Sunday, December 22, 2019

2020 से यूजर के फोन नंबर का इस्तेमाल नहीं करेगी फेसबुक, प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाने कंपनी ने लिया फैसला December 22, 2019 at 02:58AM

गैजेट डेस्क. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक रोजाना नए नए तरीके अपनाती नजर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने कहा है कि 2020 से दोस्तों को सिफारिशें (रिकमेंडिंग) भेजने के लिए यूजर के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना बंद करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉगइन प्रक्रिया को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए अब यूजर के मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा ताकि इसे हैकिंग से बचाया जा सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- द वर्ज

21 जनवरी को लॉन्च होगी हुंडई ऑरा, मिलेंगे बीएस6 कंप्लेंट तीन इंजन ऑप्शन December 22, 2019 at 01:26AM

ऑटो डेस्क. हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा को पेश कर दिया है। इसे 21 जनवरी को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे हुंडई एक्सेंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन कंपनी ऑरा की लॉन्चिंग के बाद भी एक्सेंट की बिक्री जारी रखेगी। भारतीय बाजार में नई हुंडई ऑरा का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर

सालाना 75 घंटे स्मार्टफोन में बिता रहें भारतीय, पांच में से तीन यूजर्स ने माना- यह लत छूटने पर वे ज्यादा खुश रह पाएंगे December 21, 2019 at 10:30PM

गैजेट डेस्क. भारत दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है जहां सबसे सस्ती दरों पर इंटरनेट उपलब्ध है, शायद यही वजह है कि देश के लोग इंटरनेट चलाने के लिए स्मार्टफोन से घंटों चिपके रहते हैं। हाल ही में वीवो और साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के लोग सालना 75 घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में बिता देते हैं यानी देखा जाएं तो हर भारतीय दिनभर में औसतन 5 से 6 घंटे सोशल मीडिया, चैटिंग और वीडियो देखने में बिता देता हैं।

साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रिपोर्ट तैयार की है कि जिसमें बताया गया कि कैसे स्मार्टफोन लोगों की जीवन को प्रभावित कर रहा है। स्मार्टफोन से चिपके रहने की लत सिर्फ यूजर्स के मूड पर ही नहीं बल्कि उनके पारिवारिक-सामाजिक रिश्तों को भी प्रभावित कर रही है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए रिसर्च फर्म ने 2000 लोगों से बात की, जिनमें 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं शामिल थीं।


41 फीसदी यूजर्स को हाईस्कूल में ही फोन मिल गया था


रिसर्च में सामने आया कि यूजर्स ने रोजाना अपना एक तिहाई समय स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करते हुए बिताया। इस हिसाब से हर साल यूजर्स ने करीब 18 हजार घंटे अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए बिताए। सर्वे में सामने आया है कि 75 फीसदी यूजर्स को उनका पहला स्मार्टफोन किशोरावस्था में ही मिल गया था जबकि वहीं, 41 फीसदी यूजर्स को हाई स्कूल कम्प्लीट करने से पहले ही स्मार्टफोन मिल गया था। वहीं, तीन यूजर्स ने कहा कि वे अपना स्मार्टफोन देखे बिना परिवार या दोस्तों से 5 मिनट तक बात भी नहीं कर सकते हैं।

सर्वे में शामिल हुए आधे से ज्यादा यूजर्स के स्वीकार किया कि उन्होंने कभी अपने स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया हैंडल्स को स्विच ऑफ करने और ब्रेक लेने की कोशिश नहीं की। लगभग सभी यूजर्स ने माना कि अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ वर्चुअल कन्वर्सेशन उन्हें ज्यादा पसंद है। करीब 70 फीसदी यूजर्स ने पाया कि स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल का असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है और यह उनकी मानसिक व शारीरिक हालत पर भी बुरा असर डाल रहा है। पांच में से तीन यूजर्स ने माना कि स्मार्टफोन छोड़ने पर वे पहले से ज्यादा खुश रह पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

एलजी ने लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल फोन, पीट्रॉन ने उतारें 899 रु. के ट्रूली वायरलेस हेडफोन December 21, 2019 at 09:07PM

गैजेट डेस्क. इस हफ्ते टेक वर्ल्ड में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिलीं। कई ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों ने अपना ट्रूली वायरलेस ईयरफोन लॉन्च किए। इसमें 899 रुपए से लेकर 17 हजार रुपए तक के ईयरबड्स शामिल हैं। एचएमडी ग्लोबल ने भी 8,199 रुपए कीमत का बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.3 लॉन्च किया। एक साल के अंदर खराबी आने पर कंपनी इस पर रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है। वहीं दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भी अपना पहला फोल्डेबल फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया। जानिए इस हफ्ते कौनसे प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे.....

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LG launches its first foldable phone while Peetron launched Truly Wireless headphones worth Rs 899

एलजी ने लॉन्च किया फोल्डेबल फोन G8X ThinQ, इनकी स्क्रीन्स को सुविधानुसार अलग भी कर सकते हैं December 21, 2019 at 08:09PM

गैजेट डेस्क. एलजी ने भारतीय बाजार में अपने डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन एलजी G8X ThinQ को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 49,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन एक्सेसरीज के साथ आता है, जिससे दूसरी स्क्रीन को डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है और सुविधानुसार अलग भी किया जा सकता है। यह ऑरोरा ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर

प्रीमियम लुक के साथ आता है अमानी ब्लूटूथ नेकबैंड, कीमत 1099 रुपए December 21, 2019 at 06:30PM

गैजेट डेस्क. अमानी ब्रांड ने भारतीय बाजार में अफोर्डेबल ब्लूटूथ नेकबैंड लॉन्च किया है। इस नेकबैंड की कीमत 1099 रुपए है। इसका मॉडल नंबर ASP BT 5510 है। कम कीमत के साथ इसकी बिल्ड क्वालिटी बेहतर है। साथ ही, इसे प्रीमियम लुक दिया गया है। ग्राहक इस नेकबैंड को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट amanimart.com से खरीद सकते हैं।

अमानी ब्लूटूथ नेकबैंड के स्पेसिफिकेशन

इस नेकबैंड की वजन महज 15 ग्राम है। वहीं, इसके ईयरफोन का वजन 2 ग्राम है। इसमें 10mm के स्पीकर्स दिए हैं। इसमें 450mAh की बैटरी दी है। जो 6 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है। 2 घंटे में ये इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। स्पार्ट्स एक्टिविटी के लिए ये पूरी तरह परफैक्ट है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कम्फर्टेबल है। वहीं, इसे सभी तरह के ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

प्रीमियम लुक के लिए LED दी

नेकबैंड के दोनों तरफ कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग की है। इसमें ब्लू LED दी है। जो इसके लुक को प्रीमियम बना देती है। इन लाइट्स को वॉल्यूम बटन (+) को दो बार दबाकर बंद कर सकते हैं। वहीं, वॉल्यूम बटन (-) को दो बार दबाने से ये ऑन हो जाती है। कंपनी इस नेकबैंड पर 1 साल की वांरटी भी दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amani Bluetooth neckband comes with premium look, price Rs 1099
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...