Wednesday, November 18, 2020

वीडियो भेजने से पहले कर पाएंगे म्यूट, रीड लेटर फीचर भी मिलेगा; जानिए कैसे काम करेंगे दोनों फीचर? November 18, 2020 at 02:34AM

वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही वीडियो के लिए नया फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी वीडियो को भेजने से पहले उसे म्यूट कर पाएंगे। ये फीचर स्टेटस लगाने के दौरान भी काम करेगा। वॉट्सऐप से जुड़ी डिटेल देने वाले WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी अब म्यूट वीडियो फीचर डेवलप कर रही है। नया फीचर बीटा अपडेट में देखा गया है। बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स के लिए डिसअपीयरिंग, ऑलवेज म्यूट, वॉट्सऐप पे जैसे फीचर्स भी रोलआउट किए हैं।

ऐसे काम करके वीडियो म्यूट फीचर


यूं तो इस फीचर को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन WABetaInfo ने इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें वीडियो लेंथ के नीच की तरफ वॉल्यूम आइकॉन नजर आ रहा है। इस पर टैब करके वॉल्यूम को कम-ज्यादा या म्यूट कर पाएंगे। इसी तरह से जब स्टेटस पर कोई वीडियो सेट करेंगे, तब भी उसे इसी तरह से म्यूट कर पाएंगे।

रीड लेटर फीचर पर भी हो रहा काम


रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप रीड लेटर नाम के फीचर पर भी काम कर रही है। ये फीचर आर्काइव चैट फीचर को रिप्लेस करेगा। रीड लेटर फीचर आर्काइव चैट का अगला वर्जन है, जिसमें आपको वैकेशन मोड मिलता है, लेकिन इस फीचर को ऑन करने के बाद आपके पास नोटिफिकेशन नहीं आएंगे।

WABetaInfo के मुताबिक, यूजर्स को रीड लेटर फीचर चैट के टॉप सेक्शन में दिखाई देगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। कंपनी इसे दिसंबर लास्ट या जनवरी की शुरुआत में रिलीज कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉट्सऐप म्यूट फीचर स्टेटस लगाने के दौरान भी काम करेगा

रेनो ने पेश किया किगर का कॉन्सेप्ट मॉडल, 2021 में सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी November 18, 2020 at 01:22AM

रेनो इंडिया ने आज अपनी कॉम्पैक्ट SUV किगर का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है और इसे ऑल-न्यू टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की पुष्टि की गई है। ट्राइबर के साथ CMF-A+ प्लेटफॉर्म को शेयर करते हुए, किगर शो कार को फ्रांस में कॉर्पोरेट डिजाइन टीमों और ब्रांड के भारतीय डिवीजन के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है।

डिफरेंट पेंट स्कीम मिलेगी

  • दो कलर 'कैलिफोर्निया ड्रीम' और 'ऑरोरा यारेलिस' से मिलकर बने इसके बॉडी पेंट को अलग-अलग एंगल और रोशनी से देखने पर यह ब्लू और पर्पल कलर में बदलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका प्रोडक्शन वर्जन 80 फीसदी तक ठीक ऐसा ही होगा। पांच-सीटर कार ग्रुप ​​रेनो का तीसरा प्रोडक्ट बन जाएगा, जो वैश्विक बाजारों तक पहुंचने से पहले भारत में अपनी शुरुआत करेगा।
  • जैसा कि बी-सेगमेंट में उद्योग की बिक्री का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है, रेनो का मानना ​​है कि किगर भारत के सफर को आगे जारी रखने में मदद करेगी। फ्रांसीसी निर्माता पहले से ही भारत में 6.5 लाख यूनिट की बिक्री कर चुका है और किगर को एक "बोल्ड और बेजोड़ फ्रंट डिजाइन के साथ सड़क पर दमदार उपस्थिति" दर्ज करने के लिए विकसित और डिजाइन किया गया है।

हुंडई ने लॉन्च की ऑल न्यू i20 प्रीमियम हैचबैक, शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपए; पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिलेगी

रेनो किगर की हाइलाइट्स

रेनो किगर, शहरी आधुनिकता और बाहरी क्षमता पर जोर देती है। किगर शो कार में मुख्य आकर्षण सेमी-फ्लोटिंग रूफ, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर फ्लैग ड्रॉप, स्लोपिंग रियर विंडो, टेपर्ड मिरर जैसे एयरप्लेन विंग्स, भारी-भरकम टायर्स के साथ 19-इंच के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, एग्रेसिव फ्रंट, रियर स्किड प्लेट्स और 210 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस है।

निसान मैग्नाइट के समान होंगे काफी एलिमेंट्स

आप गौर करेंगे कि इसमें टू-लेवल फुल एलईडी हेडलाइट्स, यूनिक नियॉन इंडिकेटर लाइट, शार्क फिन एंटीना, मस्कुलर व्हील आर्क्स और डबल सी-आकार की एलईडी टेल लैंप्स दी गई हैं। प्रोडक्शन वर्जन रेनो किगर में, 26 नवंबर को लॉन्च होने वाली निसान मैग्नाइट की तरह प्लेटफॉर्म, इंजन और फीचर्स समेत बहुत कुछ एक समान होगा।

निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार

इंजन और फीचर्स में यह होगा खास

  • किगर 1.0 लीटर के थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
  • इसमें 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलने की उम्मीद है।
  • इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

भारत में इतनी हो सकती है कीमत

  • बाजार में किगर का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
  • भारी स्थानीयकरण की बदौलत यह अपनी आक्रामक कीमत से अपनी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हो सकती है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.75-9.75 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का XM+ वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें नए इंफोटेनमेंट के साथ कई एडिशन फीचर्स जोड़े गए

सोशल मीडिया पर कंपनी ने शेयर किया वीडियो टीजर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाजार में किगर का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।

2021 में लॉन्च होगा रोलेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन और AR ग्लास, स्क्रीन को 7.4-इंच तक बढ़ा पाएंगे November 17, 2020 at 11:55PM

ओप्पो ने अपने ओप्पो इनो डे 2020 इवेंट में रोलेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को पेश किया। कंपनी ने रोलेबल OLED स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को ओप्पो X 2021 नाम दिया है। इवेंट में कंपनी ने ओप्पो AR ग्लास 2021 भी पेश किए। ओप्पो X 2021 रोल मोटर पावरट्रेन से लैस है, जिससे दो डिस्प्ले को रोल किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने AR ग्लास 2021 के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की।

7.4-इंच तक बढ़ जाएगी स्क्रीन
इवेंट के दौरान कंपनी ने ओप्पो X 2021 के बारे में बताया कि इसके OLED डिस्प्ले को दोनों किनारों से रोल करके बाहर और अंदर किया जा सकता है। इससे छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन बड़े टैबलेट में कनवर्ट हो जाएगा। सामान्य तौर पर इसका स्क्रीन साइज 6.7-इंच रहेगा। ओप्पो ने मोटर पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद मदद से स्क्रीन का साइज 7.4-इंच तक बढ़ जाता है। फोन में नीचे की तरफ USB टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।

ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट और ओप्पो रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख, लेविन लियू के अनुसार, यह वैसे ही काम करता है जैसे एक स्क्रोल अनफोल्ड होता है। ओप्पो का कहना है कि अकेले स्क्रीन के लिए 12 पेटेंट वाले इस फोन के लिए उनके पास 122 पेटेंट हैं।

2021 में लॉन्च होंगे दोनों प्रोडक्ट
ओप्पो ने अपने इनो डे 2020 इवेंट में एक पार्ट के तौर पर दो नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स की घोषणा की है। इनमें रोलेबल स्क्रीन वाले ओप्पो X 2021 स्मार्टफोन के साथ ओप्पो AR ग्लास 2021 शामिल है। ये दोनों प्रोडक्ट्स 2021 में लॉन्च किए जाएंगे। बता दें कि कंपनी ने चीन के शेनजेन में इस इवेंट का आयोजन किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Showcases Oppo X 2021 Phone With Rollable OLED Screen, Oppo AR Glass 2021 With Air, Voice Gestures

मीडियाटेक ने खरीदा इंटेल का पावर मैनेजमेंट चिप कारोबार, 630 करोड़ रुपए में हुई डील November 17, 2020 at 11:30PM

