Saturday, August 15, 2020

बारिश में टू-व्हीलर की ड्राइविंग को आसान बनाएंगे ये हेलमेट और एक्ससेरीज, पानी को विंडशील्ड पर टिकने नहीं देंगे; कीमत 99 रुपए से शुरू August 15, 2020 at 12:07AM

बारिश के मौसम में टू-व्हीलर को ड्राइव करना उस वक्त मुश्किल हो जाता है, जब हेमलेट पर पानी आने लगता है। ऐसे में विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे सड़क भी दिखाई नहीं देती। आपकी इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए मार्केट में कई तरह की डिवाइस आने लगी हैं। इनमें से कई हेलमेट वाटप्रूफ भी हैं, तो कुछ में वाइपर लगे होते हैं।

फिंगर वाइजर वाइपर: इस डिवाइस को उंगली में पहना जाता है। ये एक छोटा सा वाइपर होता है जिससे ग्लास का पानी पूरी तरह क्लीन हो जाता है। इस डिवाइस की खास बात है कि ये उंगली में पूरी तरह फिक्स हो जाता है, यानी हेलमेट से पानी हटाने के लिए इसे बार-बार पहनने की जरूरत नहीं होती। इसकी ऑनलाइन कीमत 99 रुपए है।

स्टीलबर्ड SBA-1 HF हेलमेट: इस हेलमेट से हैंड्सफ्री कॉलिंग की जा सकती है। इस हेलमेट के अंदर 2 स्पीकर्स और माइक दिया है। खास बात है कि ये स्पीकर फोन की बैटरी से ही ऑपरेट होते हैं। इसमें जो माइक दिया है वो सिर्फ राइडर की आवाज पकड़ता है। यदि आप हेलमेट में म्यूजिक सुन रहे हैं तब आपको बाहर की आवाज या हॉर्न अंदर सुनाई देगा। ये पूरी तरह वाटर और डस्टप्रूफ है। कंपनी का कहना है कि यदि ये 6 घंटे भी पानी में रहेगा तब भी इसके स्पीकर और माइक को कुछ नहीं होगा। इसकी कीमत 2000 रुपए है।

शील्ड वाइपर: इस डिवाइस को हेलमेट पर फिक्स किया जा सकता है। ये डिवाइस वाटप्रूफ है। इसमें एक वाइपर फिक्स होता है, जिसे एक रिमोट से कंट्रोल किया जाता है। ये रिमोट वॉच के डिजाइन वाला होता है, जिससे वाइपर की स्पीड को कम-ज्यादा किया जा सकता है। वाइपर हेलमेट के ग्लास से बारिश की बूंदो को हटाता है। जिससे विजिबिलिटी बनी रहती है और ड्राइविंग आसान बन जाती है। इसकी कीमत करीब 8 हजार रुपए से शुरू हो जाती है।

ड्राइव वाइजर: ये एक ब्लूटूथ डिवाइस है जिस रेनपाल कंपनी ने डिजाइन किया है। इस डिवाइस को स्मार्टफोन से कनेक्ट करके किसी भी हेलमेट में फिक्स किया जा सकता है। डिवाइस के अंदर बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी होती है, वहीं इसमें एक पतला सा वाइपर होता है, जो हेलमेट के ग्लास से पानी हटाया है। इसकी कीमत 8,500 रुपए के करीब है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Waterproof Helmet and Windshield Wiper For Helmet Visor

महिंद्रा ने 2020 थार को पेश किया, इस बार टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा; बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए रूफ पर स्पीकर भी दिए August 14, 2020 at 11:00PM

महिंद्रा ने अपनी न्यू 2020 थार को पेश कर दिया है। कंपनी अपनी इस ऑफ-रोड एसयूवी को 2 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। वहीं, इसकी प्री-बुकिंग उसी दिन से शुरू होगी। इस थार को भारत में डिजाइन किया गया है और इसका प्रोडक्शन नासिक प्लांट में हुआ है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोबाइल बिजनेस के चीफ डिजाइनर, रामकृपा अनंथन ने कहा, "थार एक आइकन है। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए हमने थार के कई पहलूओं में बदलाव किए हैं। हमने इसे मॉर्डन और ज्यादा सुरक्षित बनाया है।"

आइए देखते हैं 2020 महिंद्रा थार में क्या नया मिलेगा

न्यू थार में की ट्रैक को बढ़ाकर 1,820mm कर दिया है। यानी अब इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा। वहीं, इसमें R18 (255/65) टायर का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। वहीं, 2.0 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं।

इसे 6 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज कलर ऑप्शन शामिल हैं।

थार में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आएगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स मिलेंगे।

महिंद्रा थार में नई MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स के साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसे रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा

आजादी की शुभकामनाएं देने के लिए आप वॉट्सऐप पर बना सकते हैं Independence Day स्टिकर्स, जानिए कितना आसान है प्रोसेस August 14, 2020 at 08:02PM

आज देश आजादी का जश्न मना रहा है। आज के दिन लोग एक दूसरे को फोन और वॉट्सऐप परस्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बार इसमें एक और चीज जुड़ गई है और वो है वॉट्सऐप स्टिकर्स। ऐसे में अगर आप भी आज के दिन किसी को देशभक्ति के जज्बे और जूनुन से भरी स्वतंत्रता दिवस की कुछ खास बधाई देना चाहते हैं तो वॉट्सऐप स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉट्सऐप स्टिकर डाउनलोड कैसे करें?

