Monday, September 21, 2020

रियलमी ने लॉन्च किए कम कीमत और हैवी स्पेसिफिकेशन वाले तीन नए फोन, शुरुआती कीमत 8499 रुपए, 65W तक का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा September 21, 2020 at 12:34AM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने नारजो 20 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें तीन स्मार्टफोन रियलमी नारजो 20, नारजो 20A और नारजो 20 प्रो शामिल है। नारजो 20 और 20A में जहां वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले मिलता है वहीं, नारजो 20 प्रो में पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो नारजो 20 और 20A में तीन रियर कैमरे मिलेंगे वहीं नारजो 20 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। टॉप-एंड मॉडल नारजो 20 प्रो में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। नारजो 20 सीरीज के साथ कंपनी ने रियलमी UI 2.0 भी रिलीज किया है, जो नेक्स्ट-जनरेशन कस्टम स्किन है।

नारजो 20 सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 20 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपए जबकि इसका 128GB स्टोरेज मॉडल 11,499 रुपए का है।
  • दूसरी ओर, नारजो 20A के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8499 रुपए है जबकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9.499 रुपए है।
  • हालांकि, नारजो 20 प्रो के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है।
  • नारजो 20 और 20A ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे जबकि नारजो 20 प्रो ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट कलर में आता है।
  • नारजो 20 प्रो की पहली सेल शुक्रवार 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी जबकि नारजो 20 की बिक्री 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से और नारजो 20A की बिक्री 30 सितंबर दोपहर 12 बजे होगी। ये तीनों फोन फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।

1. रियलमी नारजो 20 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+,(720x1600 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G85
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB, 4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 48+8+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 6,000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सेंसर्स एक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
कीमत

4GB+64GB: 10,499 रुपए

4GB+128GB: 11,499 रुपए

कलर ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू

2. रियलमी नारजो 20A के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+,(720x1600 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम/स्टोरेज 3GB+32GB, 4GB+64GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 12+2+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटी रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर्स एक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
कनेक्टिविटी 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी
कीमत

3GB+32GB: 8,499 रुपए

4GB+64GB: 9,499 रुपए

कलर ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू

3. रियलमी नारजो 20 प्रो के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+,(1080x2400 पिक्सल) विद 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट विद गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस रियलमी UI बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G95
रैम/स्टोरेज 6GB+64GB, 8GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 48+8+2+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP (सोनी IMX471 लेंस)
बैटरी 4500mAh विद 65W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग
सिक्योरिटी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसर्स एक्सीरेलोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर
कनेक्टिविटी 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-सी
कीमत

6GB+64GB: 14,999 रुपए

8GB+128GB:16,999 रुपए

कलर ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. नई कार खरीदना हो या लेना हो लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

3. अमेरिका की तुलना में भारत में बहुत महंगी बिकेगी एपल की नई वॉच, एक जैसे मॉडल के बावजूद कीमत में इतना है अंतर, देखें प्राइस लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तीनों फोन फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।

किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू की मुश्किलें बढ़ेंगी! क्योंकि अगले 12 महीने में लॉन्च होंगी ये पांच नई सब-कॉम्पैक्ट-एसयूवी, कीमत 10 लाख से कम September 20, 2020 at 10:57PM

स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) इस समय काफी चर्चा में है और पिछले कुछ वर्षों में इसका बिक्री का आंकड़ा और लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। इसी की वजह से देश में नया एसयूवी सेगमेंट उभर रहा है, जबकि कुछ साल पहले तक भारत में एसयूवी खरीदना सौभाग्य की बात होती थी लेकिन अब समय बदल गया है और एसयूवी अब और अधिक सस्ती हो गई हैं।

कहा जा सकता है कि, यदि आपका बजट टाइट है, तो भी आप भारतीय बाजार में एसयूवी को चुन सकते हैं। जल्द ही लिस्ट में शामिल होने के लिए कई कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार है, जो आने वाले समय में किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू के लिए चुनौती बनकर उभरेंगी। अगर आप भी छोटी एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने पांच अपकमिंग एसयूवी की लिस्ट तैयार की है, जो 10 लाख से भी कम बजट में उपलब्ध होंगी...

