Friday, March 13, 2020

5G में भी OnePlus होगा आगे, OnePlus 8 सीरीज में मिल सकती है 5G तकनीक March 13, 2020 at 03:24AM


'नेवल सैटल' टैगलाइन के साथ युवा दिलों पर राज करने वाला OnePlus जल्द ही अपने उपभोक्ताओं को 5G हैंडसेट की सौगात दे सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus की ओर से जल्द ही अगली पीढ़ी यानी 5G फोन लॉन्च किए जाने की घोषणा हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो OnePlus एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं को नया और खास अनुभव देने के मामले में अग्रणी रहेगा।

वनप्लस के सीईओ और सह-संस्थापक पीट लाउ का कहना है कि उनकी कंपनी 5G तकनीक के लिए पूरी तरह से तैयार है। लाउ ने कहा कि दुनिया भर में मोबाइल सेवा प्रदाता महीने-दर-महीने 5G कवरेज का विस्तार कर रहे हैं, ऐसे में OnePlus इस अवसर को पूरी तरह कैप्चर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि टी-मोबाइल जैसे प्रदाता अगली पीढ़ी के नेटवर्क का रोलआउट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टी-मोबाइल OnePlus फोन बेचने के लिए शुरुआती अमेरिकी सेवा प्रदाताओं में से एक था।

लाउ कहते हैं, 'मैं 5G और इसमें हमारे दीर्घकालिक निवेश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। हम कई वर्षों से 5G में निवेश कर रहे है। हम इसे अगले कदम के रूप में देखते हैं और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।'

अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं अगली पीढ़ी के फोन

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों OnePlus ने अपना पहला 5G फोन OnePlus 7 Pro ब्रिटेन में लॉन्च किया। उसके बाद यह अमेरिका में रिलीज किया। इसके अलावा OnePlus 7T Pro के McLaren edition में भी 5G तकनीक को शामिल किया गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि OnePlus अपनी अगली पीढ़ी के फोन अप्रैल में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तारीख की पुष्टि होना बाकी है। लाउ कहते हैं कि OnePlus की हमेशा यह कोशिश रही है कि वह उचित कीमत पर सर्वश्रेष्ठ उत्पाद अपने उपभोक्ताओं को दे। इसलिए 4G की तुलना में 5G हैंडसेट की कीमत कुछ बढ़ सकती है। लेकिन इसका नेटवर्क और फीचर्स ऐसे होंगे, जो इसकी कीमत को पूरी तरह तर्कसंगत बनाएंगे।

5G रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब्स में निवेश

OnePlus के आने वाले सभी हैंडसेट 5G तकनीक से युक्त होंगे। यह सफर तय करने में OnePlus को काफी समय लगा है। ब्रांड ने वर्ष 2016 की शुरुआत में ही 5G तकनीक पर रिसर्च और डेवलपमेंट शुरू कर दिया था और अब OnePlus इस मामले में बड़ा निवेश कर रहा है। इस दिशा में रिसर्च और डेवलपमेंट प्रयोगशालाओं को बढ़ाने के लिए लगभग OnePlus 30 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी करीब 2.2 अरब रुपए का निवेश कर रहा है। 2016 की शुरुआत में 5G अनुसंधान शुरू करने के बाद OnePlus ने 5G रिसर्च और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने की योजना बनाई, जिससे OnePlus उपयोगकर्ताओं को 5G पर तेज और सुचारू अनुभवों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

हैदराबाद लैब में भी हो रही है टेस्टिंग


पीट लाउ कहते हैं कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही मामले में OnePlus रिसर्च और डेवलपमेंट को काफी अहमियत देता है। उन्होंने बताया कि OnePlus की 5G प्रयोगशालाएं शेन्ज़ेन और ताइपे में स्थित है। इनमें मुख्य रूप से 5G प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। OnePlus 5G लैब के दायरे में रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सर्किट, एंटेना और मल्टी-मीडिया (कैमरा, ऑडियो और डिस्प्ले) जैसे क्षेत्रों में रिसर्च और डेवलपमेंट शामिल हैं। प्रयोगशालाओं में संचार प्रोटोकॉल, प्रदर्शन, क्षमता और उपयोगकर्ता परिदृश्य टेस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर पर अनुसंधान भी किया जाता है। OnePlus भारत के हैदराबाद में अनुसंधान केंद्र में 5G टेस्टिंग पर भी काम कर रहा है। यह केंद्र पिछले साल ही बनाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus will also be in 5G ahead, OnePlus 8 series can get 5G technology

