Saturday, November 21, 2020

गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने पाकिस्तान छोड़ने की धमकी; कहा- सरकार बदले कानून November 21, 2020 at 05:37AM

गूगल, फेसबुक, ट्विटर जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने पाकिस्तान को अलविदा कहने की धमकी दी है। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को ऐलान किया कि अब उनके यहां इंटरनेट के कंटेंट पर सेंशरशिप लगाई जाएगी। जो कंपनी इस नियम को तोड़ेगा उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा, जिसका विरोध किया जा रहा है।

मजबूरन समेटना होगा कारोबार

वैश्विक इंटरनेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन एशिया इंटरनेट गठबंधन (जिसका सदस्य गूगल, फेसबुक और ट्विटर भी है) ने कहा कि इंटरनेट कंपनियों को निशाना बनाने वाला नया कानून चिंताजनक है। उनका कहना है कि अगर ये कानून लागू किया गया तो पाकिस्तान से कारोबार मजबूरन समेटना होगा। बता दें कि यह संस्था एशिया में गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी टेक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है।

3.14 मिलियन डॉलर तक का जुर्माना

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आईटी मंत्रालय ने बुधवार को नए नियम की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया कंपनियों और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों को हर वो जानकारी देनी होगी जो जांच एजेंसियां मांगेंगी। इसमें सब्सक्राइबर की सूचना, ट्रैफिक डेटा और यूजर का डेटा शामिल हो सकती है।

साथ ही सोशल मीडिया कंपनियों या इंटरनेट सेवा देने वालों को इस्लाम की अवहेलना करने वाली सामग्री, आतंकवाद को बढ़ावा देने, अभद्र भाषा, अश्लील साहित्य या किसी भी सामग्री को खतरे में डालने के लिए 3.14 मिलियन डॉलर तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जिसके बाद गूगल, फेसबुक और ट्विटर समेत कई कंपनियों ने कहा है कि अगर कानून ऐसा ही रहा तो कारोबार वहां से उठाना पड़ेगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google, Facebook, Twitter, More Tech Giants Threaten to Leave Pakistan Over Censorship Rules

17-इंच रोलेबल स्क्रीन वाले लैपटॉप का LG ने कराया पेटेंट, इसमें कीबोर्ड और टचपैड भी रोलेबल मिलेगा November 21, 2020 at 02:26AM

साउथ कोरियन कंपनी एलजी रोलेबल डिस्प्ले वाले लैपटॉप पर काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका स्क्रीन साइज 17-इंच होगा। कंपनी ने अभी इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। लैपटॉप में फोल्डेबल कीबोर्ड और टचपैड भी मिल सकता है। एलजी पहले भी रोलेबल स्क्रीन वाले डिवाइसेस लॉन्च कर चुकी है।

रूट माय गैलेक्सी की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी ने रोलेबल स्क्रीन वाले लैपटॉप के लिए पेटेंट कराया है। इसकी रोलेबल स्क्रीन 13.3-इंच से लेकर 17-इंच तक हो जाएगी। रोल होने के बाद ये किसी साउंडबार या स्टिक के जैसा नजर आएगा। इसके एक साइड में पावर बटन दिया होगा। नॉर्मल लैपटॉप में पावर बटन उसके कीबोर्ड में दिया होता है।

बिना सपोर्ट वाली स्क्रीन मिलेगी

  • इस लैपटॉप की स्क्रीन रोलेबल होने के बाद भी किसी तरह का सपोर्ट नहीं लेती। यानी ये बिना स्टैंड या कीबोर्ड सपोर्ट के खड़ी हो जाती है। अभी इसमें वेबकैम नजर नहीं आ रहा है।
  • कंपनी इस लैपटॉप के साथ रोलेबल कीबोर्ड और टचपैड भी ऑफर कर रही है। ये दोनों आधे-आधे हिस्से में रहेंगे। पेटेंट के मुताबिक, यूजर इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

ओप्पो ला रही रोलेबल स्क्रीन वाल स्मार्टफोन
ओप्पो ने अपने ओप्पो इनो डे 2020 इवेंट में रोलेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को पेश किया। कंपनी ने रोलेबल OLED स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को ओप्पो X 2021 नाम दिया है। ओप्पो X 2021 के बारे में कंपनी ने बताया कि इसके OLED डिस्प्ले को दोनों किनारों से रोल करके बाहर और अंदर किया जा सकता है। इससे छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन बड़े टैबलेट में कनवर्ट हो जाएगा। सामान्य तौर पर इसका स्क्रीन साइज 6.7-इंच रहेगा। ओप्पो ने मोटर पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद मदद से स्क्रीन का साइज 7.4-इंच तक बढ़ जाता है। फोन में नीचे की तरफ USB टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।

