Tuesday, June 16, 2020

2025 तक भारत में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत 25 जीबी तक पहुंचने की संभावना : रिपोर्ट June 16, 2020 at 07:02AM

भारत की प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत 2025 तक प्रति माह 25 जीबी तक पहुंच सकती है। वर्ष 2019 में यह 12 जीबी प्रति माह थी जो वैश्विक स्तर पर इंटरनेट (डेटा) का सबसे अधिक उपभोग है। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन ने अपनी जून 2020 की 'मोबिलिटी रिपोर्ट' में कहा है कि इसकी प्रमुख वजह देश में मोबाइल इंटरनेट का सस्ता होना और लोगों की आदत में वीडियो देखना शामिल होना है।

प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक डेटा की खपत

रिपोर्ट के मुताबिक देश में इंटरनेट खपत की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी। साथ ही यह सेक्टर में प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक खपत रहेगी। रिपोर्ट की मानें तो देश में केवल चार प्रतिशत घरों में ही ब्रॉडबैंड लाइन है। ऐसे में इंटरनेट तक पहुंच के लिए मुख्य जरिया स्मार्टफोन ही है। एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के कार्यकारी एडिटर और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के प्रमुख प्रतीक सरवाल ने कहा कि देश में इंटरनेट का उपभोग 2025 तक तिगुना होकर 21 ईबी (एक्जाबाइट) होने का अनुमान है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भीस्मार्टफोन यूजर्स कीसंख्या बढ़ी

इसकी वजह देश में ग्रामीण क्षेत्रों समेत स्मार्टफोन यूजर्सकी कुल बढ़ती संख्या और प्रति स्मार्टफोन औसत इंटरनेट उपभोग में वृद्धि होना है। उन्होंने कहा कि देश में 2025 तक 41 करोड़ स्मार्टफोन और जुड़ने की संभावना है। ऐसे में 2025 तक देश में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत बढ़कर 25 जीबी होने का अनुमान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के कार्यकारी एडिटर और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के प्रमुख प्रतीक सरवाल ने कहा कि देश में इंटरनेट का उपभोग 2025 तक तिगुना होकर 21 ईबी (एक्जाबाइट) होने का अनुमान है

सैमसंग ने लॉन्च की नई फ्रेम टीवी 2020 लाइनअप, साथ में उतारे पर्सनल कंप्यूटर मोड समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस स्मार्ट टीवी June 16, 2020 at 04:45AM

सैमसंग ने फ्रेम टीवी 2020 लाइनअप को भारत में तीन अलग-अलग साइज में लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्ट टीवी रेंज का भी बढ़ाया है, जिसमें 4K UHD, फुल-एचडी और एचडी-रेडी ऑप्शन में 10 मॉडल उतारे गए हैं। नया फ्रेम टीवी 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल में उपलब्ध है, सभी सैमसंग की QLED टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं और प्री-लोडेड आर्ट मोड के साथ आते हैं। वहीं दूसरी ओर, नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स 32 इंच से 65 इंच तक की स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। सैमसंग ने अपने नए टीवी मॉडल में क्वांटम प्रोसेसर और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है। इनकी बिक्री 19 जून से शुरू होगी।

सैमसंग फ्रेम टीवी 2020, नए स्मार्ट टीवी: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में सैमसंग फ्रेम टीवी 2020 के 50 इंच डिस्प्ले वाले बेस मॉडल की कीमत 74,990 रुपए है।
  • 55-इंच मॉडल की कीमत 84990 रुपए और 65 इंच मॉडल की कीमत 1,39,990 रुपए है।
  • नए टीवी मॉडल 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, एक साल की "कॉम्प्रीहेन्सिव" वारंटी, पैनल पर एक साल की एडिशनल वारंटी के साथ आते हैं।
  • इन्हें फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप से खरीदा जा सकेगा।
  • वहीं नए सैमसंग स्मार्ट टीवी एचडी-रेडी और फुल-एचडी मॉडल के 32-इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 14990 रुपए और 43 इंच मॉडल की कीमत 31990 रुपए है।
  • इसमें 4K UHD स्मार्ट टीवी भी है, जिसके 43 इंच मॉडल की कीमत 36,990 रुपए और 65 इंच मॉडल की कीमत 89,990 रुपए है।
  • ये सभी नए मॉडल एक साल की "कॉम्प्रीहेन्सिव" वारंटी और पैनल पर एक साल की एडिशनल वारंटी के साथ आते हैं।
  • इन्हें अमेज़न, फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग फ्रेम टीवी 2020, नए स्मार्ट टीवी: लॉन्चिंग ऑफर

