
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑटो डेस्क. फोर्ड ने एंडेवर को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 29.55 रुपए है। कंपनी ने इसमें नया 2.0 लीटर ईकोब्लू इंजन दिया है। इसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये पुराने (BS4) मॉडल की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी। वहीं, BS4 मॉडल की तुलना में 1.45 लाख रुपए तक सस्ती भी है।
फोर्ड एंडेवर के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंट | BS6 कीमत | BS4 कीमत |
टाइटेनियम 4X2 MT | NA | 29.20 लाख |
टाइटेनियम 4X2 AT | 29.55 लाख | NA |
टाइटेनियम+ 4X2 AT | 31.55 लाख | 32.33 लाख |
टाइटेनियम+ 4X4 AT | 33.25 लाख | 34.70 लाख |
नोट : टाइटेनियम प्लस 4X2 AT का BS6 मॉडल 78,000 रुपए और टाइटेनियम प्लस 4X4 AT का BS6 मॉडल 1.45 लाख रुपए सस्ता है।
फोर्ड एंडेवर का इंजन
इसमें 2.0-लीटर ईको ब्लू BS6 इंजन दिया है। ये 170 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 4x2 ड्राइवलाइन में 13.90 Kmpl और 4X4 ड्राइवलाइन में 12.4 Kmpl कामाइलेज देता है। यानी पुराने मॉडल की तुलना में ये 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसमें टेर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) और नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।
फोर्ड एंडेवर के स्पेसिफिकेशन
इसमें नए LED हेडलैंप्स के साथ लो और हाई बीम के लिए LED लैंप्स दिए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत तक ज्यादा रौशनी करते हैं। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसमें बड़ी पैनारोमिक सनरूफ दी है, जो रूफ का 50 प्रतिशत एरिया कवर करती है। इसमें पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर,फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, DRLs, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट दी है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स मिलेंगे।
ऑटो डेस्क. मारुति-सुजुकी अपनी न्यू विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए के बीच है। ये बीएस6 मानकों वाले पेट्रोल इंजन में आई है। पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपए कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपए ज्यादा है। इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएपचपी का पावर जेनरेट करता है। हम यहां इसके सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के वैरिएंट और कीमत
विटारा ब्रेजा LXi (कीमत 7.34 लाख रुपए) |
ABS के साथ EBD डुअल फ्रंट एयरबैग्स फ्रंट सीटबेल्ट अलर्ट रियर पार्किंग सेंसर्स ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स रिमोट सेंट्रल लॉकिंग प्रोजेक्टर हैडलाइट्स (हेलोजन) LED टेल लाइट्स 16-इंच स्टील व्हील्स रूफ माउंटेड स्पॉयलर फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज इलेक्ट्रिक ORVMs, टर्न इंडीकेटर्स के साथ टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ, AUX, USB सपोर्ट) चार स्पीकर्स मैनुअल एयर कंडीशनर |
विटारा ब्रेजा VXi/ VXi AT (कीमत 8.35 से 9.75 लाख रुपए) |
रियर डिफॉगर हिल-डिसेन्ट कंट्रोल (AT वैरिएंट) LED प्रोजेक्टर हैडलाइट्स 16-इंच स्टील व्हील और कवर्स रूफ रेल्स (ब्लैक) इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs LED DRLs के साथ इंडीकेटर कीलेस एंट्री पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल फेब्रिक डोर इन्सर्ट्स एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल अपर ग्लव बॉक्स गियर पोजिशन इंडिकेटर (AT वैरिएंट) |
विटारा ब्रेजा ZXi/ ZXi AT (कीमत 9.10 से 10.50 लाख रुपए) |
रियर वाशर एंड वाइपर 16-इंच अलॉय व्हील (ब्लैक) पियानो ब्लैक डैशबोर्ड इन्सर्ट्स क्रोम फिनिश इंटीरियर डोर हैंडल्स हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स कपहोल्डर वाला रियर आर्मरेस्ट क्रूज कंट्रोल 7.0-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वॉयस कमांड |
विटारा ब्रेजा ZXi+/ ZXi+ AT और डुअल टोन वैरिएंट (कीमत 9.75 से 11.40 लाख रुपए) |