एलजी ने इस साल रोलेबल स्क्रीन वाली टीवी लॉन्च किया
एलजी इसी साल अक्टूबर में रोलेबल टीवी भी लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 64 लाख रुपए है। एलजी ने यह टीवी अभी अपने घरेलू बाजार में उतारा है। एलजी ने इस टीवी का नाम एलजी सिग्नेचर OLED R रखा है। इस टीवी को बीते साल अमेरिका में हुए कस्टम इलेक्ट्रानिक्स शो के दौरान पेश किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LG May Have a 17-Inch Rollable Laptop in the Works, Patent Suggests

इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स के लिए लाया नया फीचर; अब ब्रांड के साथ डील करना होगा आसान November 21, 2020 at 01:03AM

इंस्टाग्राम ने शनिवार को रील्स और लाइव दोनों के लिए नए ब्रांडेड कंटेंट टैग जोड़ने का ऐलान किया है। इससे क्रिएटर्स को रेवेन्यू में फायदा होगा।

नए टैग से क्रिएटर्स ब्रांड के साथ ज्यादा से ज्यादा डील कर सकते हैं और अपनी रील्स कंटेंट के जरिए तुरंत रेवेन्यू जनरेट कर पाएंगे।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि क्रिएटर्स ब्रांडेड कंटेंट बनाते समय स्पष्ट रूप से खुलासा कर सकते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे किस फार्मेट को यूज कर रहे हैं।

इंस्टा स्टोरीज में ब्रांडेड कंटेंट विज्ञापन दिखेगा जहां @ मेंशन, लोकेशन और हैशटैग जैसे टैपेबल शामिल रहेगा। अब तक ब्रांडेड कंटेंट एड केवल क्रिएटर्स से मौजूदा पोस्ट को बढ़ावा देकर ही बनाए जाते हैं।

इंस्टाग्राम अब एक नया वर्कफ्लो शुरू कर रहा है, जहां ऐडवर्टाइजर को पहले इंस्टाग्राम पर व्यवस्थित रूप से पोस्ट करने के लिए ऐडवर्टाइजर की आवश्यकता के बिना ब्रांडेड सामग्री विज्ञापन बना सकते हैं। जब ब्रांडेड कंटेंट विज्ञापन चलाना चाहते हैं, तो ब्रांड में कम बाधाओं के साथ अधिक आसान होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instagram brought new features to its creators; Now it will be easy to deal with the brand

2 दिसंबर को लॉन्च होगी निसान मैग्नाइट SUV, अपने सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा वाली पहली कार होगी November 21, 2020 at 12:39AM

निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट की लॉन्चिंग डेट फाइनल कर दी है। अब ये एसयूवी 2 दिसंबर को लॉन्च होगी। पहले ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी इसे 26 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। इसकी अनऑफिशियली बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी के शोरूम पर 25,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी।

निसान मैग्नाइट की संभावित एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट कीमत
1.0 XE 5.50 लाख रुपए
1.0 XL 6.25 लाख रुपए
1.0 XV 6.75 लाख रुपए
1.0 XV प्रीमियम 7.65 लाख रुपए
1.0 टर्बो XL 7.25 लाख रुपए
1.0 टर्बो XV 7.75 लाख रुपए
1.0 टर्बो XV प्रीमियम 8.65 लाख रुपए

भारत में इनसे होगा मुकाबला

यदि ऐसा माना लिया जाए कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होती है, तब ये अपने सेगमेंट की कई कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भारी पड़ा सकती है।

मॉडल शुरुआती कीमत
निसान मैग्नाइट 5.50 लाख (संभावित)
किआ सोनेट 6.71 लाख
हुंडई वेन्यू 6.75 लाख
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 8.19 लाख

निसान मैग्नाइट का इंजन

इसे रेनो-निसान के नए सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें नेचुरली एस्पायर्ड B4D डुअल-VVT 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके हायर वैरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये 95hp का पावर जनरेट करेगा। हालांकि, कार को डीजल इंजन में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