1. टाटा HBX/हॉर्नबिल (Tata HBX/Hornbill)

  • टाटा ने इसी साल फरवरी में हुए 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी 'HBX' नाम की माइक्रो एसयूवी को शोकेस किया था। लॉन्च होने पर, HBX टाटा लाइन-अप में सबसे सस्ती एसयूवी बन जाएगी और बाजार में महिंद्रा KUV100 NXT और मारुति सुजुकी इग्निस को चुनौती देगी।
  • डिजाइन के बात करें तो, HBX टाटा के 'इम्पैक्ट 2.0' थीम पर आधारित है, और यह काफी हद तक एक्सपो में प्रदर्शित किए गए कॉन्सेप्ट के समान होगा। कार को पावर देने के लिए इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल (86 पीएस/113 एनएम) इंजन होगा जैसा कि अल्ट्रोज़ में है और ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और साथ ही एक ऑप्शनल ऑटो गियरबॉक्स शामिल होगा।

2. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)

  • निसान ने हाल ही में अपनी आगामी मैग्नाइट कॉन्सेप्ट की फर्स्ट इमेज का खुलासा किया, और हमें विश्वास है कि इसकी नुकीली डिजाइन निश्चित रूप से इसकी मुख्य विशेषताओं में से एक होगी। गाड़ी की अन्य हाईलाइट्स की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन, कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ शामिल होंगे।
  • हालांकि, वर्तमान में निसान भारतीय बाजार में डिमांड के साथ संघर्ष कर रहा है, और अब कंपनी का भविष्य मैग्नाइट पर निर्भर है। इसलिए, उम्मीद की जा रही है कि निसान इसे एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में मौजूद अन्य सभी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में काफी कम होगी। मैग्नाइट को जनवरी 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

3. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)

  • टोयोटा और सुजुकी के बीच ग्लोबल प्रोडक्ट शेयरिंग एग्रिमेंट के तहत मारुति सुजुकी बलेनो आधारित टोयोटा ग्लैंजा की शुरुआत हुई और अब, इस साझेदारी के तहत दूसरा प्रोडक्ट लॉन्च होने के लिए तैयार है, जोकि अर्बन क्रूजर है, यह मारुति विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है।
  • टोयोटा की डिजाइन लैंग्वेज के अनुरूप इसमें किए गए कुछ विजुअल अपग्रेड्स के अलावा, अर्बन क्रूजर अपने ओवरऑल लुक से लेकर पावरट्रेन तक लगभग ब्रेजा जैसी ही होगी। टोयोटा ने इस सब-4 मीटर एसयूवी में पावर देने के लिए इसमें ब्रेजा की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 पीएस का पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा।

4. रेनो एचबीसी (Renault HBC)

प्रतीकात्मक फोटो
  • रेनो किगर (कोडनेम HBC), रेनो मैग्नाइट का ही वर्जन है, और इसके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। एचबीसी, मैग्नाइट के समान सीएमएफ-ए+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, और निसान एसयूवी के साथ पावरट्रेन के साथ-साथ कई फीचर्स को भी साझा करेगी।
  • उम्मीद की जा रही है कि रेनो किगर में ट्राइबर से 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लिया जाएगा, जो 72 पीएस का पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसका इंजन का टर्बोचार्ज्ड वर्जन भी इसके टॉप-एंड वैरिएंट में देखने को मिल सकता है, जो 100 पीएस का मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा।

5. नेक्स्ट-जनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट (New-gen Ford Ecosport)

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
  • इकोस्पोर्ट भारतीय बाजार में पहली सब-4 मीटर एसयूवी थी, जब इसे 2013 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, 7 साल के अस्तित्व में, एसयूवी को केवल एक बार अपडेट किया गया है। बहरहाल, फोर्ड लवर्स को यह जानकर खुशी होगी कि कंपनी 2021 के अंत तक वैश्विक स्तर पर नेक्स्ट-जनरेशन फोर्ड इकोस्पोर्ट लॉन्च कर सकती है।
  • नई-जेन इकोस्पोर्ट महिंद्रा सोर्स्ड 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो अधिकतम 130 पीएस का पावर जनरेट करेगी। यह वही इंजन है जिसे महिंद्रा XUV300 के साथ भी पेश किया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो, इकोस्पोर्ट के मौजूदा के क्रॉस-ओवर स्टाइल मॉडल की तुलना में अधिक एसयूवी-ईश होगा।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

2. कॉलेज में इम्प्रेशन जमाना हो या करनी हो ऑफरोडिंग, 136Kmph तक की रफ्तार से दौड़ती हैं ये 7 मोटरसाइकिल, कीमत सवा लाख भी नहीं

3. SUV खरीदने का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनियों की ये नई 5 दमदार एसयूवी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर बेस्ड टोयोटा क्रूजर 23 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी, इसमें टोयोटा की डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी।