ताइवान की फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडिया टेक ने इंटेल इनपीरियन पावर मैनेजमेंट चिप प्रोडक्ट लाइन से जुड़े असेट को खरीद लिया है। मीडियाटेक ने यह खरीदारी अपनी सब्सिडियरी रिचटैक के जरिए की है। यह डील 85 मिलियन डॉलर करीब 630 करोड़ रुपए में हुई है।

प्रोडक्ट लाइन के विस्तार में मदद मिलेगी

इस खरीदारी से मीडिया टेक को अपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करने में मदद मिलेगी। कंपनी एंटरप्राइजेज स्तर पर FPGA, SoC, CPU, और ASIC में इंटीग्रेटिड पावर सॉल्यूशन उपलब्ध करा सकेगी। इंटेल इंपीरियन का पावर सिस्टम-ऑन-चिप (PowerSoC) मॉडयूल पावर सप्लाई के उपकरणों के बेहतर प्रदर्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। FPGAs, ASICs, प्रोसेसर और अन्य सेमीकंडक्टर की पावर जरूरतों से जुड़ी चुनौतियों पर यह ईजी-टू-यूज उत्पाद खरा उतरता है।

स्मार्टफोन मार्केट में बेहतर होगी मीडियाटेक की स्थिति

मीडियाटेक ने कहा है कि इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद कंपनी प्रोडक्ट लाइन का विस्तार करेगी। साथ ही ऑपरेशन के विस्तार पर भी फोकस करेगी। कंपनी का लक्ष्य एंटरप्राइजेज-लेवल सिस्टम एप्लीकेशन तैयार करना होगा। इस सौदे का स्मार्टफोन मार्केट पर भी काफी प्रभाव होगा और इससे मीडियाटेक की मार्केट स्थिति बेहतर होगी। कंपनी ने उम्मीद जताई कि इससे स्मार्टफोन मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। मीडियाटेक को हाल ही में गूगल से इंटेल इंपीरियन प्रोडक्ट लाइन को इंटीग्रेट करने का ऑर्डर भी मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीडियाटेक को हाल ही में गूगल से इंटेल इंपीरियन प्रोडक्ट लाइन को इंटीग्रेट करने का ऑर्डर भी मिला है।

ग्रैंड i10 निओस की सेफ्टी रेटिंग पर टाटा मोटर्स ने हुंडई का उड़ाया मजाक, जारी किया टीजर पोस्टर November 17, 2020 at 10:19PM

एक सप्ताह पहले, ग्लोबल NCAP ने तीन वाहन - मारुति एस-प्रेसो, हुंडई ग्रैंड i10 निओस और किआ सेल्टोस के क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स जारी किए। इन वाहनों के सेफ्टी स्कोर संतोषजनक नहीं थे। इसके बाद टाटा मोटर्स ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के लो-सेफ्टी स्कोर पर तंज कसते हुए एक पोस्टर जारी किया था, और अब कंपनी ने कुछ ऐसा ही हुंडई की लेटेस्ट जनरेशन आई10 के साथ भी किया है।

ज्यादा सेफ है टाटा टियागो

  • ग्लोबल एनकैप द्वारा किए गए हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के क्रैश टेस्ट में हैचबैक ने 2 स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 2 स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग हासिल की, जो एक किफायती हैचबैक के लिए काफी कम स्कोर है।
  • इसके विपरीत, टाटा टियागो, जो कि एक एंट्री-लेवल हैचबैक भी है, क्रैश टेस्ट में 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 3-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही। (यहां बताई गईं सभी रेटिंग्स ग्लोबल NCAP द्वारा प्राप्त की हैं)।

मारुति एस-प्रेसो को क्रैश टेस्ट में नहीं मिला कोई स्टार, जानिए हुंडई i10 निओस और किआ सेल्टॉस हैं कितना सुरक्षित?

सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्टर

  • टाटा मोटर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में, 2 और 4 रोमन अंकों को दिखाई दे रहे हैं, जिनके बीच "कम (<)" के लिए एक चिन्ह है। यह बतलाता है कि "दो से कम है चार", जो कि दोनों वाहनों की एडल्ट सेफ्टी रेटिंग का जिक्र करता है। यहां उपयोग किए गए i को ठीक वैसी ही स्टाइल में लिखा गया है, जैसा हुंडई द्वारा i10 और i20 के बैज लिखा जाता है।
  • इसके अलावा पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि- "यह ग्रैंड साइंस नहीं है, यह सरल गणित है", बस कुछ लोगों को समझने के लिए यह संदेश बहुत सूक्ष्म था। अब, हम यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या टाटा ने किआ सेल्टोस के लिए भी कुछ योजना बनाई है!

टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का XM+ वैरिएंट लॉन्च किया, इसमें नए इंफोटेनमेंट के साथ कई एडिशन फीचर्स जोड़े गए

पिछले साल बाजार में आई थी ग्रैंड i10 निओस

  • हुंडई ग्रैंड i10 निओस को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, और तब से इसकी काफी बिक्री हो रही है। टाटा टियागो की तुलना में, इसकी बिक्री के आंकड़े तुलनात्मक रूप से कम हैं। जो इस बा का संकेत देता है कि भारतीय बाजार में टाटा की लोकप्रियता धीरे-धीरे लेकिन लगातार बढ़ रही है, और टियागो, ब्रांड का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, जबकि यह लाइनअप में सबसे सस्ती भी है।
  • भारतीय खरीदारों के बीच बढ़ती वाहनों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता के साथ, कई लोगों ने कम सेफ्टी रेटिंग वाले वाहनों के बारे में अपनी चिंताओं जताते हुए आवाज उठाई है। हालांकि, अभी भी, काफी काम करना बाकी है, और निर्माताओं को अपने वाहनों के सेफ्टी स्टैंडर्ड में सुधार करना होगा ताकि उन्हें औसत खरीदार के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टाटा टियागो, जो कि एक एंट्री-लेवल हैचबैक भी है, क्रैश टेस्ट में 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में कमयाब रही।

अब ग्राहकों को दवाइयों की भी होम डिलिवरी करेगी कंपनी, प्राइम मेंबर्स को बड़ा डिस्काउंट भी मिलेगा November 17, 2020 at 09:58PM

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी अमेजन फार्मेसी शुरू की है। यानी अब यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, एक्सेसरीज, होम अप्लायंस, लाइफ स्टाइल मटेरियल के साथ दवाइयां भी खरीद पाएंगे। फिलहाल, अमेजन फार्मेसी की शुरुआत अमेरिका में की गई है। कंपनी ने कहा कि इस सर्विस के तहत सामान्य प्रिस्क्राइब्‍ड दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें क्रीम और टैबलेट शामिल हैं। कंपनी इंसुलिन की तरह ऐसी दवाइयां भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगी, जिन्हें कम तापमान पर रखना होता है।

शॉपर्स को अमेजन की वेबसाइट पर एक प्रोफाइल स्थापित करना होगा और डॉक्टरों को सिएटल स्थित ई-कॉमर्स दिग्गज को पर्ची भेजना होगा।
कंपनी के इस कदम से अमेरिका में ड्रग्स रिटेलर्स वालग्रीन्स, सीवीएस और वॉलमार्ट को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। अमेजन जल्द ही ऑनलाइन फार्मेसी दुनियाभर में शुरू करने की योजना बना रही है।

पिलपैक को खरीद चुकी है अमेजन
हेल्थकेयर सेक्टर पर पिछले कुछ समय से अमेजन की पैनी नजर थी। दो साल पहले कंपनी ने ऑनलाइन फार्मेसी पिलपैक को 75 करोड़ डॉलर (करीब 5,600 करोड़ रुपए) में खरीदा था। पिलपैक तारीख और समय के हिसाब से दवाओं की डोज के पैकेट उपलब्ध कराती है। अमेजन ने बताया कि पिलपैक पहले की तरह ही दवाओं की आपूर्ति करती रहेगी।