  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत सैमसंग फ्रेम टीवी 2020 और नए स्मार्ट टीवी मॉडल पर इस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। ऑफर के तहत बिक्री शुरू होने के पहले 48 घंटों में प्रीपेड ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को 1,500 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा।
  • इसके अलावा अमेजन के माध्यम से नए सैमसंग स्मार्ट टीवी मॉडल खरीदने वाले SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को 1,000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन भी मिलेंगे।
  • फ्रेम टीवी 2020 लाइनअप में सैमसंग आर्ट स्टोर के लिए तीन महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी, जिसकी कीमत 897 रुपए है।
  • फ्रेम टीवी 2020 या स्मार्ट टीवी खरीदने वाले ग्राहक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) ऐप पर ऑफर भी दिए जाएंगे, जिनकी कीमत 1,095 रुपए है।
  • ओटीटी ऐप के सब्सक्रिप्शन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी, जिसमें Eros Now और Zee5 भी शामिल हैं।
  • टीवी के साथ एक साल के लिए गाना प्लस और तीन महीने के लिए एपल म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

सैमसंग फ्रेम टीवी 2020: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • सैमसंग फ्रेम टीवी 2020 लाइनअप QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम और HDR 10+ सपोर्ट प्रदान करता है।
  • टीवी सैमसंग के क्वांटम प्रोसेसर 4K से लैस हैं और इसमें आसपास के लाइट के अनुसार स्क्रीन लाइट और कंट्रास एडजस्ट करने के लिए कई सेंसर दिए गए हैं।
  • इसके अलावा आसपास के वातावरण के हिसाब से ऑडियो को बढ़ाने और वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर दिया गया है।
  • सही और उचित मात्रा में साउंड की पहचान कर उसे प्रस्तुत करने के लिए टीवी रियल टाइम सीन एनालिसिस करता है
  • सैमसंग ने दुनिया भर से 1200 से अधिक कलाकृतियों के साथ आर्ट स्टोर प्रदान किया है, जिन्हें आर्ट मोड का उपयोग करके फ्रेम टीवी मॉडल की आइडल स्क्रीन पर लागू किया जा सकता है।
  • फ्रेम टीवी का डिजाइन इसे रेगुलर स्मार्ट टीवी से अलग बनाता है। यह एक फोटो फ्रेम की तरह दिखता है। इसमें कस्टम नो-गैप वॉल माउंट और एक इनविजिबल कनेक्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से टीवी को वास्तविक फ्रेम की तरह दीवार पर लटकाया जा सकता है।
  • फ्रेम टीवी मॉडल अमेजन एलेक्सा, बिक्सबी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। इसके अलावा SmartThings ऐप और वन रिमोट कंट्रोल के माध्यम से स्मार्ट होम एक्सेस किया जा सकता है।
  • टीवी में AirPlay 2 सपोर्ट भी है, जिससे अपने कंटेंट को सीधे एपल डिवाइस से स्ट्रीम कर सकते हैं। एपल यूजर्स को एपल टीवी ऐप भी मिलता है।
  • सैमसंग का फ्रेम टीवी कई सेंसर से लैस है। यह सेंसर न सिर्फ मोशन डिटेक्ट और आर्ट मोड में एम्बिएंट लाइट ऑन करने में मदद करते हैं बल्कि स्क्रीन ब्राइटनेस को बैलेंस कर कलर टोन एडजस्ट करने जैसे काम भी करते हैं।
  • इसमें मल्टी व्यू सपोर्ट भी मिलता है, जिससे एक ही स्क्रीन पर दो अलग अलग चीजें देखी जा सकती हैं।

सैमसंग स्मार्ट टीवी: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • नए सैमसंग स्मार्ट टीवी लाइनअप में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे अमेजन एलेक्सा, बिक्सबी और गूगल असिस्टेंट के साथ कम्युनिकेट किया जा सकता है।
  • टीवी में एक यूनिवर्सल गाइड भी है, जो अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनीLIV, और ज़ी5 जैसे ऐप्स से क्यूरेटेड कंटेंट को लिस्ट करता है।
  • टीवी पर्सनल कंप्यूटर मोड के साथ आते हैं, जिससे लैपटॉप या डेस्कटॉप को बड़ी स्क्रीन के साथ वायरलेस रूप से कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
  • सैमसंग ने एक होम क्लाउड फीचर भी दिया है, जिससे एक ही स्थान पर फोटो और वीडियो को रख कर स्मार्ट टीवी पर किसी भी समय वायरलेस तरीके से देख सकते हैं।
  • स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऑटो हॉटस्पॉट और लाइव कास्ट जैसे फीचर्स भी हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप से खरीदे जा सकेगा

