Sunday, December 29, 2019

इस साल सुर्खियों में रहे रेडमी, सैमसंग और ओप्पो के ये बजट स्मार्टफोन, रियलमी C2 के बिके 10 लाख यूनिट December 29, 2019 at 02:23AM

गैजेट डेस्क. 2019 में स्मार्टफोन सेगमेंट में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। एक ओर जहां एपल, सैमसंग और वनप्लस के महंगे स्मार्टफोन ने बाजार में दस्तक दी वहीं बजट स्मार्टफोन स्मार्टफोन कैटेगरी में भी एक से एक ऑपशन अवेलेबल रहे जिन्होंने 10 हजार से कम बजट में ही ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया। चीनी कंपनी श्याओमी ने रेडमी 7ए, 7, 8 और 8ए को बाजार में उतारा वहीं सैमसंग ने एम30, एम30एस, एम20 और एम10 जैसे सस्ते फोन ग्राहकों को उपलब्ध कराएं। रियलमी ने भी कई बजट स्मार्टफोन बाजार में उतारे। कंपनी ने एक साल से भी कम समय में 80 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया वहीं रियलमी सी2 के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This year's budget smartphones of Redmi, Samsung and Oppo, sold 10 lakh units of Reality C2

समय के साथ दम तोड़ते गए ऑर्कुट, याहू मैसेंजर जैसे दिग्गज प्लेटफार्म, ईमेल और SMS के बदले जमकर होता था इस्तेमाल December 29, 2019 at 01:11AM

गैजेट डेस्क. पिछले कुछ सालों में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स लोगों के जीवन का हिस्सा बने। वहीं इन्हीं प्लेटफार्म की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बाजार से अपना कारोबार समेटना पड़ा। इसमें ऑर्कुट, गूगल प्लस, याहू मैसेंजर और फ्रेंडस्टर जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म शामिल हैं, जिन्हें गुजरे जमाने में हम ईमेल और एसएमएस के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया करते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Over the years, heavy platforms such as Orkut, Yahoo Messenger, used to be fiercely used instead of email and SMS in a jam.

एलजी के पहले फोल्डेबल फोन G8X ThinQ ने भारत में किया डेब्यू, दुनियाभर में सबसे ज्यादा डिमांडिंग रहा आईफोन XR December 28, 2019 at 10:15PM

गैजेट डेस्क. साल का आखिरी हफ्ता टेक वर्ल्ड के लिए सुर्खियों भरा रहा। कई कंपनियों में अपने बेहतरीन प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च किए। सैमसंग ने अपने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी A30s का 128 जीबी स्टोरेड वैरिएंट बाजार में लॉन्च किया। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में शुमार एलजी ने अपने पहले फोल्डेबल फोन एलजी G8X ThinQ को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी कीमत 50 हजार रुपए है। वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन S1 प्रो लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठाया, फोन 4 जनवरी को भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी। वहीं काउंटरप्वाइंट ने इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट जारी की जिसमें सबसे ज्यादा आईफोन एक्सआर डिमांडिंग रहा। जानिए इसे हफ्ते कौनसे प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LG's first foldable phone G8X ThinQ debuts in India, the most demanding iPhone XR worldwide

4 जनवरी को लॉन्च होगा डायमंड शेप कैमरे वाला वीवो S1 प्रो, 22 हजार रुपए तक होगी कीमत December 28, 2019 at 09:13PM

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो 4 जनवरी को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो एस1 प्रो को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। हाल ही में वीवो ने ट्विटर पर फोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में बताया वहीं ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने भी फोन का टीजर पेज जारी कर लॉन्चिंग के बारे में कंफर्मेंशन दिया। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 22 हजार रुपए तक हो सकती है।

फोन के भारतीय वैरिएंट में मिल सकते हैं बदलाव

कंपनी ने पिछले साल ही इस फोन को फिलीपींस में लॉन्च किया था। फोन में खास है इसका क्वाड कैमरा सेटअप जिसे डायमंड शेप डिजाइन दिया गया है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉज है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे पंच होल डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के भारतीय वैरिएंट में 6.38 इंच की डिस्प्ले, फनटच ओएस 9.2 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9.2, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिल सकता है।

यह हो सकते हैं वीवो S1 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.38 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले
रैम 8 जीबी तक
स्टोरेज 256 जीबी तक
ओएस फनटच ओएस 9.2 विद एंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 3700 एमएएच विद 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

जब खो जाए आधार कार्ड तो ऐसे एम-आधार से निकालें प्रिंट, फ्री में हो जाएगा काम December 28, 2019 at 08:34PM

गैजेट डेस्क. बिना आधार कार्ड के आजकल आप कोई भी काम नहीं करा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका यही जरूरी आधार कार्ड खो जाए तो काफी परेशानी हो सकती है। तो जानिए ऐसा तरीका जिससे इस अहम कार्ड के खो जाने के बाद भी बिना टेंशन के नया कार्ड निकाल सकेंगे। इस तरह...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
When the Aadhar card is lost, remove the print from such M-Aadhaar, work will be done for free