अमेजन ने शॉपिंग ऐप में जोड़ा स्पीक-टू-शॉप फीचर, बोलकर प्रोडक्ट सर्च कर सकेंगे यूजर लेकिन पेमेंट मैनुअली ही करना होगा March 12, 2020 at 10:29PM

गैजेट डेस्क. ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह हथकंडे अपना रही है। अमेजन ने अपनी शॉपिंग ऐप में स्पीक-टू-शॉप फीचर जोड़ा है। गुरुवार को कंपनी ने इस नए फीचर के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि इस वॉयस कमांड फीचर की जरिए यूजर न सिर्फ अलग-अलग प्रोडक्ट देख सकेंगे बल्कि मनपसंद प्रोडक्ट को कार्ट लिस्ट में भी जोड़ सकेंगे। कंपनी ने बताया कि फिलहाल ये अपडेट भारत के एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी किया गया है, अभी आईओएस डिवाइस यूजर के लिए अपडेट आना बाकी है वहीं, ग्लोबल रोलआउट को लेकर भी कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

एंड्रॉयड 5.1ओएस से ऊपर के डिवाइस में काम करेगा

कंपनी ने बताया कि स्पीक-टू-शॉप फीचर के जरिए ग्राहक अमेजन शॉपिंग ऐप पर बोलकर अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट देख सकेंगे। नया फीचर को प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों तरह के कस्टमर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से ऊपर के डिवाइस में काम करेगा। नए फीचर के लिए यूजर को ऐप अपडेट करना होगा वहीं ऐप को माइक्रोफोन यूज करने की परमिशन देना होगा।

एलेक्सा परबेस्ड है यह फीचर

ऐप का यह वॉयस कमांड फीचर एलेक्सा बेस्ड है, हालांकि इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को 'हे एलेक्सा' बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सर्च बार में दिए वॉयस बटन को एक्टिवेट करना होगा। यह ठीक वैसा ही है जैसे गूगल ऐप पर वॉयस सर्च किया जाता है। कंपनी ने बताया कि अमेजन ऐप में दिए वॉयस कमांड फीचर से यूजर ऑर्डर प्लेस नहीं कर सकेंगे वहीं फाइनल पेमेंट भी यूजर को मैनुअली ही करना होगा।

फिलहालइंग्लिश में बात करना होगा

फिलहाल यह फीचर इंग्लिश कमांड ही सपोर्ट करता है। कंपनी जल्द ही इसमें अन्य लैंग्वेज के ऑप्शन भी लेकर आएगी। इस फीचर के इस्तेमाल से न सिर्फ यूजर ऐप प्रोडक्ट देख सकेगा बल्कि म्यूजिक का मजा भी ले सकेगा। हालांकि सही अनुभव लेने के लिए यूजर को अमेजन म्यूजिक जैसी ऐप भी इंस्टॉल करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon India Brings Alexa Based Speak to Shop feature in Shopping app

लावा ने फीचर फोन के लिए लॉन्च किया पेमेंट ऐप, बिना इंटरनेट कनेक्शन ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा March 12, 2020 at 08:37PM

गैजेट डेस्क. भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने नया डिजिटल पेमेंट ऐप लावा-पे लॉन्च कर दिया है। इसे खासतौर से फीचर फोन के लिए बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसे चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि लावा-पे हाई सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स से लैस है, इसके जरिए फीचर फोन यूज करने वाले कस्टमर भी आसानी से डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। लावा-पे ऐप सभी फीचर फोन में प्री-लोडेड मिलेगा लेकिन पुराने कस्टमर को सर्विस सेंटर पर जाकर अपने फीचर फोन में ऐप इंस्टॉल कराना होगा। ऐप में पर्सन-टू-पर्सन पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।

