Friday, September 18, 2020

वनप्लस ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन 7T प्रो की कीमत 4000 रुपए घटाई, जानिए क्या है अब नई कीमत? बहुत पावरफुल है ये स्मार्टफोन September 18, 2020 at 03:33AM

चीनी कंपनी वनप्लस ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T प्रो की कीमत घटा दी है। अब ये फोन भारतीय बाजार में 4000 रुपए सस्ता मिलेगा। पहले फोन की कीमत 47,999 रुपए थी, लेकिन 4000 रुपए की कटौती के बाद इसकी नई कीमत 43,999 रुपए हो गई है।

वनप्लस 7T प्रो में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है। ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल भी है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के मैक्लॉरेन एडिशन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इस फोन की कीमत 58,999 रुपए है।

नई कीमत के साथ दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे

वनप्लस 7T प्रो को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ऐसे में इस फोन पर नई कीमत के साथ दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, फोन को नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

वनप्लस 7T प्रो का स्पेसिफिकेशन

1. फोन का डिस्प्ले
फोन में 6.67-इंच का फ्लॉयड एमोलेड टचस्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 516 ppi है। फोन का डिस्प्ले 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। बॉडी में स्क्रीन का रेशियो 88.1 प्रतिशत है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया है।

2. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
फोन में क्वालकॉम SDM855 स्नैपड्रैगन 855+ ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया है। इसका ऐड्रेनो 640 है। प्रोसेसर को 12GB रैम के साथ पैक किया है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 256GB तक है। इसमें माइक्रो SD कार्ड लगाने की सुविधा नहीं मिलेगी। वनप्लस 7T प्रो के नोर्मल वैरिएंट को 8GB रैम में भी खरीद सकते हैं।

3. कैमरे में कितना दम?
फोन के रियर कैमरा की बात की जाए तब इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल (f/1.6), 8 मेगापिक्सल (f/2.4) टेलिफोटो सेंसर और 16 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस दिया है। ये HDR, पैनोरामा और डु्ल LED फ्लैश के साथ आता है। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है। ये लेंस भी HDR फीचर्स के साथ आता है। इससे भी फुल HD (1080p@30fps) वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

4. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी
ओएस : स्मार्टफोन गूगल के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10.0 पर रन करता है। इसके साथ कंपनी ने इसमें अपना ऑक्सीजन ओएस 10.0 भी दिया है।
बैटरी : फोन में 4085mAh की नॉन-रिमूवेबल लिथियम पॉलिमर बैटरी दी है। ये 30 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। वहीं, वार्प चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

5. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स
कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, डुअल-बैंड, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, A-GPS, यूएसबी ऑन-द-गो, माइक्रो USB C-टाइप पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।
सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के मैक्लॉरेन एडिशन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है

इंडियन कंपनी इनबेस ने लॉन्च की अर्बन प्रो और अर्बन लाइट स्मार्टवॉच, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर के साथ ब्लड ऑक्सीजन भी बताएंगी September 18, 2020 at 03:06AM

इंडियन पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी इनबेस ने बाजार में अपनी दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। इनमें एक अर्बन प्रो और दूसरी अर्बन लाइट है। दोनों वॉच कई स्मार्ट और फिटनेस फीचर्स से लैस हैं। इसमें हार्ट रेट, कैलोरीज, ब्लड प्रेशर जैसी फिटनेस डिटेल मिलेगी। कंपनी इन वॉच पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। साथ ही, ये वॉटरप्रूफ भी हैं। आइए इन दोनों वॉच के बारे में जानते हैं...

इनबेस अर्बन लाइट के स्पेसिफिकेशन
कीमत: 5,499 रुपए

  • इस वॉच में 1.4-इंच की TFT LCD फुल टच डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है। वॉच में 170mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये डेली इस्तेमाल पर 5 से 7 दिन का बैकअप देती है। वहीं, इसका स्टैंडबाई टाइम 15 दिन है। इसमें NORDIC चिपसेट और HSR3333 हार्ट रेट सेंसर दिया है।
  • अर्बन लाइट में कुछ हेल्थ फीचर जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ड रेट, स्टेप काउंट, ब्लड ऑक्सीजन भी मिलेंगे। इसमें 100 वॉच फेस दिए हैं, जिन्हें इसके डेडिकेटेड वॉच स्टोर से चेंज कर सकते हैं। ये 7 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग जैसे 7 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं।
  • इसमें फाइंड वॉच का ऑप्शन भी दिया है। इसके साथ, वॉच को फ्लैश लाइट, कैमरा कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एपल हेल्थ सपोर्ट, डू नॉट डिस्टर्ब, अलार्म, GPS के साथ 15 भाषाओं का सपोर्ट भी दिया है।

इनबेस अर्बन प्रो के स्पेसिफिकेशन
कीमत: 6,999 रुपए

  • बात करें, अर्बन प्रो की तो इस वॉच में 1.3-इंच TFT LCD फुल टच डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है। इसमें NORDIC चिपसेट और HSR3333 हार्ट रेट सेंसर दिया है। ये स्मार्टवॉच iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाती है।
  • यह जापानी सेइको PCB प्रोटेक्शन चिप से लैस है जो वियरेबल को स्मूथ, स्टेबल, ड्यूरेबल और फास्ट बनाती है। स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया है। इसमें भी बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग जैसे 7 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं।
  • वॉच में कुछ हेल्थ फीचर जैसे ब्लड प्रेशर, हार्ड रेट, स्टेप काउंट, ब्लड ऑक्सीजन भी मिलेंगे। इसमें 180mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये डेली इस्तेमाल पर 5 से 7 दिन का बैकअप देती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोनों वॉच कई स्मार्ट और फिटनेस फीचर्स से लैस हैं

43 इंच का LED टीवी 12999 रुपए में, तो 50 इंच का टीवी 18999 में खरीदने का मौका; जानिए कहां हो रही ये बिग डिस्काउंट डील? September 18, 2020 at 01:18AM

फ्लिपकार्ट पर आज से बिग सेविंग डेज सेल शुरू हो गई है। इस सेल में मोबाइल, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, टीवी, होम अप्लायंस, ब्यूटी प्रोडक्ट, खिलौने, फर्नीचर के साथ लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां सेल में टीवी पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं।

हम जिन 5 टीवी के बारे में बता रहे हैं उनमें 2 टीवी 39-इंच, एक टीवी 40-इंच, एक टीवी 43-इंच और एक 50-इंच का है। इन टीवी पर 32 प्रतिशत से लेकर 58 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। खास बात है कि इन सभी की कीमत 19 हजार रुपए से कम है। तो चलिए जल्दी से इस बेहतरीन डील पर एक नजर डालते हैं...

