Saturday, March 28, 2020

कोरोना के कारण ग्लोबल स्मार्टफोन सेल्स 14 फीसदी तक गिरी, ग्राहकों को राहत देने कई ब्रांड्स ने बढ़ाया वारंटी पीरियड March 28, 2020 at 02:48AM

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व के कई देश पूरी तरह से लॉकडाउन हो चुके हैं। सैकड़ों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है और इसका असर मोबाइल इंडस्ट्रीज देखने को मिला है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापार बंद होने की वजह से वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की सेल्स में 14 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है और इस गिरावट की वजह कोई और नहीं सिर्फ कोरोनावायरस है जो चीन से होकर कई देशों तक पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि अलग 18 महीने कई इंडस्ट्रीज के लिए काफी मुश्किल भरे होंगे।

काउंटरपॉइंट रिसर्च
सोर्स- काउंटरपॉइंट रिसर्च


कई ब्रांड्स जैसे रियलमी और श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट्स कैंसिल कर दिए हैं। एपल ने भी इस महामारी के चलते चीन समेत दुनियाभर के कई स्टोर्स बंद करने पड़े। राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में एपल समेत अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने चीन में अपने स्टोर्स को बंद कर दिए थे। सेल्स के आंकड़ों की बात करें तो एपल ने इस दौरान चीनी बाजार में 5 लाख से कम यूनिट्स की बिक्री की।

सोर्स- काउंटरपॉइंट रिसर्च
सोर्स- काउंटरपॉइंट रिसर्च

हालांकि अब चीन में इस महामारी की रिकवरी होती दिखाई दे रही है जिसके चलते कई सारे स्टोर्स को दोबारा खोल दिया गया है। वहीं साउथ कोरिया में इसकी रिकवरी हो रही है लेकिन दुनिया के अन्य भागों में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं।

इस मुश्किल समय में अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए रियलमी और कई अन्य ब्रांड्स ने मिलकर अपने डिवाइस पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर करना शुरू कर दिया है। कंपनियों ने ऐलान किया है कि जिनकी वारंटी मार्च और अप्रैल के बीच खत्म हो रही है उन्हें 31 मई 2020 तक अतिरिक्त वारंटी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से फोन में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट वारंटी को भी बढ़ा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
smartphone sales report| Global phone sales fell by 14 Percent in February due to coronavirus outbreak say counterpoint research Report

श्याओमी ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन एमआई 10 लाइट, 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा मिलेगा March 28, 2020 at 12:39AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने यूरोपियन मार्केट में एमआई 10 लाइट 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसे अबतक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। यूरोप में इसकी कीमत 29200 रुपए है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि इसके साथ लॉन्च हुए एमआई 10 और एमआई 10 प्रो में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। तीनों फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। एमआई 10 लाइट 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर है। एमआई 10 लाइट 5जी को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

एमआई 10 लाइट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई 10 लाइट में 6.57 इंच का एमोलेड ट्रूकलर डिस्प्ले है। इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच दिया गया है जिसमें फ्रंट कैमरा फिट है।
  • फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 756जी प्रोसेसर से लैस है। फिलहाल इसकी रैम और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
  • इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें नाइट मोड 2.0, एआई डायनामिक स्काईस्कैपिंग और व्लॉग (Vlog) मोड मिल जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • फोन में 4160 एमएएच बैटरी है जिसमें 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi 10 Lite 5G price| Mi 10 Lite 5G launched With Quad Rear Cameras and 5G Support know update on Price, features and Specifications

एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं ये 4 फीचर फोन; सबसे सस्ता फोन की कीमत 699 रुपए, वॉट्सऐप-फेसबुक भी चला सकेंगे March 27, 2020 at 10:35PM

गैजेट डेस्क. वैसे तो यह स्मार्टफोन जमाना है। रोजाना नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, कुछ की कीमत तो एक लाख रुपए से भी ज्यादा है। लेकिन आज भी आबादी का एक हिस्सा ऐसा है जो स्मार्टफोन यूज करना पसंद नहीं करता है न ही सोशल मीडिया पर वक्त गुजारना। वे सिर्फ कॉल करने के लिए छोटा सा फोन रखना पसंद करते हैं ताकि नाते-रिश्तेदारों के हाल-चाल लिया जा सके। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैंजो सस्ते भी है और थोड़े एडवांस्ड भी...

जियो फोन

फीचर फोन की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है रिलायंस के जियो फोन का। यह बाजार में थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन काफी लोकप्रिय भी है। इसमें सिर्फ जियो की सिम ही चलती है। फोन की कीमत है 699 रुपए और इसमें सोशल मीडिया साइट्स वॉट्सऐप और फेसबुक चलाने की भी सुविधा मिल जाती है। फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है और फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

जियो फोन 2


यह कंपनी का दूसरा फोन है लेकिन इसमें क्वार्टी की-पैड मिल जाता है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। इसमें में भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चलाया जा सकता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिल जाता है और 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। फोन में इंटरटेनमेंट के लिए एफएम रेडियो, कैमरा समेत कई सारे फीचर्स मौजूद है।

नोकिया 8110 4G


नोकिया का 8110 4G फीचर फोन बाकी फीचर फोन से थोड़ा स्टाइलिश है। इस थोड़ा कर्व्ड शेप में डिजाइन किया गया है और इसके की-पैड पर कवर दिया गया है। इसकी कीमत 2999 रुपए है। फोन में 2.4 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, इसकी बॉडी पोलीकार्बोनेट से बनी है। इसमें स्मार्ट फीचर ओएस है। फोन में 512 एमबी रैम है और 4 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 1500 एमएएच बैटरी है।

नोकिया 5310


कंपनी ने हाल ही में इसे ग्लोली लॉन्च किया है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। फोन को खासतौर से म्यूजिक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स हैं साथ ही इसमें एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो का फीचर भी है। इसमें 8 एमबी रैम और 16 एमबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1200 एमएएच बैटरी है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 3000 रुपए तक होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Feature Phones price list| jio phone nokia 5310 and jio phone2 include four Best Feature Phones In India know features price and specifications

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट के स्पेसिफिकेशन, 10.4 इंच का डिस्प्ले और S-पेन सपोर्ट मिलेगा March 27, 2020 at 08:26PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए टैबलैट S6 लाइट लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले जर्मन पब्लिकेशन ने इसकी स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। इसे पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी टैब एस6 के अफोर्डेबल वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। इस टैब में 10.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और एस-पेन सपोर्ट भी मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि, फिलहाल इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन कई सारी सर्टिफिकेशन साइट पर इसे स्पॉट किए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च होगा-रिपोर्ट

  • विनफ्यूचर की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट में 10.4 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है जिसमें 1200x2000 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट और एल्युमीनियम हाउसिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके राउंड शेप कॉर्नर और बेजल्स मिलेंगे।
  • रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट मिलेगा। यह 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों में 4 जीबी रैम मिलेगी।
  • टैब में 7040 एमएएच बैटरी मिलेगी और चार्जिंग के लिए यूएसबी-टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। 467 ग्राम वजनी यह टैब सिर्फ 7 एमएम पतला रहेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Galaxy Tab S6 Lite price| Samsung Galaxy Tab S6 Lite Specifications Leaked, Tipped to Come With 10.4-Inch Display, S Pen Support
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...