बुधवार को लॉन्च होगी ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन सीरीज, लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई कीमतें June 16, 2020 at 01:12AM

भारतीय बाजार में ओप्पो फाइंड X2 सीरीज़ बुधवार यानी 17 जून को लॉन्च होगी। सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्चिंग से पहले ही एक वेबसाइट द्वारा इसकी कीमत का खुलासा कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो फाइंड X2 की भारत में कीमत 60,000 रुपए से 65,000 रुपए के बीच में होगी। गौर करने वाली बात यह है कि यह कीमत स्मार्टफोन के 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की होगी। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में ओप्पो फाइंड एक्स2 स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसके 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 999 यूरो यानी लगभग 85,900 रुपए थी।

ओप्पो फाइंड X2 सीरीज: भारत में संभावित कीमत

  • रिपोर्ट की मुताबिक, ओप्पो फाइंड X2 की भारत में कीमत 60,000 रुपए से 65,000 रुपए तक के बीच में होगी जो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत होगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया की लिस्टिंग में भी लीक हुई थी, जहां कीमत 69,990 रुपए के साथ लिस्ट की गई थी।
  • गौरतलब है कि ओप्पो फाइंड X2 प्रो की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। यह फोन फाइंड X2 के साथ ही लॉन्च हुआ था, यूरोपीय बाजार में इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 1199 यूरो यानी लगभग 1,67,300 रुपए है।


ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्पेसिफिकेशन

  • ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके फाइंड X2 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है।
  • इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट से लैस है।
  • ओप्पो फाइंड X2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलता है।
  • फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर और पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस
  • सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।
  • ओप्पो फाइंड X2 प्रो में 4260 एमएएच बैटरी, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।


ओप्पो फाइंड X2 स्पेसिफिकेशन

  • फाइंड X2 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एक समान सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले दिया गया है।
  • साथ ही यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। हालांकि फाइंड X2 प्रो और फाइंड X2 के कैमरा में कुछ अंतर हैं।
  • ओप्पो फाइंड X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर के साथ आता है।
  • इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सोनी IMX708 सेंसर और 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है
  • फ्रंट में फाइंड X2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • ओप्पो फाइंड X2 में 4,200 एमएएच बैटरी दी गई है, जो प्रो वैरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओप्पो फाइंड X2 और ओप्पो फाइंड X2 प्रो ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, यह दोनों कंपनी के प्रीमियम हैंडसेट हैं

म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में आया नया नोकिया 5310 फीचर फोन, इसमें MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट मिलेगा June 15, 2020 at 11:18PM

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया फीचर फोन नोकिया 5310 लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 3399 रुपए है। यह डुअल-सिम सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर इसमें 22 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। म्यूजिक लवर्स के लिए फोन में एमपी 3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो दिया गया है। इसके अलावा इसमें डेडिटेकेड म्यूजिक-की और डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं। फोन में एक रियर कैमरा सेंसर भी है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यह फोन नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक का रिफ्रेश्ड वर्जन है जिसे अगस्त 2007 में लॉन्च किया गया था।

नोकिया 5310: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में नोकिया 5310 की कीमत 3399 रुपए है। यह ब्लैक / रेड और व्हाइट / रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसे 23 जून से अमेजन और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए बुधवार से उपलब्ध होगा और 22 जुलाई से ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
  • बता दें कि नोकिया 5310 को मार्च में EUR 39 यानी लगभग 3,300 रुपए कीमत के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था।

नोकिया 5310: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल मिनी सिम सपोर्ट करने वाला नोकिया 5310 फोन सीरीज 30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 2.4 इंच का QVGA (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • फोन में मीडियाटेक MT6260A प्रोसेसर है और इसमें 8MB रैम भी दी गई है। फोन में 16MB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो और वीडियो के लिए नोकिया 5310 में पीछे की तरफ एक VGA कैमरा दिया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v3.0, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
  • नोकिया 5310 में वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट मिलता है। इसमें रिमूवेबल बैटरी भी है, जो एक चार्ज पर 20 घंटे से अधिक टॉक टाइम या 22 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। फोन सिर्फ 88.2 ग्राम वजनी है।
  • एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को एक वर्चुअल ब्रीफिंग के दौरान इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 2G हैंडसेट खरीदने वाले 13 करोड़ यूजर्स पहले से ही हैं। कंपनी ने फेसबुक इनसाइट्स के डेटा का हवाला देते हुए यह भी उल्लेख किया कि देश में 9.7 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, जिन्हें फोन पर संगीत सुनने का लगाव है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोकिया 5310 को मार्च में EUR 39 यानी लगभग 3,300 रुपए कीमत के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था