डील नंबर-1
JVC का 39-इंच टीवी

इस टीवी की MRP 29,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 56% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 17,000 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-2
BPL का 39-इंच टीवी

इस टीवी की MRP 19,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 34% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 6991 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-3
कोडक का 40-इंच टीवी

इस टीवी की MRP 23,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 41% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9991 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-4
MarQ का 43-इंच टीवी

इस टीवी की MRP 30,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 58% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 18,000 रुपए का फायदा होगा।

डील नबंर-5
थॉमसन का 50-इंच टीवी

इस टीवी की MRP 27,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 32% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9,000 रुपए का फायदा होगा।

इन टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • इनमें से कुछ टीवी HD (1366x768 पिक्सल) और कुछ फुल HD (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आते हैं।
  • इनमें 16 वॉट से लेकर 24 वॉट तक का साउंड आउटपुट दिया है।
  • टीवी में USB और HDMI पोर्ट दिए हैं। USB पोर्ट में पेन ड्राइव लगाकर मीडिया को प्ल कर सकते हैं।
  • ये स्मार्ट टीवी नहीं हैं। इनमें वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी, ना ही इन पर ओटीटी ऐप्स रन करेंगे।

ये ऑफर भी मिलेंगे

  • बिग सेविंग डेज सेल में SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% या अधिकतम 1250 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का ऑफ मिल रहा है।
  • इन्हें करीब 1500 से 2000 रुपए तक की नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिग सेविंग डेज सेल में SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% या अधिकतम 1250 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है

पेमेंट ऐप पर फैंटेसी क्रिकेट खिलवाने का आरोप; गूगल ने कहा- पेटीएम ने हमारे नियम तोड़े September 18, 2020 at 01:02AM

घरेलू डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। पेटीएम ने एक ट्वीट के जरिए शुक्रवार को कहा कि उसका एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड या अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। हम जल्द ही वापसी करेंगे। कंपनी ने कहा कि आपकी राशि पूरी तरह से सुरक्षित है और आप पेटीएम ऐप को सामान्य तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

उधर, गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। अगर कोई ऐसा करता है तो यह पॉलिसी का वॉयलेशन है। पेटीएम पर इसी के तहत कार्रवाई की गई है।

गूगल ने कहा- ऑनलाइन कसीनो की इजाजत नहीं

गूगल ने कहा है कि वह ऑनलाइन कसीनो और ना ही स्पोर्ट्स बैटिंग को सुविधा देने वाले गैरकानूनी गैंबलिंग की इजाजत नहीं दे सकता है। गूगल की प्रोडक्ट, एंड्रॉयड सिक्योरिटी और प्राइवेसी की वाइस प्रेसीडेंट सुजैन फ्रे ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'जब कोई ऐप इन पॉलिसीज का उल्लंघन करता है तो हम डवलपर को इसकी जानकारी देते हैं। जब तक डवलपर पॉलिसी के अनुसार बदलाव करता है तब तक ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।'

गूगल-पे से भी है पेटीएम का मुकाबला

पेटीएम देश के बड़े स्टार्टअप्स में से एक है। गूगल के पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल-पे से भी पेटीएम का सीधा मुकाबला है। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष 2019-20 में पेटीएम का रेवेन्यू बढ़कर 3 हजार 629 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।


5 करोड़ तक का पेटीएम कैश जीतने का ऑफर

पेटीएम फर्स्ट गेम्स की वेबसाइट पर मौजूद एफएक्यू (frequently asked questions) पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर प्लेयर्स स्पेशल टूर्नामेंट में 5 करोड़ रुपए तक का पेटीएम कैश जीत सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स के लिए अन्य कैश प्राइज भी हैं। इस प्लेटफॉर्म पर रमी, फैंटेसी, लूडो और अन्य प्रकार के मल्टी प्लेयर गेम खेले जा सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, प्लेयर एक्सक्लूसिव टूर्नामेंट में रोजाना एक लाख रुपए तक की राशि जीत सकते हैं।

पेटीएम के अन्य ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद

गूगल ने केवल पेटीएम पेमेंट ऐप को प्ले स्टोर से हटाया है। पेटीएम के अन्य ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इसमें पेटीएम मॉल, पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मनी, पेटीएम इनस्टोर ऑर्डर्स पेटीएम इनसाइडर और पेटीएम स्टोर मैनेजर शामिल हैं।

आईपीएल से पहले पेटीएम के लिए बड़ा झटका

पेटीएम ने आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में पेटीएम फर्स्ट गेम्स ऐप लॉन्च किया था। पेटीएम ने अपने इस गेमिंग के जरिए आईपीएल के दौरान 100 मिलियन से ज्यादा यूजर जुटाने का लक्ष्य रखा था। कंपनी ने अगले 6 महीने के दौरान 200 से ज्यादा लाइव इवेंट के आयोजन की योजना बनाई थी। पेटीएम ने इसी सप्ताह क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पेटीएम फर्स्ट गेम्स का ब्रांड अंबेसडर बनाया था। पेटीएम फर्स्ट पर 50 से ज्यादा गेम उपलब्ध हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Play store removes Paytm app citing gambling policy

भारत में लॉन्च हुए वायरलेस इयरबड्स और हेडफोन समेत तीन प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट, सबसे सस्ता 16990 रुपए का September 18, 2020 at 12:58AM

भारत में ऑडियो गैजेट सेगमेंट भी प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है। ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां रोजाना नए-नए गैजेट लॉन्च कर रही है। हालात यह है कि अब बाजार में किफायती से लेकर प्रीमियम ऑडियो गैजेट की काफी विशाल रेंज मौजूद है। शुक्रवार को भी तीन कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट बाजार में उतारे, जिसमें साउंडबार, हेडफोन और ट्रूली वायरलेस इयरबड्स शामिल हैं। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में...