निसान मैग्नाइट के स्पेसिफिकेशन

  • इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं।
  • इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर भी दिए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनीटर सिस्टम के साथ एंटी रोल बॉर के साथ चैसिस और सस्पेंशन दिए हैं।
  • मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य एसयूवी में नहीं मिलता। मैग्नाइट में वायरलेस चार्जिंग पैड ऑटो क्लाइमेट एयरकॉन नॉब के नीचे दिया गया है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को कंपनी दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से से लेकर 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।

निसान मैग्नाइट के सभी वैरिएंट की फीचर्स

निसान मैग्नाइट XE : इस एंट्री लेवल वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ-रेल्स और चारों पावर विंडो मिलेंगी। इसमें 3.5-इंच LCD डिस्प्ले मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XL : इस वैरिएंट में 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डेबल विंग्स मिरर्स मिलेंगे।

निसान मैग्नाइट XV (हाई) : इसमें 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, LED डेटाइम लैम्प्स एंड फॉगलैम्प, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 7-इंच TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, रिवर्स कैमरा एंड पुश स्टार्ट बटन मिलेगा।

निसान मैग्नाइट XV (प्रीमियम) : इसमें LED बाइ-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटर, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी के शोरूम पर 25,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है

वर्ल्ड टेलीविजन डे पर फ्लिपकार्ट दे रही बड़ा डिस्काउंट, 26000 का टीवी 11499 में खरीदने का मौका November 20, 2020 at 10:16PM

आज वर्ल्ड टेलीविजन डे है। इस मौके पर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट धमाकेदार सेल लेकर आई है। यहां से 32-इंच, 40-इंच, 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच के साथ QLED टीवी बड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। ये ऑफर सिर्फ आज के लिए है। यानी ग्राहकों को रात 12 बजे से पहले इस ऑफर का फायदा उठाना होगा। इस ऑफर में 26 हजार का टीवी 12 हजार से कम में खरीद सकते हैं। हम कैटेगरी के हिसाब से डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।

टीवी पर ये ऑफर भी मिलेंगे

  • फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का बैंक ऑफर मिलेगा।
  • आज टीवी खरीदने पर 100% वैल्यू बैक चांस जीतने का मौका मिलेगा।
  • टीवी को 1,300 रुपए से लेकर 3,556 रुपए तक की मंथली नो कोस्ट EMI पर खरीद पाएंगे।

32-इंच कैटेगरी में डिस्काउंट

कंपनी/मॉडल MRP ऑफर प्राइस
कूका स्मार्ट टीवी 25,990 11,499
MarQ एंड्रॉयड टीवी 15,499 11,999
कोडक एंड्रॉयड टीवी 13,999 11,999
iFFALCON एंड्रॉयड टीवी 26,990 11,999
सैमसंग LED TV 14,900 12,499

40-इंच, 43-इंच कैटेगरी में डिस्काउंट

कंपनी/मॉडल MRP ऑफर प्राइस
माइक्रोमैक्स LED टीवी 42,990 16,999
थॉमसन एंड्रॉयड टीवी 21,499 16,999
कोडक एंड्रॉयड टीवी 20,999 16,999
iFFALCON एंड्रॉयड टीवी 36,990 18,499
कोडक एंड्रॉयड टीवी 24,999 19,999

50-इंच कैटेगरी में डिस्काउंट

कंपनी/मॉडल MRP ऑफर प्राइस
थॉमसन अल्ट्रा HD 35,499 25,999
सैनसुई अल्ट्रा HD 38,790 29,499
iFFALCON अल्ट्रा HD 58,990 29,499
माइक्रोमैक्स अल्ट्रा HD 59,990 30,001
कोडक अल्ट्रा HD 42,999 30,999

55-इंच कैटेगरी में डिस्काउंट

कंपनी/मॉडल MRP ऑफर प्राइस
कूका अल्ट्रा HD 69,999 31,999
कोडक 7X प्रो 39,990 32,499
सैनसुई अल्ट्रा HD 49,190 33,999
iFFALCON अल्ट्रा HD 70,990 34,499
थॉमसन अल्ट्रा HD 40,499 34,499


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Smart TV Offer Today, World TV Day Special Update; Xiaomi Mi TV, Samsung, LG, Nokia and More

KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 2.48 लाख रुपए; रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS से मुकाबला November 20, 2020 at 09:30PM