यूपीआई आईडी की होगा जरूरत

ऐप से फंड ट्रांसफर करने के लिए कस्मटर को रिसीवर का मोबाइल नंबर ऐप में डालना होगा, जिसके बाद फंड रिसीवर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ऐप ट्रांजेक्शन पास कोड के जरिए पेमेंट होने की पुष्टि करेगा। हालांकि इस ऐप के इस्तेमाल के लिए यूजर को यूपीआई आईडी की जरूरत होगी। कंपनी से यह सवाल पूछने पर कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के कोई कैसे यूपीआई अकाउंट बना सकेगा। इस पर कंपनी ने बताया कि यूजर को बैंक से यूपीआई आईडी बनवाना होगा, जिसके जरिए ऐप काम करेगा।

बिना इंटरनेट काम करेगा

पेमेंट कम्पलीट होने पर रिसीवर और सेंडर दोनों के फोन पर पेमेंट कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। लावा के हेड ऑफ प्रोडक्ट तेजिंदर सिंह ने बताया कि यह पहला डिजिटल पेमेंट ऐप है जो बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के काम करेगा। यूजर इस ऐप की मदद से अपना अकाउंट बैलेंस भी चेक कर सकेंगे।

यूपीआई से अबतक हुआकुल 2.2 लाखकरोड़ का ट्रांजेक्शन

सिंह ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य उन 50 करोड़ लोगों तक पहुंचना है, जो आज भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते और बैकिंग के लिए ऑफलाइन चैनल का ही इस्तेमाल करते हैं। इस समय भारत में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक यूपीआई के जरिए फरवरी 2020 में 132.32 करोड़ रुपए ट्रांजेक्शन हुआ है। वहीं अबतक यूपीआई से कुल 2.2 लाखकरोड़ का ट्रांजेक्शन हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lava Pay | Lava Launched Payments App for Feature Phones Lava Pay Does Not Require an Internet Connection for payment

हुंडई ने वरना फेसलिफ्ट की फोटो जारी की, 25 हजार में बुकिंग भी शुरू; दो इंजन और ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिलेगी March 12, 2020 at 07:10PM

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी 2020 वरना फेसलिफ्ट के फोटो जारी करके इस पर से पर्दा उठा दिया है। साथ ही, कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। न्यू वरना को नया लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर में कुछ चेंजेस किए गए हैं।

कार का एक्सीटिरियर और इंटीरियर

वरना फेसलिफ्ट के फ्रंट में न्यू क्रोम फिनिश ग्रिल, नए LED हेडलैम्प, रिडिजाइन LED डे-टाइम रनिंग लैम्प और नया बंपर मिलेगा। इसमें कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। इसमें नए डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील और सिल्वर डोर हैंडल मिलेंगे। गाड़ी में पीछे की तरफ नया बूट लिड, नए LED टेललैम्प, नया रियर बंपर, शार्प क्रीज और रिफ्लेक्टर व डिफ्यूजर के चारों ओर क्रोम एलिमेंट मिलेंगे। इस सेडान को लग्जरी लुक देने के लिए इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगी।

कंपनी कंपनी ने इसके इंटीरियर के फोटो जारी नहीं किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जो ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऐक्सेस, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी समेत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसमें डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, ईको कोटिंग, रियर USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

क्या है ब्लू लिंक कनेक्टिविटी
ब्लू लिंक कनेक्टिविटी एक खास तरह की मोबाइल ऐप आधारित टेक्नोलॉजी है। इसके तहत कार सेफ्टी के तौर पर किसी आपात स्थित में कार एम्बुलेंस, पुलिस को खुद जानकारी मुहैया कराएगी। कार चोरी होने की स्थिति में कार ओनर और पुलिस, गाड़ी की लोकेशन का पता लगा सकेंगे। ऐप से घर बैठे अपनी गाड़ी को स्टार्ट कर सकेंगे। एसी चला सकेंगे और कार के तामपान सेट कर पाएंगे।

वरना का इंजन

इसे दो अलग इंजन में लॉन्च किया जाएगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। इसके अलावा 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन का पावर 113bhp है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 118bhp का पावर और 172Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर वाले दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Hyundai Verna Facelift Revealed Bookings Open; BS6 1.0-Litre Turbo Petrol Engine with 7-Speed Dual-Clutch Automatic Gearbox; Price and Specification
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...