पॉप-अप कैमरे वाला मोटोरोला वन फ्यूजन+ स्मार्टफोन लॉन्च, 6GB+128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 16999 रुपए June 15, 2020 at 10:16PM

मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटोरोला वन फ्यूजन+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16999 रुपए है। फोन चार रियर कैमरे से लैस है इसमें 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है, यह पॉप-अप कैमरे से लैस कंपनी का दूसरा डिवाइस है। इससे पहले कंपनी पॉप-अप सेल्फी से लैस मोटोरोला वन हाइपर को पिछले साल लॉन्च कर चुकी है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

मोटोरोला वन फ्यूजन+ : भारत में कीमत और उपलब्धता

  • मोटोरोला वन फ्यूज़न+ को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है। भारत में फोन की कीमत 16,999 रुपए है।
  • यह फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है- ट्वाइलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट। फोन की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से 24 जून दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

मोटोरोला वन फ्यूजन+ स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन फ्यूज़न+ अन्य लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला डिवाइसों की तरह ही स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 395ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) नॉच-लेस डिस्प्ले दिया गया है।
  • यह स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट पर काम करता है, जिसे ऐड्रेनो 618 जीपीयू और 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड सॉल्यूशन के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • मोटोरोला वन फ्यूजन+ के बैक पैनल पर क्वाड कैमरों में f/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।
  • फोन में 5,000 एमएएच बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ के कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल 4जी वीओएलटीई शामिल हैं।
  • मोटोरोला वन फ्यूज़न+ सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.9x76.9x9.6 एमएम और सिर्फ 210 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह पॉप-अप कैमरे से लैस कंपनी का दूसरा डिवाइस है, इससे पहले कंपनी पॉप-अप सेल्फी से लैस मोटोरोला वन हाइपर को पिछले साल लॉन्च कर चुकी है

टेस्ला की मॉडल S 'लॉन्ग रेंज प्लस' 402 मील रेंज प्रदान करने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बनी, कंपनी ने इसमें व्हील्स समेत कई बड़े बदलाव किए June 15, 2020 at 09:03PM

टेस्ला ने सोमवार को बताया कि फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान मॉडल S 'लॉन्ग रेंज प्लस' सिंगल चार्ज में 402 मील ( यानी लगभग 647किमी.) की रेंज प्रदान करने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। यह रेटिंग पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) द्वारा दी गई है। कंपनी ने इसके व्हील्स समेत कई सारे बड़े बदलाव किए हैं।
टेस्ला ने साल की शुरुआत में मॉडल S का नया "लॉन्ग रेंज प्लस" वर्जन पेश किया था। कंपनी ने बताया कि 2019 मॉडल S 100D की तुलना में इसमें 20 फीसदी ज्यादा रेंज मिलती है।

मॉडल S में बदलाव कर बनाया नया वर्जन
मॉडल S 'लॉन्ग रेंज प्लस' वर्जन को पिछले साल मॉडल S में कई छोटे बदलाव कर हासिल किया गया था और टेस्ला ने ईपीए को नई रेटिंग देने के लिए इसका नाम बदल कर मॉडल S 'लॉन्ग रेंज प्लस' वर्जन रखा था। लगभग उसी समय टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया कि टेस्ला 400 मील की इलेक्ट्रिक कार के करीब है।

पहली बार टेस्टिंग में ईपीए ने गलती की थी- मस्क
टेस्ला के Q1 2020 के परिणामों के दौरान, मस्क ने दावा किया कि उन्होंने इसे पहले ही हासिल कर लिया है क्योंकि नए मॉडल S लॉन्ग रेंज प्लस की टेस्टिंग करते समय ईपीए ने एक गलती की थी। सीईओ ने दावा किया कि पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) ने अपने साइकिल टेस्ट के दौरान वाहन के अंदर की चाबी के साथ एक दरवाजा खुला छोड़ दिया, जिसके परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक कार "स्लीप मोड" में नहीं जा सकी और इस कारण काफी बैटरी खत्म हो गई थी। हालांकि ईपीए ने इससे इनकार किया था।