रेसिंग बाइक बनाने वाली कंपनी केटीएम (KTM) ने KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपए है। इसे केटीएम 390 एडवेंचर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऑल-न्यू केटीएम 250 एडवेंचर एक ट्रैवल-एंड्यूरो मोटरसाइकिल है।

केटीएम 250 एडवेंचर का लुक 390 एडवेंचर की तरह ही है। दोनों बाइक इंजन और कलर में फर्क है। केटीएम 250 एडवेंचर ब्लैक और ऑरेंज कलर में लॉन्च की गई है।

केटीएम 250 एडवेंचर का इंजन और फीचर्स

  • बाइक में 248cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 30hp पर 9,000rpm पावर और 24Nm पर 7,500rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 14.5-लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल टैंक गया है।
  • बाइक में जीपीएस ब्रैकेट, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैम्प प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स, बॉश का ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) शामिल हैं। बाइक में 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक है और 230mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
  • एडवेंचर सीरीज की इस बाइक को सभी तरह के रास्तों पर दौड़ाया जा सकता है। यानी आप इन्हें नोर्मल सड़क के साथ कीचड़ भरे रास्ते, पथरीले रास्ते पर भी आसानी से चला पाएंगे।
  • भारतीय ऑटो बाजार में केटीएम 250 एडवेंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से है, जिसकी कीमत 1.91 से 1.95 लाख रुपए है। साथ ही, BMW G 310 GS भी इसे टक्कर देगी, जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपए है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केटीएम 250 एडवेंचर का लुक 390 एडवेंचर की तरह ही है

एडवांस प्रोसेसर के साथ NUC M15 लॉन्च, जनवरी 2021 में शुरू होगी बिक्री; कीमत करीब 74000 रुपए November 20, 2020 at 07:49PM

इंटेल के छोटे कम्प्यूटर वाली सीरीज NUC ने अब M15 लैपटॉप किट लॉन्च की है। ये काफी कॉम्पैक्ट टाइप के लैपटॉप हैं। खास बात है कि इनमें कोर i5 और i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये डैल और एचपी के मिनी लैपटॉप के जैसे नजर आते हैं। बता दें कि NUC गेमिंग के लिए मिनी डेस्कटॉप तैयार करती है।

NUC M15 को कोडनेम 'बिशप कंट्री' है, जो कस्टमाइज्ड बेस्ट यूनिट के साथ अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा। इंटेल NUC लाइन प्रोडक्ट का डायरेक्ट कंज्यूमर को नहीं बेची, लेकिन पार्टनर उन प्रोडक्ट को अपने नाम के साथ बेचते हैं।

इंटेल NUC M15 का स्पेसिफिकेशन
इंटेल NUC M15 15.6-इंच लैपटॉप है, जिसका वजन 1.7 किलोग्राम है। इसमें एल्युमिनियम चेसेस का इस्तेमाल किया है, जो 14.9mm पतला है। ये दो कलर ऑप्शन शेडो ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध है। NUC M15 में इंटेल के नए 10nm, 11th-जनरेशन टाइगर लेक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसे दो प्रोसेसर ऑप्शन कोर i5-1135G7 और कोर i7-1165G7 क्वाड-कोर में खरीद पाएंगे। इसमें इंटेल की नई आइरिस Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स दिया है।

इंटेल का दावा है इसमें जो बैटरी इस्तेमाल की गई है वो सिंगल चार्ज पर 16 घंटे का बैकअप देती है। लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 30 मिनट की चार्जिंग में इसे 4 घंटे तक चलाया जा सकता है। इसमें वाई-फाई 6 का सपोर्ट दिया है। इंटेल का कहना है कि इन लैपटॉप को प्रोजेक्ट एथेना के तहत डेवपल किया गया है।

इंटेल NUC M15 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी के मुताबिक, जनवरी 2021 से इनकी बिक्री शुरू की जाएगी। ये अलग-अलग कॉन्फिग्रेशन के साथ आएंगे, जिससे इनका प्राइस टैग भी अलग होगा। इनकी कीमत 999 डॉलर (करीब 74,000 रुपए) से लेकर 1,499 डॉलर (करीब 104,000 रुपए) के बीच होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंटेल का कहना है कि इन लैपटॉप को प्रोजेक्ट एथेना के तहत डेवपल किया गया है
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...