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर मिल रहे एक जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर; लेकिन इन 5 प्रोडक्ट्स को कौन दे रहा ज्यादा सस्ता? September 20, 2020 at 10:24PM

फ्लिपकार्ट और अमेजन चल रही बिग सेल अब खत्म हो चुकी है। दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों ने बीते तीन दिन कई प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया। हालांकि, अभी भी यहां पर कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर चल रहा है। कई प्रोडक्ट्स तो दोनों पर वेबसाइट पर मिल रहे हैं, लेकिन कीमत में बड़ा अंतर है। ऐसे में यदि आप इनमें से कोई प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं, तब एक बार यहां उनकी प्राइस लिस्ट जरूर चेक कर लें।

हमने यहां पर आपके लिए ऐसे 5 प्रोडक्ट को ढूंढकर निकाला है, जो दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं। इसमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, डेस्कटॉप, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर और सारेगामा कारवां शामिल है। तो चलिए जल्दी से इन प्रोडक्ट्स की ऑफर प्राइस चेक कर लेते हैं।

1. वीवो V17 (8GB रैम, 128GB स्टोरेज)


अमेजन पर इस फोन की ऑफर प्राइस 19,990 रुपए है। जबकि फ्लिपकार्ट इसे 24,990 रुपए में बेच रही है। यानी अमेजन पर ये फोन 5000 रुपए सस्ता मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ आज के लिए है। रात 12 बजे के बाद इसकी प्राइस में बदलाव किया जा सकात है।

फोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इसमें 6.44-इंच, फुल HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE प्रोसेसर दिया है।
  • फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है।
  • स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
  • इसमें 48+8+2+2MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी।


2. लेनोवो आइडियासेंटर डेस्कटॉप


लेनोवो के आइडियासेंटर 510S डेस्कटॉप को अमेजन 25,490 रुपए में और फ्लिपकार्ट 25,990 रुपए में बेच रही है। यानी अमेजन पर ये डेस्कटॉप 500 रुपए सस्ता मिल रहा है। ये ऑफर भी आज रात 12 बजे तक ही है।

लेनोवो आइडियासेंटर के स्पेसिफिकेशन

  • इस डेस्कटॉप में 9th जनरेशन इंटेल कोर i3-9100 प्रोसेसर दिया है, जिसकी स्पीड 3.6 GHz है।
  • इसमें 4GB DDR4 रैम और 16GB का इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स और 1TB का स्टोरेज दिया है।
  • ये प्री-लोडेड विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
  • डेस्कटॉप के साथ कीबोर्ड, माउस मिलता है। हालांकि, मॉनीटर अलग से खरीदना होगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 USB 3.1, 4 USB 2.0, हेडफोन, माइक, इथनरनेट (RJ-45), DP, HDMI, VGA जैसे ऑप्शन दिए हैं।

3. बाउंसफिट स्मार्टवॉच​​​​​​​


अमेजन पर इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपए है, तो फ्लिपकार्ट इसे 1,997 रुपए में बेच रही है। यानी दोनों की कीमत में 498 रुपए का अंदर है। हालांकि, अमेजन पर ये ऑफर आज रात 12 बजे तक ही है।

स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन

  • वॉच में 1.3-इंच का IPS कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है।
  • वॉच में 120mAh की बैटरी दी है, जिसका बैकअप 4 से 5 दिन तक है।
  • इसमें एंड्रॉयड 4.4 और iOS 9.0 या उससे ऊपर के ओएस पर कनेक्ट कर सकते हैं।
  • इसमें हार्ट रेट मॉनीटर, ब्लड ऑक्सीजन मेजरमेंट, रिमोट कंट्रोल, मल्टीपल मोमेंट मोड जैसे फीचर्स दिए हैं।

4. फिलिप्स BT40 स्पीकर


फिलिप्स का ये पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर फ्लिपकार्ट पर 1,299 रुपए में मिल रहा है। हालांकि, अमेजन के सेलर इसे 1,445 रुपए की मिनिमम प्राइस पर सेल कर रहे हैं। यानी ये फ्लिपकार्ट पर 146 रुपए सस्ता मिल रहा है।

फिलिप्स ब्लूटूथ स्पीकर का स्पेसिफिकेशन

  • इस स्पीकर में 5 V DC पावर दिया है। सिंगल चार्जिंग के बाद इससे 4 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1 दिया है। इसकी रेंज 10 मीटर के करीब है।
  • वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ इसमें बिल्ट-इन-माइक्रोफोन, हैंड्स फ्री कॉलिंग का ऑप्शन दिया है।
  • स्पीकर में माइक्रो कार्ड स्टॉल भी है। यानी मेमोरी कार्ड लगाकर भी गाने सुन सकते हैं।

