Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Friday, January 10, 2020
दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाएंगे ये 5 इनोवेशन, आम इंसानों तरह कर सकेंगे सारे काम January 10, 2020 at 02:44AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉन्चिंग से पहले Mi बैंड 5 की डिटेल लीक, इस बार 1.2-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी January 10, 2020 at 01:40AM
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में नया Mi बैंड लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नया बैंड बड़ी स्क्रीन और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। वहीं, इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। बता दें कि कंपनी ने इस बैंड को बीते साल लॉन्च किया था।
बड़ी स्क्रीन और अन्य फीचर्स
लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक Mi बैंड 5 में 1.2-इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकती है। इसमें ग्लोबल सपोर्ट करने वाला नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) फीचर मिलेगा। हालांकि, ये फीचर कंपनी ने Mi बैंड 3 और Mi बैंड 4 में दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि चीन में इसकी कीमत 179 युआन (करीब 1800 रुपए) हो सकी है। भारत में भी इतनी कीमत होने की उम्मीद है। इसके इसी साल जून तक लॉन्च किया जा सकता है।
Mi बैंड के स्पेसिफिकेशन
श्याओमी के बैंड में कलर डिस्प्ले के साथ 2.5D टेम्पर्ड ग्लास दिया है। जो 5 लेवल ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें हेल्थ और फिटनेस से जुड़े फीचर्स जैसे ट्रेडमिल रनिंग, एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग, वॉकिंग, पूल स्वीमिंग जैसे ट्रैकर दिए हैं। इसके साथ ये हार्ड रेट मॉनिटरिंग भी करता है। इन सभी की डिटेल बैंड के साथ कंपनी के फिटनेस ऐप पर भी देखी जा सकती है। Mi बैंड 4 में 135mAh की बैटरी है, जो 20 दिन तक बैकअप देती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑल न्यू मर्सिडीज बेंज GLE 28 जनवरी को होगी लॉन्च, दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन मिलेगा January 10, 2020 at 12:07AM
ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू GLE 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इस साल यहां लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली कार भी है। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2020 से पहले ही भारतीय बाजार में उतार रही है। GLE का साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। इसमें लंबा व्हीलबेस मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने बीते साल (2019) भारतीय बाजार में 13,786 यूनिट्स बेची हैं।
दो डीजल इंजन में आएगी कार
न्यू GLE को कंपनी दो डीजल इंजन वैरिएंट में लॉन्च करेगी। वहीं, इसका पेट्रोल वैरिएंट भी आएगा। GLE 300d का डीजल इंजन वैरिएंट 2.0-लीटर, फोर सिलेंडर का है, जिसका पावर 256hp और टॉर्क 500Nm है। वहीं, GLE 400d का डीजल वैरिएंट 3.0-लीटर का है, जिसका पावर 330hp और टॉर्क 700Nm है। दूसरी तरफ, पेट्रोल वैरिएंट में 3.0-लीटर, सिक्स सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जिसका पावर 367hp और टॉर्क 500Nm है। ये सभी इंजन BS6 हैं।
मर्सिडीज-बेंज GLE के स्पेसिफिकेशन
इस कार में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED हेडलैम्प्स, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम, हैंड्स-फ्री पार्किंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। सिक्स-सिलेंडर वैरिएंट में सिक्स-वे एडजेस्टेबल पावर्ड रियर सीट, 360 डिग्री कैमरा और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया है।
इसकी एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। ये कार भारतीय बाजार में ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू X5 को टक्कर दे सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES में पेश हुआ गोल स्क्रीन वाला सर्कल फोन, डुअल सिम और दो हेडफोन जैक को सपोर्ट करेगा January 09, 2020 at 10:55PM
गैजेट डेस्क. यूएस की स्टार्टअप डीटूर ने लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूरम इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अनोखा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन में गोल स्क्रीन दी है। कंपनी ने इसे सर्कल फोन नाम दिया है। ये पहला ऐसा फोन भी है जिसमें दो हेडफोन जैक मिलेंगे। ये 1990 में आने वाली साइंस-फिक्शन मूवी में दोनों तरफ बात करने वाले डिवाइस की याद दिलाता है। ये मॉड्यूल स्मार्टफोन भी है।
इस फोन हथेली के साइज का है। वहीं, इसमें दो सिम कार्ड स्लॉट्स भी दिए हैं। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया है। कंपनी ने इस फोन को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जिनके हाथ छोटे होते हैं और फोन में अपने हाथों में फोन की बेहतर ग्रिप चाहते हैं। ये मेकअप मिरर के जैसा नजर आता है। इसे पेंट और शर्ट की पॉकेट में भी कैरी किया जा सकता है।
सर्कल फोन के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में LED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, लेकिन कंपनी ने इसका साइज से पर्दा नहीं उठाया है। ये 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। वहीं, गूगल के एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन के फ्रंट में कैमरा दिया है, लेकिन रियर कैमरा के बारे में कोई डिटेल नहीं दी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, फोन को अगले साल रिलीज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी 5i स्मार्टफोन, मिलेगा 64 जीबी का स्टोरेज और 5000 एमएएच बैटरी January 09, 2020 at 08:03PM
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i लॉन्च किया। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।
कंपनी ने फोन के साथ क्लासिक ब्लू लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया। इसमें 10000 एमएएच का रियलमी पावरबैंक और रियलमी बड्स एयर शामिल है जो ब्लू कलर के पेंट में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग फिटनेस ट्रैकिंग बैंड को भी पेश किया जो रियलमी फिटनेस बैंड नाम से लॉन्च किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत हो सकती है 35990 रु, पंचहोल डिस्प्ले मिलेगा January 09, 2020 at 07:35PM
गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 35,990 रुपए से शुरू हो सकती है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल है। कंपनी ने इसी सप्ताह गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च किया है। नोट 10 लाइट के साथ एस पेन स्टायलस भी मिलेगा।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमतें (रूमर्स)
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 35,990 हो सकती है। ये कीमत 6GB रैम वैरिएंट की होगी। वहीं, 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 39,990 हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 को भारत में 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्पेसिफिकेशन
> सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। फोन के साथ एस पेन स्टायलस आएगा, जो ब्लूटूथ लो-एनर्जी, मल्टीमीडिया कंट्रोल, पिक्चर क्लिकिंग, एयर कमांड जैसे फीचर्स पर फोकस करेगा।
> फोन में 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.7GHz है। हालांकि, इसमें भी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इसमें एक्सीनोस या फिर क्वालकॉम कौन सा चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोन के टॉप-एंड वैरिएंट में 8GB रैम मिलेगी।
> गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर (अपरचर f/1.7) डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ दिया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (अपरचर f/2.2) है। वहीं, तीसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (अपरचर f/2.4) दिया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल (अपरचर f/2.2) है। ये वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा।
> फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महिंद्रा लॉन्च करेगी ई-केयूवी 100, सिंगल चार्ज में 400 किमी तक चलेगी January 09, 2020 at 06:46PM
नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को ऐलान किया फरवरी माह में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार केयूवी 100 पेश करेगी। कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। कार सिंगल चार्ज में 300 से 400 किमी तक चलाई जा सकेगी। इसके अलावा कंपनी साल 2021 तक एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आएगी। यह ज्यादा प्राइस प्वाइंट में लॉन्च की जाएगी।
महिंद्रा की 22 हजार ईवी कार मार्केट में
मौजूदा वक्त में महिंद्रा कंपनी की 22 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय सड़कों पर चल रही हैं। कंपनी की तरफ से पहले ही ई-वेरिटो लॉन्च की गई है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today