Thursday, June 18, 2020

सिलेक्टेड फोर यू के साथ जीप ने सर्टिफाइड सेकंड हैंड कार बिजनेस में एंट्री की, सुविधा देश के 42 डीलरशिप पर उपलब्ध June 18, 2020 at 01:04AM

जीप इंडिया ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने 'Selected for You, के साथ सर्टिफाइड यूज्ड कार बिजनेस में एंट्री की है। मारुति सुजुकी के 'True Value' और टोयोटा के 'U Trust' के तर्ज पर जीप का सिलेक्टेड फोर यू में भी हर ब्रांड की कारों को स्वीकार करेगा, जिसके बदले नया या सेकंड हैंड जीप व्हीकल खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने 2019 में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में इसका पायलट ऑपरेशन शुरू कर दिया था। वर्तमान में यह कंपनी के 42 डीलरशिप पर उपलब्ध है और अगस्त 2020 तक 65 डीलरशिप तक यह सुविधा मिलेगी। जीप ने इसके लिए डेडिकेटेड साइट भी तैयार की है।

24x7 रोड साइड असिस्टेंट सुविधा भी मिलेगी
जीप ने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से बेचे जाने वाले यूज्ड कंपास मॉडल पिछले मालिक के पूरे वैरिफिकेशन के साथ 125-पॉइंट्स इंस्पेक्शन चेक से गुजरेंगे। इसे बेचने से पहले वाहन की कंडीशन का जांच कर सर्विस रिकॉर्ड पर मेंटेन किया जाएगा। एसयूवी पर 36 महीने या 60,000 किलोमीटर की वारंटी जो भी पहले आए ऑफर की जाएगी। इसके अलावा 24x7 रोड साइड असिस्टेंट सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी जो खासतौर से नई कार के साथ दी जाती है। फिलहाल यह सुविधा कंपास के साथ शुरू की जा रही है, भविष्य में जीप के अन्य मॉडल भी इस प्रोग्राम में जोड़े जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने 2019 में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में इसका पायलट ऑपरेशन शुरू कर दिया था

तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट, एक्स-शोरूम की कीमत 79091 रुपए June 17, 2020 at 11:37PM

बजाज मोटरसाइकिल्स ने 79,091 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत के साथ पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसमें BS6 कंप्लेंट 124.4cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 11.8PS की पावर और 10.8Nm का टार्क जनरेट करता है। बाजार में इसका मुकाबला होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर और होंडा शाइन से होगा।
बाइक में टैंक पर 3D लोगो, ट्रिप मीटर के साथ चौड़ा डिजिटल कंसोल, रियर काउल, स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील और ट्विन पायलट लैंप और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रीप एलईडी टेल लैंप के साथ वोल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर दिया है।

तीन कलर में अवेलेबल है नया वैरिएंट

  • बाइक में 31 एमएम फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस शॉक सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 240 एमएम डिस्क और रियर में स्किड या फिसलने से बचने के लिए एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।
  • 142kg वजनी इस बाइक के फ्यूल टैंक 11.5 लीटर फ्यूल स्टोर किया जा सकता है। पल्सर 125 स्प्लिट सीट को तीन कलर ऑप्शन- नियॉन ग्रीन पर मैट ब्लैक, ब्लैक सिल्वर और ब्लैक रेड में उतारा गया है।

नया पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट कंज्यूमर इंटरेस्ट को फिर से बढ़ाएगा
बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, "हम नया पल्सर 125 सीसी वैरिएंट पेश करने के लिए उत्साहित हैं। पल्सर 125 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था, जो लॉन्च के 6 महीने में ही 1 लाख से अधिक बिकने वाली सबसे तेज पल्सर वैरिएंट में से एक बन गई। नई पल्सर 125 स्प्लिट सीट प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित करेगी, जो हमेशा आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस, स्टाइलिश और रोमांच करने वाली स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं। जबकि पिछले कुछ महीने उद्योग और उपभोक्ता दोनों के लिए परीक्षा की घड़ी थी, लेकिन हमें उम्मीद है कि नया पल्सर 125 स्प्लिट सीट वैरिएंट कंज्यूमर इंटरेस्ट को फिर से बढ़ाएगा और हम पहले की तरह ही समान प्रेम, प्रशंसा और स्वीकृति प्राप्त करेंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस इसका इंजन 11.8PS की पावर और 10.8Nm का टार्क जनरेट करता है