1. सोनी WH-1000XM4 वायरलेस हेडफोन

  • सोनी ने भारतीय बाजार में अपना वायरलेस एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन हेडफोन WH-1000XM4 लॉन्च किया। इसकी कीमत 29,990 रुपए है। 30 सितंबर तक इसे खरीदने पर कंपनी 1500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, यानी इसे 28500 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह अमेजन, सोनी रिटेल स्टोर्स समेत सोनी के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह WH-1000XM3 का ही अपग्रेड मॉडल है, जिसे दो साल पहले लॉन्च किया गया था, अब पुराने मॉडल को बंद कर दिया जाएगा।
  • कंपनी ने बताया कि दिखने में यह अपने आउटगोइंग मॉडल सा ही दिखता है, और इसमें भी QN1 नॉइज कैंसिलेशन प्रोसेसर दिया गया है, जो पुराने WH-1000XM3 में दिया था, लेकिन बेहतर ऐल्गोरिद्म की बदौलत इसमें 20 फीसदी ज्यादा बेहतर नॉइज कैंसिलेशन परफॉर्मेंस मिलती है।
  • कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा हेडफोन के बाहरी हिस्से में जैश्चर कंट्रोल दिया गया, जिसके साथ एडोप्टिव साउंड कंट्रोल, वियर डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है।
  • खास बात यह भी है कि इसे एक साथ दो सोर्स डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है, साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट भी मिलता है।

2. जेब्रोनिक्स ZEB-Juke Bar 9700 Pro साउंडबार

  • जेब्रोनिक्स ने भी भारतीय बाजार में अपनी नया साउंड बार ZEB-Juke Bar 9700 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। ईजी ऑपरेशन के लिए इसमें रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। साउंडबार के साथ एक सब-वूफर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि जेब्रोनिक्स पहला भारतीय ब्रांड है, जिसने डॉल्बी एटमोस से लैस साउंडबार लॉन्च किया है। इसकी प्रोडक्ट की कीमत 17,999 रुपए है, जो 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • यह 2.1 स्पीकर कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसमें 16.51 सेमी. ड्राइवर्स के साथ चार 5.71 सेमी और दो 5.08 सेमी. ड्राइवर मिलते हैं। इसमें कुल 450 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। फोन से कनेक्ट करने के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

3. सेनहाइजर CX 400BT ट्रूली वायरलेस इयरबड्स

  • प्रीमियम ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सेनहाइजर ने भी भारतीय बाजार में अपने नए ट्रूली वायरलेस इयरबड्स CX 400BT लॉन्च किए। पिछले महीने ही कंपनी इन्हें यूरोपीयन बाजार में उतारा था। भारत में इसकी कीमत 16,990 रुपए है, यह 28 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो 18 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट समेत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदा जा सकेगा।
  • सेनहाइजर के CX 400BT ट्रूली वायरलेस इयरबड्स के ट्रूली वायरलेस इयरबड्स में 7 एमएम के ड्राइवर्स मिलते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट कंट्रोल ऐप की सुविधा भी मिलती है।
  • कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 7 घंटे तक काम करते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ इसमें 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। बड्स को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है और सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में यह एक घंटे तक चल सकता है।


ये भी पढ़ सकते हैं...


1. अमेरिका की तुलना में भारत में बहुत महंगी बिकेगी एपल की नई वॉच, एक जैसे मॉडल के बावजूद कीमत में इतना है अंतर, देखें प्राइस लिस्ट

2. आपका फोन भी हैंग हो रहा है! तो फॉलो करें ये 7 काम की टिप्स, मेमोरी भी फ्री हो जाएगी और फोन पहले से तेज चलेगा

3. बड़े काम की है ये चार्जिंग केबल, फोन के पास जाते ही खुद-ब-खुद हो जाती है कनेक्ट, कीमत 250 रुपए से भी कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनी WH-1000XM4 वायरलेस हेडफोन को एक साथ दो सोर्स डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है, साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट भी मिलता है।

SUV खरीदना का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनी महिंद्रा-टाटा-फोर्स की ये 5 नई दमदार एसयूवी September 17, 2020 at 10:58PM

भारतीयों में एसयूवी का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और इसी को देखते हुए पिछले कुछ समय में वाहन निर्माताओं ने भी अपना ध्यान इस ओर केंद्रित किया है। इस सेगमेंट में सबसे आगे बने रहने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड भी समय-समय पर नए एसयूवी पेश कर रहे हैं तो भारतीय वाहन निर्माता भी इसमें पीछे नहीं है। इस समय भारत में बनी एसयूवी, विदेशी ब्रांड्स की एसयूवी से कड़ा मुकाबला कर रही है।

यहां टॉप भारतीय निर्माताओं की अपकमिंग एसयूवी की लिस्ट दी गई है, जिन्हें आने वाले महीनों में देश में लॉन्च किया जाना है, इन अपकमिंग मेड-इन-इंडिया एसयूवी के बारे में डिटेल में जानने के लिए पढ़िए....

