Wednesday, January 8, 2020

खाना बनाने वाला बॉट शेफ पेश किया, कमांड सुनते ही शुरू कर देता है कुकिंग January 07, 2020 at 11:48PM

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सैमसंग नए गैजेट्स और टेक्नोलॉजी के साथ रोबोटिक एलिमेंट भी पेश कर रही है। इवेंट के पहले दिन उसने खाना बनाने वाला बॉट शेफ रोबोट किया। ये कस्टमर की कमांड पर लिमिटेड डिश तैयार कर सकता है। इस शेफ में रोबोटिक आर्म्स दिए हैं। इवेंट के दौरान ये लोगों को सलाद, सेंडविच और कुछ फास्ट फूड जैसे आइटम भी बनाकर दिखा रहा है।

ऐसे काम करता है बॉट शेफ

इस शेफ रोबोट में सिर्फ आर्म्स दी हैं। इसके साथ एक टेलीविजन लगा हुआ है। इन दोनों को किचन में फिक्स कर दिया जाता है। साथ ही, इसकी जरूरत के हिसाब से किचन के प्लेटफॉर्म पर इंडक्शन कुकटॉप, फूड ऑयल, मसाले, बर्तन और दूसरी चीजें दी जाती हैं। जब इसे फूड तैयार करने की कमांड दी जाती है। जैसे इसे कहा जाए, 'Hey, Bot Chef, let's make a salad', तब उसकी डिटिल टीवी पर दिखाई देने लगती है। इसके बाद ये आर्म्स फूड को तैयार करने में लग जाती है। हालांकि, ह्यूमन की तुलना में रोबोट का काम बेहद धीमा है। फूड तैयार होने पर टीवी पर कम्पलीट का मैसेज आ जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cook chef introduced, starts cooking as soon as he hears the command

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...