Thursday, May 7, 2020

सिर्फ चार वैरिएंट में अवेलेबल नई BS6 महिंद्रा स्कोर्पियो, टॉप S11 मॉडल की कीमत 16 लाख रुपए; अब नहीं मिलेगा ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन May 07, 2020 at 02:21AM

पिछले हफ्ते महिंद्रा ने अपनी अपग्रेडेड BS6 स्कोर्पियो को लॉन्च किया। इसके कीमत 12.40 लाख रुपए से 16 लाख रुपए तक है। अपग्रेड के साथ ही कंपनी ने स्कोर्पियो लाइनअप को थोड़ा छोटा कर दिया है। अब इसमें सिर्फ चार वैरिएंट S5, S7, S9 और S11 में ही अवेलेबल है। गौर करने वाली बात यह है अब किसी भी वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन नहीं मिलेगा।

140 हॉर्स पावर जनरेट करेगा इंजन
इसमें 140 हॉर्स पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2 लीटर का mHawk टर्बो लीटर डीजल इंजन है, जो नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करता है। इसमें सिर्फ सिंगल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा। हालांकि इससे पहले बेस मॉडल (S3) में 2.5 लीटर का डीजल इंजन था जिसे अब लाइनअप से ड्रॉप कर दिया गया है। जिसे अब कम पावर 2.2 लीटर वाले कम पावरफुल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है।

वैरिएंट वाइस फीचर लिस्ट

महिंद्रा स्कोर्पियो S5: कीमत 12.40 लाख रुपए
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • एबीएस
  • कोलेप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम
  • साइड इंस्ट्रूशन बीम
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • टिल्ट-एडजस्ट स्टीयरिंग
  • माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
  • 17 इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कैप
  • ब्लैक ग्रिल इंसर्ट्स
  • बॉडी कलर्ड बंपर और साइड क्लैडिंग
  • सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 9 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो
  • हीटिंग, वेंटिलेशन, और एयर कंडीशनिंग (HVAC)
  • पहली और दूसरी पंक्तियों में पावर आउटलेट
महिंद्रा स्कोर्पियो S7: कीमत 14.21 लाख रुपए
  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
  • पुडल लैंप्स
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स
  • बॉडी कलर्ड ORVMs और डोर हैंडल
  • सिल्वर फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स
  • सिल्वर स्किड प्लेट
  • स्की रैक
  • रियर स्पॉइलर
  • इलेक्ट्रिक एडजस्ट फॉर विंग मिरर्स
  • क्रोम-फिनिश्ड एसी वेंट
  • 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद CD, USB और AUX-in
  • वॉयस असिस्टेंट (फॉर इन-कार इंफॉर्मेशन)
  • ट्विटर्स और स्पीकर्स
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • फ्रंट-सेंटर ऑर्म रेस्ट
  • सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो
महिंद्रा स्कोर्पियो S9: कीमत 14.84 लाख रुपए
  • इमरजेंसी कॉल
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • स्टेटिक बेडिंग हेडलाइट टेक्नोलॉजी
  • इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स विद ORVMs
  • क्रूज कंट्रोल
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एंटी-पिंच और वन-प्रेस राइजिंग ड्राइवर्स विंडो
  • 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद ब्लूटूथ, USB और AUX
  • ड्राइवर इंफॉर्मेशन ऑन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एवरेट फ्यूल इकोनॉमी)
  • स्पीड-डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल
  • गियर-शिफ्ट इंडिकेटर
महिंद्रा स्कोर्पियो S11: कीमत 16 लाख रुपए
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा विद डायनेमिक गाइड लाइन्स
  • 17 इंच के अलॉय व्हील
  • क्रोम-फिनिश्ड ग्रिल इंसर्ट्स
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑटोमैटिक हेडलैम्प और वाइपर
  • जीपीएस नेविगेशन विद 10 लैंग्वेज सपोर्ट
  • स्टीयरिंग और गियर लीवर विद फॉक्स लेदर फिनिश
  • सीट कंफीग्रेशन: 7 सीट विद साइड-फेसिंग लास्ट रो और 8 सीट विद साइड फेसिंग लास्ट रो और 7 सीट विद कैप्टन सीट्स


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले बेस मॉडल (S3) में 2.5 लीटर का डीजल इंजन था जिसे अब लाइनअप से ड्रॉप कर दिया गया है।

8 मई को Mi 10 और 11 मई को लॉन्च होगा रियलमी नारजो सीरीज स्मार्टफोन, शुक्रवार से खरीद सकेंगे सवा लाख का फोल्डेबल फोन मोटो रेजर May 07, 2020 at 12:05AM

नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहक बेसब्री से लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कई कंपनियों ने ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है तो कई ने अपकमिंग फोन्स की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट को आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले हैं...