5. सारेगामा कारवां प्रीमियम


अमेजन पर इस प्रोडक्ट की ऑफर प्राइस 6,800 रुपए है, जबकि फ्लिपकार्ट पर 7,390 रुपए में मिल रहा है। यानी अमेजन इसे 590 रुपए सस्ता बेच रही है।

सारेगामा कारवां प्रीमियम का स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 5000 गाने अलग-अलग कैटेगरी के साथ प्री-लोडेड हैं।
  • इसमें ब्लूटूथ, USB और सॉक्स कनेक्टिविटी के ऑप्शन दिए हैं।
  • इसमें FM/AM रेडियो दिया है।
  • इसे सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon Vs Flipkart: Which websites are these products getting the cheapest?

पेटीएम का आरोप, भारत के डिजिटल इकोसिस्टम पर हावी होना चाहती है विदेशी कंपनी 'गूगल' September 20, 2020 at 10:00PM

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने गूगल पर बड़ा आरोप लगाया है। रविवार को कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि गूगल(Google) भारत की डिजिटल इकोसिस्टम पर हावी होना चाहती है। कंपनी ने बताया कि भारत में लीगल होने के बावजूद भी गूगल ने उसे कैशबैक का ऑफर हटाने के लिए मजबूर किया। जबकि गूगल की पेमेंट सर्विस फीचर 'गूगल पे' खुद ही इस तरह की ऑफर्स देती है।

पेटीएम का आरोप

पेटीएम ने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब गूगल ने यूपीआई (UPI) कैशबैक और स्क्रैच कार्ड कैंपेन से संबंधित नोटिफिकेशन भेजा था और हमें इस मामले पर अपना पक्ष रखने का भी मौका नहीं दिया गया, जबकि गूगल भी भारत मे इसी प्रकार के ऑफर्स कैंपेन को चला रही है।

पेटीएम ने बताया कि भारत में दोनों (कैशबैक व स्क्रैच कार्ड) ही ऑफर्स लीगल हैं और सरकार के सभी नियमों व कानूनों का पालन करते हुए कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। पेटीएम ने कहा कि गूगल के पास एंड्रॉयड है, जो एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस पर भारत में 95 फीसदी से अधिक स्मार्टफोन चलते हैं। गूगल ऐप प्ले स्टोर की पॉलिसी भी भेदभाव वाली हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से डिजिटल मार्केट में गूगल को हावी होने के लिए बनाई गई हैं।

गूगल की सफाई

दूसरी ओर गूगल ने पेटीएम को बैन किए जाने के मामले पर कहा था कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। अगर कोई ऐसा करता है तो यह पॉलिसी का वॉयलेशन है और पेटीएम पर भी इसी के तहत कार्रवाई की गई थी।

इस पर कंपनी की प्रोडक्ट, एंड्रॉयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वाइस प्रेसीडेंट सुजैन फ्रे ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि जब कोई ऐप पॉलिसीज का उल्लंघन करती हैं तो हम डेवलपर को इसकी जानकारी देते हैं। जब तक डेवलपर पॉलिसी के अनुसार बदलाव करता है, तब तक ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है। दूसरी ओर कंपनी ने रविवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में स्पष्ट किया कि पेटीएम के कैशबैक और स्टीकर्स ऑफर्स पॉलिसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म द्वारा इसे तोड़ा गया है।

क्या है विवाद ?

यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल शुरु हो चुका है। इस दौरान तमाम कंपनियां कैशबैक और अन्य आकर्षक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को एंटरटेन कर रही हैं। ऐसे पेटीएम ने भी 11 सितंबर को यूपीआई कैशबैक कैंपेन लॉन्च किया था, लेकिन 18 सितंबर को गूगल ने कंपनी को बिना किसी सुचना के अपने ऐप गूगल प्ले स्टोर हटा कुछ घंटों के लिए हटा दिया था। हालांकि क्रिकेट सेजुड़े एक फीचर से कैशबैक की सुविधा को हटाने के बाद पेटीएम एप दोबारा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया था।

पेटीएम ऑफर्स

बता दें कि पेटीएम देश के बड़े स्टार्टअप्स में से एक है। गूगल के पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल-पे (Google Pay) से भी पेटीएम का सीधा मुकाबला है। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष 2019-20 में पेटीएम का रेवेन्यू बढ़कर 3 हजार 629 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पेटीएम फर्स्ट गेम्स की वेबसाइट पर मौजूद एफएक्यू (F&Q) पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर प्लेयर्स स्पेशल टूर्नामेंट में 5 करोड़ रुपए तक का पेटीएम कैश जीत सकते हैं।