ग्राहकों को डिस्काउंट भी मिलेगा
अमेजन फार्मेसी की वेबसाइट या ऐप पर ग्राहकों को दवा खरीदने से पहले इनकी कीमत में तुलना करने की सुविधा भी मिलेगी। इससे ग्राहक जो सप्लायर सस्ती दवाइयां बेच रहा होगा, उससे सस्ती कीमतों पर दवा खरीद सकेंगे। कंपनी ने कहा कि अधिकांश बीमा स्वीकार किए जाते हैं, लेकिन जिन प्रमुख सदस्यों के पास बीमा नहीं है, वे छूट के लिए अमेजन से जेनेरिक या ब्रांड नाम की दवाएं भी खरीद सकते हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन मेडिसिन खरीदने का चलन बढ़ा है। अमेजन के प्राइम मेंबर्स को दवा खरीदने पर डिस्काउंट भी मिलेगी। अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन आधारित मेडिसिन की होम डिलिवरी के लिए कंपनी दो साल से काम कर रही थी। इस दौरान कंपनी ने अमेरिका के सभी राज्यों से मेडिसिन डिलिवरी के लिए लाइसेंस लिया और सप्लाई चेन बनाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेजन फार्मेसी की वेबसाइट या ऐप पर ग्राहकों को दवा खरीदने से पहले इनकी कीमत में तुलना करने की सुविधा भी मिलेगी

24 नवंबर को आ रहा है पोको M-सीरीज में तीसरा स्मार्टफोन M3, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन November 17, 2020 at 08:59PM

चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको अपने नए स्मार्टफोन पोको M3 को भारत में 24 नवंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका जानकारी दी। पोको M2 और पोको M2 Pro के बाद नया स्मार्टफोन पोको M-सीरीज में तीसरा मॉडल होगा। कंपनी ने पोको M-सीरीज के जरिए ऐसे ग्राहकों को टार्गेट किया है, जो 15 हजार से कम बजट में एक दमदार फोन चाहते हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपए से कम हो सकती है।

वैसे तो कंपनी ने पोको M3 के बारे में कोई डिटेल्स जारी नहीं की है लेकिन इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। पोको के इस फोन की मॉडल नंबर M2010J19CG के साथ आने की उम्मीद है जो हाल ही में बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर सामने आया है। पोको M3 को एक अपकमिंग रेडमी फोन का री-ब्रांडेड वर्जन होने का भी अनुमान है जो रेडमी नोट 10 के रूप में आ सकता है।

नोकिया 2.4 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा, इसमें डुअल-रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा

वर्चुअल इवेंट के जरिए होगी लॉन्चिंग

  • पोको ग्लोबल द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट किए गए ट्वीट के अनुसार, पोको M3 की लॉन्चिंग 24 नवंबर को शाम 5:30 बजे IST पर एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से होगी।
  • पोको M3 के बारे में ऑफिशियल डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। हालांकि, पोको के मार्केटिंग मैनेजर और ग्लोबल स्पोकपर्सन एंगस काई हो ने पिछले महीने कहा था कि 2020 के अंत से पहले एक नया पोको फोन आ जाएगा। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रेडमी नोट 10 की ही री-बैज्ड वर्जन होगा, जो अफवाह का हिस्सा रहा है। यह हैंडसेट गीकबेंच पर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ दिखाई दिया। रेडमी नोट 10 का एक चीनी वर्जन, हाल ही में मॉडल नंबर M2010JJSC के साथ चीन कंपलसरी सर्टिफिकेट (3C) वेबसाइट पर सामने आया है।

टिप्सटर ने Mi 11 प्रो की डिटेल लीक की, इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा

पोको M3 स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • पोको ने अभी तक पोको M3 के बारे में कोई डिटेल जारी नहीं की है। लेकिन फिर भी, टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो के माध्यम से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं।
  • टिप्स्टर ने कहा कि फोन में 6.53-इंच के फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ-साथ डॉट ड्रॉप डिजाइन (वाटर-ड्रॉप) के साथ आएगा।
  • फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर होने की अफवाह है।
  • फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलने की उम्मीद है।
  • फोन में डुअल स्पीकर्स के साथ 6000 एमएएच बैटरी का सपोर्ट भी मिलेगा, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco M3 Launch Set for November 24, Specifications Leak Online

बच्चों की पढ़ाई को मजेदार बनाएगा इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, लिखने के साथ ड्रॉइंग भी सीख जाएंगे; कीमत 250 रुपए November 17, 2020 at 08:55PM

कोविड-19 महामारी के बीच भले ही अर्थव्यवस्था से जुड़ी चीजों को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। यही वजह है कि स्कूल को फिलहाल खोलने की कोई प्लानिंग नहीं है। बच्चे जब तक स्कूल नहीं जा रहे तब तक उनके साथ घर पर ही मेहनत करनी होगी। यदि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तब इसके लिए आप इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन टैबलेट पर बच्चे लिखने के साथ ड्रॉइंग कर सकते हैं। इन टैबलेट का इस्तेमाल स्लेट की तरह किया जा सकता है। वहीं, बच्चों के साथ बड़े इसका यूज नोट्स लिखने में कर सकते हैं। तो चलिए जल्दी से जानते हैं आखिर क्या है इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट?