रियलमी नारजो सीरीज- 11 मई को लॉन्चिंग


चीनी टेक कंपनी रियरमी अपनी मोस्ट अवेटेडे स्मार्टफोन सीरीज नारजो 11 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। सीरीज में दो मॉडल नारजो 10 और 10A शामिल हैं। पहले इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से कंपनी को लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी।
रियलमी हेड माधव सेठ ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी

Mi 10 5G - 8 मई को लॉन्चिंग


चीनी कंपनी शाओमी अपने लेटेस्ट एमआई 10 स्मार्टफोन 8 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। भारत में इसे लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्त मिलेगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अमेजन इसकी तस्वीरें जारी कर दी है।

श्याओमी हेड मनु जैन का ट्वीट

##

मोटो रेजर: 8 मई को पहली सेल


भारत में पॉपुलर फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर की पहली सेल 8 मई से शुरू होने जा रही है। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कंपनी ने ट्विटर पर इसकी फर्स्ट सेल का ऐलान किया। फोन को पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। इसे फ्लिकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 1,24,999 रुपए है। रेड जोन के ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। फ्लिपकार्ट सिटीबैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 10 हजार रुपए का कैशबैक दे रही है।

कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट

##

हुवावे Y9s, रजिस्ट्रेशन शुरू (फिलहाल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं)

चीनी कंपनी हुवावे जल्द ही भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट हुवावे Y9s लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन अमेजन इंडिया पर इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अमेजन पर इसकी फुल हार्डवेयर डिटेल्स की जानकारी देखी जा सकती है। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, ऑक्टा-कोर किरिन 710F प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोटो रेजर की कीमत 124,999 रुपए है; शाओमी और रियलमी के फोन की प्राइस डिटेल लॉन्चिंग के वक्त ही सामने आएगी।

माइक्रोसॉफ्ट की हैकर्स को खुली चुनौती, कस्टम लिनक्स ओएस हैक करो और जीतो एक लाख डॉलर May 06, 2020 at 09:48PM

अपने थ्री-मंथ्स चैलेंज में टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हैकर्स को खुली चुनौती दी है। कंपनी का कहना है कि कस्टम लिनक्स ओएस की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले हैकर को एक लाख डॉलर की ईनामी राशि दी जाएगी। यह चैलेंज खासतौर से ऐज़र( Azure) स्पीयर ओएस पर फोक्स है, जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल लिनक्स के कॉम्पैक्ट और कस्टम वर्जन तैयार किया था। इस ओएस को इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफार्म के चिपसेट में इस्तेमाल किया जाता है।

इस चैलेंज के जरिए ओएस को और ज्यादा सुरक्षित किया जा सकेगा
माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी रिस्पॉन्स सेंटर के सिक्योरिटी प्रोग्रामर मैनेजर Sylvie Liu ने बताया कि इस नए रिसर्च चैलेंज का लक्ष्य ऐज़र स्पीयर ओएस को और अधिक सुरक्षित बनाना है। यह एक आईओटी सिक्योरिटी सॉल्यूशन है, जो हार्डवेयर को सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि इस चैलेंज से सिक्योरिटी रिसर्च कम्युनिटी को भी व्यस्त रखा जा सकेगा ताकि हैकर्स से पहले वे इसमें खामी ढूंढे, ताकि ऐज़र स्पीयर के हैक होने के रिस्क को कम किया जा सके।

तीन महीने तक चलेगा चैलेंज
यह चैलेंज थ्री-मंथ्स रिसर्च चैलेंज का हिस्सा है, जो 1 जून से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इसमें जीतने वाला प्रतिभागी को ईमान स्वरूप एक लाख डॉलर की राशि दी जाएगी। कंपनी ने ऐज़र स्पीयर को पिछले साल बिल्ड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में पेश किया था।

इस चैंलेंज में हिस्सा लेने के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह थ्री-मंथ्स रिसर्च चैलेंज 1 जून से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा।

राइड में भारी गिरावट आने के कारण उबर ने 14 फीसदी वर्कफोर्स कम किया, लगभग 3700 फुल टाइम स्टाफ की छटनी की May 06, 2020 at 08:41PM

कोरोना महामारी का असर ई-कॉमर्स, टूरिज्म और एविएशन सेक्टर के साथ टैक्सी सर्विस कंपनीयों पर भी देखने मिल रहा है। हाल में अमेरिकी राइड शेयरिंग उबर ने लगभग 14 फीसदी स्टाफ यानी लगभग 3700 फुल टाइम कर्मचारियों की छटनी करने का ऐलान किया। कंपनी ने महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में आई ट्रिप में आई कमी को इसकी वजह बताया। यह ऐलान कंपनी ने अपने तिमाही परिणाम जारी होने के बाद किया।

पिछले साल कंपनी को 8.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ
कंपनी की चीफ एग्जीक्यूटिव दारा खोस्रोशाही ने भी सालभर के लिए अपनी बेस सैलरी में कटौती की जो पहले एक मिलियन डॉलर तय थी। महामारी के पहले भी उबर आर्थिक संकट से जूझ रही थी। कंपनी को 2019 में 8.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था। कंपनी ने कहा कि यह छटनी कस्टमर सपोर्ट और रिक्रूटिंग टीम में की गई है, जिन्हें बदले में 20 मिलियन डॉलर और अन्य खर्चों का भुगतान करना पड़ा।

कंपनी ने मार्च में दे दी थी चेतावनी

  • मार्च में ही एग्जीक्यूटिव्स ने कंपनी को यह चेतावनी दे दी थी कि कोरोना हॉटस्पॉट्स में टैक्सी सर्विस की मांग में 60 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि उबर ईट्स फूड डिलीवरी सर्विस में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
  • कंपनी ने बुधवार को बताया कि फिलहाल हमें नहीं पता कि रिकवरी करने में कितना समय लग सकता है, इसलिए खर्च में कटौती करने के लिए हमे यह कदम उठाना पड़ा। कंपनी का ज्यादातर बिजनेस बड़े शहरों में फैला है इनमें ऐसे शहर भी शामिल है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले साल न्यूयॉर्क और सैनफ्रांसिस्को समेत अमेरिका के चार मेट्रो शहर समेत लंदन में कंपनी ने प्लेटफार्म पर 23 फीसदी खर्च किया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उबर ईट्स फूड डिलीवरी सर्विस में बढ़ोतरी हुई।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...