पेटीएम फर्स्ट गेम्स की वेबसाइट के मुताबिक, पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर प्लेयर्स स्पेशल टूर्नामेंट में 5 करोड़ रुपए तक का पेटीएम कैश जीत सकते हैं।

इसके अलावा प्लेयर्स के लिए अन्य कैश प्राइज भी हैं। इस प्लेटफॉर्म पर रमी, फैंटेसी, लूडो और अन्य प्रकार के मल्टी प्लेयर गेम खेले जा सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, प्लेयर एक्सक्लूसिव टूर्नामेंट में रोजाना एक लाख रुपए तक की राशि जीत सकते हैं।

गूगल ने केवल पेटीएम पेमेंट ऐप को प्ले स्टोर से हटाया है। पेटीएम के अन्य ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसमें पेटीएम मॉल, पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मनी, पेटीएम इनस्टोर ऑर्डर्स, पेटीएम इनसाइडर और पेटीएम स्टोर मैनेजर शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेटीएम ने बताया कि भारत में लीगल होने के बावजूद भी 'गूगल' ने उसे कैशबैक का ऑफर हटाने के लिए मजबूर किया।

फॉक्सवैगन वेंटो से लेकर मारुति सियाज तक, इस महीने इन 7 सेडान पर मिल रहा है 1.95 लाख रु. तक का डिस्काउंट, सबसे सस्ता मॉडल 5.39 लाख का September 20, 2020 at 09:16PM

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग फिलहाल रिकवरी की राह पर है। बाजार पिछले साल से ही मंदी के दौर से गुजर रहा था, और इस साल, चीजें पूरी नए स्तर पर पहुंच गईं। जब लॉकडाउन पहली बार लागू हुआ, तो कार निर्माता किसी भी वाहन को बेचने में असमर्थ थे, जिसके परिणामस्वरूप अप्रैल 2020 के दौरान शून्य बिक्री हुई।
तब से, कार निर्माता खोई हुई जमीन को दोबारा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बिक्री को बढ़ावा देने के लिए, निर्माता अपने वाहनों पर बहुत सारे डील्स और डिस्काउंट दे रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय बाजार में सेडान पर फिलहाल सब-4-मीटर एसयूवी की तुलना में अधिक डिस्काउंट और बेहतर ऑफर दिए जा रहे हैं। हालांकि, गुजरते वक्त के साथ छोटी एसयूवी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
फिर भी, बहुत सारे लोग हैं जो सेडान खरीदना पसंद करते हैं, जिसकी मुख्य वजह शायद इनका एयरोडायनेमिक आकार और स्पोर्टी डिजाइन भी हो सकता है। इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन, फ्यूल एफिशिएंसी और अफोर्डेबलिटी भी अन्य कारण हैं। अगर आप भी इस महीने सेडान खरीदना का प्लान कर रहे हैं, तो हमने साल ऐसी सेडान की लिस्ट तैयार की है, जिन पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। देखें लिस्ट...

1. फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento)
शुरुआती कीमत: 8,93,500 रुपए (एक्स-शोरूम, भारत)
कुल डिस्काउंट: 1.95 लाख रुपए तक

फॉक्सवैगन वेंटो के टॉप-एंड 'हाईलाइन प्लस' ट्रिम पर 1.10 लाख रुपए जबकि मिड-स्पेक 'कंफर्ट-लाइन प्लस' ट्रिम पर 1.60 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। कैश डिस्काउंट के अलावा सेडान पर 10 हजार कर का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कुछ चुनिंदा ट्रिम्स पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ मैनुअल वैरिएंट पर उपलब्ध हैं, ऑटोमैटिक पर नहीं।

2. टोयोटा यारिस (Toyota Yaris)
शुरुआती कीमत: 8,86,000 रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम)
कुल डिस्काउंट: 60 हजार रुपए तक

2018 में लॉन्च होने के बाद से, टोयोटा यारिस की भारत में बिक्री हमेशा धीमी रही है, और यह कभी भी अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह लोकप्रिय नहीं हो पाई। हालांकि यह काफी अच्छी सेडान है, जो बहुत सारे कंफर्ट, फीचर्स से लैस है। यारिस की ओर अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए, टोयोटा इस पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंड बोनस ऑफर कर रही है।

3. टाटा टिगोर (Tata Tigor)
शुरुआती कीमत: 5,39,000 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम)
कुल डिस्काउंट: 37 हजार रुपए तक