चाइनीज ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, टिकटॉक-वीचैट-शेयर इट-यूसी ब्राउजर और ब्यूटी प्लस समेत 50 चीनी ऐप्स से देश की सुरक्षा को बताया खतरा June 17, 2020 at 10:04PM

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने टिकटॉक (TikTok), वीचैट (Wechat), शेयरइट (Shareit), यूसी ब्राउजर (UC Browser), ब्यूटी प्लस (Beauty Plus) समेत 50 चीनी ऐप देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।इतना ही नहीं महिलाओं के लिए शॉपिंग ऐप शेन (Shien) और क्लब फैक्टरी (Club Factory)को भी सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक कहा गया है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, चाइनीज ऐप के जरिए लोगों की पर्सनल डेटा और कई महत्वपूर्ण जानकारी लीक होने की संभावना है।


चीनी ऐप्स से की जा सकती है जासूसी

सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक इन चीनी ऐप्स के जरिए देश और सुरक्षा से संबंधित अहम डेटा भारत के बाहर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के लोकेशन और फोन में इस्तेमाल होने वाले सभी ऐप्स अहम जानकारियों को अपने पास स्टोर करते हैं। ऐसे में जितने भी भारतीय ये ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं उनका हर डेटा ये कंपनियां अपने पास रखती हैं। इससे संबंधित जानकार बताते हैं कि चीन की हर कंपनी को अपना डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करना अनिवार्य है। चीनी खुफिया एजेंसियां और चीनी सेना इन्हीं डेटा को लेकर देश पर हमला करने की रणनीति तैयार कर सकती हैं। कई मामलों में ऐसा हो भी रहा होगा लेकिन चीनी सरकार इसकी आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं करती है।


50 चाइनीज ऐप्स जिन्हें खुफिया एजेंसियों ने बताया खतरनाक -

  • टिक-टॉक (TikTok)
  • हेलो (Helo)
  • यूसी ब्राउजर (UC Browser)
  • यूसी न्यूज (UC News)
  • शेयर इट (Sharit)
  • लाइकी (Likee)
  • 360 सिक्योरिटी (360 Security)
  • न्यूज डॉग (NewsDog)
  • शिन (SHEIN)
  • विगो वीडियो (Vigo Video)
  • वी चैट (WeChat)
  • वीबो (Weibo)
  • जूम (ZOOM)
  • वीबो लाइव (Vibo live)
  • क्लब फैक्टरी (Club Factory)
  • शेंडर (Xender)
  • ब्यूटी प्लस (BeautyPlus)
  • क्वाई (Kwai)
  • रोमवी (ROMWE)
  • फोटो वंडर (Photo Wonder)
  • एपीयूएस ब्राउजर (APUS Browser)
  • वीवा वीडियो (VivaVideo)
  • क्यूयू वीडियो इंक (QU Video Inc)
  • परफेक्ट कोर्प (Perfect Corp)
  • सीएम ब्राउजर (CM Browser)
  • वायरस क्लीनर (Virus Cleaner)
  • हाई सिक्योरिटी लैब (Hi Security Lab)
  • एमआई कम्यूनिटी (Mi Community)
  • डीयू रिकाॅर्डर (DU recorder)
  • यूकैम मेकअप (YouCam Makeup)
  • एमआई स्टोर (Mi Store)
  • डीयू बैटरी सेवर (DU Battery Saver)
  • डीयू ब्राउजर (DU Browser)
  • डीयू क्लीनर (DU Cleaner)
  • डीयू प्राइवेसी (DU Privacy)
  • क्लीन मास्टर (Clean Master)
  • बैदू ट्रांसलेट (Baidu Translate)
  • बैदू मैप वंडर कैमरा (Baidu Map Wonder Camera)
  • ईएस फाइल एक्पलोरर (ES File Explorer)
  • क्यूक्यू इंटरनेशनल (QQ International)
  • क्यूक्यू लाॅन्चर (QQ Launcher)
  • क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर (QQ Security Centre)
  • क्यूक्यू प्लेयर (QQ Player)
  • क्यूक्यू म्यूजिक-क्यूक्यूमेल (QQ Music QQ Mail)
  • क्यूक्यू न्यूज फीड (QQ NewsFeed)
  • वी सिंक (WeSync)
  • सेल्फी सिटी(SelfieCity)
  • क्लैश ऑफ किंग्स मेलमास्टर (Clash of Kings Mail Master)
  • एमआई वीडियो काॅल-शाओमी (Mi Video call-Xiaomi)
  • पैरेलल स्पेस (Parallel Space)