ट्रायल रूम या पब्लिक टॉयलेट में ऐसे लगाएं हिडन कैमरे का पता December 28, 2019 at 08:33PM

गैजेट डेस्क. आए दिन ट्रायल रूम या पब्लिक टॉयलेट में हिडन कैमरे से महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो खींच ली जाती है, जिसका उन्हें पता भी नहीं चलता। ऐसे में यह जानकारी होना बहुत जरूरी है कि हिडन कैमरे का पता कैसे लगाएं। साथ ही इसे डिटेक्ट करने का तरीका भी आपको आना चाहिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Find hidden cameras in a trial room or public restroom like this

फोटो-वीडियो डिलीट करने पर भी नहीं मिलता स्पेस, तो ब्राउजर और ऐप से ऐसे बढ़ाएं एंड्रॉयड फोन की मेमोरी December 28, 2019 at 07:32PM

गैजेट डेस्क. अक्सर आपके एंड्रॉयड फोन में एक मैसेज आता है कि योर फोन इज ऑउट ऑफ मेमोरी। और फिर आप जल्दी में फोटो-वीडियोज डिलीट करने लगते हैं। इस सबके बाद भी फोन की समस्या जस की तस रहती है, फोन हैंग भी होता है और फीचर्स फी ठीक से काम नहीं करते। आइए आपको इस समस्या के कारण और इसके निवारण के बारे में बताते हैं, कुछ जरूरी बातें। आप खुद कर सकते हैं ये काम।

कारण: दरअसल, फोन में हर ऐप की टेम्पररी फाइल्स या कैशे लगातार बनते हैं जिन्हें हम कूड़ा भी कह सकते हैं। ये टेम्प फाइल्स आपके फोन का काफी सारा स्टोरेज घेरती हैं और फोन की गति को भी एक समय बाद बहुत ही धीमा कर देती हैं। ये फाइल्स हिडन होती हैं और हमें दिखाई भी नहीं देतीं, इसलिए बड़ी फाइल्स फोटो डिलीट करने के बाद भी ये न तो आसानी से डिलीट हो पाती हैं और न ही फोन में स्पेस बन पाता है। लेकिन हम कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपने फोन में अच्छा-खासा स्पेस मेंटेन कर सकते हैं और फोन से बढ़िया स्पीड लेकर अपने काम आसान कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you do not get space even by deleting photo-video, then increase the memory of Android phone with browser and app

श्याओमी का स्मार्टफॉरयू हेलमेट, ब्रेक लगाते ही पीछे आने वाले को करता है अलर्ट December 28, 2019 at 04:30PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी के ग्लोबल मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट आ रहे हैं, जिन्हें अब तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। इनमें एक प्रोडक्ट स्मार्टफॉरयू हेलमेट (Smart4U) शामिल है। इस हेलमेट के पीछे लाल रंग की एलईडी लाइट दी है, जो पीछे आने वाले लोगों को अलर्ट करते हैं। ताकि दुर्घटना की संभावना खत्म हो जाए। कुछ इंटरनेशनल वेबसाइट इस हेलमेट की डिलिवरी भारत में दे रही हैं। इसे ब्लैक, व्हाइट, पिंक और ब्लू चार कलर्स में खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफॉरयू हेलमेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

श्याओमी के इस हेलमेट का मॉडल नंबर SH50 है। इसे बनाने में PC और EPS (पॉलीकार्बोनेट) मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सॉलिड स्वेट एबसॉर्बिंग स्ट्रेप दिए हैं। हेलमेट को IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। इसे साइकिल राइडिंग के लिए लॉन्च किया गया है। बाइकर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

> इसमें 7 सेंसनिंग LED दी है, जो फास्ट फ्लैश, ट्राइडल और ब्लास्ट फ्लैश की तीन लाइट मोड के साथ आती है।
> इसमें 3.7V वाली 455mAh की बैटरी दी है। लगातर लाइट ऑन रहने पर ये 36 घंटे तक का बैकअप दे देती है।
> बैटरी को चार्ज करने के लिए 5V का DC चार्जर दिया है। बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
> ब्रेक लगाने पर हेलमेट के पीछे लगी लाइट ऑन हो जाती है, जिससे पीछे आने वाली गाड़ी को अलर्ट मिल जाता है।
> 20 मिनट तक जब इस हेलमेट को इस्तेमाल में नहीं लिया जाता, तब लाइट ऑटो सटडाउन हो जाती है।

हेलमेट की कीमत

इस हेलमेट को कई इंटरनेशनल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बैंगगुड (banggood) पर इसकी कीमत 6,179 रुपए है। हालांकि, साइट पर दिए कूपन कोड की मदद से इसकी कीमत 3,482 रुपए रह जाती है। यानी कस्टमर को सीधे 2697 रुपए का फायदा मिल जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi's SmartForu helmet alerts the rear as soon as it is braked
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...