टिगोर वर्तमान में टाटा लाइनअप में एकमात्र सेडान है, और पेरेग्रीन के लॉन्च तक ऐसा ही रहेगा। साल की शुरुआत में टिगोर में एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट आया था, जिसमें एक्सटीरियर डिजाइन में 'इम्पैक्ट 2.0' फिलॉस्फी देखने को मिली। टाटा टिगोर पर कंपनी 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 7 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

4. मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
शुरुआती कीमत: 5,89,000 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम)
कुल डिस्काउंट: 55 हजार रुपए तक

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने से एक मारुति सुजुकी भारतीय कार बाजार के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करती है। कंपनी की सबसे सस्ती सेडान डिजायर में इस साल की शुरुआत में मामूली बदलाव किया गया था, और यह पहले से ही 10 हजार रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। चुनिंदा डीलरशिप पर अभी भी स्टॉक में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल भी शेष हो सकते हैं, जिस पर 25 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट दोनों मॉडल पर 25 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

5. मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz)
शुरुआती कीमत: 8,31,974 रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम)
कुल डिस्काउंट: 35 हजार रुपए तक

मारुति सुजुकी सियाज भारत में सबसे लोकप्रिय सी-सेगमेंट सेडान में से एक है। इसमें अच्छा-खासा स्पेस मिल जाता है, साथ ही ये शक्तिशाली और फ्यूल एफिशिएंट भी है। अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने और सियाज की बिक्री बढ़ाने के लिए, कंपनी 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, इस पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

6. होंडा अमेज (Honda Amaze)
शुरुआती कीमत: 6,17,000 रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम)
कुल डिस्काउंट: 27 हजार रुपए तक

भारत में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी वर्तमान में अमेज है। पिछले महीने, ब्रांड ने अमेज (2013 में लॉन्च के बाद से कुल मिलाकर) के लिए 4 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया। फिलहाल, होंडा इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन ग्राहक चौथे और पांचवें साल के लिए मुफ्त वारंटी का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी कुल कीमत 12,000 रुपए है। इसके अलावा इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

7. हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
शुरुआती कीमत: 5,79,900 रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम)
कुल डिस्काउंट: 20 हजार रुपए तक

इस वर्ष की शुरुआत के दौरान, हुंडई ने Xcent (जो अब केबल फ्लीट कार के तौर पर उपलब्ध है) के रिप्लेसमेंट के तौर पर के लिए ऑरा को लॉन्च किया। हुंडई ऑरा, ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड है, जो आपस में प्लेटफार्म और इंजन शेयर करती हैं। अफसोस की बात है कि, सेडान बिक्री के मामले में कोई खास कमाल नहीं कर पाई, जिसकी मुख्य वजह बाजार में मंदी को माना जा रहा है। आश्चर्य करने वाली बात यह है कि कंपनी ऑरा पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। हालांकि, इस पर 15 हजार का एक्सचेंज बोनस है और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

2. नई कार खरीदना हो या लेना हो लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

3. SUV खरीदने का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनियों की ये नई 5 दमदार एसयूवी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होंडा अमेज पर कोई कैश डिस्काउंट छूट नहीं है, लेकिन ग्राहक चौथे और पांचवें साल के लिए मुफ्त वारंटी का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी कुल कीमत 12,000 रुपए है। इसके अलावा इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

वॉट्सऐप का मल्टी डिवाइस लॉगइन फीचर फाइनल स्टेज में पहुंचा, इन यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा अपडेट; जानिए कैसे करेगा काम? September 20, 2020 at 07:47PM

वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही एक ऐसा फीचर मिलने वाला है जिसकी मदद से अपने अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज पर ओपन किया जा सकेगा। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रही है और ये फाइनल स्टेज पर है। हालांकि, अभी इस फीचर की फंग्शनल टेस्टिंग बाकी है।

वॉट्सऐप के फीचर्स से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर के बीटा डिवाइसेज पर जल्द ही यूजर्स के लिए अपडेट किया जा सकता है। इस फीचर के नए स्क्रीनशॉट से ये साफ है कि बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग चल रही है। वहीं, इससे मैक ओएस डिवाइस कनेक्ट है।

4 डिवाइस पर अकाउंट होगा ओपन
इस फीचर से यूजर एक बार अपने वॉट्सऐप अकाउंट को मल्टीपल डिवाइस से कनेक्ट करने के बाद स्मार्टफोन के बिना ही उन डिवाइसेज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को 4 डिवाइस से एक साथ कनेक्ट कर करके इस्तेमाल कर पाएंगे। अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एंड्रॉयड के साथ आईओएस डिवाइस पर एक साथ ओपन कर पाएंगे।