1. 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो (2021 Mahindra Scorpio)

  • स्कॉर्पियो भारत में सबसे अधिक बिकने वाली महिंद्रा कारों में से एक है, और एसयूवी को 2021 के मध्य तक एक प्रमुख जनरेशनल अपडेट मिलने की उम्मीद है। इसे और आधुनिक बनाने के लिए इसमें कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा, महिंद्रा नेक्स्ट-जनरेशन स्कॉर्पियो में पूरी तरह से री-डिजाइन केबिन और नए फीचर्स से लैस किया जाएगा।
  • नई स्कॉर्पियो को पावर देने के लिए इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ एक 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन मिलेंगी। अगले साल लॉन्च होने पर नेक्स्ट-जनरेशन स्कॉर्पियो, किआ सेल्टोस के साथ-साथ हुंडई क्रेटा के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को बरकरार रखेगी।

2. बीएस 6 2020 फोर्स गुरखा (BS6 2020 Force Gurkha)

  • सबसे पहले इसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। बीएस 6 फोर्स गुरखा को इस साल अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से देखने को मिलेगा। आउटगोइंग मॉडल की तुलना में नई गुरखा में किए गए अपडेट की बात करें तो इसमें ऑप्शन एलईडी हेडलाइट्स, नया फ्रंट ग्रिल और नए बंपर दिए गए हैं।
  • इस 4-सीटर ऑफ-रोडर को एकमात्र 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 90 पीएस का पावर जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, कम-रेंज ट्रांसफर केस के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें एक इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन सेटअप मिलता है, जो एक कठोर रियर एक्सल सेटअप के साथ है, जो इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाता है। फोर्स गोरखा की कीमत लगभग 13 लाख रुपए होने की उम्मीद है।

3. 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 (2021 Mahindra XUV500)

प्रतीकात्मक फोटो
  • महिंद्रा XUV500 फर्स्ट जनरेशन मॉडल फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहली बार लॉन्च होने की तुलना में अब मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट अधिक प्रतिस्पर्धी हैं। इसलिए, महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में इसका दबदबा बनाए रखने के लिए इसका नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल पेश करने पर काम कर रही है।
  • महिंद्रा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन नेक्स्ट-जनरेशन XUV500 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिसकी बदौलत इसके कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं जैसे फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल एमआईडी, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, बेहतर सीट कुशनिंग के साथ-साथ फ्लश टाइप डोर हैंडल्स। नेक्स्ट जनरेशन XUV500 में संभवतः 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का एक सेट होगा। इसे 2021 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

4. टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas)

  • 2020 ऑटो एक्सपो में टाटा ने हैरियर के बेस्ड थ्री-रो ग्रेविटास को शोकेस किया था। इवेंट में ग्रेविटास को सिर्फ छह-सीटर के रूप में पेश किया गया था, लेकिन ग्रेविटास को संभवतः सात-सीटों वाला वैरिएंट भी मिलेगा।
  • ग्रेविटास में संभवतः 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) के पेश किया जाएगा, जो हैरियर में मिलता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ ही 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। एक पेट्रोल पॉवरट्रेन भी ग्रेविटास में मिल सकता है, जो हैरियर के लिए भी अपना रास्ता बनाएगा।

5. 2020 महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar)

  • महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर थार के नेक्स्ट-जनरेशन वैरिएंट को 15 अगस्त, 2020 को पेश किया और अपडेटेड एसयूवी इस साल 2 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा ने निश्चित रूप से एसयूवी के नेक्स्ट-जनरेशन वैरिएंट को गेम चेंजर के तौर पर तैयार किया है और कार निश्चित रूप से थार नेमप्लेट को अधिक सफलता दिलाएगी।
  • पिछले मॉडल की तुलना में, नेक्स्ट-जनरेशन थार न केवल एक बेहतर ऑफ-रोडर है, बल्कि महिंद्रा ने इसे एक बेहतर सिटी कार भी बनाया है। एसयूवी की फीचर्स लिस्ट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स डिस्प्ले, महिंद्रा की ब्लू सेंस ऐप कनेक्टिविटी, एक टीएफटी एमआईडी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फ्रंट-फेसिंग रियर सीट्स, रूफ-माउंटेड स्पीकर, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टमेंट ORVMs शामिल है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. किआ सोनेट लॉन्च; एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए; कंपनी का दावा- 24.1kmpl तक का माइलेज और 30+ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे

2. अब झूठ बोलकर पैसे नहीं ऐंठ सकेगा मैकेनिक! कार में लगाना होगा बस ये छोटा सा डिवाइस, ऐप पर बताएगा गाड़ी के किस पार्ट में है प्रॉब्लम, माइलेज की भी जानकारी देगा

3. सस्ती अल्टो से लेकर प्रीमियम टोयोटा ग्लैंजा तक, इस महीने इन 10 हैचबैक पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, देखें आपके बजट में कौन सीम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From New Mahindra XUV500 To Tata Gravitas These 5 Upcoming SUVs From Indian Manufacturers soon to be Launched in India, Check list

एपल का भारत में पहला ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को खुलेगा, फेस्टिव सीजन में मिलेंगे ग्राहकों को खास ऑफर; प्रोडक्ट पर अपने सिग्नेचर बनवा पाएंगे September 17, 2020 at 10:52PM

लगभग 33 साल के बाद एपल ऑनलाइन रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। कंपनी 23 सितंबर को भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर ओपन करेगी। एपल ने अपने मीडिया ब्लॉग से इस बात की जानकारी दी है। यानी अब ग्राहक कंपनी के थर्ड पार्टी स्टोर की बजाए सीधे एपल स्टोर से प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। अभी कंपनी अपने प्रोडक्ट अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचती है।

टिम कुक ने किया ट्वीट

एपल के सीईओ टिम कुक ने ट्वीट किया कि हमारे कस्टमर्स के साथ संपर्क में रहना कितना महत्वपूर्ण है। हम 23 सितंबर को एपल के ऑनलाइन स्टोर के साथ अपने ग्राहकों से जुड़ने और भारत में समर्थन का विस्तार करने का इंतजार नहीं कर सकते।

कौन से प्रोडक्ट मिलेंगे?