इन ऐप्स को चलाने वाली कंपनियां डेटा के साथ छेड़छाड़ की बातों को सिरे से खारिज करती रहती हैं। लेकिन चीनी सरकार को अपना डेटा साझा करने की बात पर कोई कंपनी बात नहीं करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन के लोकेशन और फोन में इस्तेमाल होने वाले सभी ऐप्स अहम जानकारियों को अपने पास स्टोर करते हैं। ऐसे में जितने भी भारतीय ये ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं उनका हर डेटा ये कंपनियां अपने पास रखती हैं

एंटरटेनमेंट, डेटा शेयरिंग, फोटो एडिटिंग तक के लिए हम चीनी ऐप्स पर निर्भर; टिकटॉक, पबजी, यूसी ब्राउजर से लेकर जूम ऐप तक सब चीनी ऐप June 17, 2020 at 09:59PM

गलवान घाटी पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक मारे गए, जिसके बाद देश में चीनी विरोधी भावनाओं ने एक बार फिर तुल पकड़ लिया है। लोग चीनी वस्तुओं का बायकॉट कर स्वदेशी चीजों को अपने के लिए कवायद कर रहे हैं। सैंकड़ों भारतीय रोजाना कई चीनी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन ऐप्स पर भी खतरा मंडरा रहा है। हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कितनी ऐप्स चीनी है। आइए जानते हैं भारत में पॉपुलर और अच्छा कारोबार करने वाली चीनी ऐप्स...

1. टिकटॉक
टिकटॉक भारत में काफी पॉपुलर है। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इसका नाम नहीं सुना होगा। यह एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है, जो एक मिनट तक के वीडियो बनाने और उन्हें लोगों के साथ शेयर करने की अनुमति देता। ऐसे में कई लोग प्रोफेशनी तो कई लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसके चाहने वालों में विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी जैसी समेत कई भारतीय सेलिब्रिटी भी शामिल हैं। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस है, जिसकी कई ऐप्स भारत में सक्रिय है। टिकटॉक भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के 150 बाजारों में लगभग 39 भाषाओं में उपलब्ध है। दुनियाभर में इसके करीब 40 करोड़ एक्टिव यूजर्स है। जिसमें से करीब 41 फीसदी यूजर्स की उम्र 16 से 24 साल के बीच है।

2. पबजी मोबाइल
पबजी मोबाइल एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है और इस भारत का सबसे पसंदीदा मोबाइल गेम कहना गलत नहीं होगा। इसमें चार लोग टीम बनाकर साथ खेल सकते हैं। इसमें मल्टिपल गेम मोड्स मिलते हैं। लॉकडाउन के दौरान इसे खूब पसंद किया गया क्योंकि इस घर पर रहकर ही दोस्तों के साथ खेला जा सकता है। इस कारण इसकी डिमांड में भी काफी इजाफा हुआ। गूगल प्ले स्टोर पर इसने टॉप 5 गेम्स में अपनी जगह बनाई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की पहली तिमाही में पबजी मोबाइल के 60 करोड़ डाउनलोड्स और 5 करोड़ एक्टिव यूजर्स थे। सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, मई में पबजी मोबाइल $226 मिलियन (लगभग 1.7 हजार करोड़ रुपए) रेवेन्यू के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला मोबाइल गेम रहा।

3. UC ब्राउजर
नाम से ही पता चलता है कि यह एक मोबाइल ब्राउजर है। इसे UCWeb ने डेवलप किया है, जिसका चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अधिग्रहण कर लिया है। गूगल क्रोम के बाद यह भारत का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर में से एक है। स्टेटकाउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के ब्राउजर मार्केट शेयर में इसका 12.59 फीसदी हिस्सा है। 2017 में UC ब्राउजर पर डाटा चोरी का आरोप भी लग चुका है। इसके कारण ऐसे इसे कुछ समय के लिए गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था।

4. हेलो
हेलो एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जिसे जून 2018 में चीनी स्टार्टअप कंपनी बाइटडांस ने लॉन्च किया है। हेलो ऐप भारत में बनी शेयरचैट ऐप का ही सक्सेसफुल चीनी वर्जन है। इसमें शोबिज, एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स, पैरेंटिंग और फार्मिंग जैसे टॉपिक्स की जानकारी मिलती है। इसमें हिंदी, तमिलस माराठी, गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