अभी सिंगल डिवाइस पर लॉगइन होता है वॉट्सऐप
अभी वॉट्सऐप को स्मार्टफोन के अलावा सिर्फ एक डिवाइस पर ही ओपन कर पाते हैं। मल्टीपल डिवाइस में वॉट्सऐप को कैसे लॉगइन कर पाएंगे, इस बारे में अभी डिटेल सामने नहीं आई है।

वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइस पर लॉगइन करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले web.whatsapp.com को उस डिवाइस पर ओपन करें जिस पर वॉट्सऐप का लॉगइन करना है।
  • यहां पर एक QR कोड नजर आएगा। इस कोड को अपने वॉट्सऐप अकाउंट से स्कैन करना होगा।
  • कोड स्कैन करने के लिए वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर whatsapp web पर टैब करना होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभी वॉट्सऐप को स्मार्टफोन के अलावा सिर्फ एक डिवाइस पर ही ओपन कर पाते हैं

वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी? September 20, 2020 at 05:06PM

कुछ समय पहले चीनी कंपनी वीवो ने फ्लैगशिप फोन वीवो X50 प्रो को लॉन्च किया। फोन को सिंगल वैरिएंट और सिंगल कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। खासतौर से फोन को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है, जो फोटो या वीडियोग्राफी करने के लिए गिंबल जैसे डिवाइस पर 10 से 15 हजार रुपए अलग से खर्च नहीं करना चाहते और अपने फोन से ही प्रोफेशनल फोटो-वीडियोग्राफी का लुफ्त उठाना चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें न सिर्फ दमदार कैमरा सेटअप मिलता है, जो हाई क्वालिटी फोटो कैप्चर करता है बल्कि इसमें दमदार डिस्प्ले भी है, जिसमें बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। तो चलिए जानते हैं, फोन में कौन से फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं, बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा और क्या यह वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं।

कितनी है वीवो X50 प्रो की कीमत?
वीवो ने फोन को एकमात्र अल्फा-ग्रे कलर के साथ बाजार में उतारा है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाले एकमात्र वैरिएंट में उतारा गया है। ऑफिशियल साइट पर फोन की कीमत 49990 रुपए है। साइट पर कंपनी की तरफ से कई सारे ऑफर्स भी मुहैया कराए जा रहे हैं।

क्या है फोन का बेस्ट पार्ट?
पहला: फोन का सबसे पहला बेस्ट पार्ट इसमें मिलने वाला कैमरा सेटअप।

  • वीवो X50 प्रो में मिलता है 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, इसका खास बात यह है कि इसमें सोनी का IMX598 लेंस यूज किया गया है, जो अपनी दमदार फोटो-वीडियो और डिटेलिंग के लिए जाना जाता है। मेन कैमरे में ही गिंबल मैकेनिज्म स्पोर्ट मिल जाता है। यानी जिस तरह से गिंबल से वीडियो शूट करने पर वे काफी स्टेबल होते हैं, उसी तरह से इस फोन से भी स्टेबल वीडियो बनाए जा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि गिंबल कैमरा सिस्टम की बदौलत इसमें 300 प्रतिशत ज्यादा स्टेबिलिटी मिलती है। खास बात यह है कि इस फोन का कैमरा गिंबल मोड ऑन करने मूव करता है।
  • इसके अलावा इसमें 50 एमएम प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा, सुपर वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल जाता है, जो 5x ऑप्टिकल जूम और 60x हाइपर जूम मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 30 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • खास बात यह है कि फोन के कैमरा ऐप में लाइव फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, एस्ट्रो मोड, प्रो-स्पोर्ट मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन, मोशन AF ट्रैकिंग समेत कई मोड्स का सपोर्ट मिल जाता है, जो फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बना देते हैं।

दूसरा: फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट है इसका डिस्प्ले।

  • इसमें 6.56 इंच का अल्ट्रा-ओ और 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। कर्व्ड होने की वजह से यह काफी अच्छा दिखता है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है, यानी एचडीआर कंटेंट आराम से देखा जा सकेगा। डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट और 180 हर्ट्स सैंपलिंग रेट मिल जाता है।
  • डिस्प्ले में ही पंच-होल कैमरा फिट है, जो सिर्फ 3.96 एमएम पतला है, जो फुल व्यू डिस्प्ले का एक्सपीरियंस देता है। 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट की बदौलत डिस्प्ले काफी तेजी से रिस्पॉन्स करता है और हैवी गेम्स खेलने पर भी स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।