क्या है इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट?
जैसा की नाम से साफ है कि ये डिवाइस एक टैबलेट के जैसा होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसका इस्तेमाल स्लेट की तरह किया जाता है। यानी इससे एंटरटेनमेंट नहीं कर पाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट में ब्लैक कलर की बड़ी LCD स्क्रीन होती है, जिस पर स्टाइलस जैसे पेन की मदद से लिखा जाता है। टैबलेट पर लिखा हुआ इरेज बटन की मदद से मिटा सकते हैं। इन टैबलेट की मदद से बच्चे लिखना जल्दी सीखते हैं।

  • इस टैबलेट में 8.5-इंच तक की बड़ी LCD स्क्रीन होती है।
  • कुछ टैबलेट में कलर स्क्रीन आती है, जो 4-5 कलर को सपोर्ट करती है।
  • स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए चारों तरफ मोटे बेजल होते हैं।
  • इनमें नीचे की तरफ एक सपोर्टिंग होल होता है, जिससे इसे स्टैंड कर सकते हैं।
  • इसमें नीचे के स्टाइलस जैसा पेन फिक्स होता है, जिससे लिखा जाता है।
  • टैबलेट में एक लिथियम 3 वोल्ट बैटरी भी होती है।

इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट के फायदे
इस टैबलेट की मदद से जो बच्चे लिखना सीख रहे हैं उन्हें काफी मदद मिलती है। वहीं, कॉपी का पैसा पूरा सेव हो जाता है। आपके स्लेट और चॉक लेने की भी जरूरत नहीं होती। टैबलेट से घर में किसी तरह की गंदगी नहीं होती। बच्चे लिखने के साथ ड्रॉइंग सीख सकते हैं। क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट की कीमत
इन टैबलेट की ऑनलाइन कीमत करीब 250 रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं, टैबलेट के मटेरियल और क्वालिटी के हिसाब से कीमत 900 रुपए तक पहुंच जाती है। इन्हें पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन से खरीदा जा सकता है। वहीं, ऑफलाइन मार्केट में भी ये आसानी से मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Electronic Graphic Drawing and Writing Tablet with Screen Lock for Kids; Ideal for Home, School, Office, Memo, and Notebook

स्टूडेंट्स और टीचर्स को लुभा रही है चीनी कंपनी वनप्लस, स्मार्टफोन-टीवी खरीदने पर दे रही स्पेशल डिस्काउंट November 17, 2020 at 08:17PM

चीनी टेक कंपनी वनप्लस ने भारत में एक नया एजुकेशन बेनेफिट्स प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें स्टूडेंट्स और टीचर्स को विशेष छूट प्रदान की जाएगी। प्रोग्राम में पूरे भारत में 760 यूनिवर्सिटीज और 38,498 कॉलेज शामिल हैं।

प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स और टीचर्स को नया वनप्लस स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी खरीदने पर एक हजार रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी देश के सभी कॉलेज या युनिवर्सिटी जाने वालों के लिए किसी भी वनप्लस एक्सेसरीज पर पांच प्रतिशत की छूट भी दे रही है।

वनप्लस 9 सीरीज के 2 स्मार्टफोन मार्च 2021 में हो सकते हैं लॉन्च, इसके फीचर्स की डिटेल लीक हुई

स्टूडेंट-टीचर है या नहीं यह वेरिफाई करना होगा

  • ऑफर का लाभ उठाने के लिए, एलिजिबल स्टूडेंट्स और टीचर्स को वेरिफाई करना होगा कि वे वास्तव में किसी युनिवर्सिटी या कॉलेज में जा रहे हैं।
  • कंपनी ने बताया कि, वेरिफिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए स्टूडेंट्स बीन्स के साथ साझेदारी की है।
  • एक बार जब यूजर, स्टूडेंट्स बीन्स द्वारा आयोजित वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं, तो उनके वनप्लस अकाउंट पर एक कूपन वाउचर मिलेगा, जिसे खरीदारी करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • विशेष छूट का लाभ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकेगा। इसके लिए वनप्लस ने एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है।

