गैजेट डेस्क. 5 मार्च चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी नई स्मार्टफोन सीरीज रियलमी 6 के साथ कंपनी के पहले फिटनेस बैंड को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके टीजर पेज को जारी किया, जिसमें लॉन्चिंग से पहले ही इसके खास फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। पेज के मुताबिक, इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलेगा जिसमें सबसे खास है क्रिकेट मोड। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें स्लीप क्वालिटी मॉनिटर, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और स्मार्ट नोटिफिकेश जैसे कई स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी के इस बैंड में बिल्ट-इन यूएसबी पोर्ट मिलेगा, जिसकी बदौलत इसे बिना वायर के इसे चार्ज किया जा सकेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today