तीसरा: फोन का तीसरा बेस्ट पार्ट है इसमें मिलने वाला रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन।

  • फोन में ऑनबोर्ड 256 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। यानी फोटो और वीडियोग्राफी करने क दौरान यूजर को स्टोरेज का टेंशन लेने की जरूरत नहीं पडेगी। हालांकि स्टोरेज का भरना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितना रेजोल्यूशन पर वीडियो शूट कर रहे हैं। फोन में 1080 पिक्सल के साथ 4K वीडियो शूट करनी की सुविधा मिल जाती है।
  • फोन में 8 जीबी रैम मिल जाती है जो मल्टी टास्किंग और गेमिंग में सपोर्ट करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर की बदौलत कम एनर्जी की खपत में ही हाई-एंड फ्लैगशिप परफॉर्मेंस मिल जाती है।

बाजार में कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?
बाजार में वीवो X50 प्रो का सीधा मुकाबला 49999 रुपए के एमआई 10 स्मार्टफोन से है। दोनों की कीमतें एक जैसी है और दोनों में ही 5G सपोर्ट मिल जाता है। लेकिन कई स्पेसिफिकेशंस में एमआई 10 काफी आगे नजर आता है। बेसिक स्पेसिफिकेशन से समझिए, कौन कितना दमदार...

वीवो X50 प्रो एमआई 10
डिस्प्ले साइज 6.56 इंच 6.67 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+, 3D curved, OLED FHD+, 3D curved E3 AMOLED
सिम टाइप डुअल सिम डुअल सिम
ओएस फनटच ओएस 10.5 बेस्ड एंड्रॉयड 10 MIUI 11
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम/ रोम 8GB+256GB 8GB+128GB, 8GB+256GB
रियर कैमरा 48+8+8+13MP 108+8+12+20MP
फ्रंट कैमरा 32MP 20MP
बैटरी 4315mAh विद 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4500mAh विद 30W फास्ट एंड 10W रिवर्स चार्जिंग
कीमत 8GB+256GB: 49,990 रु.

8GB+128GB:49,999 रु.

8GB+256GB:54,999 रु.

कलर अल्फा ग्रे कोरल ग्रीन, ट्विलाइट ग्रे

दोनों में क्या है अंतर?

  • स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि शाओमी का एमआई 10 कई मायनों में वीवो X50 प्रो से आगे है। एमआई 10 में जहां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है, जो सबसे दमदार चिपसेट में से एक है, वहीं एक जैसी कीमत के बावजूद वीवो X50 प्रो में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलेगा, यानी कहीं न कहीं प्रोसेसिंग पावर से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा।
  • एमआई 10 में मेन कैमरे के तौर पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन वीवो X50 प्रो में मेन कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल लेंस दिया है, जिसमें गिंबल सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
  • बैटरी की बात करें तो एक्सपेंसिव होने के बावजूद वीवो X50 प्रो में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4315mAh बैटरी मिलती है, जबकि इतनी ही कीमत के एमआई 10 की 4500mAh बैटरी में न सिर्फ 30W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है बल्कि इसमें 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
  • इसके अलावा वीवो X50 प्रो में सिर्फ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है जबकि इसके कॉम्पीटिटर एमआई 10 में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग तक का सपोर्ट मिल जाता है।

हमारी राय

  • वीवो X50 प्रो और एमआई 10, दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत लगभग एक जैसी है। वीवो X50 प्रो में 49,990 रुपए में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है जबकि एमआई 10 के 49,999 रुपए वाले मॉडल में 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज मिलता है, 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 54999 रुपए खर्च करने होंगे।
  • हालांकि, अगर आपको स्टोरेज से समस्या नहीं है, तो 50 हजार कीमत के प्राइस सेगमेंट में एमआई 10 काफी तगड़ा ऑप्शन दिखाई पड़ता है, लेकिन अगर आपको वीडियो शूट करने के लिए गिंबल मैकेनिज्म वाला कैमरा ही चाहिए, तो आप वीवो X50 प्रो के साथ जा सकते हैं।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. 6799 रु. के रेडमी 9A में है 6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई वैल्यू फोर मनी है यह फोन?

2. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?

3. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो X50 प्रो के डिस्प्ले में ही पंच-होल कैमरा फिट है, जो सिर्फ 3.96 एमएम पतला है, जो फुल व्यू डिस्प्ले का एक्सपीरियंस देता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...