
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो 4 जनवरी को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो एस1 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हाल ही में वीवो ने ट्विटर पर फोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में बताया वहीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने भी फोन का टीजर पेज जारी कर लॉन्चिंग के बारे में कंफर्मेंशन दिया। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 22 हजार रुपए तक हो सकती है।
फोन के भारतीय वैरिएंट में मिल सकते हैं बदलाव
कंपनी ने पिछले साल ही इस फोन को फिलीपींस में लॉन्च किया था। फोन में खास है इसका क्वाड कैमरा सेटअप जिसे डायमंड शेप डिजाइन दिया गया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉज है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे पंच होल डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के भारतीय वैरिएंट में 6.38 इंच की डिस्प्ले, फनटच ओएस 9.2 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9.2, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिल सकता है।
यह हो सकते हैं वीवो S1 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.38 इंच |
डिस्प्ले टाइप | फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले |
रैम | 8 जीबी तक |
स्टोरेज | 256 जीबी तक |
ओएस | फनटच ओएस 9.2 विद एंड्रॉयड 9 पाई |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर |
रियर कैमरा | 48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस) |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
बैटरी | 3700 एमएएच विद 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
कनेक्टिविटी | 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट |
सेंसर | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर |
गैजेट डेस्क. अक्सर आपके एंड्रॉयड फोन में एक मैसेज आता है कि योर फोन इज ऑउट ऑफ मेमोरी। और फिर आप जल्दी में फोटो-वीडियोज डिलीट करने लगते हैं। इस सबके बाद भी फोन की समस्या जस की तस रहती है, फोन हैंग भी होता है और फीचर्स फी ठीक से काम नहीं करते। आइए आपको इस समस्या के कारण और इसके निवारण के बारे में बताते हैं, कुछ जरूरी बातें। आप खुद कर सकते हैं ये काम।
कारण: दरअसल, फोन में हर ऐप की टेम्पररी फाइल्स या कैशे लगातार बनते हैं जिन्हें हम कूड़ा भी कह सकते हैं। ये टेम्प फाइल्स आपके फोन का काफी सारा स्टोरेज घेरती हैं और फोन की गति को भी एक समय बाद बहुत ही धीमा कर देती हैं। ये फाइल्स हिडन होती हैं और हमें दिखाई भी नहीं देतीं, इसलिए बड़ी फाइल्स फोटो डिलीट करने के बाद भी ये न तो आसानी से डिलीट हो पाती हैं और न ही फोन में स्पेस बन पाता है। लेकिन हम कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपने फोन में अच्छा-खासा स्पेस मेंटेन कर सकते हैं और फोन से बढ़िया स्पीड लेकर अपने काम आसान कर सकते हैं।
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी के ग्लोबल मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट आ रहे हैं, जिन्हें अब तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। इनमें एक प्रोडक्ट स्मार्टफॉरयू हेलमेट (Smart4U) शामिल है। इस हेलमेट के पीछे लाल रंग की एलईडी लाइट दी है, जो पीछे आने वाले लोगों को अलर्ट करते हैं। ताकि दुर्घटना की संभावना खत्म हो जाए। कुछ इंटरनेशनल वेबसाइट इस हेलमेट की डिलिवरी भारत में दे रही हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट, पिंक और ब्लू चार कलर्स में खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफॉरयू हेलमेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
श्याओमी के इस हेलमेट का मॉडल नंबर SH50 है। इसे बनाने में PC और EPS (पॉलीकार्बोनेट) मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सॉलिड स्वेट एबसॉर्बिंग स्ट्रेप दिए हैं। हेलमेट को IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। इसे साइकिल राइडिंग के लिए लॉन्च किया गया है। बाइकर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
> इसमें 7 सेंसनिंग LED दी है, जो फास्ट फ्लैश, ट्राइडल और ब्लास्ट फ्लैश की तीन लाइट मोड के साथ आती है।
> इसमें 3.7V वाली 455mAh की बैटरी दी है। लगातर लाइट ऑन रहने पर ये 36 घंटे तक का बैकअप दे देती है।
> बैटरी को चार्ज करने के लिए 5V का DC चार्जर दिया है। बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
> ब्रेक लगाने पर हेलमेट के पीछे लगी लाइट ऑन हो जाती है, जिससे पीछे आने वाली गाड़ी को अलर्ट मिल जाता है।
> 20 मिनट तक जब इस हेलमेट को इस्तेमाल में नहीं लिया जाता, तब लाइट ऑटो सटडाउन हो जाती है।
हेलमेट की कीमत
इस हेलमेट को कई इंटरनेशनल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बैंगगुड (banggood) पर इसकी कीमत 6,179 रुपए है। हालांकि, साइट पर दिए कूपन कोड की मदद से इसकी कीमत 3,482 रुपए रह जाती है। यानी कस्टमर को सीधे 2697 रुपए का फायदा मिल जाएगा।