15 हजार के बजट में उपलब्ध हैं ये चार नए स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP तक का कैमरा और 6.67 इंच तक की डिस्प्ले

एक साल के लिए वैध रहेगा वाउचर

  • ध्यान देने वाली बात यह है कि, केवल वर्तमान में इनरोल स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स ही इस छूट के पात्र हैं।
  • इस लाभ का उपयोग प्रति वर्ष केवल एक बार किया जा सकता है।
  • ऑडियो डिवाइसेस, केस और प्रोटेक्शन सहित सभी एक्सेसरीज पर पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
  • स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स को जारी किया गया वाउचर उनके वनप्लस अकाउंट में ही मिलेगा और केवल उसी व्यक्ति द्वारा यूज किया जा सकेगा।
  • वेरिफिकेशन के एक वर्ष बाद वाउचर की समय सीमा समाप्त हो जाएगी और यूजर को बाद में एक बार फिर से नया वाउचर प्राप्त करने के लिए री-वेरिफाई करना होगा।

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

हाल ही में लॉन्च किया वनप्लस 8T

  • वनप्लस ने हाल ही में भारत में वनप्लस 8T स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 42999 रुपए है।
  • फोन दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है। 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की 42999 रुपए, जबकि 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है।
  • फोन की खासियत यह है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी शामिल है।
  • कंपनी का दावा है कि बैटरी को फुल चार्ज होने में केवल 39 मिनट का समय लगता है।
  • फोन वनप्लस 8 की 30W चार्जिंग क्षमता से ऊपर 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus Education Benefits Details Announced; Rs. 1,000 Off on Phones, TVs for Students, Teachers in India

ट्रेन, बस, पब्लिक प्लेस पर कोविड संक्रमितों की लाइव डिटेल मिलेगी; वॉइस कमांड से कॉल रिसीव-रिजेक्ट होंगे November 17, 2020 at 07:22PM

कोविड-19 से बचने और उससे जुड़े अपडेट के लिए गूगल लगातार मैप्स में नए फीचर्स जोड़ रहा है। ऐसे में अब कंपनी ने मैप्स में गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड जारी किया है। इस मोड से एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को रियल टाइम में कोविड से जुड़ी सटीक जानकारी मिलेगी। यानी आप घर से बाहर निकलने वाले हैं तब आपको पब्लिक प्लेस और ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन या ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड संक्रमितों के बारे में पहले ही पता चल जाएगा।

बता दें कि देश में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है। एक्टिव केस में भी कमी हो रही है, लेकिन दिल्ली और केरल में संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। मंगलवार को देश में कुल 38 हजार 478 केस सामने आए, इसके मुकाबले 44 हजार 671 मरीज ठीक हो गए। 471 मरीजों की मौत हुई। एक्टिव केस में 6 हजार 672 की कमी आई।

भारतीय यूजर्स को मिलेगा फायदा

  • गूगल मैप्स पर यह फीचर ऐसे में वक्त में आया है, जब भारत में एक बार फिर से कोविड-19 से जुड़े मामलों बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार तो भीड़भाड़ वाली जगहों पर फिर से लॉकडाउन की प्लानिंग कर रही है। गूगल मैप यूजर को भीड़भाड़ वाले जगहों की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन देगा। वहीं, पिछले 7 दिनों में दर्ज मामलों, कोविड-19 से होने वाली मौतों की भी जानकारी भी मिलेगी।
  • गूगल ने बताया कि इस नए फीचर की मदद से लोकल अथॉरिटी की गाइडलाइंस, टेस्टिंग साइट और लिंक की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। किसी स्पेसिफिक एरिया के ऑल टाइम डिटेक्ट केस के बारे में जानकारी भी मिलेगी। यह जानकारी ऑफिशियल सोर्स से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • यूजर्स डिलीवरी ऑर्डर का लाइव स्टेटस भी देख सकते हैं। यह फीचर आपको संभावित ऑर्डर का डिलीवरी टाइम, पिकअप टाइम की जानकारी भी उपलब्ध कराएगा। आपको अनुमानित वेटिंग टाइम, डिलीवरी फीस के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
  • गूगल मैप से यूजर अपने पसंदीदा फूड को रिऑर्डर कर सकेंगे। इस फीचर को एंड्रायड और आईओएस यूजर के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी और अमेरिका में लागू कर दिया गया है।
  • अमेरिका में गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड को एंड्रायड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस फीचर से अब ड्राइविंग करते हुए बार-बार ड्राइवर को फोन की स्क्रीन पर नहीं देखना होगा। यानी ड्राइवर वॉइस कमांड से कॉल को रिसीव और रिजेक्ट कर पाएंगे। इस मोड से यूजर्स मैसेज भी भेज पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus (COVID-19) Cases India; Here's Google Maps New Features Latest Updates