रिजर्व पार्किंग कैमरा 16-इंच अलॉय व्हील (डायमंड कट) डुअल-टोन कलर्स थीम LED फॉग लाइट्स ऑटोमैटिक हैडलाइट्स रेन सेंसिंग वाइपर्स ऑटो फोल्डिंग ORVMs फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील 4 स्पीकर्स और 2 ट्वीटर्स |
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी आईकू (iQOO) ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 4G और 5G वैरिएंट में अलग-अलग लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 लगा है। फोन तीन कलर वैरिएंट टोरनेडो ब्लैक, क्वांटम सिल्वर और वोल्केनो ऑरेंज में आएगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 4 मार्च से खरीद पाएंगे।
iQOO 3 के वैरिएंट और कीमत
वैरिएंट | कीमत |
8GB+128GB (4G फोन) | 36,990 रुपए |
8GB+256GB (4G फोन) | 39,990 रुपए |
12GB+256GB (5G फोन) | 44,990 रुपए |
ऑफर : फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे 12 महीने की नो कोस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे। रिलायंस जियो फोन पर 12,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है।
iQOO 3 का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.44-इंच HDR 10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले |
रैम/रोम | 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 |
कैमरा | 48+13+13+2MP रियर, 16MP फ्रंट |
ओएस | एंड्रॉयड 10 बेस्ड iQoo UI 1.0 |
बैटरी | 4440mAh |
चार्जिंग | 15 मिनट में 50% चार्ज |
एआई सपोर्ट | कैमरा, गेमिंग, बैटरी, प्रोसेसर |
इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?
1. क्या स्क्रीन खूबसूरत और आंखों के लिए अच्छी है?
जवाब : फोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसका साइज 6.44-इंच है, जो यूजर के वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। स्क्रीन हाई डायनामिक रेंज (HDR 10+) के साथ आती है। वहीं, इसकी पिक्सल डेनिसिटी 409ppi है। यानी सूर्य की रौशनी में भी फोन का डिस्प्ले बेहतर नजर आएगा। सुपर एमोलेड डिस्प्ले का फायदा ये है कि ये नाइटमोड को फुली सपोर्ट करती है। ऐसी स्क्रीन से यूजर की आंखों पर जोर नहीं पड़ता।
2. क्या कैमरा पावरफुल है और रात में तस्वीरें बेहतर आती हैं?
जवाब : फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल वाला क्वाड AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जो सोनी IMX582 लेंस है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है, जो 20X जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जो 120 डिग्री एरिया कवर करता है। वहीं, चौथा लेंस बोकेह इफेक्ट को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इवेंट के दौरान चार फोटो के उदाहरण दिए। इसमें नाइट मोड के साथ वाला फोटो भी शामिल था। ये सभी फोटो नोर्मल फोटो की तुलना में ज्यादा बेहतर थे। फोटो की क्वालिटी को देखकर ये लगता है कि इसका कैमरा इफेक्टिव है।
3. प्रोसेसिंग में बफरिंग तो नहीं होगी?
जवाब : ये स्मार्टफोन 5G रेडी है। यानी ये 4G स्मार्टफोन की तुलना में 10 गुना ज्यादा तेज है। इस पर 3.3Gbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यानी 2 सेकंड में पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी। इसके सभी वैरिएंट में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर मिनिमम 8GB रैम के साथ दिया है। ये कॉम्बिनेशन फोन को मल्टीटास्किंग या हैवी गेमिंग के दौरान भी एकदम स्मूद रखेगा। प्रोसेसर की स्पीड को मापने वाली कंपनी antutu ने इसे 610576 स्कोर दिया है, जो दुनियाभर में किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को मिलने वाला सबसे ज्यादा स्कोर है।
4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?
जवाब : सबसे कम स्टोरेज वाले iQOO 3 फोन में 128GB स्टोरेज दिया है। यदि आपको मूवी देखना पसंद है, तब इसमें 1GB साइज वाली 80 से 100 मूवीज तक रख सकते हैं। वहीं, फोन से 4K रिकॉर्डिंग करते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐसी एक घंटे की फाइल 80GB से 100GB तक का स्पेस ले सकती है। यानी आप 4K साइज की छोटी-छोटी क्लिप बनाएं। या फिर फुल HD रेजोल्यूशन पर रिकॉर्डिंग करें।
5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?