5. शेयर इट
यह एक पॉपुलर फाइल शेयरिंग ऐप है, जो दो डिवाइस के बीच आसानी से फाइल शेयरिंग करने की सुविधा देती है। इससे फोन से कम्प्यूटर के बीच फाइल शेयर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जुलाई 2019 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने भारत में अपना कामकाज 2015 में शुरू किया था। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसका ऑफिस सिंगापुर में स्थित है। 2019 में दुनियाभर में इसके 180 करोड़ यूजर्स है जबकि भारत और इंडोनेशिया में 60 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है। कंपनी अब शॉर्ट वीडियो, मूवी जैसे हाई क्वालिटी कंटेंट भी मुहैया करा रही है।

6. ज़ेंडर
फोटो, वीडियो, ऐप हो या कोई अन्य डॉक्युमेंट इन्हें एक दूसरे से ट्रांसफर करने के लिए हम अक्सर जे़ंडर ऐप का इस्तेमाल करते हैं। यह भी शेयरइट की तरह ही काम करता है। इसमें यूजर दो से ज्यादा डिवाइस आपस में कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी की स्थापना 2011 में हुई थी और अब दुनियाभर में इसके 70 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इसे फोन और कम्प्यूटर के साथ स्मार्ट टीवी से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

7. ब्यूटी प्लस
सोशलमीडिया पर खूबसूरत दिखने की होड में भारतीयों ने धडल्लें से ब्यूटी प्लस ऐप का इस्तेमाल किया। इसे चीन के Meitu कंपनी ने डेवलप किया है, जिसकी ब्यूटी प्लस समेत कई फोटो एडिटिंग ऐप्स भारतीय बाजार में सक्रिय है। ब्यूटी प्लस एक फोटो एडिटर और सेल्फी फिल्टर ऐप है। यह यूजर को इमेज एडिट करने, फोटो में इफेक्ट देने और सेल्फी लेते समेत कई तरह के फिल्टर्स इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। Meitu की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2019 तक दुनियाभर के 188 करोड़ डिवाइस में Meitu के प्रोडक्ट एक्टिवेट थे। वहीं भारत समेत 15 ऐसे देश है जहां इसके यूजर्स की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा थी। मई 2019 में ब्यूटी प्लस ऐप ने 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था।

8. कैम स्कैनर
यह डॉक्यूमेंट स्कैनिंग ऐप भारत में काफी पॉपुलर हुई। यह यूजर को इमेज और डॉक्यूमेंट स्कैन कर उस पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करने की सुविधा देता है, जिसे कहीं भी आसानी से भेजा जा सकता है। इसे सीसी इंटेलिजेंस कॉर्पोरेशन ने डेवलप किया है। इसके कैमस्कैनर, कैमकार्ड समेत कई प्रोडक्ट बाजार में मौजूद है। कंपनी का कहना है कि दुनियाभर के 10 करोड़ से ज्यादा लोग उसके प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। कैमस्कैनर कुछ समय के लिए विवादों में भी रही जब एक मालवेयर के कारण इसे प्लेस्टोर से हटा दिया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कैमस्कैनर के 10 करोड़ यूजर्स है। इस ऐप को 200 से ज्यादा देशों में 37 करोड़ डिवाइस में डाउनलोड किया जा चुका है।

9. UVideo
यह एक पॉपुलर वीडियो स्टेट्स ऐप है। इसमें यूजर अपनी फोटो और वीडियो से वीडियो स्टेट्स बना सकते हैं, जिसे सोशल मीडिया ऐप जैसे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज बनाया जा सकता है। यह यूजर को आसान इंटरफेस प्रदान करता है जिससे वे वीडियो एडिट और क्रिएट कर सकते है। इसे KWAI.XYZ STUDIO कंपनी ने तैयार किया है और प्लेस्टोर पर अबतक इसके 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स पूरे हो चुके हैं।

10. जूम ऐप
यह एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप है। इसके फ्री वर्जन में 100 लोग एक साथ वीडियो मीटिंग कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान ऑफिस मीटिंग हो या दूर बैठे दोस्तों -रिश्तेदारों से बात करना हो। भारतीयों ने इस ऐप को धड़ल्ले से इस्तेमाल किया। ऐप पर डेटा चोरी कर अन्य कंपनियों के साझा करना का आरोप लगा तब यह विवादों में आई। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा एडवायजरी जारी कर ऐप इस्तेमाल न करने के लिए कहा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में जनवरी से लेकर मार्च तक इसके यूजर 1 करोड़ से 20 करोड़ तक पहुंच गए थे। कंपनी ने बताया कि लगभग 200 देशों के 90 हजार से ज्यादा स्कूलों में इसी ऐप के जरिए पढ़ाई हो रही है।

अन्य चीनी ऐप्स जो भारत में सक्रिय है....

