Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Monday, January 27, 2020
राइडर की बातें सुनने के लिए हैक की ई-बाइक, जीपीएस में सेंध लगाकर गलत रास्ते पर पहुंचाया January 27, 2020 at 03:29AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
29 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी A51, 4 रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले मिलेगा; 22990 रु हो सकती है कीमत January 27, 2020 at 03:15AM
गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन 29 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने ट्विटर पर 10 सेकंड का वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी शेयर की है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले (पंच होल डिस्प्ले डिजाइन) और क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वियतनाम में इसकी कीमत VND 7,990,000 (करीब 24,600 रुपए) है।
सैमसंग गैलेक्सी A51 की कीमत (रूमर्स)
भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 22,990 रुपए हो सकती है। यानी इसे वियतनाम की तुलना में सस्ता लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 6GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। फोन में प्रिज्म क्रश ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर वैरिएंट मिल सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A51 के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ल स्क्रीन दी है। ये ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है। फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है। वहीं, एंड्रॉयड 10 के साथ वन यूआई 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अपरचर f/2.0 लेंस, 12 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर अपरचर f/2.0 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल सेंसर अपरचर f/2.4 मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर अपरचर f/2.2 लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा अपरचर f/2.2 लेंस के साथ दिया है।
फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB दिया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट कनेक्टिविटी दी है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,000mAh बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 फरवरी को लॉन्च होगा पोको X2, रिपोर्ट के मुताबिक- यह रेडमी K30 4G का ही इंडियन वर्जन है January 27, 2020 at 01:18AM
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आल्टो के नए S-CNG वैरिएंट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.32 लाख रु; 31.59km का देगी माइलेज January 26, 2020 at 10:37PM
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो को नई S-CNG टेक्नोलॉजी वैरिएंट को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इस कार को दो वैरिएंट LXI S-CNG और LXI (O) S-CNG में लॉन्च किया गया है। जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.32 लाख रुपए है। इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।
आल्टो S-CNG के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट | कीमत |
LXI S-CNG | 4.32 लाख रुपए |
LXI (O) S-CNG | 4.36 लाख रुपए |
कार के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी लगातार ऐसी टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट ला रही है जो पर्यावरण फ्रेंडली हो। हमन आल्टो BS6 S-CNG के साथ ग्रीन मोबिलिटी का पेश कर रहे हैं। का को ऐसा डिजाइन किया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेंस, सेफ्टी, इंडन ड्यरेबिलिटी, कन्वेंशन और माइलेज पर असर होगा।
मारुति सुजुकी BS6 इंजन वाली आल्टो की देशभर में 1 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। इस कार में 796cc का इंजन दिया है, CNG मोड पर 40.36 bhp का पावर और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, पेट्रोल मोड पर ये 47.33 bhp का पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
कार में एयर-कंडीशन सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर एसेंट इनर डोल हैंडल, फेब्रिक और विनाइल की अप्होल्स्टरी, डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ, इसमें व्हील कवर्स, बॉडी-कलर्ड बंपर्स और डोल हैंडल मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीटबेल्ट रिमायंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगले महीने भारत में डेब्यू करेगा वीवो का सब-ब्रांड iQOO, लॉन्च करेगा अपना पहला 5G फ्लैगशिप फोन January 26, 2020 at 10:19PM
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने सब-ब्रांड iQOO को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने iQOO ब्रांड अपने पहले5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में डेब्यू करेगा। वर्तमान में यह ब्रांड सिर्फ चीन में ही अपनी जगह बनाए हुए है, लेकिन अब कंपनी इसे दुनिया के अन्य बाजारोंमें भी पहुंचाने पर पर विचार कर रही है। भारत में यह ब्रांड स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेगा।
iQOO इंडिया के डायरेक्टर-मार्केटिंग गगन अरोड़ा ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए हमारे प्लान काफी बोल्ड है। हमारापहलाडिवाइस अगले महीने लॉन्च होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट और नई बैटरी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है। यह बेस्ट-इन क्लास प्रीमियम सेगमेंट मेंकम कीमत का डिवाइस होगा। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी की योजना अगले एक साल में10 लाख यूनिट्स की बिक्री करना है। कंपनी का पहला ऑफिस 80 लोगों की टीम के साथ बेंगलुरुमें खोला जा रहा है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग वीवो के नोएडा और यूपी स्थित प्लांट में की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी फोल्ड में मिलेगा 180 मेगापिक्सल कैमरा और एस-पेन सपोर्ट, दूसरी तिमाही में हो सकती है लॉन्चिंग January 26, 2020 at 08:11PM
गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने मोस्ट पॉपुलर फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में न सिर्फ 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा बल्कि इसमें गैलेक्सी नोट 10 लाइट की तरह एस-पेन सपोर्ट भी मिलेगा, जो फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। इसे साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी ने पिछले साल ही अपने पहले फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। फोन की कीमत 1.65 लाख रुपए तक है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कंपनी को इसकी 60 लाख यूनिट बिकने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी अफॉर्डेबल फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z-फ्लिप को लेकर भी काम कर रही है, जिसे सैमसंग अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट 11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 सेकंड के क्रिएटिव वीडियो से मिलेगा थाईलैंड जाने का मौका, 100 लोगों को फ्री रिचार्ज January 26, 2020 at 07:31PM
गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो और स्नैपचैट साथ मिलकर 'जियो गॉट टैलेंट' लेकर आए हैं। ये 10 सेकंड का क्रिएटिव चैलेंज है। जियो ग्राहकों के लिए ये चैलेंज 26 जनवरी से शुरू हो गया है। इसमें शामिल होने की लास्ट डेट 4 फरवरी है। इस चैलेंज को जीतने वाले यूजर्स को थाईलैंड की ट्रिप और फ्री रिचार्ज दिए जाएंगे।
थाईलैंड ट्रिप और जियो रिचार्ज के इनाम
जियो गॉट टैलेंट में फर्स्ट आने वाले विजेता को दो लोगों के साथ थाईलैंड जाने का मौका मिलेगा। कंपनी थाईलैंड में 3 रात और 4 दिन तक रहने का पूरा खर्च उठाएगा। थाईलैंड के लिए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु से ही फ्लाइट मिलेगा। हालांकि, खाने, वीजा, लैंड ट्रांसफर, टूर गाइड, साइटसीन, ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस जैसे खर्च नहीं देगी। इसके साथ, कंपनी द्वारा 100 अन्य विजेताओं को एक महीने का जियो रिचार्ज दिया जाएगा।
'जियो गॉट टैलेंट' में इस तरह हों शामिल
स्टेप 1 : फोन में स्नैपचैट ऐप इन्स्टॉल करें। अब ऐप को ओपन करके स्नैपकोड को स्कैन करें।
स्टेप 2 : अब जियो गॉट टैलेंट लेंस को अनलॉक करें।
स्टेप 3 : अब अपनी स्नैपचैट ID से 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करें।
स्टेप 4 : वीडियो को 'आर स्टोरी' एंट्री में जाकर सबमिट करें।
स्नैपचैट लेंस : जियो और स्नैपचैट ने 'स्नैपचैट लेंस' शुरू किया है जो यूजर्स को माइक, हेडफोन और लाइट रिंग का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today