एपल के इस ऑनलाइन स्टोर पर आईफोन, आईपैड, आईपॉड, मैकबुक, एपलवॉच, एपल टीवी, आईमैक जैसे सभी प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इन सभी प्रोडक्ट्स के अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट भी स्टोर पर मिलेंगे। हालांकि, ऑनलाइन स्टोर ओपन होने के बाद अन्य प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में पता चलेगा।

एपल की ऑनलाइन शॉप से जुड़ी जरूरी बातें

  • ग्राहकों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए www.apple.com/in/apple-store-online पर जाना होगा
  • यहां पर अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुनने के बाद उसका पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, EMI, RuPay, UPI, नेट बैंकिंग से कर पाएंगे।
  • यहां पर ग्राहक अपने पुराने आईफोन को नए आईफोन के साथ एक्सचेंज कर पाएंगे, इसके लिए उन्हें कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

एक्सपर्ट करेंगे ग्राहकों की मदद
एपल के ऑनलाइन स्टोर पर कस्टमर हेल्प का ऑप्शन अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मिलेगा। 'एपल एक्सपर्ट' ग्राहकों को नए प्रोडक्ट्स के बारे में पता लगाने में मदद करेंगे और मैक डिवाइसेज को कस्टम कॉन्फिगर भी करेंगे। कंपनी का कहना है कि इसमें कस्टमर को ट्रेड-इन प्रोग्राम के साथ फाइनेंशियल विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ऑनलाइन स्टोर पर यूजर्स आकर्षक डिस्काउंट के साथ एपलकेयर प्लस खरीद पाएंगे।

फेस्टिव सीजन में मिलेंगे कई ऑफर
कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए फेस्टिव सीजन में खास ऑफर भी पेश करने की घोषणा की है। अक्टूबर में शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन में छात्रों को मैक और आईपैड पर डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फेस्टिव सीजन में आप कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट करके उस पर अपने सिग्नेचर बनवा सकते हैं। प्रिंट की सुविधा इमोजी के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी। ये आईपैड और एपल पेंसिल पर भी उपलब्ध होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए फेस्टिव सीजन में खास ऑफर भी पेश करने की घोषणा की है

चाइनीज कंपनी को भारतीय प्लांट बेचने के लिए जनरल मोटर्स को करना पड़ सकता है अगले साल तक का इंतजार, बिक्री से करीब 4000 नौकरियां होंगी प्रभावित September 17, 2020 at 09:31PM

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स महाराष्ट्र स्थित प्लांट को बेचने जा रही है। कंपनी प्लांट को चीन की ऑटो कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स को बेचेगी। यह डील लगभग 250-300 मिलियन डॉलर (1.83-2.19 हजार करोड़ रु.) में होने की उम्मीद है। ऐसे में कंपनी को अनुमान था कि यह डील इसी साल हो जाएगी, लेकिन सीमा पर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण इसमें और देरी हो सकती है। इससे जनरल मोटर्स को नुकसान हो सकता है।

प्लांट की बिक्री की योजना

दरअसल जनरल मोटर्स मैन्युफैक्चरिंग से बाहर निकलने और कर्ज के भुगतान के लिए 250-300 मिलियन डॉलर में प्लांट की बिक्री की योजना बनाई है। इससे कंपनी को न ही घाटा होगा और न ही मुनाफा। लेकिन डील में देरी के कारण कंपनी को अब लेबर कॉस्ट का भुगतान करना होगा। जिससे कंपनी को नुकसान हो सकता है।

जनरल मोटर्स ने जनवरी में प्लांट की बिक्री की घोषणा की थी और इसे बंद कर दिया था। फिलहाल कंपनी अगले महीने प्लांट को शुरु करने के मूड मं नहीं है। रॉयटर्स के मुताबिक अगले साल तक प्लांट या तो बंद हो जाएगी या इसे ग्रेट वॉल द्वारा संचालित किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि हम ग्रेट वॉल मोटर्स के साथ डील की बात करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हालांकि इस पर ग्रेट वॉल मोटर्स की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

प्रभावित होंगे 4 हजार कर्मचारी

रॉयटर्स के मुताबिक बिक्री में गिरावट के कारण अमेरिकी कंपनी ने महाराष्ट्र स्थित प्लांट में साल 2017 से बिक्री के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया था। सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए प्रोडक्शन जारी रखा था। इसी साल जनवरी में कंपनी ने प्लांट को बेचने की घोषणा की थी। इसमें करीब 4000 हजार कर्मचारी काम करते हैं।

ऐसे में अगर कर्मचारी अलग होने के ऑफर पर सहमति नहीं देते हैं तो जीएम को छंटनी की मंजूरी के लिए स्थानीय सरकार की आवश्यकता होगी। डील में हो रही देरी से प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगा। क्योंकि इससे कोरोना महामारी के बीच नौकरी के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।

भारत-चीन तनाव का असर

कोरोना महामारी के बीच अप्रैल में भारत ने चीन सहित अन्य पड़ोसी देशों से आने वाले निवेश के लिए कड़े नियम जारी किए थे। इसमें जीएम को अब महाराष्ट्र (राज्य सरकार) के बजाय इस डील पर केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के भी सिग्नेचर की आवश्यकता होगी। इसके अलावा जून में हुए चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद केंद्र सरकार ने चीन पर कई व्यापारिक प्रतिबंध लगाए और महाराष्ट्र में चाइनीज कंपनियों की तीन इन्वेस्टमेंट पर रोक लगा दी थी। जिसमें यह डील भी शामिल था।