11. वीमेट
यह भी टिकटॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियो शेयरिगं प्लेटफार्म है जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था, हालांकि यह टिकटॉक की तरह पॉपुलर नहीं हो पाया। बावजूद भारत में इसके 5 करोड़ यूजर्स हैं।

12. वीगो वीडियो
वीगो वीडियो भी भारत में काफी पॉपुलर शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। इसका लाइट वर्जन ही बाजारा में वीगो लाइट नाम से मौजूद है। टिकटॉक की तरह इनकी पैरेंट कंपनी भी बाइटडांस है। हालांकि कंपनी वीगो वीडियो की सर्विस 31 अक्टूबर को भारत में बंद करने जा रही है। कंपनी ने इसके यूजर्स को सारा कंटेंट टिकटॉक पर शिफ्ट करने के लिए कहा है।

13. क्लैश ऑफ किंग्स
यह एक पॉपुलर गेमिंग ऐप है, जिसमें मल्टीपल यूजर्स को ऑनलाइन गेमिंग की सुविधा मिलती है। इसे Elex Tech कंपनी ने 2014 में तैयार किया था। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं।

14. क्लब फैक्ट्री
यह चीनी ई-कॉमर्स ऐप है, जिसने 2016 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया। इस पर ज्वैलरी, होम डेकोर, हैंड बैंग, ब्यूटी समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। जनवरी 2020 में इसे 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया था।

15. वीचैट
यह चीनी मैसेजिंग और सोशल मीडिया ऐप है। प्ले स्टोर पर दी गई जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में इसके 100 करोड़ यूजर्स है। इस पर चैट और ग्रुप वीडियो कॉल समेत कई तरह की सुविधा मिलती है। कंपनी ने भारत में वीचैट पे डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी शुरू की है।

16. टर्बो VPN
टर्बो VPN एक चीनी VPN प्रोवाइडर टूल है। यह फ्री ऐप है। इस कुछ हद तक सुरक्षित माना जा सकता है क्योंकि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनी के मुताबिक दुनियाभर में ऐप के 30 करोड़ यूजर्स हैं।

17. ऐप लॉक
ऐप लॉक भी भारत में काफी पुराने और लोकप्रिय ऐप है। इस 2012 में लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक 150 देशों में इसे 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यह 32 भाषाओं में उपलब्ध है। इससे किसी भी ऐप को पासवर्ड प्रोटेक्ट किया जा सकता है।

18. फ्लैश कीबोर्ड
यह चीनी ऐप कीबोर्ड कस्टमाइज करने की सुविधा देती है। इसमें की बोर्ड के लिए कई तरह की थीम और इमोजी उपलब्ध है। यह किसी फोटो को भी कीबोर्ड का बैकग्राउंड बनाने की सुविधा देती है। हालांकि प्ले स्टोर पर इसके 50 हजार से अधिक डाउनलोड्स ही हैं।

19. लाइक
टिकटॉक, वीगो ऐप की तरह लाइक भी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है। इसके ज्यादातर यूजर्स भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों से हैं। इसमें कई सारे स्टीकर्स और म्यूजिक मैजिक फिलटर्सस के जरिए वीडियो बनाने की सुविधा मिलती है।

20. क्लीन मास्टर
क्लीन मास्टर चीनी ऐप है, जो फोन से जंक फाइल हटाकर डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर कर स्टोरेज फ्री करती है। कंपनी का दावा है कि इसके प्रीमियम वर्जन के डिलीट हो चुकी फाइल भी वापस लाई जा सकती है। इसे चीनी कंपनी चीता मोबाइल ने डेवलप किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India depend on Chinese apps for entertainment, data sharing, photo editing; Tiktok, PUBG, UC Browser to Zoom App All are Chinese apps
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...