वॉट्सऐप पर स्वतंत्रता दिवस स्टिकर के लिए थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप स्वतंत्रता दिवस के लिए वॉट्सऐप स्टिकर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं पूरा तरीका जिससे आप जान सकेंगे कि वॉट्सऐप स्टिकर कैसे डाउनलोड करना है।

ये है प्रोसेस-

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  • अब आप यहां‘ Independence Day WhatsApp Stikcers सर्च करें।
  • इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी ऐप डाउनलोड कर लें।
  • डाउन लोडेड स्टिकर पैक को प्ले स्टोर पर दिए गए ओपन बटन पर टैप कर लें।
  • अब इसमें से आप जिस स्टिकर पैक को ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और Add to whatsApp बटन दबा दें।
  • कंफर्म करने के लिए फिर से Add button पर टैप कर दें।
  • इसके बाद आपके वॉट्सऐप में Stickers ऐड हो जाएगा।
  • अब वॉट्सऐप में जाएं और किसी भी चैट में जाकर Sticker section ओपन कर लें।
  • अब उस स्टिकर पर जाएं जिसे आपने Add किया था।
  • सेंड करने के लिए Sticker पर टैप कर दें।

इन बातों का ध्यान रखें-

  1. आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन का होना चाहिए।
  2. इंटरनेट की कनेक्टिविटी होनी चाहिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वॉट्सऐप पर स्वतंत्रता दिवस स्टिकर के लिए थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक डाउनलोड किया जा सकता है।

आप फोन पर वाई-फाई से 100 गुना ज्यादा तेज स्पीड में चला सकेंगे इंटरनेट, ओपो लाएगी लाई-फाई टेक्नोलॉजी से बना स्मार्टफोन August 14, 2020 at 07:57PM

आपको फोन पर कोई ऐप्स इंस्टॉल करना हो, मेल चेक करना हो, गूगल पर सर्च करना हो इन सभी के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। स्मार्टफोन का बेहतर इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब उस पर इंटरनेट चलाया जाए। हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल जरूरत बन गया है। हाई स्पीड इंटरनेट को लेकर स्मार्टफोन कंपनियां लगातार इनोवेशंस कर रही है। इसी के मद्देनजर अब चाइनीज ब्रान्ड ओपो अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स में लाइट फिडेलिटी यानी लाई-फाई (Li-Fi) टेक्नोलॉजी दे सकता है।

फोन के लिए तैयार किया गया पेटेंट

रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंपनी Li-Fi तकनीक के साथ अपना फोन लाने वाली है। ओपो ने हाल ही में फोन के लिए पेटेंट तैयार किया है जो लाइट-सेंट्रिक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। बता दें कि इस तकनीक को आए कई वर्ष हो गए हैं, लेकिन किसी ने भी इसकी क्षमता पर वास्तव में काम नहीं किया है। अब ओपो इसे एक शॉट देना चाह रहा है।

जानिए, लाई-फाई तकनीक के बारे में...

लाई-फाई एक ऐसी स्पेशल तकनीक है, जिसमें डेटा ट्रांसफर लेड्स की मदद से होता है। खास बात यह है कि लाइट सोर्स के काफी डिम होने पर भी Li-Fi टेक काम करता है और लाइट इतनी डिम हो जाती है कि इंसानी आंखों से दिखाई नहीं देती। जिस कारण इसे वाई-फाई से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। वाई-फाई मॉडेम से बिलकुल अलग, ये बाहर की तरफ लगाए जाते हैं।

आईटी मंत्रालय ने 2018 में लाई-फाई का टेस्ट किया था

भारत में, इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने 2018 में लाई-फाई का टेस्ट किया था। यह तकनीक 1 किमी प्रति घंटे के दायरे में 10GB प्रति सेकंड की गति के रूप में संचार करने के लिए LED बल्ब और लाइट स्पेक्ट्रम का उपयोग करती है। यह विचार देश के कठिन क्षेत्रों को जोड़ने के लिए आया था, जो फाइबर तक नहीं पहुंच सकते, हालांकि इन क्षेत्रों में बिजली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओपो ने हाल ही में फोन के लिए पेटेंट तैयार किया है जो लाइट-सेंट्रिक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