ग्रेट वॉल मोटर्स की निवेश योजना

रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज इन्वेस्टमेंट प्रपोजल को तब तक मंजूरी मिलने की संभावना नहीं है, जब तक कि सीमा पर तनाव कम न हो जाए। इस डील को जुलाई तक मंजूरी नहीं मिली थी। ऐसे में ग्रेट वॉल को इस साल तक डील पूरी होती नहीं दिख रही है। जबकि कंपनी साल 2021 की पहली छमाही तक भारत में वाहन निर्माण की योजना थी।

चाइनीज कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स का भारत में 1 बिलियन डॉलर (7.32 हजार करोड़ रु.) के निवेश की योजना है। कंपनी ने प्लांट को चलाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की भी नियुक्तियां शुरु कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद भी कंपनी को राज्य में निवेश और प्लांट को दोबारा शुरु करने के लिए तीन महीने का समय लग सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कर्मचारी अलग होने के ऑफर पर सहमति नहीं देते हैं तो जीएम को छंटनी की मंजूरी के लिए स्थानीय सरकार की आवश्यकता होगी।

किआ सोनेट लॉन्च; एक्स शोरूम कीमत 6.71 रुपए; कंपनी का दावा- 24.1kmpl तक का माइलेज और 30+ सेगमेंट फर्स्ट फीचर September 17, 2020 at 09:18PM

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किआ ने अपनी नई सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सोनेट को भारत में लॉन्च किय। कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट में सोनेट की कीमतों का ऐलान किया। भारत में सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना पहले ही शुरू कर दिया था, जिसके लिए 25 हजार रुपए का टोकन अमाउंट रखा था। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इसे 6 हजार से ज्यादा ग्राहक बुक कर चुके थे। वहीं, अबतक इसे 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी ने यह भी बताया कि इसे भारत में बनाया जाएगा और 70 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। किआ का दावा है कि इसमें 30 से ज्यादा ऐसे फीचर्स है, जो सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे।

कंपनी का दावा: इसमें बेस्ट इस सेगमेंट माइलेज

D1.5 CRDi WGT 6MT 24.1kmpl
D1.5 CRDi VGT 6AT 19.0kmpl
Smartstream G1.2 5MT 18.4kmpl
G1.0T-GDi 6iMT 18.2kmpl

किओ सोनेट में मिलेंगे बेस्ट इन क्लास फीचर्स

  • सेल्टॉस की तरह किआ सोनेट भी डुअल ट्रिम कॉन्सेप्ट के साथ आएगी। इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ भी दिया गया है।
  • इसमें नेविगेशन और लाइव ट्रैफिक जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरिफायर भी मिलेगा। इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, मल्टी ड्राइव जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
  • सोनेट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो सब 4 मीटर कैटेगरी में सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा इसमें बोस का प्रीमियम 7 स्पीकर सिस्टम और UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसमें 57 कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं।
  • यह कार वेंटिलेटेड फ्रंट सीट वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड MT के साथ ऑप्शनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो किसी कार में नहीं है।
  • सेल्टॉस की तरह इसमें LED साउंड मूड लाइट्स दी गई है जो म्यूजिक की बीट्स के मुताबिक बदलती रहती हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा। इस सेंगमेंट में ऐसे फीचर वाली ये पहली कार है।

पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे

  • सोनेट में दो पेट्रोल इंजन 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर और 1.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, इसमें 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन भी मिलेगा। इन इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
  • सोनेट को कुल 10 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बेज गोल्ड, इंटेलीजेंसी ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, बेज गोल्ड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल + ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंसिव रेड + ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन इसे 6 हजार से ज्यादा ग्राहक बुक कर चुके थे। वहीं, अबतक इसे 25 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

फेसबुक पर इंस्टाग्राम के जरिए डेटा चुराने का आरोप, यूजर के प्राइवेट डेटा के लिए फोन कैमरे का इस्तेमाल किया September 17, 2020 at 08:55PM

बीती रात फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर के कई यूजर्स इन प्लेटफार्म पर लॉगइन नहीं कर पाए। इसे लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर जमकर भड़ास भी निकाली। इस बीच, फेसबुक के ऊपर इंस्टाग्राम यूजर्स की कथित रूप से जासूसी करने की बात सामने आई है। फेसबुक पर ऐसा आरोप है कि इसके लिए उसने फोन कैमरे का इस्तेमाल किया है।

मुकदमे की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन यूजर्स जब फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थे तब भी उनके फोन के कैमरा का एक्सेस होता दिखाई दिया। हालांकि, फेसबुक ने इन तमाम खबरों का खंडन किया है। उसके मुताबिक, यह सब एक बग की वजह से हुआ है।

क्या है मामला?
सैन फ्रांसिस्को के फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दायर शिकायत में न्यू जर्सी की इंस्टाग्राम यूजर ब्रिटनी कॉन्डिटी ने कहा कि ऐप के कैमरा का उपयोग जानबूझकर किया जाता है। यह सब यूजर का जरूरी और वैल्यूबल डेटा कलेक्ट करने के लिए किया जाता है, अन्यथा कोई कैमरा का एक्सेस नहीं करेगा।

कहां चल रहा मामला?
ये मामला कॉन्डिटी बनाम इंस्टाग्राम, LLC, 20-cv-06534, अमेरिकी जिला न्यायालय, उत्तरी जिला कैलिफोर्निया (सैन फ्रांसिस्को) का है। शिकायत के अनुसार, यूजर के घर का पर्सनल और प्राइवेट डेटा प्राप्त करने के लिए ऐसा किया जाता है। फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसा करने में सक्षम हैं। हालांकि, इस मामले पर फेसबुक ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