15 हजार के बजट में उपलब्ध हैं ये चार नए स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP तक का कैमरा और 6.67 इंच तक की डिस्प्ले November 17, 2020 at 05:00PM

स्मार्टफोन निर्माता, भारतीय बाजार में तेजी से नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप अब ग्राहकों के सामने कई सारे नए ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान भी कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली।


अगर आप दिवाली पर किसी कारण से नया फोन नहीं खरीद पाए, तो अब भी मौका हाथ से निकला नहीं है। हमनें 15 हजार रुपए* कीमत के कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. रियलमी 7

  • कंपनी ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है और फोन अपनी यूनिक बैक पैनल पैटर्न की वजह अट्रैक्टिव दिखता है, क्योंकि इसमें ग्लॉसी और मैट दोनों ही फिनिश मिल जाती है।
  • फोन में मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर के साथ दो वैरिएंट 6GB+64GB (कीमत: 14999 रुपए) और 8GB+128GB (कीमत: 16999 रुपए) में उपलब्ध है।
  • फोन में हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर, 90Hz अल्ट्रा स्मूद 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले, सोनी 64MP क्वाड रियर कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।

वायरलेस FM सपोर्ट करता है आईटेल का पोर्टेबल स्पीकर, सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक सुन सकते हैं गाने

2. रियलमी नारजो 20 प्रो

  • यह रियलमी नारजो 20 सीरीज का सबसे ऊंचा मॉडल है। इसमें अट्रैक्टिव सा दिखने वाला खूबसूरत बैक पैनल मिलता है।
  • फोन ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट कलर ऑप्शन समेत दो वैरिएंट 6GB+64GB (कीमत: 14999 रुपए) और 8GB+128GB (कीमत: 16999 रुपए) में उपलब्ध है।
  • फोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आने वाला 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले, हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर, 65W सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल एआई क्वाड कैमरा मिलता है।

सिर्फ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है वीवो V20 SE स्मार्टफोन, महंगे फोन का फील देता है इसका ग्लॉसी बैक पैनल

3. पोको M2 प्रो

  • पोको ने कुल समय पहले ही M2 प्रो की लॉन्चिंग के साथ अपनी लाइनअप को एक्सपेंड किया। फोन के बैक पैनल पर सिंपल सा पैटर्न मिलता है, जो देखने में काफी क्लासी है।
  • फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के साथ तीन वैरिएंट 4GB+64GB (कीमत: 13999 रुपए), 6GB+64GB (कीमत: 14999 रुपए), 6GB+128GB (कीमत: 16999 रुपए) में उपलब्ध है।
  • M2 प्रो में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी, 48MP AI क्वाड रियर कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा और 6.67 FHD+ डिस्प्ले मिलता है।

4. सैमसंग गैलेक्सी A21s

  • वैसे तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन नया नहीं है लेकिन अगर 15 हजार रुपए या उससे कम बजट में कोई सैमसंग स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर के साथ तीन वैरिएंट 4GB+64GB (कीमत: 14499 रुपए), 6GB+64GB (कीमत: 15999 रुपए), 6GB+128GB (कीमत: 16999 रुपए) में उपलब्ध है।
  • फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा, 6.5 इंच का इंफिनिटी-ओ HD+ डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।

10 हजार रु. सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन स्मार्टफोन, जानिए नई कीमत और ऑफर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These four new smartphones are available in the budget of 15 thousand, will get 64MP camera and up to 6.67 inch display
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...