जवाब : फोन में 4440mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 55 वॉट का सुपर फ्लैश चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यानी 30 से 35 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाएगी। यूं तो 4440mAh की बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप देती है, लेकिन गेमिंग और सोशल मीडिया पर दिनभर एक्टिव रहने पर इसका बैकअप 12 से 15 घंटे तक हो जाता है।
गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च कर दिया है। इसे फोन को मेगा मॉन्स्टर भी कहा जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्सहैं, जो इसे मेगा मॉन्स्टर फोन बनाते हैं। फोन दो वैरिएंट में अवेलेबल है,इसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। फोन की बिक्री 5 मार्च से शुरू होगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी M31: फीचर्स
फोन में वायर्ड और वायरलेस हेडसेट के लिए डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट स्क्रीन शॉट, मल्टी लैंग्वेज टाइपिंग सपोर्ट और स्मार्ट फाइंडर जैसे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी हैं। 191 ग्राम वजनी ये फोन सिर्फ 8.9 एमएम पतला है। यहओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध है। फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई,एक्सचेंज समेत कई सारे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने पिछले साल एम-सीरीज के कुल 9 फोन लॉन्च किए थे। हालांकि गैलेक्सी एम31 को गैलेक्सी एम30एस के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है।
सैमसंग गैलेक्सी M31: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.4 इंच, फुल एचडी+, इंफिनिटी-यू, सुपर एमोलेड |
रैम/रोम | 6GB/64GB, 6GB/128GB |
कैमरा | 64MP+8MP+5MP+5MP |
प्रोसेसर | एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर |
ओएस | सैमसंग वन यूआई 2.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 |
बैटरी | 6000 एमएएच बैटरी |
चार्जिंग | 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
एआई सपोर्ट | कैमरा, प्रोसेसर |
कीमत | 14999 रुपए से शुरू |
उपलब्धता | पहली सेल- 5 मार्च |
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने अपनी पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स का अपग्रेड वैरिएंट मेट एक्सएस (Mate Xs) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में भी बेचा जाएगा। फोन में कंपनी के द्वारा तैयार किया गया किरीन 990 चिपसेट दिया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा और एंड्रॉयड बेस्ट EMUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा। बता दें कि हुवावे ने अपने पहले फोल्डेबल फोन मेट एक्स को सिर्फ चीनी बाजार में ही बेचा है।
हुवावे मेट एक्सएस की कीमत
हुवावे मेट एक्सएस की कीमत 2,499 यूरो (करीब 1,93,000 रुपए) तय की गई है। अभी ये स्मार्टफोन सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री मार्च से शुरू की जाएगी। कंपनी इसे चीन के बाहर के बाजार में भी लॉन्च करेगी। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
हुवावे मेट एक्सएस का स्पेसिफिकेशन
जहां तक इस फोन के डिजाइन की बात है तो ये मेट एक्स की तरह ही नजर आता है। फोन की डिस्प्ले स्क्रीन चारों तरफ है। फोन को जब अनफोल्ड करते हैं तब स्क्रीन साइज 8 इंच हो जाता है। कंपनी का कहना है कि उसने स्क्रीन में सुधार करते हुए चार लेयर लगाई है। स्क्रीन अनफोल्ड वाली जगह पर अपडेटेड 'फाल्कन विंग' ज्वॉइंट लगाया है। फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन में फुली एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी का EMUI 10 ओएस दिया है।
डिस्प्ले | 8.00-इंच, 2200x2480 पिक्सल |
रैम/रोम | 8GB/512GB |
बैटरी | 4500mAh |
कैमरा | 40+16+8+ToF मेगापिक्सल |
प्रोसेसर | हाईसिलिकन किरीन 990 |
ओएस | एंड्रॉयड 10 + EMUI 10 |
चार्जिंग | 30 मिनट में 85% चार्ज |
एआई सपोर्ट | कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी |
कीमत | 1,93,000 रुपए |
उपलब्धता | मार्च 2020 |
सैमसंग, मोटोरोला से होगा मुकाबला
इंटरनेशनल मार्केट में हुवावे मेट एक्सएस को सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड और मोटोरोला के रेजर फोल्ड से करना पड़ सकता है। फोल्डिंग स्क्रीन वाली कैटेगरी में मोटोरोला रेजर की कीमत करीब 1.08 लाख रुपए है। वहीं, सैमसंग फोल्ड की कीमत करीब 1.64 लाख रुपए है।
नई दिल्ली. मारुति-सुजुकी ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी। नई ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए के बीच है। बीएस6 मानकों वाली यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में आई है।
पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपए कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपए ज्यादा है। नई मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएपचपी का पावर जेनरेट करता है।