कंपनी कैसे निगरानी रखती है?
जब भी हम किसी ऐप को फोन में इंस्टॉल करते हैं तब ऐप ओपन होने से पहले कुछ परमिशन मांगता है, जिसमें कॉन्टैक्ट, मीडिया, लोकेशन, कैमरा आदि शामिल होते हैं। जब हम इन सभी को Allow कर देते हैं तब ऐप को डेटा एक्सेस करने के राइट्स मिल जाते हैं। ऐसे में जब भी हमारे फोन का डेटा ऑन रहता है तब ये ऐप चोरी से आपके डेटा पर नजर रखना शुरू कर देते हैं।

फेसबुक, इंस्टाग्राम ऐप भी इसी तरह से फोन डेटा पर नजर रखते हैं। यहां तक की आपकी मर्जी के बिना ये आपके फोन के कैमरा को भी एक्सेस कर सकते हैं, क्योंकि आप उसकी परमिशन पहले ही दे चुके होते हैं।

डेटा चोरी होने से बचाने के टिप्स

1. स्मार्टफोन के डेटा चोरी होने से बचाने के लिए किसी भी ऐप्स को सिर्फ वही परमिशन दें जो उसके लिए जरूरी है। जैसे, इंस्टाग्राम फोटो शेयरिंग ऐप है तब उसे कैमरा और गैलरी का एक्सेस दिया जा सकता है, लेकिन उसे कॉन्टैक्ट या लोकेशन देने की जरूरत नहीं है।

2. जब भी हम किसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तब उसे बंद करने की बजाए मिनीमाइज कर देते हैं। दरअसल, जब हम फोन के होम की को प्रेस करते हैं तब ऐप मिनीमाइज होकर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। ऐसी स्थिति में वे आपके डेटा पर नजर रख सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि ऐप को बंद कर दिया जाए।

3. यदि आप बार-बार इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते तब फोन का डेटा बंद रख सकते हैं। खासकर रात के वक्त फोन का डेटा बंद कर देना चाहिए। डेटा बंद रहने से फोन का डेटा चोरी होने के चांस पूरी तरह खत्म हो जाते हैं।

पहले भी लग चुके फेसबुक पर कई आरोप

  • बायोमेट्रिक डेटा कलेक्ट करने का आरोप: इसी साल अगस्त महीने में अमेरिका में फेसबुक पर एक मुकदमा दायर किया गया जिसमें फेसबुक की सब कंपनी इंस्टाग्राम द्वारा यूजर्स की इजाजत के बिना उनका बायोमेट्रिक डेटा कलेक्ट करने का आरोप लगाया गया। दायर किए गए मुकदमे में इंस्टाग्राम पर आरोप था कि कंपनी ऑटोमैटिकली लोगों के चेहरे को स्कैन करती है। इस दौरान उन लोगों के चेहरे भी स्कैन किए गए हैं जो किसी दूसरे के इंस्टाग्राम के अकाउंट में दिख रहे थे। इस दौरान 100 मिलियन (10 करोड़) लोगों के डेटा को इकट्ठा किया गया।
  • पेगासस स्पाईवेयर खरीदने का आरोप: कुछ महीने पहले ही NSO ग्रुप पर मुकदमा किया था, जिसमें कंपनी को ऐसा लगता था कि NSO ग्रुप ने वॉट्सऐप स्पाई करने के लिए Pegasus (पेगासस) स्पाईवेयर सरकार को दिए गए हैं और सरकार इसके जरिए चुनिंदा यूजर्स की स्पाई कर रही है। मदरबोर्ड वाइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक NSO ग्रुप के हेड ने ये बताया है कि फेसबुक के दो लोगों ने कंपनी से संपर्क किया था। उन्होंने बताया था कि फेसबुक के दोनों रिप्रेजेंटेटिव हमारा स्पाईवेयर प्रोग्राम पेगासस खरीदना चाहते थे।
  • 8.7 करोड़ यूजर का डेटा चोरी किया: यूजर का डेटा सुरक्षित नहीं रख पाने के चलते ब्रिटेन के डेटा नियामक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इसी साल पांच लाख पाउंड (करीब चार करोड़ 55 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया था। जांच में इस बात का पता चला कि वर्ष 2016 के यूरोपीय यूनियन के जनमत संग्रह के दौरान फेसबुक में मौजूद यूजर के डेटा का दोनों तरफ से दुरुपयोग किया गया था। फेसबुक ने ब्रिटिश कंसलटेंट कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका की ओर से लगभग 8.7 करोड़ यूजर का डाटा चोरी किए जाने की बात स्वीकार की थी। इसी कंपनी ने वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार अभियान चलाया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सैन फ्रांसिस्को के फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दायर शिकायत में इंस्टाग्राम यूजर ब्रिटनी कॉन्डिटी ने कहा कि ऐप चोरी से प्राइवेट डेटा चुरा रहा है

अब झूठ बोलकर पैसे नहीं ऐंठ सकेगा मैकेनिक! कार में लगाना होगा बस ये छोटा सा डिवाइस, ऐप पर बताएगा गाड़ी के किस पार्ट में है प्रॉब्लम, माइलेज की भी जानकारी देगा September 17, 2020 at 04:30PM

कई बार कार रिपेयर करवाना महंगा पड़ जाता है। कार में छोटी सा फॉल्ट होने पर मैकेनिक झूठ बोलकर, कोई बड़ी खामी बताकर पैसे ऐंठ लेता है। ज्‍यादातर लोगों को कार के मैकेनिकल प्रॉब्लम की जानकारी नहीं होती और मैकेनिक इसका पूरा फायदा उठाता। अगर आप भी इसे परेशानी से गुजर चुके हैं या आगे के लिए सावधान पहना चाहते हैं, तो आपको अपनी कार में OBD यानी ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक जरूर लगवा लेना चाहिए। यह कार में कोई भी फॉल्ट होने पर आपके रियल टाइम में जानकारी देते हैं। इसका एक फायदा यह भी है कि आपको पता रहता है कि कार के किस पार्ट में प्रॉब्लम है, इस स्थिति में मैकेनिक आपको ठग नहीं सकता। तो चलिए बात करके हैं OBD के बारे में और जानते हैं कि यह कैसे काम करता है और इसे खरीदना चाहिए या नहीं....