नई जियोफाई डिवाइस पर कंपनी 5 महीने का फ्री डाटा दे रही, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS सुविधा भी शामिल August 14, 2020 at 07:31PM

रिलायंस जियो ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर जियोफाई ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 5 महीने के लिए फ्री डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए ग्राहक को जियोफाई डिवाइस खरीदकर कोई एक प्लान सिलेक्ट करना होगा। बता दें कि जियोफाई डिवाइस की कीमत 1,999 रुपए है।

रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक को कंपनी के रिलायंस डिजिटल स्टोर से या ऑनलाइन स्टोर से जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदकर जियो सिम भी लेना होगी। सिम एक्टिवेट होते ही उसे तीन में से कोई एक प्लान लेना होगा। प्लान एक्टिवेशन को मायजियो ऐप पर जाकर चेक किया जा सकता है। ग्राहक को 99 रुपए में जियो प्राइम मेंबरशिप भी लेनी होगी।

जियोफाई डिवाइस के मॉडल

मॉडल MRP ऑफर प्राइस
राउटर JMR540 (ब्लैक) 2,499 रुपए 1,999 रुपए
राउटर M2 (ब्लैक) 2,499 रुपए 1,999 रुपए

जियोफाई के 3 प्लान की डिटेल

प्लान-1: इसका सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है, जिसमें रोजाना 1.5GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।

प्लान-2: दूसरा प्लान 249 रुपए का है, जिसमें रोजाना 2GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।

प्लान-3: तीसरा प्लान 349 रुपए का है, जिसमें रोजाना 3GB डाटा 28 दिन तक मिलेगा। 4G स्पीड का फिक्स डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से चलेगा। इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। साथ ही, डेली 100 SMS भी कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्राहक को कंपनी के रिलायंस डिजिटल स्टोर से या ऑनलाइन स्टोर से जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदकर जियो सिम भी लेना होगी

एयरटेल फाइबर सर्विस में 1000GB फ्री डाटा दे रही, फिर 799 रुपए से शुरू होंगे प्लान; जियो की तुलना में कम डाटा और महंगे प्लान August 14, 2020 at 04:30PM

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के नए कनेक्शन पर फ्री 1000GB डाटा ऑफर कर रही है। कंपनी का ये ऑफर इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन का पार्ट है, जो लिमिटेड समय तक रहेगा। हालांकि, ऑफर खत्म होने की डेट के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।

कंपनी की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान 799 रुपए से शुरू हैं, जिसमें एयरटेल थैंक्स बेनिफिट भी मिलेंगे। यानी ग्राहक को सालभर की अमेजन प्राइम मेंबरशिप और विंक म्यूजिक सर्विस दी जाएगी।

1Gbps की स्पीड मिलेगी
एयरटेल का ये ऑफर उन प्लान पर लागू नहीं है जो अनलिमिटेड डेटा के साथ प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती हैं। इसमें 1,000GB का एक्स्ट्रा डेटा छह महीने की अवधि के लिए वैलिड रहेगा। एयरटेल का दावा है कि इस फाइबर सर्विस में 1Gbps तक की स्पीड के साथ डाटा मिलेगा।

बीते दिनों एयरटेल ने कहा था कि उसके डिजिटल टीवी कंज्यूमर, जो एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर कनेक्शन के मालिक हैं, उसे 1500 रुपए के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट पर एक्सस्ट्रीम बॉक्स में अपग्रेड कर सकते हैं। इस ऑफर को एसडी के साथ-साथ एचडी एयरटेल डिजिटल टीवी सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स के लिए भी लाया गया है।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान (दिल्ली)

1. बेसिक (799 रुपए) : 150GB डेटा, स्पीड 100Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग
2. एंटरटेनमेंट (999 रुपए) : 300GB डेटा, स्पीड 200Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम
3. प्रीमियम (1499 रुपए) : 500GB डेटा, स्पीड 300Mbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम
4. वीआईपी (3999 रुपए) : अनलिमिटेड डेटा, स्पीड 1Gbps, लोकल और STD अनलिमिटेड कॉलिंग, अमेजन प्राइम

जियो फाइबर की तुलना में महंगे प्लान

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की कम्पेरिजन जियो फाइबर के प्लान से की जाए, तब ये महंगे नजर आते हैं। जियो, एयरटेल की तुलना में कम कीमत में ज्यादा डेटा दे रही है।

प्लान स्पीड डाटा
699 रुपए (ब्रॉन्ज) 100Mbps 350GB
849 रुपए (सिल्वर) 100Mbps 800GB
1299 रुपए (गोल्ड) 250Mbps 1750GB
2499 रुपए (डायमंड) 500Mbps 4000GB
3999 रुपए (प्लेटिनम) 1Gbps 7500GB
8499 रुपए (टाइटेनियम) 1Gbps 15000GB


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Airtel Offers 1000GB Additional Data on New Xstream Fiber Home Broadband Connections
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...