 'एनिमी' LED मिलेगी। ये सिस्टम में अलग-अलग एनिमेशन इफेक्ट्स और उनकी इनफॉर्मेशन देगी। हालांकि, ये ऑप्शल रहेगी। ये 17.9mm पतला और 1.6 किलोग्राम वजनदार है। ये मूनलाइनट व्हाइट और इक्लिप्स ग्रे कलर में मिलेगा। > लैपटॉप में एनवीडिया जीफोर्स RTX 2060 GPU, 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया है। बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C एडॉप्टर दिया है। इसमें सेल्फ क्लीनिंग कूलिंग सिस्टम मिलेगा।

आसुस रोग गेमिंग डेस्कटॉप

आसुस ने गेमिंग लैपटॉप के साथ गेमिंग डेस्कटॉप रोग स्ट्रिक्स GA15, रोग स्ट्रिक्स GT15 डुओ और ई-स्पोर्ट्स रेडी रोग स्ट्रिक्स GA35, रोग स्ट्रिक्स GT35 डुओ भी लॉन्च किए हैं। ये सभी विंडोज 10 पर रन करेंगे। इन सभी डेस्कटॉप में कस्टमाइज RGB लाइटिंग कैबिनेट दी है। कैबिनेट में EMI-शील्डेड ग्लास पैनल दिया है, जिससे सीपीयू के अंदर के सभी कम्पोनेंट दिखाई देते हैं। इनमें इंटेल के 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर दिया है। वहीं, एनवीडिया जीफोर्ड GTX 1650 4GB ग्राफिक्स कार्ड दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020 Day 1 : Las Vegas International CES Consumer Electronics Show Event All Gadgets and Technology

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...