क्या है OBD डिवाइस?

  • OBD का मतलब ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक है। जैसे की नाम से ही समझ आ रहा है कि डायग्नोस्टिक डिवाइस है, जो कार के अंदर चल रही समस्या के बारे में ठीक वैसे ही पता लगाता है जैसे डॉक्टर इंसानों के शरीर में चल रही प्रॉब्लम्स का पता लगाते हैं। ओबीडी खासतौर से कार के ECU (इंजन कंट्रोल यूनिट) को पढ़ता है।
  • आमतौर अब सभी कारों में ECU रहता है, अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर भी एक खास डिवाइस के जरिए ECU डेटा को कलेक्ट कर, कार के अलग-अलग पार्ट की सेहत के बारे में जानकारी ली जाती है। OBD डिवाइस से कोई भी अपनी गाड़ी की सेहत के बारे में जानकारी ले सकता है।
ज्यादा पुरनी कारों में OBD सपोर्ट नहीं करता है। इसलिए खरीदने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपकी कार इसे सपोर्ट करेगी या नहीं।

कैसे काम करता है यह डिवाइस

  • OBD को फ्यूज बॉक्स के पास दिए गए सॉकेट में लगाना होता है, हर गाड़ी में यह सॉकेट अलग-अलग जगह होता है। इसे लगाने के बाद मोबाइल फोन से डिवाइस को कनेक्ट करना होता है। एंड्रॉयड और आईओएस के लिए अलग-अलग डिवाइस आते हैं। कुछ OBD ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट होते है, तो कुछ वाई-फाई सपोर्ट करते हैं।
  • फोन से कनेक्ट करने के लिए आपको एक खास ऐप इंस्टॉल करना होगा (उदाहरण के तौर पर Torque)। OBD डिवाइस जो भी जानकारी कार के ईसीयू यूनिट से कलेक्ट करेगा, ऐप के जरिए आप उसे फोन पर देख पाएंगे, जैसे की स्पीड, एक्सीरेलेशन, ट्रिप, माइलेज, कूलेंट टेंपरेचर या गाड़ी में फॉल्ट समेत कई तरह की जानकारियां देता है। यह फीचर्स ऐप पर भी निर्भर करते हैं। इसके लिए सबसे पहले OBD डिवाइस और ऐप को कनेक्ट करना होगा।
  • ऐप पर जानकारी देखने के लिए आपको कार का इग्निशन ऑन करना होगा, इसके बाद आप फोन पर गाड़ी के बारे में रियल टाइम में जानकारी देख पाएंगे। OBD, कार से तरह-तरह के इनपुट लेकर आपको दिखाता रहेगा। जैसे ही कोई फॉल्ट आएगा, उसकी जानकारी रियल टाइम में ही ऐप पर मिल जाएगी, और आप उसे खुद या सर्विस सेंटर पर जाकर ठीक करवा सकेंगे।
ऐप पर यूजर को कुछ इस तरह के जानकारियां दिखाई देती हैं। ऐप के हिसाब से इंटरफेस अलग-अलग हो सकता है।

किसे खरीदना चाहिए OBD और क्यूं?

  • जैसा की पहले बता चुके हैं कि ओबीडी यानी ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक, कार के ईसीयू यूनिट से डेटा कलेक्ट करता है और वहीं डेटा आपको फोन पर ऐप की मदद से बताता है। यह डिवाइस आपके लिए तब काम का है जब आप खुद से गाड़ी की ठीक करना जानते हों या बहुत से चीजें खुद से ही ठीक कर लेते हों।
  • इसके अलावा यदि आप चाहते हैं कि आपको गाड़ी के सारे इनपुट दिखते रहें कि गाड़ी में कौन से पार्ट सही से काम कर रहे हैं या कौन से पार्ट्स प्रॉब्लम कर रहे हैं और प्रॉब्लम कितनी सीरियस है, तो भी यह छोटा सा डिवाइस आपके काम का है।
  • यह उन लोगों के लिए भी बेहद उपयोगी है, जिनकी कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर माइलेज की जानकारी नहीं देता है, तो इस डिवाइस को खरीद कर ऐप पर रियल टाइम में पता लगाया जा सकता है कार कितना माइलेज दे रही है और पिछली ट्रिप का माइलेज भी देखा जा सकता है।
  • लेकिन OBD जो जानकारी आपको बताता है, उनमें से कई जानकारियां इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ही मिल जाती है। तो ऐसे में अगर खुद से सारी चीजें ठीक नहीं कर सकते हैं तो इस डिवाइस को खरीदने का ज्यादा फायदा नहीं होगा।
  • ध्यान देने वाली बात यह भी है कि साल 2010 से पहले की कारों में यह डिवाइस काम नहीं करता है। अगर उसमें पोर्ट दिया भी होगा तो OBD उसमें सपोर्ट नहीं करेगा।
ई-कॉमर्स साइट पर अलग-अलग ब्रांड के OBD की काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है।

कितनी है कीमत
यह काफी किफायती है, इसलिए आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ई-कॉमर्स साइट पर इसकी शुरुआती कीमत 400 रुपए है। हो सकता है कि लोकल शॉप पर यह आपको और सस्ता मिल जाए।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. किस तरह सर्विसिंग के दौरान आपका बिल बढ़ाया जाता है, आप कैसे बच सकते हैं

2. कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी

3. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओबीडी डिवाइस जो भी जानकारी कार के ईसीयू यूनिट से कलेक्ट करेगा, ऐप के जरिए उसे फोन पर देखाता है। ऐसे में समय रहते उस समस्या को ठीक किया जा सकता है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...