अब कुछ महीनों बाद टेस्ला अब घोषणा कर रही है कि उसने 402 मील की आधिकारिक ईपीए-रेंज हासिल की:
' यह महत्वपूर्ण उपलब्धि टेस्ला की दक्षता और ऊर्जा मितव्ययिता के साथ जुनून को दर्शाती है, जिसे पुनरावृत्ति और परिवर्तन दोनों के माध्यम से कई परिवर्तनों के माध्यम से महसूस किया जाता है। टेस्ला इंजीनियरिंग, डिजाइन और प्रोडक्शन टीमों द्वारा कोर हार्डवेयर और सिस्टम आर्किटेक्चर को तैयार किया गया। इस साल के शुरू में ये बदलाव हुए जब हमने पहली बार कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में अपने कारखाने में मॉडल एस लॉन्ग रेंज प्लस का निर्माण शुरू किया। सभी मॉडल S लॉन्ग रेंज प्लस वाहनों को नई 402-मील की रेटिंग प्राप्त होगी।' इसका मतलब यह होना चाहिए कि फरवरी से बन रहे सभी मॉडल S लॉन्ग-रेंज वाहनों को यह रेंज हासिल करनी चाहिए।

टेस्ला ने उन सुधारों को सूचीबद्ध किया है जिनके परिणामस्वरूप मॉडल S ने 402-मील की सीमा प्राप्त की है:

  • महत्वपूर्ण द्रव्यमान में कमी: मास एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस दोनों का दुश्मन है, और हर कंपोनेंट के वजन को कम करना हमारे डिजाइन और इंजीनियरिंग टीमों के लिए एक निरंतर लक्ष्य है। मॉडल 3 और मॉडल Y के इंजीनियरिंग डिजाइन और विनिर्माण से कई सबक अब मॉडल S और मॉडल X पर ले जाया गया है। इसने दोनों वाहनों के प्रीमियम अनुभव और प्रदर्शन को बनाए रखते हुए बड़े पैमाने पर कटौती के नए क्षेत्रों को खोल दिया है। अतिरिक्त वजन बचत भी टेस्ला के इन-हाउस सीट निर्माण और हमारे बैटरी पैक और ड्राइव यूनिट्स में उपयोग किए जाने वाले हल्के वजन सामग्री के मानकीकरण के माध्यम से प्राप्त की गई है।
  • नई "टेम्पेस्ट" एयरो व्हील्स एंड टायर्स: नए 8.5 इंच चौड़े एयरो व्हील पिछले मॉडल S लॉन्ग रेंज की तुलना में एरोडायनामिक ड्रैग को कम करते हैं, और जब रोलिंग रेजिस्टेंट को कम करने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए नए कस्टम टायर के साथ जोड़ा जाता है तो ओवरऑल रेंज में 2 फीसदी का सुधार करता है।
  • बढ़ी हुई ड्राइव यूनिट एफिशिएंसी: हमारे रियर एसी-इंडक्शन ड्राइव यूनिट में, हमने मैकेनिकल ऑयल पंप को एक इलेक्ट्रिक ऑयल पंप से रिप्लेस किया है, जो घर्षण को कम करने के लिए वाहन की गति से इंडिपेंडेंट लुब्रिकेशन को अनुकूलित करता है। मॉडल 3 और मॉडल Y के साथ साझा किए गए हमारे फ्रंट परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस रिलक्टेंस मोटर्स से गियरबॉक्स में और सुधार होने से हाईवे पर ड्राइविंग करते समय 2% अधिक रेंज की वृद्धि हुई है।
  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग को अधिकतम करना: हमारा नए ड्राइव फीचर, होल्ड, मोटर के रीजनरेटिव ब्रेकिंग को एक्सेलेरेटर पैडल को कम करके हमारी कारों को रोकने के लिए फिजिकल ब्रेक के साथ जोड़ती है। कार को आसानी से रोकने के लिए, रीजनरेटिव ब्रेक लगाना अब कम गति और डिसीलेरेशन रेट पर काम करता है, जिससे बैटरी पैक में अधिक ऊर्जा वापस आ जाती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मॉडल S के 'लॉन्ग रेंज प्लस' वर्जन की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है, 0 से 100 किमी प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ने में इसे करीब 3.7 सेकंड का समय लगता है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...